मथुरा के फरह क्षेत्र के रहीमपुर गांव में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसके पैर में चोट आई। व्यक्ति ने बताया कि तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को पकड़कर ले जा रहा था। जब उसने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया। व्यक्ति ने शोर मचाकर और मुक्के मारकर खुद को बचाया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी।