जिले में चार दिन बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। शीतलहर और कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों ने सुबह 11 बजे के बाद निकली धूप का आनंद लिया। आसमान साफ होने और हल्की धूप के कारण सर्दी में थोड़ी कमी महसूस की गई। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अगर लगातार धूप निकलती रही तो ठंड से होने वाली परेशानियों से जल्द निजात मिल सकेगी।
मैनपुरी में चार दिन बाद निकली धूप, सर्दी से मिली राहत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने पत्र में सभी थाना कर्मचारियों की ड्यूटी में बदलाव के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर हालत में कर्मचारियों की ड्यूटी हमराही सहित बदलकर लगाई जाए। जिन कर्मचारियों का स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या हो या जिनकी शादी या घर पर कोई कार्यक्रम हो, उन्हें गैर जनपद ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए। पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर संबंधित ड्यूटी मुंशी और थाना प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं।
हरदोई , सांडी थाना क्षेत्र के नीभापुर मजरा हसनापुर गांव में पैमाइश के दौरान लेखपाल से मारपीट व गाली गलौज तथा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा सोमेंद्र तोमर आज यूपी के श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान बीजेपी कार्यालय पहुंचे राज्यमंत्री का जिलाध्यक्ष व विधायक सहित बीजेपी पदाधिकारियों ने बुके व अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया। दरअसल राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर आज जिलाध्यक्षों के नामांकन के मौके पर श्रावस्ती पहुंचे थे।
तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सिंह और एमपी दीक्षित के बीच मुकाबला हुआ। प्रदीप सिंह ने 114 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि एमपी दीक्षित को 46 मत मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। प्रदीप सिंह ने 68 वोटों के अंतर से एमपी दीक्षित को हराया। महामंत्री पद के लिए मुनेश्वर प्रसाद रावत और ज्ञान यादव के बीच चुनाव हुआ, जिसमें मुनेश्वर प्रसाद रावत ने 123 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि ज्ञान यादव को 46 मत मिले। मुनेश्वर रावत ने 87 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की।
बिलग्राम पुलिस ने गाड़ी बुकिंग के बहाने चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जनपद उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रायपुर गढ़ी का निवासी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की ईको गाड़ी बरामद की। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जनपदों के थानों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वही पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष बलिया अमरनाथ चौरसिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिवार को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, हरिनारायण सिंह, अजीत सिंह और बिनोद सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
कस्बा खरेला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज खन्ना और बसवारी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। खन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 155 रन बनाए। बसवारी की टीम 15 ओवर में ही ऑलआउट हो गई जिससे खन्ना ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने खेल का भरपूर आनंद लिया।
बुलंदशहर: घने कोहरे में मोड़ पर गलत ढंग से मोड़ने पर गंगा में गिरने से बची रोडवेज़ बस। हादसे के समय रोडवेज़ बस में सवार थे 20-25 यात्री। यात्रियों को रोडवेज़ बस से पुलिस ने कराया रेस्क्यू। हादसे में कोई हताहत नहीं, क्षतिग्रस्त हुई रोडवेज़ बस। बरेली से दिल्ली जा रही थी रोडवेज़ बस। रात्रि 12 बजे की बताई जा रही है घटना ।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 5 जनवरी को किसान मोहित पाल से चार अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर रोककर गन्ना भुगतान के 30 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था। CO बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने आज तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41,500 रुपए नकद, दो बाइक, दो अवैध तमंचे, कारतूस, घड़ी और अन्य सामान बरामद किया है। भैंसहा ग्वालपुर जाने वाले रास्ते पर ईंट भट्टा के पास से छह लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।