UP News: रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर गांव में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना
मऊ के रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर गांव में एक ही रात में चोरों ने तीन अलग-अलग घरों से तीन आईफोन और 150 रुपये नकद चुरा लिए, घटना की जानकारी सोमवार सुबह 8 बजे हुई। चोरी का शिकार हुए लोगों में सुफियान, बेलाल और ओसामा ने बताया रात में खाना खाने के बाद सभी परिवार अपने-अपने कमरों में सो गए थे। चोरों ने एक छत से दूसरी छत पर चढ़कर तीनों घरों में प्रवेश किया। उन्होंने घरों की तलाशी ली और तीनों घरों से एक-एक आईफोन चुरा लिया। इसके अलावा बेलाल उस्मानी की जेब से 150 रुपये भी चोरी कर लिए सुबह जब चोरी का पता चला, तो परिवार के सदस्यों ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|