Back
Mathura281001blurImage

मथुराः बलदेव में मना दाऊजी महाराज का 444 वां प्राकट्योत्सव, दाऊजी महाराज को ओड़ाई गई रजाई

BALDEV MAHAVAN
Dec 15, 2024 15:54:15
Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा के बलदेव कस्बे में श्री दाऊजी महाराज का आज 444 वां प्राकट्योत्सव मनाया गया। इसी के साथ दाऊजी महाराज का अगहन लक्खी मेला भी शुरू हो गया है। दाऊजी महाराज को विशेष रजाई गद्दल धारण कराई गई। श्री दाऊजी महाराज गद्दल धारण कर भक्तों को सर्दी से बचाव का संदेश देते हैं। प्रात: शहनाई वादन और बलभद्र सहस्त्रनाम का पाठ हुआ। पंचामृत में केसर मिला कर स्नान अभिषेक के साथ गर्म वस्त्र धारण कराए गए। दोपहर में मेवा युक्त खीर और रात को गर्म मेवा युक्त दूध का भोग लगाया लगेगा।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|