Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

मुरादाबाद में बच्चे के अपहरण की कोशिश: स्थानीय लोगों ने पकड़ा!

Sept 26, 2024 12:09:18
Moradabad, Uttar Pradesh

मुरादाबाद के गलशाहिद थाना इलाके में एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि वह व्यक्ति बच्चे का अपहरण करने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़ने के बाद उसकी कार में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 09, 2025 10:38:49
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 10:38:34
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राजद ने कहा कि अश्लील गायको को बीजेपी हेलीकॉप्टर देकर प्रचार करवा रही है इस परभोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोग समझाइए की जो सबसे अश्लील गाना भोजपुरी में गा रहा है वही आपके साथ है. उनका प्रचार कर रहा है मैंने आप लोग को पहले ही बताया था वह ऐसा है कि हर दिन अपना बयान बदल लेता है. इसलिए कृपया केवल मीडिया को जब अश्लील गाने की बात आती है तो यह कहते हैं कि रवि किशन मनोज तिवारी निरहुआ से सीखा है. लोग कहते हैं कि आपने इसे सीख कर आगे बढ़ा है तो कहते हैं कि नहीं मैं इसे क्यों सीखूंगा. हम तो छपरा से आते हैं हम इन लोगों को फॉलो क्यों करेंगे। यह अपने बात पर ही टिका नहीं रहता. खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा सर्टिफिकेट लेने नहीं जाऊंगा इस पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि वह परिणाम से पहले ही भागने की तैयारी में है. इसीलिए कह रहा है कि मैं सर्टिफिकेट लेने नहीं जाऊंगा. आप लोग इसको समझने का प्रयास कीजिए यह बहुत बड़ा-बड़े बात बोल रहा था बहुत उड़ रहा था. मैं तो शुरू से कहता आ रहा हूं कि राम मंदिर के जगह पर राम मंदिर ही बनना चाहिए था और राम मंदिर तो अभी झांकी है बिहार में माता जानकी का मंदिर का भी स्थापना जल्द होने जा रहा है. बाइट : दिनेश लाल यादव निरहुआ, नेता बीजेपी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 09, 2025 10:38:14
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में “कंबल वाले बाबा” का दरबार सजा हुआ था। बाबा के कथित चमत्कारी इलाज को देखने और अपना इलाज करवाने के लिए न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन अब बाबा का यह दरबार विवादों में आ गया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबा के दरबार पर कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के चल रहे इस इलाज़ शिविर को बंद करवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाबा ने प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने बाबा के पास से कुछ दवाइयां भी जब्त की हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बाबा को साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई भी शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बाबा का दरबार फिलहाल ठप पड़ गया है। बता दें कि “कंबल वाले बाबा” दावा करते हैं कि उनके 48 साल पुराने कंबल के स्पर्श से लकवा, कैंसर, बीपी, शुगर जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं। बाबा का कहना है कि यह सब देवी शक्ति की कृपा से संभव है। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के बाद बाबा के समर्थक और इलाज की आस लेकर आए मरीज अब मायूस नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 09, 2025 10:38:01
Jammu, :कठुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई आतंकियों से पुराने संबंध रखने वाले दो एसपीओ बर्खास्त, एक ने डोडा जेल में काटी थी सजा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंक समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ जिले में तैनात दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दोनों पर आतंकियों से संबंध रखने और उन्हें मदद पहुंचाने के आरोप लगे थे。 आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बर्खास्त किए गए एसपीओ की पहचान अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अब्बास के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि अब्दुल लतीफ आतंकियों के संपर्क में था और उन्हें सहयोग प्रदान करता था। इसी मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और बाद में उसे डोडा जेल में सजा भी हुई थी। वहीं दूसरे एसपीओ मोहम्मद अब्बास के खिलाफ चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं。 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सख्त कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संदेश है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में आतंक समर्थकों या देशविरोधी तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। यह कदम सुरक्षा एजेंसियों की "ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी" का हिस्सा है, जिसके तहत आतंक नेटवर्क से जुड़े किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। कठुआ पुलिस की इस कार्रवाई ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश में एक कड़ा संदेश दिया है कि देश से विश्वासघात करने वालों को वर्दी में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 09, 2025 10:37:51
Dholpur, Rajasthan:भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी से बीच सड़क मोबाईल छीनकर ले गए बदमाश। स्कूटी में लात मारकर गिराने का भी प्रयास किया गया; घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई है। बाड़ी शहर की पुराना बाजार निवासी भाजपा के पदाधिकारी सतीश प्रजापति से सरमथुरा रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने की वारदात का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित ने अपनी स्कूटी से बाइक सवार युवाओं का पीछा किया लेकिन तेज गति से दोनों बदमाश गायब हो गए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के पुराना बाजार निवासी बारह भाई मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के पदाधिकारी सतीश प्रजापति से यह वारदात हुई है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 09, 2025 10:37:22
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा कटरापारा में बिना बताए मायके जाने से नाराज पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी को हाथ-पैर पेंचकस चुभा-चुभाकर में प्रताड़ित किया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। हत्या के बाद दरवाजे में बाहर से ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मनबसिया दास से राजू दास ने प्रेम विवाह किया था। दोनों का वैवाहिक जीवन कुछ समय से तनावपूर्ण चल रहा था। घटना की रात पत्नी के मायके जाने से नाराज राजू ने यह कदम उठाया। सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 09, 2025 10:37:04
Jaipur, Rajasthan:अंता में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन कांग्रेस अंता में दिखाएंगे ताकत अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस नेता रहेंगे मौजूद रोड शो में सचिन पायलट नहीं रहेंगे मौजूद अंता में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है बीजेपी और कांग्रेस की और से आज पूरी ताकत अंता में दिखाई जायेगी ... कांग्रेस की और से बीजेपी पर लगाए गए अंदरुनी खींचना के आरोप को गलत साबित करने में बीजेपी अंता में कमियांब रही आज बीजेपी के रोड शो में बीजेपी के तमाम नेता एक साथ नजर आएंगे ..... कांग्रेस भी आज अंता में शक्ति प्रदर्शन करेगी लेकिन सचिन पायलट मौजूद नहीं रहेंगे ...पायलट फिलहाल बिहार चुनाव में लगे हुए है... कांग्रेस के रोड शो में आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मजौद रहेंगे ..... अशोक गहलोत के रोड शो को राजनीति नज़रिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अंता में माली समाज के वोट निर्णायक भूमिका में है इस लिहाजा से भी अशोक गहलोत के रोड शो को इस लिहाजा से महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं देर रात गहलोत पहुंचे थे कोटा भाया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए देर रात अशोक गहलोत कोटा पहुंचे थे कोटा रेलवे स्टेशन पर देर रात अशोक गहलोत का कार्यकताओं की और से जोर शोर से स्वागत किया गया था। अंता चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है इस लिहाजा से कांग्रेस आज पूरी ताकत दिखने की कोशिश करेगी。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 10:36:45
Patna, Bihar:VVPAT की पर्ची मिलने के मामले पर VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा की चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए की क्या हो रहा है और रहा कि दिल्ली के सरकार को भी जवाब देना चाहिए. आप सब जान रहे हैं कि विजय चौधरी जी नीतीश जी के काफी नजदीकी है. अभी अगर ₹10000 आप ही बांटने का आया तो दूसरे जिला में और दूसरे विधानसभा में जी अनुकूल पैसा बांटा गया. सारे चीज जांच का विषय है. पूरे बिहार में गुनगुन कर हमने कहा कि एनडीए वोट चोरी कर रही है . हम लोगों ने लोगों को जागरूक किया उसके बावजूद भी आप देखिए पूरी संख्या हम लोग वोट नहीं गिरा पाए हैं यह जनता के जना देश को चोरी कर रहे हैं और सरकार बनाते हैं. NDA क्या करेगी नहीं करेगी उसको छोड़ दीजिए. अगर जनता को राजतंत्र लाना है तो फिर कोई बात नहीं है अगर लोकतंत्र पर जनता को भरोसा है तो जनता को जो गलत कर रहा है उसके खिलाफ में महागठबंधन को वोट देना चाहिए. बाइट : मुकेश सहनी, VIP सुप्रीमो
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Nov 09, 2025 10:36:21
Surat, Gujarat:અપ્રુવલ:વિશાલ ભાઈ અણતર એંકર:સુરત શહેરના ડિંડોલી વિસ્તારમાં ફરી એકવાર ધર્મ પરિવર્તનના પ્રયાસને લઈને મોટો હંગામો થયો છે. ડિંડોલીના રાજમહેલ મોલમાં ભાડે રાખેલી દુકાનમાં ખ્રિસ્તી મિશનરીઓ દ્વારા ધર્મ પરિવર્તનનું કથિત કારસ્તાન ચાલતું હોઇવાના આક્ષેપ સાથે હિન્દુ સંગઠનોએ ઉગ્ર વિરોધ નોંધાવ્યો હતો. વીઓ:1 સ્થાનિક ધારાસભ્ય મનુ પટેલની હાજરીમાં હિન્દુ સંગઠનના કાર્યકરોએ મિશનરી પ્રવૃત્તિઓ સામે હલ્લા બોલ્યો હતો.આક્ષેપ મુજબ, મિશનરીઓ ગરીબ અને મધ્યમ વર્ગના પરિવારոջને નિશાન બનાવીને શિક્ષણ, ઘર અને આર્થિક સહાયતા આપેરી લાલચ આપીધર્મ પરિવર્તન કરાવી રહ્યાં હતા. દુકાનમાં બાઇબલના ગ્રંથોનું વાંચન કરાવીને ખ્રિસ્તી ધર્મમાં પરિવર્તન કરાવવાનું ષડયંત્ર ચાલતું હોવાનું કહેવાય છે. 1- 2- 1: prsant ઢીવરે ,બાઈટ: મનુ પટેલ (ઉધના ધારાસભ્ય) વીઓ:2 હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો મોટી સંખ્યામાં રાજમહેલ મોલની દુકાન બહાર ભેગા થઈ ગયા હતા. પરિસ્થિતિ વણસતા મિશનરીના લોકોએ દુકાનનો દરવાજો બંધ કરી દીધો હતો.વિરોધ વધુ ઉગ્ર બનતા હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો રસ્તા પર ઉતરી આવ્યા હતા અને સૂત્રોચ્ચાર કર્યા હતા. ઘટનાની જાણ થતાં જ ડિંડોલી પોલીસ તાત્કાલિક સ્થળે દોડી આવી હતી અને મામલો થાળે પાડવાના પ્રયાસો કર્યા હતા. વીઓ:3 આ વિસ્તારમાં અગાઉ પણ ધર્મ પરિવર્તનની વાતને લઈને લોકોએ હોબાળો કર્યો હોવાનું જાણવા મળે છે.ધારાસભ્ય મનુ પટેલ આ સમગ્ર મામલે રાજ્યના નાયબ મુખ્યમંત્રી અને ગૃહ રાજ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીને રજૂઆત કરશે, તેમ જણાવ્યું છે.હાલમાં પોલીસ આ બાબતે તપાસ શરૂ કરી દીધી છે અને કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી છે. prsant ઢીવરે - સુરત
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 09, 2025 10:36:03
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया। आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। ऐसे में उन्होंने मंच पर ही केक भी काटा। इस दौरान उनके समर्थक हाथ में हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ पोस्टर भी लेकर पहुंचे। उन्होंने काराकाट के माले के प्रत्याशी अरुण कुमार के लिए वोट मांगा तथा कहा कि इस बेईमान सरकार को बदल देना है। तभी बिहार में माई बहन मान योजना लागू होगी और 14 जनवरी को बिहार के सभी महिलाओं के खाते में तीस तीस हजार रुपए भेज दिया जाएगा। वहीं गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए कर दी जाएगी। पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया जाएगा और यह सब तभी संभव है कि आप लोग एक बार तेजस्वी यादव को मौका दे। बता दे की संजौली के इंटर कॉलेज के मैदान में यह चुनावी सभा आयोजित की गई। बता दे कि आज दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार खत्म होने वाला है। ऐसे में रोहतास जिला के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव कुल 5 चुनावी सभा कर रहे हैं। बाइट -- तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष)
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 09, 2025 10:35:48
Balrampur, Uttar Pradesh:पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी की मौत चोरी के ज़ेवर बरामद कर आरोपी को लेकर लौट रही थी पुलिस; 50 लाख के चोरी के सामान बरामद. इसी दौरान आरोपी की रास्ते में बिगड़ी तबियत और अस्पताल भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मौत, मृतक के शव को पुलिस ने बलरामपुर जिला अस्पताल में रखा है. अस्पताल के बाहर तैनात किए जा रहे हैं पुलिस के जवान. अप्रिय स्थिति न बने इसलिए पुलिस जवानों की तैनाती. उमेश सिंह नामक आरोपी की हुई मौत, पुलिस बोली, सिकल सेल से था पीड़ित. पुलिस ने एक सप्ताह पहले बलरामपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उमेश सिंह को पुलिस हिरासत में लेने के बाद ज़ेवर बरामद करने के लिए लेकर गई थी सीतापुर. आज सुबह 4:00 बजे पुलिस उसे लेकर बलरामपुर पहुंची और उसकी तबीयत खराब हुई. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां भर्ती किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. उमेश सिंह सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नकना का रहने वाला है.
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 09, 2025 10:35:34
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 09, 2025 10:35:25
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top