Back
महिला की डिलीवरी के बाद मौत: अस्पताल में हंगामा!
AMAbhishek Mathur
Aug 01, 2025 18:45:50
Hapur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बदनौली क्षेत्र की रहने वाली मेधा उम्र (24 वर्ष) की शादी एक साल पहले हुई थी. शुक्रवार को मेधा को प्रसव पीड़ा पर डिलीवरी के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित वैलनेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि यहां डिलीवरी के दौरान मेधा ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद मेधा की हालत बिगड़ने लगी और रक्तरसाव होने लगा. आरोप है कि जब परिवारीजनों ने चिकित्सकों से उपचार करने की बात कही, तो विवाहिता का समय पर उपचार नहीं किया गया. जिसके चलते मेधा की अस्पताल में ही मौत हो गई. विवाहिता की मौत से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. घटना की तहरीर मृतक महिला के परिवारीजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
आपको बता दें कि हापुड़ के वैलनेस अस्पताल में अभी हाल ही में एक और जच्चा की मौत के बाद भी जमकर हंगामा हुआ था. परिवारीजनों ने तब भी अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था. लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो इस अस्पताल पर किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही चिकित्सकों की कोई जिम्मेदारी तय की गई.
बाइट- परिजन
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPradeep Kumar
FollowAug 02, 2025 08:45:25Sri Ganganagar, Rajasthan:
उपतहसील क्षेत्र के गांव बींझबायला में लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली वर्षगांठ पर बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया. स्थानीय पंचायती धर्मशाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रशासक साधूराम गौड़ ने की
इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया, जहां साथिन द्रोपती शर्मा के निर्देशन में नवजात बालिका का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शपथ ली और बेटियों के सम्मान, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर सहायिका सहित अनेक महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 02, 2025 08:45:17Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां नासरीगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरकोल में एक कक्षा के अंदर छत का प्लास्टर अचानक भरभरा के गिर गया। जिससे शिक्षक तथा छात्र बाल बाल बच गए। बता दे की प्राथमिक विद्यालय भरकोल का भवन काफी पुराना हो गया है और रखरखाव के अभाव में छत पर पानी जमा हो जाता है। ऐसे में छत काफी कमजोर हो गई है और अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। संयोग था कि उसे वक्त बच्चे कक्षा से बाहर थे। छत का प्लास्टर गिरने से शिक्षक के लिए रखे गए कुर्सी तथा बच्चों के बेंच डेस्क भी टूट गए। यह कहे कि बड़ा हादसा तक गया। छत का प्लास्टर गिरने की सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों का कहना है कि इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है। जर्जर भवन होने के कारण एक ही कक्षा में कई कक्षा चलाना पड़ रहा है। साथ ही बच्चों को बरामदा में भी बैठना पड़ रहा है।
बाइट-- रजनीश (छात्र)
बाइट -- परशुराम चौधरी (ग्रामीण)
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 02, 2025 08:45:10Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
नीमकाथाना मास्टर प्लान (प्रारूप)2047 की पुस्तिका का हुआ विमोचन।सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने के कार्यक्रम में शिरकत। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा,सहायक पुलिस अधीक्षक के रोशनी मीणा,उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, ईओ अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।
एंकर
नीमकाथाना नगर पालिका में मास्टर प्लान (प्रारूप)2047 की पुस्तिका का विमोचन एवं मास्टर प्लान के मानचित्रों की प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने शिरकत की इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मास्टर प्लान 2047 की पुस्तिका का विमोचन किया गया । विमोचन कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नगर पालिका ईओ अभिषेक सिंह ने एक मां पेड़ के नाम पौधा वितरित किया ।सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने खेल ग्राउंड में पौधा रोपण किया इस दौरान बाजोर ने कहा कि नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 को लागू करने के लिए आज नगर पालिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान 1 महीने तक आपत्तियां ओर लोगों के सुझाव लिए जाएंगे ताकि मास्टर प्लान में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो और आगे जाकर लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।बाजोर ने मुख्यमंत्री का भी आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा की वजह से ही ये हो आया है।उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से नीमकाथाना में यह देखते आ रहे हैं की शहर का विस्तार नहीं कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा ने पहले इनका कार्यकाल पूरा किया उसके बाद मास्टर प्लान का काम शुरू किया ।बाजोर ने स्थानीय विधायक सुरेश मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल में इन्होंने 200 बीघा जमीन दूसरी तहसीलों को दे दी और उस दो सो बीघा जमीन में लोग बसे हुए थे उन्होंने कहा कि नीमकाथाना की 20 से 30 प्रतिशत जनता सरकारी भूमि में ही बसी हुई अब वह जमीन गोचर भूमि में चेंज हो गई । जिससे कि अब करीब 10000 से अधिक लोगों को नीम का थाना से पलायन करना पड़ेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि 2047 के मास्टर प्लान में 30 गांव को शामिल किया गया है जिसमें सभी गांव के ग्रामीणों से उनकी राय ली जाएगी और अधिकारियों से उनकी बैठक कर उनकी सुनवाई की जाएगी ताकि कोई यह नहीं कह सके कि हमारी सुनवाई नहीं हुई मास्टर प्लान में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। महरिया ने कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र अपने आप में एक महत्वपूर्ण है नीमकाथाना में 2047 तक करीब 90000 की आबादी होगी ये एक बड़े शहर का रूप लेगा इसलिए नया मास्टर प्लान नया नीम का थाना। मेहरिया से नीमकथना जिले को लेकर सवाल पूछने पर मेहरिया बिना जवाब दिए ही गाड़ी से रवाना हो गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा,पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता महेंद्र गोयल, इंद्राज सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट
1
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर
0
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर के बाल निकेतन मोंटसरी स्कूल में शुक्रवार देर रात 9:00 बजे अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन हर्षित गर्ग ने किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. मुकेश गुप्ता और श्री कृष्ण अग्रवाल ने अध्यक्षता की।बैठक में 31 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। नगर अध्यक्ष अनूपशहर विनीत बंसल ने बताया कि इस महासम्मेलन में अनूपशहर से सैकड़ों लोग भाग लेंगे। इस दौरान मीटिंग में दीपेंद्र गुप्ता, बृजेश नागल, अभिषेक गर्ग, पुनीत गर्ग,अनुराग गुप्ता,पिंकी चचा,सुमित गोयल,विपुल वार्ष्णेय,होमनिधी वार्ष्णेय,अतुल बंसल, अतुल रॉयल, गौरव अग्रवाल, अंकित गोयल, अक्षांश गर्ग, सुमित गोयल, दीपू गोयल,अंशुल अग्रवाल आदि लोग रहे।
4
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 02, 2025 08:36:43Raipur, Chhattisgarh:
केरल से आए हुए सांसदों द्वारा केंद्रीय जेल दुर्ग परिसर में नन की अदालत से जमानत मिल जाने की सूचना देते हुए मिठाई बांटी गई
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 02, 2025 08:36:35Chhattisgarh:
स्लग : 11 लाख 79 हज़ार की दिनदहाड़े लूट की खबर निकली फर्जी पुलिस को झूठी सूचना देने वाला निकला खुद आरोपी अपनी लूट होने के लिए पुलिस को फर्जी सूचना,,,
एंकर : जांजगीर-चांपा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आया है दिनदहाड़े 11 लाख 79 हजार की लूट की कहानी पूरी तरह फर्जी निकली जिसने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई, वही खुद निकला इस झूठ का मास्टरमाइंड,व्यावसायिक परिचित ग्राम करनौद से किरीत सिन्हा नामक व्यक्ति से 11,79,800/- रुपए प्राप्त कर यूनियन बैंक चांपा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बम्हनीडीह के आगे पूछेली, अमोदी गांव के पास पहुंचा था तभी बाइक में सवार तीन लड़कों ने जिसमें से दो ने स्कार्फ और बांधा था और एक ने टोपी पहनी थी उससे लिफ्ट मांगी और उसके नहीं रुकने पर उन तीनों पीछा करके बाइक सामने अडाकर मारपीट करके उसके बैग में लगभग 11,79,800 रु एवं लैपटॉप को लूट कर ग्राम पूछेली के पास अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर नकदी रकम और स्वयं का लैपटॉप लूट लिए जाने की बम्हनीडीह पुलिस को सूचना दी गई। 11.79 लाख और लैपटॉप लूट लिए। खबर मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया, जगह-जगह नाकाबंदी हुई, साइबर टीम एक्टिव हुई, लेकिन घटनास्थल पर लूट के कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस ने पूछताछ में दीपेश के बयानों में लगातार विरोधाभास पाए और जब कड़ाई से सवाल हुए तो उसकी झूठी कहानी की पोल खुल गई। आरोपी ने कबूल किया कि उस पर करीब 8 लाख का कर्ज था, और कर्ज चुकाने के लिए उसने लूट का नाटक रचा था। पुलिस ने उसके घर से पूरी रकम ₹11.79 लाख और लैपटॉप बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 217, 316(2) BNS के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बाइट : विजय पाण्डेय (एसपी जांजगीर चांपा)
2
Report
PVPankaj Verma
FollowAug 02, 2025 08:36:25Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज के महाराजपुर गदाई दियारा में गंगा नदी में हुए नाव दुर्घटना पर जिला प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह नाव पर सवार होकर 30-32 लोग नदी पार कर रहे थे तभी नाव दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमे सभी लोग डूब गए जिनमे से 28 लोगो को बचाया गया हैं तीन लोग अब भी लापता हैं. एक व्यक्ति कि मौत हो गई हैं. लापता लोगो को तलाशने के लिए गोताखोर लगाया गया हैं. एनडीआरएफ कि टीम से संपर्क कि गई हैं अगले दो से तीन दिनों में एनडीआरएफ कि टीम साहिबगंज पहुँच जाएगी..
बाइट :- हेमंत सती
उपायुक्त, साहिबगंज.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
3
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 02, 2025 08:35:21Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन
पाली
इनफॉर्मर,सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में आवारा मवेशियों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर नगर पालिका की नींद खुली और आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया ,तीन दर्जन से अधिक आवारा मवेशियों को नगरपालिका की गठित टीमों द्वारा पड़कर गौशाला पहुंचाया गया, आवारा मवेशियों से बीते महीने 40 से अधिक दुर्घटना एवं हादसे हो चुके थे ।
4
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 02, 2025 08:35:16Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - आदिवासी बाहुल्य बालाघाट जिले में ऐसे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां आधुनिक शिक्षा तो दूर साधारण शिक्षा तक के पुख्ता इंतजाम नहीं है। ऐसे में यदि उन्हें घर बैठे कंप्यूटर चलाना सीखने मिल जाए तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है । ये संभव होने जा रहा है । एकल अभियान से । एकल अभियान की टीम अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य पर काम कर रही है और इसके तहत अब ऐसे 98 गांवों का चयन कर इन गांवों में एकल कंप्यूटर लैब बस पहुंचेगी जो रोजाना तीन माह तक दो-दो घंटे की कलास लगाकर बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान से दक्ष करेगी। जिससे उनके बौद्धिक विकास में वृद्धि होगी ।
वॉयसोवर - इतना ही नहीं तीन माह में बच्चा प्रशिक्षित हो जाएगा तो उसे इंदिरा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय अमरकंटक का सर्टिफिकेट भी देगी जिससे की बच्चे की आगे की राह आसान हो सके । एकल अभियान के तहत जिन गांवों का चयन किया गया है वह सभी गांव अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में आते है। ऐसे में एकल अभियान की इस पहल को पूर्ण सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बालाघाट पुलिस ने उठाई है । कंप्यूटर लैब बस को सुरक्षा दिलाने के साथ ही उसे सुरक्षित रखने और तीन सदस्यीय टीम को सुरक्षा दिलाने के साथ ही उनके ठहरने व खान-पान का इंतजाम भी पुलिस करेंगी। एकल अभियान की पहल एकल कंप्यूटर लैब के शुभारंभ के दौरान बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल बच्चों के बीच पहुंचे और उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया ।
बाइट -आदित्य मिश्रा (एसपी)
आशीष श्रीवास
बालाघाट
1
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 02, 2025 08:35:09Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीविजयनगर-(श्रीगंगानगर)
श्री विजयनगर के निकटवर्ती जीबी क्षेत्र में बीते दिन मूसलाधार बारिश से खेत में खड़ी नरमे की फसल खराब होने की कगार पर, किसानों ने बताया जमीन का तला पक्का होने के कारण नरमे के खेतों में 2 फीट तक पानी होने से पानी के अंदर खड़ी नरमे की फसल तेज धूप से पानी गर्म होने से फसल खराब हो जाएगी, खेतों में पानी इतना है कि दूसरे खेत में भी पानी निकलने में हो रही है परेशानी, किसानों के अनुसार इस बार नरमे की फसल अच्छी थी लेकिन बारिश सामान्य से ज्यादा होने से क्षेत्र में नरमा कपास की फसल खराब होने की आशंका ।
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 02, 2025 08:35:01Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा कस्बे में सफाई कार्य के दौरान सफाईकर्मी से हुई मारपीट ,
गुस्साए सफाईकर्मी गंदगी से भरी ट्रॉलियों को लेकर पहुंचे उपखंड कार्यालय ,
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कर रहे हैं मांग, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक सफाई कार्य बहिष्कार करने की दी चेतावनी ,
सरमथुरा कस्बे में भूमिया मठ मोहल्ले का है मामला
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा कस्बे के भूमिया मठ मोहल्ला में सफाई कार्य के दौरान सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले के बाद गुस्साए सफाईकर्मी कूड़ा कचरा से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर उपखंड कार्यालय पहुंच गए। जहां आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सफाई कर्मियों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक कस्बे में सफाई कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। पीड़ित राहुल वाल्मीकि ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे भोमिया मठ मोहल्ले में कचरा कार्य के दौरान आरोपियों ने उसकी एवं उसके साथी रौनक वाल्मीकि के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद सफाई कर्मियों में रोष है। एवं सफाई कर्मियों ने सरमथुरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की हैं
byte 1 सफाईकर्मी
byte 2 सफाईकर्मी
2
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 02, 2025 08:34:53Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - फुलेरा
जिला - जयपुर
रिपोर्टर - दिलीप चौधरी
इनफॉर्मर - सुनील कुमावत
मोबाइल - 9785555523
@ SUNILKUMAWATSBR
@ Jprdilip
फुलेरा(जयपुर)-
फुलेरा के गांव जैतपुरा में श्री बालाजी गौशाला में भाजपा दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष कीर्ति गौड़ का जन्म दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही गौ माता को गुड और चारा खिलाकर जन्मदिन को सेवा भाव के रूप में मनाया गया। इस दौरान गौ माता के लिए परिवार की और से पंखे भेंट किए गए। इस दौरान पूर्व प्रधान बबली कंवर, सरपंच बृजेश्वरी देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
4
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 02, 2025 08:34:42Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@ manishpurohit9
HEADLINE_ राजस्थान वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने किया एक्यूप्रेशर शिविर का अवलोकन
BODY_ डिडवाना जिले में नावां शहर के पगल्या वाले बाबा धाम में चल रहे आठ दिवशीय निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आज राजस्थान के पूर्व मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष व नवनियुक्त वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अवलोकन किया । नावा पहुच कर चतुर्वेदी ने सवर्प्रथम पगल्या वाले बाबा धाम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। चतुर्वेदी के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा ने भी शिविर के बारे में जानकारी ली। चुतुर्वेदी ने धाम की प्रसंसा करते हुए कहा कि यहां के बारे में सुना ही था आज देख कर मन प्रसन्न हुआ है। एडवोकेट स्वर्गीय नाथूराम गुर्जर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर नावां पंचायत समिति प्रधान संतोष गुर्जर व एडवोकेट राजेश गुर्जर के सानिध्य में चल रहे शिविर में शहर के सेकड़ो लोगो ने असाध्य रोगों का एक्यूप्रेशर पद्दति से इलाज करवाया। साथ ही शिविर में सेकड़ो मरीजों को इसका लाभ प्रदान किया गया । एक्यूप्रेशर शिविर में ह्रदय रोग,बवासीर, सिर दर्द,चक्कर आना, जोड़ो का दर्द, आखों की रोशनी सम्बंधित बीमारियां, पेट दर्द, गैस बनना, महिलाओ की विभिन्न बीमारियों आदि की जानकारी के साथ आये हुए सेकड़ो लोगो को लाभ प्रदान किया गया। सुबह से शाम तक चलने वाले शिविर में रोज सेकड़ो लोगो को लाभ मिल रहा है। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष व कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाईट 01 अरुण चतुर्वेदी- नवनियुक्त अध्यक्ष वित्त आयोग राजस्थान
1
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 02, 2025 08:34:32Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में लगातार बारिश से यमुना का जलस्तर बड़ा कई गांव के आवागमन के रास्ते हुए अवरूद्ध
टॉपलीड- चित्रकूट जिले में देर रात से शुरू हुई बारिश के चलते जिले की यमुना नदी काजल स्तर बढ़ रहा है जिससे मऊ और राजपुर थाना क्षेत्र के कई गांव के संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। मऊ थाना क्षेत्र के मवई, भरवार, रेडी भूसौली आदि गांवो के लिए नाव चलाई जा रही हैं। मऊ के उप जिला अधिकारी सौरभ यादव लगातार बाढ़ ग्रस्त दिलकों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मऊ थाना क्षेत्र के मवई गांव में ग्रामीणों के घरों में भी बाढ़ का पानी भरने लगा है।
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। मऊ तहसील क्षेत्र में जमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे मवई संपर्क मार्ग बाधित साथ ही जमोहरा बरियारी कला संपर्क मार्ग और बड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है और आवागमन बाधित हो गया है।जिससे संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने नावों की व्यवस्था की है और राहत कार्यों के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ।
मऊ तहसील क्षेत्र में जमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से जमोहरा और बड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ा कई गांवों का संपर्क टूटा
राजापुर तहसील क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे बसे दस गांव बाढ़ से अधिक प्रभावित । प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था की है।जिला प्रशासन के द्वारा राहत कार्यों के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जिला प्रशासन और केंद्रीय जल आयोग की टीमें जलस्तर की निगरानी कर रही हैं ।
बाइट-सौरभ यादव एसडीएम मऊ चित्रकूट
बाइट-ग्रामीण युवक मवई
3
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 02, 2025 08:34:24Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के फुलवरिया रेलवे क्रासिंग पर आज एक एम्बुलेंस अप रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इस दौरान डाउन ट्रैक पर ट्रेन आ गई। ड्राइवर ने एम्बुलेंस देखते ही ट्रेन की स्पीड स्लो कर दी। जिसके बाद धीरे- धीरे ट्रेन को निकाला गया। इस दौरान आस- पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई।
बताया जाता है कि खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से 10 किमी दूर फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के बीच मे मरीज को लेने जा रही 102 एम्बुलेंस फंस गई । इस बीच नई दिल्ली से दरभंगा तक जाने वाली नई-दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन डाउन लाइन पर आ गई। एम्बुलेंस को फंसा देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को धीमा किया और ट्रेन को धीरे- धीरे निकाला गया। कुछ देर बाद में क्रासिंग का गेट खोल कर एम्बुलेंस को निकाला गया। हालांकि इस दौरान कोई दुर्घटना नही हुई। ट्रेन ड्राइवर और गेट मैंन की सूझबूझ से हादसा टल गया।
4
Report