Back
BALDEV MAHAVAN
Mathura281001blurImage

Mathura: रहीमपुर गांव में तेंदुए का हमला, ग्रामीणों में दहशत

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 19, 2024 05:50:08
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के फरह क्षेत्र के रहीमपुर गांव में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसके पैर में चोट आई। व्यक्ति ने बताया कि तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को पकड़कर ले जा रहा था। जब उसने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया। व्यक्ति ने शोर मचाकर और मुक्के मारकर खुद को बचाया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी।

0
Report
Mathura281301blurImage

Mathura - औरत ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म,माँ और बच्चे पूर्ण स्वस्थ

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 18, 2024 10:20:52
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा के भूतेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल में कुदरत का एक ऐसा करिश्मा देखने को मिला जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। आज के समय में एक बच्चे की डिलीवरी कराना कितना कठिन होता है।यह हर कोई जानता है लेकिन तब क्या जब एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया और तीनों ही बच्चे नॉर्मल डिलीवरी के साथ इस दुनिया में आए। राया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सीमा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया 25 वर्षीय सीमा की डिलेवरी मथुरा के एक निजी अस्पताल में नॉर्मल तरीके से कराई ।

0
Report
Mathura281301blurImage

Mathura- कोंग्रेसी कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, विधान सभा घेराव के लिए जा रहे थे लखनऊ

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 18, 2024 05:27:56
Baldeo, Uttar Pradesh:

कांग्रेस के द्वारा विधानसभा घेराव के किये जा रहे कांग्रेसियों को लखनऊ जाने से पहले ही पुलिस ने नजर बंद कर दिया है।मंगलवार की देर सदर बाजार स्थित कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को उनके आवास पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने हाउस अरेस्टिंग कर उन्हें लखनऊ जाने से रोक दिया। पुलिस देर रात तक उनके आवास पर ही जमी रही हालांकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पुलिस को चकमा देकर के निकलने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया।

0
Report
Mathura281301blurImage

Mathura- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 18, 2024 05:19:02
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से भाग गया। तीसरे साथी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मंगलवार की देर रात फरह पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान 3 युवक बाइक से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को चैकिंग के लिए रोका तो युवकों ने बाइक रोकने के बजाय भगाना शुरू कर दिया। 

0
Report
Mathura281301blurImage

मथुराः सर्कस से बचाए गए हाथी राजेश ने मथुरा के वाइल्डलाइफ में पूरा किया आजादी के 14 साल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 17, 2024 18:57:49
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा में लंबे और शाही दांतों वाले नर हाथी राजेश को 2010 में उत्तर प्रदेश के एक सर्कस से बचाया गया था। सर्कस में करतब दिखाने के लिए क्रूर प्रशिक्षण के साथ जीने को मजबूर हाथी राजेश ने आज आजदी के 14 साल पूरे कर चुका है जहां वह सुरक्षित जीवन का आनंद ले रहा है। सर्कस में प्रदर्शन दिखाने के लिए मजबूर हाथी राजेश को अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर फुटबॉल खेलते हुए देखना दर्शक को बहुत लुभाता था। इस बात से अनजान कि इन सभी करतबों को करने के लिए उसे कितने क्रूर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। 

0
Report
Mathura281301blurImage

मथुराः छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए जनपदीय कैरियर मेले का आयोजन

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 17, 2024 14:18:50
Baldeo, Uttar Pradesh:

मथुरा में शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा के कक्षा 10 और 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भविष्य में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए जनपदीय कैरियर मेला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैरियर मेला का उद्घाटन कर्नल हेमवंत गौड़, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह और मुरलीधर शर्मा प्रधानाचार्य किशोरी रमण इंटर कॉलेज मथुरा द्वारा किया गया।

0
Report
Mathura281121blurImage

मथुराः प्रधानों ने झूठे मकुदमे फंसाये जाने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 17, 2024 13:49:22
Vrindavan, Uttar Pradesh:

महावन तहसील की विकास खंड बलदेव की ग्राम पंचायतों के प्रधानों का शोषण किया जा रहा है जिसकी गुहार प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम महावन से लगाई है। कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत जटौरा के प्रधान विकास कुमार ने गांव की समस्या को देखते हुए पानी निकासी के लिए नाले का निमार्ण करा रहे थे। गांव के एक विद्यालय के प्रबंधक ने प्रधान पर झूठे आरोप लगाकर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें प्रधान द्वारा बंदूक से धमकी देना बताया गया है, लेकिन प्रधान की बंदूक थाना में पिछले एक साल से जमा है।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura - 18 से 30 दिसंबर के बीच सभी जिलों में होगा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 17, 2024 04:59:44
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल कैंप कार्यालय में समस्त जिला अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारी की एक मीटिंग मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारियों को अब तक दिए गए ज्ञापनों में समस्या के समाधान न होने को लेकर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों में 18 से 30 दिसंबर के बीच सभी जिलों के जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारीयों का घेराव किया जाएगा ।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः बलदेव में गरीब और असहाय लोगों को बांटे गए कम्बल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 15, 2024 15:56:48
Mathura, Uttar Pradesh:

आज बलदेव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश की अध्यक्षता में गरीब और असहाय 500 से अधिक लोगों को कम्बल बांटे गए। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। बलदेव विकास खण्ड की सभी पंचायतों में कम्बल वितरण का शुभारंभ आज से हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मथुरा शहर गरीब और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा भी बनाये जा रहे हैं जिससे किसी भी गरीब और असाहय व्यक्ति को सर्दी में नहीं रहना पड़े।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः बलदेव में मना दाऊजी महाराज का 444 वां प्राकट्योत्सव, दाऊजी महाराज को ओड़ाई गई रजाई

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 15, 2024 15:54:15
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के बलदेव कस्बे में श्री दाऊजी महाराज का आज 444 वां प्राकट्योत्सव मनाया गया। इसी के साथ दाऊजी महाराज का अगहन लक्खी मेला भी शुरू हो गया है। दाऊजी महाराज को विशेष रजाई गद्दल धारण कराई गई। श्री दाऊजी महाराज गद्दल धारण कर भक्तों को सर्दी से बचाव का संदेश देते हैं। प्रात: शहनाई वादन और बलभद्र सहस्त्रनाम का पाठ हुआ। पंचामृत में केसर मिला कर स्नान अभिषेक के साथ गर्म वस्त्र धारण कराए गए। दोपहर में मेवा युक्त खीर और रात को गर्म मेवा युक्त दूध का भोग लगाया लगेगा।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः कोसीकलां के रामनगर इलाके में एक मजदूर और नशाखोरों के बीच मारपीट

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 14, 2024 08:50:52
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोसीकलां की कस्बा चौकी क्षेत्र के रामनगर नगर स्थित सरकारी स्कूल के पास सट्टा और नशा खोरी के नाम से प्रसिद्ध गली में बन रहे एक मकान के लेबर और नशा कर रहे लोगो में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों में मारपीट हो गयी। स्थानीय लोगों का कहना है यह गली सट्टा और नशाखोरी के नाम से प्रसिद्ध है। पुलिस जानकर भी कोई कार्रवाई नहीं करती है।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura - पुलिस की गो-तस्कर बदमाश से हुई मुठभेड़ में ,बदमाश हुआ घायल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 14, 2024 08:50:16
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा की कोसीकलां पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गो- तस्कर को गिरफ्तार किया है।  थाना प्रभारी ने बताया गया कि पुलिस को जानकारी हुई की अभियुक्त असलम हाथिया थाना बरसाना का रहने वाला है।पुलिस ने जब अभियुक्त की घेराबंदी की तो तस्कर के द्वारा अपराधी ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी,जिससे वह घायल हो गया।घायल अवस्था में पुलिस ने अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura- बरसाना में पुलिस ने पकड़े तीन ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 14, 2024 07:12:04
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के बरसाना इलाका पुलिस ने रात चेकिंग के दौरान ग्राम हाथिया के समीप से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, चाकू बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि रात को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी हाथिया क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी करने के वाले तीन युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल,फर्जी सिम,आधार  बरामद किये हैं। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में BJP विधायक की सास के घर मे हुई चोरी '50,000 की नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी'

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 13, 2024 11:15:55
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना सदर बाजार इलाके के सिविल लाइन क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना डाला, जिसमें ताला तोड़कर घर मे प्रवेश किया और फिर पूरे घर को खंगाल ले गए .यह घर मांट क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी की सास कुसुम लता का हैं जो दो दिन पहले दिल्ली गई हुई थी .जानकारी के अनुसार चोर घर से 50 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण साहित मंदिर से भगवान की मूर्तियों को भी चोरी कर ले गए।  

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,महिला सब इंस्पेक्टर की हुई मृत्यु

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 12, 2024 07:39:18
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 100 के समीप एक दर्दनाक हादसे में महिला दारोगा की मौत हो गई। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित डबल डेकर बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार सवार महिला दारोगा नेहा शुक्ला जो कि प्रयागराज के नैनी थाने में तैनात थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पति रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना पर इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल रॉबिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः देर रात अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, एक युवक की मौत, चार हुए घायल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 11, 2024 12:30:34
Mathura, Uttar Pradesh:

महावन थाना क्षेत्र में मां चंद्रावली मंदिर के समीप मंगलवार की रात लगभग दो बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत और चार युवक घायल हो गए। नितेश निवासी छड़गांव थाना रिफाइनरी अपने साथी कन्हैया, मुरारी, हरिओम और देवेंद्र के साथ सुरीर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात सभी क्रैटा कार से गांव लौट रहे थे। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से घायलों को बाहर निकाला जिसमें नितेश की मृत्यु हो गई थी और घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में पुलिस ने 600 पेटी अवैध शराब पकड़ी

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 11, 2024 10:57:08
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा थाना हाईवे पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गैर प्रान्त पंजाब की अवैध शराब की 600 पेटी बरामद की गई ,शराब के साथ तस्करी वाले आरोपी को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया,पकड़ी गई अवैध शराब कि कीमत बाजार में  करीब 50 लाख रुपए है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी की अवैध शराब पकड़ी। 

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura- अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण किये चोरी

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 10, 2024 10:07:49
Mathura, Uttar Pradesh:

सर्दियां शुरू होते ही चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं और कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक घटना मथुरा के गोवर्धन थाने के अंतर्गत डींग अड्डा स्थित पुरानी तहसील के सामने एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों रात को धावा बोल दिया और ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपए के आभूषणों पर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना लगते ही इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura - मनचलों ने रास्ते में की युवतियों से छेड़छाड़,तो हुई जमकर पिटाई

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 09, 2024 11:26:04
Mathura, Uttar Pradesh:

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के दावे करती है, लेकिन मनचले हैं कि अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसा ही हुआ मथुरा के वृंदावन में जहां परिवार के साथ दर्शन करने आई युवतियों से दो मनचलों ने फोन नंबर मांगा और बत्तमीजी की ,इसकी जानकारी युवतियों ने परिजनों को दी। जिसके बाद परिवार वालों ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया और की जमकर पिटाई ।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura: आबादी क्षेत्र में निकला विशाल अजगर, ग्रामीणों ने खुद किया रेस्क्यू

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 08, 2024 04:13:50
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना जैत क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग 7 बजे एक विशाल अजगर सांप रोड पर आ गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। अजगर आबादी के पास विचरण कर रहा था, जिसे देखकर लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही अजगर को पकड़ने की योजना बनाई। काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura: डंपर की टक्कर से दर्जनों बिजली खंभे क्षतिग्रस्त, कई गांवों में बिजली ठप

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 08, 2024 03:52:49
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के महावन कस्बे के पास मिट्टी खनन के दौरान एक डंपर अनियंत्रित होकर बिजली के दर्जनों खंभों से टकरा गया। इस हादसे के कारण मनोहरपुर, जिकिरियापुर, आनंद गढ़ी, जगदीशपुर, खूतली, नगला पोलूआ, नगला आंचईया और कृष्णा पुरी समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। यह घटना शुक्रवार रात जयपुर-बरेली बाइपास के लिए हो रहे मिट्टी खनन के दौरान हुई जिसमें एमएस सुरेश शर्मा कंपनी के डंपर शामिल थे।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura - यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस घुसी ट्रक में,चालक सहित सवारी हुई घायल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 07, 2024 06:14:59
Mathura, Uttar Pradesh:

यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 110 पर डबल डेकर बस ट्रक में जा घुसी, जिसमें बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक सहित कई सवारियां चोटिल हो गए ,घटना की जानकारी मिलते ही यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षा गार्ड और थाना राया पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद बस के आगे के हिस्से को काटकर चालक को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया,बस आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। 

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः नोएडा जा रहे भाकियू भानु के पदाधिकारियों और किसानों को पुलिस ने किया नजर बन्द

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 05, 2024 16:12:33
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ अपने कैंप कार्यालय से नोएडा के लिए रवाना हो रहे थे, तभी थाना जमुनापार पुलिस को सूचना मिली पानी गांव चौकी प्रभारी कपिल कुमार वशिष्ठ कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सभी किसान नेताओं को वहीं शाम चार बजे तक नजरबंद कर लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा किसानों की मांगे हैं उन्हें पूरा करना होगा जिसके लिए किसान यूनियन भानू संगठन आंदोलन करने को तैयार है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः संभल की घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 05, 2024 15:43:30
Mathura, Uttar Pradesh:

संभल जिले में हुई घटना के बाद लोगों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोके जाने के बाद मथुरा में जिला कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विकास मार्केट तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उनके द्वारा संभल में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, मालगाड़ी से कटकर हुई है मौत

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 05, 2024 15:33:16
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक पर मिले शव होने की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और तलाशी की, लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं सका।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura - बीच सड़क पर पुलिस की मौजूदगी में दो युवकों के बीच जमकर चलें लात घूसे, वीडियो वायरल

BALDEV MAHAVANBALDEV MAHAVANDec 05, 2024 05:38:10
Mathura, Uttar Pradesh:

दो युवकों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया पुलिस के सामने ही बीच सड़क पर दोनों भिड़ गए और जमकर लात घुसे चले, पुलिस के बीच बचाव के बावजूद भी दोनों युवक एक दूसरे को मारते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विकास बाजार के क्वालिटी चौराहे के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया,जब दो युवक आपस में भिड़ गए। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों युवक आपस में लड़ते और झगड़ते दिखाई दिए। 

0
Report