Back
मिनी जामताड़ा' की छवि बदलेंगे ग्रामीण, दौलतपुर में मुस्लिम समाज ने ली साइबर अपराध न करने की शपथ
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा। जिले के गोवर्धन क्षेत्र में 'मिनी जामताड़ा' के नाम से कुख्यात हो चुके गांवों ने अब अपनी पहचान बदलने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। शुक्रवार को दौलतपुर गांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक विशाल पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सामूहिक रूप से साइबर क्राइम और अन्य आपराधिक गतिविधियों से तौबा करने का संकल्प लिया गया।
गांव की कमेटी द्वारा आयोजित इस पंचायत में दौलतपुर सहित आसपास के देवसेरस, नगला तकिया और मढ़ौरा गांव के प्रबुद्ध जन और युवा शामिल हुए। गौरतलब है कि ये गांव पिछले लंबे समय से साइबर ठगी के अड्डों के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। पंचायत में मौजूद लोगों ने एक सुर में कहा कि अब वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे और न ही गांव के युवाओं को भटकने देंगे।
पंचायत की सूचना मिलते ही सीओ गोवर्धन अनिल कुमार मौके पर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों की इस पहल का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जो लोग सही रास्ते पर चलना चाहते हैं, पुलिस उन्हें हर संभव सहयोग और सुरक्षा प्रदान करेगी।
ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे साइबर ठगी जैसे काले कारोबार को जड़ से खत्म करेंगे।
'मिनी जामताड़ा' के दाग को धोने के लिए कमेटी अब युवाओं की निगरानी करेगी।
सीओ गोवर्धन ने कहा कि सुधार की दिशा में बढ़े कदमों का पुलिस विभाग सम्मान करता है।
सीओ अनिल कुमार ने कहा कि दौलतपुर गांव के ग्राम प्रधान, ग्राम वासियों और युवाओं द्वारा लिया गया यह निर्णय एक बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि वे साइबर क्राइम या किसी भी अन्य प्रकार के अपराध से दूर रहेंगे और अपने गांव में ऐसा कोई अपराध नहीं होने देंगे। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि यदि वे किसी भी प्रकार के अपराध में लिप्त नहीं होंगे, तो मथुरा पुलिस हमेशा उनके सहयोग के लिए तैयार रहेगी। सीओ ने स्पष्ट किया कि यदि ग्रामीण अपनी इस पंचायत के संकल्प पर खरे नहीं उतरते हैं और दोबारा अपराध की गतिविधियों में पाए जाते हैं, तो पुलिस उनके विरुद्ध अत्यंत ठोस और सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक नई पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है, जिसके लिए पुलिस बल की नियुक्ति भी हो चुकी है। उन्होंने ग्राम प्रधान से पुलिस चौकी के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि जन सहयोग से जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
किसान के खेत के किनारे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, हाका लगाने के बाद भी 15 मिनट तक डटा रहा, फिर जंगल में भागा
0
Report
0
Report
0
Report
जसराना में आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया हिन्दू सम्मेलन जसराना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी व
0
Report
सात युवकों ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल जसराना। थाना क्षेत्र के पचवा चौराहे पर कुछ युवकों द्व
0
Report
0
Report