
मुरादाबाद में राज्य मंत्री दीपक गोयल ने गौ संरक्षण के लिए उठाए कदमों की जानकारी दी
मुरादाबाद में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दीपक गोयल ने बुधवार सुबह 7 बजे पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए गौ संरक्षण को लेकर उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी।
मुरादाबाद में त्योहारी सीजन को लेकर मुगलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, DIG और SSP मौजूद
मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके में बुधवार शाम 7:30 बजे DIG और SSP मुरादाबाद की उपस्थिति में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद पुलिस ने यह फ्लैग मार्च सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया।
प्राचीन हाथी वाले मंदिर में राम कथा का किया गया आयोजन
शिवसेना कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने आपत्तिजनक डांस पर लगाई रोक
मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके की पंडित नगला स्थित रामलीला में आपत्तिजनक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हादसा होने के बाद मुरादाबाद के पाकबड़ा में की गई छापेमारी
मुरादाबाद जनपद में पाक बड़ा के अंदर पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही की। यह कार्रवाई बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए एक हादसे के बाद की गई है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। बरेली हादसे के बाद मुरादाबाद में भी पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया है।