मुरादाबाद में राज्य मंत्री दीपक गोयल ने गौ संरक्षण के लिए उठाए कदमों की जानकारी दी
मुरादाबाद में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दीपक गोयल ने बुधवार सुबह 7 बजे पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए गौ संरक्षण को लेकर उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी।
मुरादाबाद में त्योहारी सीजन को लेकर मुगलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, DIG और SSP मौजूद
मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके में बुधवार शाम 7:30 बजे DIG और SSP मुरादाबाद की उपस्थिति में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद पुलिस ने यह फ्लैग मार्च सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया।
प्राचीन हाथी वाले मंदिर में राम कथा का किया गया आयोजन
शिवसेना कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने आपत्तिजनक डांस पर लगाई रोक
मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके की पंडित नगला स्थित रामलीला में आपत्तिजनक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हादसा होने के बाद मुरादाबाद के पाकबड़ा में की गई छापेमारी
मुरादाबाद जनपद में पाक बड़ा के अंदर पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही की। यह कार्रवाई बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए एक हादसे के बाद की गई है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। बरेली हादसे के बाद मुरादाबाद में भी पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया है।
सुल्तान साहब की दरगाह पर उर्स महफिल का आयोजन
मुरादाबाद में खनन विभाग के कार्यालय में ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी गिरफ्तार
मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस इलाके के खनन विभाग के कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने एक कर्मचारी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में एंटी करप्शन के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर निगम के परिवर्तन दल वाहन का हुआ हादसा
कटघर इलाके के अटल घाट के पास नगर निगम के परिवर्तन वाहन का हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर नगर निगम की टीम और पुलिस टीम पहुंच गई है। अचानक पेड़ से टकराने की वजह से नगर निगम का वाहन हादसे का शिकार हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया।
मुरादाबाद में गांधी और शास्त्री जयंती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि
मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई और महापुरुषों के आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान भी वितरित किया गया।
सपा सांसद रुचि वीरा ने संगीत सोम के बयान पर साधा निशाना
मुरादाबाद जनपद में आयोजित एक जनसभा के दौरान बीजेपी नेता संगीत सोम ने मंच से अधिकारियों को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने संगीत सोम पर कड़ा प्रहार किया है और उनके बयान की कड़ी आलोचना की है।
इसाक मियां की दरगाह पर कुल शरीफ की महफिल का आयोजन
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित इसाक मियां दरगाह पर कुल शरीफ की महफिल का आयोजन किया गया। इस महफिल में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नूरानी महफिल में कव्वाली का भी आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
जयंतीपुर में जश्ने मोहम्मदी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
मुरादाबाद जनपद के मझोला इलाके के जयंतीपुर में जश्ने मोहम्मदी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होकर महफिल में शामिल हुए। महफिल में लोगों को मुस्लिम धर्म के बारे में जानकारी दी गई।
मुरादाबाद में किसान की जान जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस पर हमला
ठाकुरद्वारा में एक किसान की ट्रक दुर्घटना में जान चली गई। इसकी सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयंतीपुर में नूरानी महफिल का आयोजन, देश की उन्नति के लिए दुआएं
मुरादाबाद जनपद के जयंतीपुर ढाका में एक नूरानी महफिल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। महफिल में देश की उन्नति और समृद्धि के लिए दुआएं की गईं। इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों के बीच एकता और धार्मिक समर्पण का संदेश फैलाया।
कुंदरकी उपचुनाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक प्रतीकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना बयान किया जारी
मुगलपुरा इलाके में नूरानी महफिल का किया गया आयोजन, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद
मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके में मस्जिद के अंदर एक नूरानी महफिल का आयोजन किया गया है, जिस नूरानी महफिल में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे हैं। जिनके द्वारा देश की उन्नति के लिए दुआएं भी की गई हैं, हर साल की तरह इस साल भी नूरानी महफिल का आयोजन किया गया है।
मुरादाबाद में बच्चे के अपहरण की कोशिश: स्थानीय लोगों ने पकड़ा!
मुरादाबाद के गलशाहिद थाना इलाके में एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि वह व्यक्ति बच्चे का अपहरण करने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़ने के बाद उसकी कार में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
महिला ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, एसएसपी को सौंपी शिकायत
मुरादाबाद में एक महिला ने थाना सिविल लाइंस स्थित एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नेम प्लेट को लेकर लिए गए फैसले पर सपा सांसद ने मुख्यमंत्री को दी सलाह
मुरादाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा होटल पर नेम प्लेट लगाने को लेकर लिए गए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहां है- मुख्यमंत्री जी को यह जरूर करना चाहिए प्लास्टिक को पूरी तरीके से प्रबंध कर देना चाहिए।
कलेक्ट्रेट पर सपा नेताओं के द्वारा कुंदरकी में होने वाले उपचुनाव को लेकर दी शिकायत
मुरादाबाद में सांसद रुचि वीरा द्वारा जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण
मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मंगेश यादव एनकाउंटर पर सपा को घेरा
मुरादाबाद में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। शौकत अली ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंगेश यादव को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सपा इस मामले पर राजनीति कर रही है।
मुंडापांडे इलाके में हुई गोली कांड के पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार
कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार ने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मंडल आयोग कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
पूर्व सांसद दानिश के द्वारा मुरादाबाद में पहुंचकर बीजेपी पर सदा गया निशान
मुरादाबाद के देहात में कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद दानिश द्वारा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को अंजाम दिया गया है, कांग्रेस नेता दानिश द्वारा बैठक करने के बाद बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा गया।