कोसीकला में नए साल के जश्न का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जहां एक युवक ने अपनी बाल कटवाकर सिर पर "हैप्पी न्यू ईयर 2025" लिखवा लिया। इस अनोखी कटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक ने बताया कि यह उसके नए साल की शुभकामनाएं देने का खास तरीका है, और वह इस तरह सभी देशवासियों को नए साल की बधाई दे रहा है।
Kosikalan: युवक ने बालों पर लिखवाया 2025
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खजनी तहसील में लेखपालों को रंगे हाथों घूस लेते पकड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को अपने खिलाफ सुनियोजित साजिश बताते हुए प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर खजनी तहसील के सभी लेखपालों और पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने साजिशन जबरन फंसाए जाने का विरोध करते हुए संघ के आह्वान पर विरोध करते हुए नारे लगाए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए जिले और प्रदेश में लगातार बढ़ रही लेखपालों को एण्टी करप्शन टीम द्वारा साजिशन फंसाए जाने के मामलों में प्रभावी कार्रवाई, नियंत्रण, अंकुश लगाने, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।
छाता तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह द्वारा की गई। संपूर्ण समाधान दिवस पर मौसम का असर साफ देखने को मिला जहां संबंधित विभागों के अधिकारी भी पूरी मात्रा में नहीं पहुंचे। वहीं फरियादियों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिली। इस संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन को कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए।
कोकिलावन शनि धाम में नए साल के पहले शनिवार को लाखों भक्तों ने भगवान शनि देव के दर्शन किए और तेल चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने कोकिलावन की परिक्रमा लगाई।
कोसीकला के राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित एक फैक्ट्री परिसर में लगे सैकड़ों हरे पेड़ों को फैक्ट्री संचालक ने काटवा दिया है। यह सूचना जब स्थानीय लोगों को पता चली, तो उन्होंने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी छाता से करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों हरे पेड़ों को काट दिया गया है और अब फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री परिसर में लगे अन्य हरे पेड़ों को भी कटवाने की फिराक में है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर थाने से लेकर बहादुरगंज चौराहे तक पैदल मार्च किया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी और बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई।
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौरीगंज में जनता से मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही कंबल वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाशोत्सव हुवा आयोजित उत्सव के दौरान ज्ञानीजी नें गुरुग्रंथ दरबार साहिब के समक्ष अरदास लगवायी, मृदुल शबद कीर्तन की अमृतवर्षा में भक्तो नें गोते लगाये और दिव्य लंगर छका, गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व संभ्रांतजनो को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया, गोण्डा के मालवीय नगर स्थित श्री दुःख निवारण साहिब गुरुद्वारा में हुआ आयोजन।
रुदौली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में शॉर्ट शर्किट से लगी आग, काफी देर अफरा -तफरी का माहौल रहा उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
मिश्रिख शनिवार को एसडीएम पंकज सक्सेना व सीओ दीपक कुमार ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी कि शिकायतों को सुना और उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को वास्तविक यथार्थ निस्तारण के निर्देश दिए उन्होंने शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सबसे अधिक राजस्व विभाग 20 पुलिसविभाग 05,विकास 04, विधुत 05,कुल 36 शिकायते आई।
जिले की स्वाट टीम, रामकोला और कप्तानगंज पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने लूट की घटना मे शामिल 10 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से 45 हजार रुपए नकद और लूट के सोने, चांदी, लैपटॉप, बाइक सहित कुल 25 लाख रुपए के सामान बरामद किया है। इस खुलासे पर एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है।