Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BALDEV MAHAVAN
Mathura281001

Mathura: रहीमपुर गांव में तेंदुए का हमला, ग्रामीणों में दहशत

BMBALDEV MAHAVANDec 19, 2024 05:50:08
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के फरह क्षेत्र के रहीमपुर गांव में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसके पैर में चोट आई। व्यक्ति ने बताया कि तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को पकड़कर ले जा रहा था। जब उसने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया। व्यक्ति ने शोर मचाकर और मुक्के मारकर खुद को बचाया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी।

0
comment0
Report
Mathura281301

Mathura - औरत ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म,माँ और बच्चे पूर्ण स्वस्थ

BMBALDEV MAHAVANDec 18, 2024 10:20:52
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा के भूतेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल में कुदरत का एक ऐसा करिश्मा देखने को मिला जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। आज के समय में एक बच्चे की डिलीवरी कराना कितना कठिन होता है।यह हर कोई जानता है लेकिन तब क्या जब एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया और तीनों ही बच्चे नॉर्मल डिलीवरी के साथ इस दुनिया में आए। राया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सीमा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया 25 वर्षीय सीमा की डिलेवरी मथुरा के एक निजी अस्पताल में नॉर्मल तरीके से कराई ।

0
comment0
Report
Mathura281301

Mathura- कोंग्रेसी कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, विधान सभा घेराव के लिए जा रहे थे लखनऊ

BMBALDEV MAHAVANDec 18, 2024 05:27:56
Baldeo, Uttar Pradesh:

कांग्रेस के द्वारा विधानसभा घेराव के किये जा रहे कांग्रेसियों को लखनऊ जाने से पहले ही पुलिस ने नजर बंद कर दिया है।मंगलवार की देर सदर बाजार स्थित कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को उनके आवास पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने हाउस अरेस्टिंग कर उन्हें लखनऊ जाने से रोक दिया। पुलिस देर रात तक उनके आवास पर ही जमी रही हालांकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पुलिस को चकमा देकर के निकलने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया।

0
comment0
Report
Mathura281301

Mathura- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल

BMBALDEV MAHAVANDec 18, 2024 05:19:02
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से भाग गया। तीसरे साथी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मंगलवार की देर रात फरह पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान 3 युवक बाइक से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को चैकिंग के लिए रोका तो युवकों ने बाइक रोकने के बजाय भगाना शुरू कर दिया। 

0
comment0
Report
Advertisement
Mathura281301

मथुराः सर्कस से बचाए गए हाथी राजेश ने मथुरा के वाइल्डलाइफ में पूरा किया आजादी के 14 साल

BMBALDEV MAHAVANDec 17, 2024 18:57:49
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा में लंबे और शाही दांतों वाले नर हाथी राजेश को 2010 में उत्तर प्रदेश के एक सर्कस से बचाया गया था। सर्कस में करतब दिखाने के लिए क्रूर प्रशिक्षण के साथ जीने को मजबूर हाथी राजेश ने आज आजदी के 14 साल पूरे कर चुका है जहां वह सुरक्षित जीवन का आनंद ले रहा है। सर्कस में प्रदर्शन दिखाने के लिए मजबूर हाथी राजेश को अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर फुटबॉल खेलते हुए देखना दर्शक को बहुत लुभाता था। इस बात से अनजान कि इन सभी करतबों को करने के लिए उसे कितने क्रूर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। 

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top