Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

मिर्जापुर : बहू पर भूत प्रेत की बात को लेकर अपने ही घर के अंदर हिन्दू परिवार ने बनाया एक मजार

Oct 23, 2025 08:53:23
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh
क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक सिंहने कहाकि," जिगना के तिवारीपुर कुशहा गांव में राम नारायण सिंह उर्फ शोभा सिंह पुत्र राजधर सिंह व रवि सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह द्वारा अपनी बहू पर भूत प्रेत की बात को लेकर अपने ही घर के अंदर एक मजार जैसे चबूतरा बना लिया गया था, जिसका गांव वालों द्वारा विरोध किया जा रहा था । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया और मजार बनाने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने गांव वालों के विरोध को देखते हुए गांव वालों के सहयोग से स्वयं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAJEEM SAUDAGAR
Oct 23, 2025 13:02:50
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:जिले के थाना अमरपाटन में सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायतें दर्ज करने वाले दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय पर यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करने के आरोप में की गई है। सीएम हेल्पलाइन 181 पर फर्जी शिकायतें मिलने से अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हालही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए फर्जी शिकायतकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि अमरपाटन थाने में पदस्थ इन दोनों पुलिसकर्मियों ने सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में नंबर एक पर आने के लिए 181 सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें दर्ज करई थीं। उन्होंने दो दिन पूर्व पटाखा दुकानदारों के मोबाइल फोन लेकर स्वयं को फर्जी कॉलर बताते हुए गाली-गलौज और मारपीट की शिकायतें दर्ज कराईं। यहां तक कि कॉल सेंटर पर मौजूद एग्जीक्यूटिव से यह भी कहा कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इन पुलिसकर्मियों ने लगभग पांच पटाखा दुकानदारों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ऐसी शिकायतें दर्ज कराई थीं। साथ ही, प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय ने इन सभी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर अपना दूसरा संपर्क नंबर भी दर्ज कराया, ताकि वे शिकायतें बंद कराने के लिए ओटीपी प्राप्त कर सकें और अमरपाटन थाना मैहर जिले में सीएम हेल्पलाइन बंद कराने की ग्रेडिंग में शीर्ष पर आ सके। फिलहाल इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर आगे की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Oct 23, 2025 13:02:28
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:जिले के थाना अमरपाटन में सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायतें दर्ज करने वाले दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय पर यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करने के आरोप में की गई है।सीएम हेल्पलाइन 181 पर फर्जी शिकायतें मिलने से अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हालही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए फर्जी शिकायतकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि अमरपाटन थाने में पदस्थ इन दोनों पुलिसकर्मियों ने सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में नंबर एक पर आने के लिए 181 सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें दर्ज करई थीं। उन्होंने दो दिन पूर्व पटाखा दुकानदारों के मोबाइल फोन लेकर स्वयं को फर्जी कॉलर बताते हुए गाली-गलौज और मारपीट की शिकायतें दर्ज कराईं। यहां तक कि कॉल सेंटर पर मौजूद एग्जीक्यूटिव से यह भी कहा कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इन पुलिसकर्मियों ने लगभग पांच पटाखा दुकानदारों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ऐसी शिकायतें दर्ज कराई थीं। साथ ही, प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय ने इन सभी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर अपना दूसरा संपर्क नंबर भी दर्ज कराया, ताकि वे शिकायतें बंद कराने के लिए ओटीपी प्राप्त कर सकें और अमरपाटन थाना मैहर जिले में सीएम हेल्पलाइन बंद कराने की ग्रेडिंग में शीर्ष पर आ सके। फिलहाल इस मामले में दोनो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर आगे की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 23, 2025 13:01:40
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश लापता युवक ने फांसी लगाई। जबलपुर के कटंगी बजरिया इलाके से घर से गायब युवक की सिद्ध बाबा मंदिर के पास पेड़ में लाश लटकी मिली। बताया जाता है कि युवक अपने घर से 19 अक्टूबर को निकला था जिसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। कटंगी पुलिस को सूचना मिली थी जंगल में एक अज्ञात लाश लटकी है और उसी के पास उसकी गाड़ी खड़ी है जिसके बाद धनीराम पटेल के परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो उसी की लाश पेड़ पर लटक रही थी। बताया जाता है कि धनीराम अपने घर से 19 अक्टूबर को निकला था और उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। धनीराम ने यह कदम क्यों उठाया अभी परिजन नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल कटंगी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट घनश्याम पटेल मृतक का भाई
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 23, 2025 13:01:17
Khandwa, Madhya Pradesh:भगवान शिव को अपना आराध्या पति मानकर साध्वी बनाने काशी जा रही एक नाबालिग़ लड़की को खंडवा रेलवे पुलिस ने ट्रेन से उतारा और बाल कल्याण समिति के सुपर्द किया। बाल कल्याण समिति ने उसकी काउंसलिंग की और परिजनों के हवाले किया। लड़की तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाली है और नर्सिंग की स्टूडेंट है। सोशल मीडिया पर आध्यात्म से जुड़े प्रतिष्ठित संतो को फॉलो करती है और उन्हीं की तरह बनने की इच्छा में वह घर से निकली थी। वी ओ, तेलंगाना की रहने वाली रहने वाली नर्सिंग की छात्रा साध्वी बनाना चाहती थी। उसने तेलंगाना में ही शिव मंदिर में भगवान शिव को वरमाला पहनाकर उनके साथ शादी की और साध्वी बनाने के लिए घर से निकल गई। उसे जाना था काशी लेकिन वह जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। रास्ते में सह यात्रियों ने उसके हाव -भाव ,भगवा कपड़े और बातचीत के आधार पर समझा कि लड़की संभवतह घर से बिना बताए निकली है ,इसलिए उन्होंने खंडवा रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। V O , रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर उसे उतारा और खंडवा जिले की बाल कल्याण समिति के सुपर्द किया। समिति ने उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित माहौल दिया । समिति के सदस्यों ने उसकी काउंसलिंग की तब यह पता चला कि वह साध्वी बनने के लिए काशी जा रही थी। काशी में किसी मठ में उसे दीक्षा लेनी थी। उसने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया पर अनेक साध्वियों और प्रसिद्ध आध्यात्मिक संतो को लगातार देखती थी और उन्हें फॉलो भी करती। वी ओ, बाल कल्याण समिति की सूचना पर उसे लेने के लिए खंडवा पहुंचे उसके पिता से भी बाल कल्याण समिति ने क्रॉस वेरिफिकेशन किया। जब यह सुनिश्चित हो गया कि सही में लड़की भगवान शिव की आराधना करती है और अध्यात्म से जुड़ी है इसके अलावा घर छोड़ने का अन्य कोई कारण नहीं है तब उसे पिता के सुपर्द किया गया। लड़की को हिंदी नहीं आती थी इसलिए उसने सारे बयान और प्रक्रिया अंग्रेजी में दर्ज करवाए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लड़की नाबालीग थी इसलिए पूरे सुरक्षित माहौल में सारी प्रक्रिया अपनाने के बाद उसे पिता के सुपर्द किया गया। बालिग होने के बाद अपना करियर चुनने के लिए वह पूरी तरह स्वतंत्रता है। बाइट, प्रवीण शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति खंडवा
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 23, 2025 12:45:48
Dhule, Maharashtra:धुळे जिल्ह्यातील साक्री तालुक्यातील महिर गावातल्या एक 14 वर्षीय अल्पवयीन मुलीचा मृत्यू झाला आहे. दरम्यान अज्ञात लोकांनी अल्पवयीन मुलीवर शारीरिक अत्याचार करून तिची हत्या केला असल्याचा आरोप मयत मुलीच्या कुटुंबीयांसह गावकऱ्यांनी केला आहे. मयत मुलीवर धुळ्यातील भाऊसाहेब हिरे शासकीय रुग्णालयात शवविच्छेदन करण्यात येत आहे. साक्री तालुक्यातील नागपूर सुरत राष्ट्रीय महामार्गावरील इच्छापुर गावाजवळ एक चौदा वर्षे अल्पवयीन मुलगी अत्यावस्थ अवस्थेत आढळून आली होती. तिला लागलीच रुग्णवाहिकेतून धुळ्यातील भाऊसाहेब हिरे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात उपचारासाठी दाखल करण्यात आलं. मात्र यावेळी डॉक्टरांनी तिला मृत घोषित केले. मयत मुलगी ही महीर गावाची राहिवासी असून ती इच्छापुर येथे आपल्या बहिणीकडे यात्रेनिमित्त गेली होती. दरम्यान यात्रेत फिरताना अचानक ती गायब झाली. दोन तासांनी संबंधित अल्पवयीन मुलगी जखमी अवस्थेत महामार्गावरील एक हॉटेल जवळ आढळून आली. अज्ञात लोकांनी तिच्यावर अत्याचार करून तिला महामार्गावर फेकून दिला असल्याचा आरोप महिर गावाचे सरपंच रमेश सरग यांनी केला आहे. दरम्यान शव विच्छेदन अहवाला नंतर आरोपींना अटक होईपर्यंत मृतदेह ताब्यात घेणार नसल्याचा इशारा गावकऱ्यांनी दिला आहे. तर या प्रकरणी पोलिसांनी प्रथमता आकस्मात मृत्यू दाखल केली असून पोलीस या प्रकरणाचा अधिक तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 23, 2025 12:37:00
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:दीपावली पर्व के दौरान बस्तर पुलिस ने जिलेभर में अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ संघन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 47 मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 155 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 23 हजार रुपए नगदी भी जब्त की। दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया था, जिससे किसी भी तरह की अवैध या समाज विरोधी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दीपावली के दौरान 5 दिनों के अंदर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब आगे भी ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर लगातार नज़र रखेगी और सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
3
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:36:51
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या पहुचें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर साधा तीखा निशाना।दीपोत्सव पर अखिलेश यादव के बयान को बताया “अंधकारमय मानसिकता” का प्रतीक। कहा, सपा और कांग्रेस ने हिंदू आस्था और बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है। कांग्रेस के उस हलफनामे का जिक्र किया जिसमें भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया गया था।कहा-भाजपा की राजनीति आस्था, विकास और राष्ट्र निर्माण की राजनीति है, जबकि विपक्ष भ्रम और नकारात्मकता फैलाता है। बिहार चुनाव पर बोले—एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और जनता विकास व स्थिरता के पक्ष में एनडीए को जनादेश देगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास यात्रा प्रारंभ हुई है वह बनी रहे जनता यही चाहती है।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 23, 2025 12:36:23
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top