Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar
किसानों का पैसा गाड़ियों में उड़ाने का खुलासा, कैग रिपोर्ट चौंकाने वाली!
PSPramod Sharma
Aug 01, 2025 19:00:05
Noida, Uttar Pradesh
*खेती की जगह गाड़ियों में उड़ा किसानों का पैसा,कैग की रिपोर्ट में खुलाशा* - अजब मध्य प्रदेश में एक औऱ गजब कारनामा सामने आया है... किसानों के कल्याण के लिए बने फर्टिलाइज़र डेवलपमेंट फंड को पांच साल तक यानी 2017-18 से 2021-22 ज़्यादातर गाड़ियों के पेट्रोल और रखरखाव में उड़ाया गया...एम्पो विधानसभा में पेश कैग (CAG) की रिपोर्ट ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया... - कैग की रिपोर्ट के हिसाब से रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं ने 5.31 करोड़ रुपये के FDF का 90% यानी करीब 4.79 करोड़ रुपये सिर्फ राज्य और ज़िला स्तर पर गाड़ियों के इस्तेमाल... ड्राइवर की तनख्वाह और मेंटेनेंस पर खर्च कर दिए... किसानों के प्रशिक्षण, प्राकृतिक आपदा के समय खाद पर छूट या कृषि उपकरण देने जैसे असल कामों पर नाममात्र सिर्फ 5.10 लाख रुपये खर्च हुए... - प्रदेश स्तर पर खर्च किए गए 2.77 करोड़ में से अकेले 20 गाड़ियों पर 2.25 करोड़ रुपये फूंके ... जबकि किसानों के लिए बने इस फंड का उद्देश्य था कठिन समय में मदद, प्रशिक्षण, और प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) का विकास... - कैग की रिपोर्ट ने साफ किया कि मार्कफेड यानी MP State Cooperative Marketing Federation ने किसानों को खाद DAP, MOP पर मिलने वाली सप्लायर की छूट का लाभ नहीं दिया, जिससे किसानों पर 10.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा...इसके अलावा, 2021-22 रबी सीजन में महंगे दाम पर खरीदी गई खाद सस्ते में बेचने से मार्कफेड को 4.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.. - फरवरी 2024 में सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा था कि फर्टिलाइज़र डेवलपमेंट फंड (FDF) का उद्देश्य खाद वितरण की निगरानी और पर्यवेक्षण करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को भंडारण व वितरण की मॉनिटरिंग, निरीक्षण और PACS व मार्कफेड के गोदामों के निरीक्षण के लिए सुविधाएं दी जाती हैं। इसी के तहत आयुक्त, सहकारिता और उनके अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वाहन खरीदे गए और फंड का उपयोग “उद्देश्य के अनुरूप” किया गया।  कैग ने विभाग के इस जवाब को अस्वीकार्य करार दिया... यह कहते हुए कि फंड का अधिकांश हिस्सा सिर्फ वाहनों के इस्तेमाल पर खर्च किया गया और FDF के अन्य प्राथमिक उद्देश्यों को तरजीह नहीं दी गई। सबसे गंभीर बात राज्य सरकार ने खाद की ज़रूरत का आंकलन फॉर्मूले के मुताबिक नहीं किया... न ज़िला स्तर से इनपुट लिया,न मिट्टी की स्थिति का आंकलन, न फसलवार ज़रूरत का हिसाब..  पिछले साल की खपत के आंकड़ों पर ही तय कर दिया गया कि इस साल कितना खाद चाहिए....कैग के मुताबिक, सब्ज़ियों और बागवानी फसलों में खाद का इस्तेमाल तो हुआ, लेकिन 2017-22 के बीच इनके रकबे को कभी आंकलन में शामिल ही नहीं किया गया। (CAG REPORT)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Ankit WaikerAnkit Waiker
Aug 02, 2025 08:27:32
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के तामिया तहसील के अंतर्गत आने वाले टॉपरवानी गांव में दूषित पानी पीने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. गांव में वर्षों से अधूरी पड़ी नलजल योजना के कारण ग्रामीण आज भी कुओं का मटमैला और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों में गांव के 2 बच्चों इशू परतेती (उम्र 1 वर्ष) और कंचन (उम्र 1 वर्ष) की उल्टी-दस्त की चपेट में आने से मौत हो गई. गांव में पेयजल की सुविधा न होने के कारण ग्रामीण कुएं का दूषित पानी पी रहे हैं
0
Report
Aug 02, 2025 08:24:41
Jalore, Rajasthan:
तीखी गांव में चल रही जैन समाज की चातुर्मास साधना के अंतर्गत कमल गौतम तपस्विनियों का रोटरी क्लब जालोर द्वारा भावभीना बहुमान किया गया। साथ ही चातुर्मासाथ॔ विराजित पुज्य साध्वी जी श्री यत्न दर्शिता जी(यशोदा म.सा.)के व्याख्यान मे दर्शन वन्दन किया। तीखी के न्याति जैन भवन मे वृक्षारोपण किया,श्री जैन संघ तीखी द्वारा रोटरी क्लब के सभी सदस्यो का भी सम्मान किया इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पराशर ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा समाज में किए जा रहे सेवा कार्यों—जैसे स्वच्छता,पेयजल,पोलियो उन्मूलन,एवं सामुदायिक विकास पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष विनीता ओझा ने रोटरी क्लब जालोर द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सचिव मंजु चौधरी,कानाराम परमार, नंदकिशोर जेथलिया सहित सदस्य रहे
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 02, 2025 08:21:14
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर गोकुलपुरा थाना पुलिस ने डोडा-पोस्त तस्कर को किया गिरफ्तार सीकर में पकड़े गए डोडा पोस्त मामले में फरार था आरोपी पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर बन गया था आरोपी राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास से पकड़ा गया सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने एक डोडा-पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम करने लगा था। आरोपी राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास से पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपी की पहचान देवीपुरा बानी स्कूल निवासी उखम उर्फ हुकुम सिंह के रूप में हुई है। उद्योग नगर थाना पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के नीचे 13 जुलाई को श्योपाल गुर्जर निवासी देवीपुरा को 6 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल को सौंपी गई थी।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 02, 2025 08:21:04
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंद मित्रा रोड स्थित पाल लेन के फखरुद्दीन प्लाजा के बेसमेंट में छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, टैबलेट और 6 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से रंजन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि पीरबहोर पुलिस को सूचना मिली थी कि फखरुद्दीन प्लाजा में अवैध दवाओं और शराब का भंडारण किया गया है। छापेमारी के दौरान कफ सिरप, नशीली टैबलेट और बियर की बोतलें भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट--मोहिबुल्ला अंसारी ASP टाउन 1 पटना
0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 02, 2025 08:20:48
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: बिहार पुलिस के ऑपरेशन "नया सवेरा" के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ओर्केस्ट्रा में जबरन काम कराने के लायी गयी 09 नाबालिग बच्चियों का कराया मुक्त, एसएसपी सारण के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन सवेरा शोषित और पीड़ित बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा है , सारन जिला के बनियापुर और सहजीतपुर में आज सारण पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के संयुक्त छापेमारी के दौरान 9 नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया ,जिन्हें विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा नाच के नाम पर शोषण और देह व्यापार का धंधा जाबरन कराया जा रहा था सारण के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए जा रहे आवाज दो मुहिम में अब तक लगभग डेढ़ सौ से अधिक नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया जा चुका है वही आज के छापेमारी में बिहार उत्तर प्रदेश बंगाल नेपाल की 9 अन्य लड़कियों को भी आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अभियान नया सवेरा के तहत इन बच्चियों को उनके घर भेज कर वहां उन्हें परिवार के साथ रिस्टोर किया जाएगा इन्होंने जो नारकीय जिंदगी काटी है इसके बाद उनकी काउंसलिंग कर उनके परिजनों को सौप जाएगा, साथ ही इस धंधे में लगे लोगों के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी की बेटियों की मुस्कान सुरक्षित रह सके। BYTE: डॉ कुमार आशीष SSP
0
Report
GGorakhpur
Aug 02, 2025 08:20:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर अंतर्जनपदीय 2 लुटेरे और गीड़ा पुलिस के बीच आज हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में दोनों लुटेरे हुए घायल,दोनों लुटेरे पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे,पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त शिवा,अश्वनी दोनों हुए घायल,बतया जा रहा है की दोनों लुटेरो के पैर में लगी गोली घायल लुटेरों का ज़िला अस्पताल में पुलिस ने कराया इलाज। चेन मोबाइल 2 तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक गीड़ा पुलिस ने की बरामद,गीडा क्षेत्र में महिला के साथ लूट में थे वांछित थे दोनों लुटेरे,गीडा क्षेत्र के देइयापार में हुई मुठभेड़
0
Report
Aug 02, 2025 08:19:37
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी में 50 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद किए जाने के सरकारी आदेश के मामले के बाद समाज वादी पार्टी ने इस मामले को सियासी मुद्दा बनाते हुए स्कूलों बच्चों के लिए PDA पाठशाला की शुरू आत की है ... लेकिन सियासत चमकाने के लिए शुरू की गई समाज वादी पार्टी की PDA पाठशाला में बच्चों के भविष्य के साथ कैसा खिलवाड़ किया जा रहा है , इसकी तस्वीर संभल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरोज खां के सपा कार्यालय से सामने आई है । सपा के वरिष्ठ नेता और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खा अपने सपा कार्यालय में लगाई गई PDA पाठशाला में मास्टर जी बनकर बच्चों को A फॉर एपल ..B फॉर वैट नहीं ...बल्कि A फॉर अखिलेश ..M फॉर मुलायम पढ़ाते नजर आ रहे है ...
1
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 02, 2025 08:19:33
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर बुलंदशहर: चोरी की शक में युवक़ों को पकड़ पब्लिक ने पीटा ग्रामीणों को देख आम के बाग की तरफ भाग रहा था संदिग्ध युवक़ ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पब्लिक ने पीटा पुलिस ने चोरी के शक में पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंपा बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव मरगूबपुर की घटना
4
Report
JPJai Pal
Aug 02, 2025 08:19:26
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में पीएम मोदी ने दिया सौगात. काशी के लोग हुए खुश. लोगों ने बताया पीएम की वजह से चल रहा रोजगार. पीएम मोदी के स्वागत में हजारों लोगों ने जयकारे के साथ किया स्वागत. Available Elements:- WT-: काशी के लोगों से बातचीत.
4
Report
Aug 02, 2025 08:19:18
Khajani, Uttar Pradesh:
खजनी ब्लॉक में हुई बैठक में प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गांवों में रहने वाले सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और मनरेगा के तहत चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।खजनी ब्लॉक में हुई बैठक में प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गांवों में रहने वाले सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और मनरेगा के तहत चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान ब्लॉक के विभिन्न गांवों के सचिव और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
3
Report
SKSumit Kumar
Aug 02, 2025 08:19:11
Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस हाथरस- नगर पालिका से आहत लोग लोगों ने फ्लाईओवर पर लगाया जाम सफाई न होने के कारण भारी आक्रोश नगर पालिका में कई बार की शिकायत जिम्मेदारों ने नहीं की कोई सुनवाई श्रीनगर के लोगों ने बताया सालों से स्कूल जाने के लिए बच्चे परेशान जाम में स्कूली बच्चों से लेकर फसी एंबुलेंस पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को खुलवाया श्रीनगर के लोग सालों से गंदगी और सफाई को लेकर हो रहे परेशान हाथरस के तालाब ओवर ब्रिज पर गंदगी और सफाई न होने के कारण फूटा गुस्सा लगाया जाम बाइट- रेखा। आक्रोश महिला बाइट- महिला
2
Report
VTVinit Tyagi
Aug 02, 2025 08:18:56
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शहर के एक होटल में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 8 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। रुड़की के एक होटल में पुलिस को लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। होटल के अंदर जिस तरह से लड़कियों और युवकों को पकड़ा गया,वही पुलिस अब होटल मालिक और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि होटल में देह व्यापार चल रहा है। हमने तुरंत टीम बनाकर छापेमारी की, जिसमें दर्जनों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
3
Report
RKRupesh Kumar
Aug 02, 2025 08:18:43
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - रक्षा बंधन के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने किसान बहनों समेत देश के 9 करोड़ 70 लाख किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की है। बैतूल ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने शिरकत की। बैतूल जिले में लगभग सवा लाख किसान बहनों समेत कुल 2,65,734 किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पहुंची है। किसान सम्मान निधि मिलने से बैतूल के छोटे किसानों को बड़ी राहत मिली है। खरीफ फसल की बुवाई में किसानों ने खाद, बीज और दवाइयों पर अपनी जमा पूंजी खर्च कर दी थी। ऐसे में रक्षा बंधन से पहले किसानों के खातों में सम्मान निधि पहुंचने से उनके चेहरे खिल उठे हैं। किसान अब इस राशि का उपयोग खेती और त्योहार में घर की ज़रूरतों को पूरा करने में कर रहे हैं। बाइट -1- राजकुमार यादव,किसान बाइट -2- दुर्गादास उईके,केंद्रीय राज्य मंत्री
4
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 02, 2025 08:18:29
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : ब्लैक फिल्म लगी हुई कारों पर कार्रवाई तेज आवाज वाली बुलेट बाइक पर पुलिस की कार्रवाई वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी सीट बेल्ट लगाकर वाहन संचालन की हिदायत एंकर - डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के निर्देशन मे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में आज जिले भर में काले शीशों वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिलेभर में मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीडवाना जिला मुख्यालय पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के द्वारा अशोक स्तंभ, फव्वारा सर्किल, हॉस्पिटल चौराहा आदि मार्गों पर ब्लैक शीशे लगी हुई कारों को रुकवाकर उनके शीशों से ब्लैक फिल्में हटवाई है। साथ में तेज आवाज वाली बुलेट बाइक को भी रुकवाकर उन्हें जप्त करने की कार्रवाई की गई। थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और अपराधियों में भय कायम रहे, इसी उद्देश्य से पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। थानाधिकारी ने आमजन से अपनी कारों पर ब्लैक फिल्में नहीं लगवाने ओर तेज आवाज में बुलेट गाड़ी चलाने तथा साइलेंसर मॉडिफाई करवाकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी। साथ ही मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट लगाने, फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की सलाह दी।
1
Report
Aug 02, 2025 08:18:09
Khajani, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खजनी में आज कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। आयोजन के संयोजक एवं अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक जियालाल ने बताया कि आज के दौर में बिखरते जा रहे परिवार, सामाजिक संबंधों में तेजी से बढ़ती जा रही कटुता और विद्वेष के कारण सामाजिक समरसता में लगातार गिरावट आ रही है, इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति उदासीनता की भावना मानव समाज की मुश्किलें बढ़ा रहा है।उन्होंने बताया कि हमारा नैतिक व्यवहार हमारी सभ्यता और संस्कृति के ठीक विपरीत हो गया है।इस दौरान प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र,शिवाजी राव,क्षत्रपति शुक्ल आदि मौजूद रहे।
1
Report
Advertisement
Back to top