Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - कुर्रा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मृत्यु

Jan 10, 2025 06:37:15
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मृत्यु . वंदना पत्नी संदीप कुमार भाटूआ गांव की रहने वाली थी,उनकी  संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKamal Solanki
Dec 02, 2025 18:31:12
Dhar, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश की सबसे संवेदनशील धार्मिक विरासत स्थली विवादित भोजशाला/कमाल मौला मस्जिद परिसर में मंगलवार (2 दिसंबर) की सुबह एक बार फिर तनावपूर्ण हालात बन गए. हर मंगलवार की तरह इस बार भी सकल हिंदू समाज यहां दर्शन-पूजन और हनुमान चालीसा पाठ के लिए पहुंचा, लेकिन आयोजन के दौरान पुरातत्व विभाग (ASI) और हिंदू समाज के बीच विवाद खड़ा हो गया. हिंदू संगठन अपने साथ मां वाग्देवी (सरस्वती) का एक नया तेल चित्र (कट आउट) लेकर पहुंचे थे, जिसे भीतर ले जाकर कर पूजन करने की तैयारी थी. लेकिन पुरातत्व विभाग (ASI) अधिकारियों ने उस चित्र को जब्त कर लिया और अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद माहौल कुछ देर के लिए गर्म हो गया. प्रकरण पर भोज उत्सव समिति ने क्या कहा? भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष का कहना है कि प्रति मंगलवार हम तेल चित्र लेकर माता जी की सत्याग्रह करते हैं इस बार हमारा तेल चित्र सिर्फ बदला गया है उसको अंदर नहीं ले जाने दिया गया उसे जब्त कर लिया गया है हम उसका विरोध करते है. जबकि पुरातत्व विभाग (ASI) की बिना अनुमति के सब रंगाई पुताई हो रही है, कार्यक्रम चल रहे है, यह पक्षपात नहीं होना चाहिए, और हमारा तेल चित्र वापस दिया जाए, नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. हिंदू संगठनों ने लगाए आरोप हिंदू संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि उर्स की तैयारी के नाम पर परिसर में बिना अनुमति रंगाई-पुताई की जा रही है, जबकि हिंदू पक्ष को लगातार रोका जाता है. पुरातत्व विभाग (ASI) की इस कार्यवाही के बाद सकल हिंदू समाज और भोज उत्सव समिति में नाराजगी और बढ़ गई है. हिंदू समाज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जब्त किया गया चित्र उन्हें वापस नहीं मिला और बिना अनुमति के हो रहे कार्यों पर रोक नहीं लगी, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बता दें कि 23 जनवरी को शुक्रवार होने के कारण, पहले ही वसंत पंचमी पर्व को लेकर प्रशासन की चुनौतियां बढ़ी हुई हैं. ऐसे में यह नया विवाद भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद पर बढ़ते तनाव को फिर हवा देता दिख रहा है. क्योंकि हिंदू समुदाय चाहता है कि बसंत पंचमी के दिन पूरा दिन हिंदू समुदाय पूजा अर्चन करें जबकि एएसआई के नियम के अनुसार शुक्रवार के दिन नमाज अदा होती है. अब ऐसे में बसंत पंचमी के दिन शुक्रवार आ रहा है लिहाजा प्रशासन के लिए
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 02, 2025 18:30:42
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़। गांव कानूता से शुरू हुई किसान जागृति यात्रा पूरे चूरू जिले में घूमेगा भगवान बलराम रथ भारतीय किसान संघ के कार्यक्रम में चूरू में नहर लाने की मांग उठी भारतीय किसान संघ द्वारा सुजानगढ़ के गांव कानूता से किसान जागृति यात्रा के तहत भगवान बलराम रथ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। संघ के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर रथ को रवाना किया। संघ के तहसील अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने बताया कि यह रथ पूरे चूरू जिले में घूम कर किसानों को जिले में नहर का पानी लाने, पानी बचाने, पेड़ों और प्रकृति का संरक्षण करने, नशामुक्ति और प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देगा। इसके बाद 8 मार्च को चूरू जिला मुख्यालय पर किसान शक्ति संगम होगा। रथ की शुरुआत पर कानूता के गुवाड़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रचारक शंकरलाल मौजूद थे। कार्यक्रम में जिले भर से आए संघ के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि शंकरलाल ने अपने सम्बोधन में उत्तम खेती, गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने, गोमूत्र के उपयोग, गौ आधारित खेती करने व पेड़ों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कानपुरी महाराज, सुरजीत नाथ, ग्राम विकास प्रमुख सतीश कुमार, प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट, प्रांत मंत्री श्रीचंद सिद्ध, प्रांत महिला प्रमुख मनीता स्वामी, जिलाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, जिला मंत्री चुन्नीलाल प्रजापत, परत नाथ, शैतान गुर्जर, ईश्वर महला, अनिल भाकर, हरिराम सैनी, शार्दूल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। बाइट पृथ्वी सिंह, तहसील अध्यक्ष
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 02, 2025 18:30:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। भगवान मंगलनाथ मंदिर को पूजा-अर्चना और विभिन्न अनुष्ठानों से होने वाली आय में इस वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। मंदिर प्रशासन के अनुसार अक्टूबर माह में कुल 41 लाख 14 हजार रुपए की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई। मंगलवार को भोम प्रदोष के साथ विशेष श्रद्धालु संख्या बढ़ने से सिर्फ एक दिन में भात पूजन एवं अन्य अनुष्ठानों से 3 लाख 06 हजार 550 रुपए की आय हुई। इस दौरान 1698 मैन्युअल एवं कंप्यूटरीकृत शासकीय रसीदें काटी गईं। प्रशासक के.के. पाठक के अनुसार मंदिर में सामान्य भात पूजन, नवग्रह शांति, पंचांग कर्म, कालसर्प तथा अन्य दोष निवारण पूजन कराने वाले यजमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे मंदिर की मासिक आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है। मंदिर प्रशासन ने शीघ्र दर्शन पास, दिव्यांग एवं गंभीर रोगियों के लिए विशेष सहायता जैसी सुविधाएँ भी जारी रखी हैं, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 18:27:44
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी मिनी काशी के नाम से मशहूर कालपी में यमुना मैया की हुई महा आरती व दीपदान कालपी के पीला घाट उर्फ पीताम्बर घाट पर, जहां श्री कृष्ण भगवान ने विश्राम किया था लेकिन जागरूकता की वजह से यह धार्मिक स्थान अछूता ही रहा है । इस घाट का को पुनः पुराने स्वरूप में लाने के उद्देश्य से तिरंगा अगरबत्ती के डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा के सहयोग और कालपी धाम के मंडलेश्वर जमुना दास जी महाराज के द्वारा गीता जयंती के अवसर पर महाआरती और दीपदान का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रावतपुरा सरकार के महंत के साथ साथ साधु संतों का जमावड़ा रहा । इसके साथ ही आस पास के हजारों लोगों ने दीपदान में भाग लिया ।
87
comment0
Report
Dec 02, 2025 18:22:53
62
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 02, 2025 18:15:41
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मंगलवार को दशहरा मैदान पर भक्ति और कला का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत युवा कवयित्री वैष्णवी शर्मा की काव्य प्रस्तुति ‘विराटजयी’ से हुई। उनकी ओजपूर्ण वाणी और गीता के संदेशों पर आधारित कविता ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। इसके बाद मुंबई के कथाकार मोहित शेवानी की संगीतमय कथा ‘कृष्णायन’ का मंचन हुआ। संगीत, कथन और एआई आधारित दृश्यावली के संयोजन ने श्रीकृष्ण की जीवन-यात्रा को अद्भुत रूप में प्रस्तुत किया। ब्रज की भावना से लेकर उज्जैन के सांदीपनि आश्रम और मध्यप्रदेश से जुड़े प्रसंगों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कई युवा कलाकारों ने लाइव संगीत के माध्यम से प्रस्तुति को और प्रभावी बनाया। इस दौरान राजेश सिंह कुशवाह, डॉ. रमन सोलंकी सहित कई विद्वान और कला प्रेमी मौजूद रहे।
130
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 02, 2025 18:02:42
123
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 02, 2025 18:02:29
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला न्यायिक कैडर के कई न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए है। इसके साथ ही दो अधिकारियों को आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए एपीओ भी किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कई जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के पद पर नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। आदेश के मुताबिक अश्विनी विज को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर, दिनेश कुमार गुप्ता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जालौर तथा हारूण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्यावर भेजा गया है। अजीत कुमार हिंगड़ को स्पेशल जज स्पेशल कोर्ट फॉर ट्रायल ऑफ बम ब्लास्ट केस जयपुर मेट्रोपॉलिटन-II नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रविन्द्र कुमार को श्रीगंगानगर, भंवर लाल बुगालिया को जयपुर जिला, संजीव मोंगा को धौलपुर और केशव कौशिक को दौसा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। अल्का शर्मा को राजसमंद, सोनिका पुरोहित को चूरू, मानसिंह चुंडावत को चित्तौड़गढ़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का दायित्व सौंपा गया है। दीक्षा को जज स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट केसेज संख्या-2 जयपुर मेट्रोपॉलिटन-I नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पुरूषोत्तम लाल सैनी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाथद्वारा तथा बलजीत सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरतपुर बनाया गया है। इस बीच विशाल भार्गव को आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए मुख्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर मेट्रोपॉलिटन-II में रखा गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीलवाड़ा पद से अभय जैन को एपीओ करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ मुख्यालय भेजा गया है। वहीं एडीजे सवाईमाधोपुर पर पदस्थ भावना भार्गव को भी आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए जयपुर मेट्रोपॉलिटन-II मुख्यालय में रखा गया है।
145
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 02, 2025 18:02:10
Bhiwani, Haryana:बाइट- समरदीप सिंह आईजी ,धर्मपाल दादा व कप्तान चाचा ,जतीन दोस्त IG ने मांगे 48 घंटे ! रोहतक के नेशनल प्लेयर रोहित मर्डर मामला परिजन हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए रात तक बैठे रहे सदर थाना भिवानी पहले DSP भिवानी व DSP रोहतक ने की परिजनों को समझाने की कोशिश फिर शाम बाद रोहतक IG समरदीप सिंह पहुँचे सदर थाना IG ने डेढ़ घंटे तक पुलिस अधिकारियों से मीटिंग व परिजनों से की मुलाकात देर देर IG के आश्वासन के बाद परिजन वापस रोहतक के लिए निकले IG समरदीप सिंह बोले, भिवानी SP, DSP व SHO को दिए निर्देश आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के दिए निर्देश अभी कोई गिरफ़्तार नहीं- IG परिजन बोले, IG ने दिया है हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का अल्टिमेटम पुलिस ने 48 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो अपने गांव में करेंगे रोड जाम बोले, पहले पिता की मौत व अब बेटे रोहित की हत्या के परिवार बिखर गया मृतक रोहित का साथी जतीन बोला बारितेयों को गाली देने से रोका तो हुई कहासुनी कहासुनी के बाद 15-20 लड़कों ने पीछा कर घेर कर मारा रोहतक के पहलवान रोहित की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। परिजन आज रात तक भिवानी सदर थाना में डेरा जमाए रहे। मामला की गंभीरता को देख आईजी रोहतक समरदीप थाने पहुचे और परिजन से हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन का समय मांगा। हरियाणा में बीते कुछ दिनों में दो खिलाड़ियों की मौत व एक की हत्या से सवालिया निशान खड़े हुए। खुब सियासत हो रही है। इनमें एक है वेट लिफ़्टर नेशनल खिलाड़ी रोहित। जिसकी भिवानी में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि रोहतक जिला निवासी रोहित अपने साथी जतीन की बहन की ननद की शादी में भिवानी के रेवाड़ी खेड़ा गांव में कन्यादान डालने आया था। यहाँ उसकी बारातियों से कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुँच गई। पूरा मामला 27-28 नवंबर की रात का है। रोहित की बारातियों से कहासुनी हुई। फिर वो वापस अपने घर आ रहा था तो बारातियों ने वरना गाड़ी में उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया। तभी रेवाड़ी खेड़ा गांव से निकलते ही रेलवे फाटक बंद थी। वहां रोहित व उसके साथी जतीन को बारातियों ने घेर लिया और रोहित को लाठी डंड़ों व रोड़ से पीट पीट कर मरा समझ कर बाराती अपनी गाड़ी वहीं छोड़ कर फरार हो गए। आनन फानन में रोहित को रोहतक पीजीआई रेफर किया। जहां उसने 29 नवंबर को दम तोड़ दिया। मृतक रोहित की माँ ने भिवानी सदर थाना में 15-20 बारातियों के खिलाफ शिकायत दी। पर अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी ना होने से ख़फ़ा परिजन आज दिनभर सदर थाना में डटे रहे। पहले भिवानी व रोहतक डीएसपी ने परिजनों को समझाया। पर मामले की गंभीरता देख रोहतक रेंज के आईजी समरदीप दोपहर को थाने पहुचे। यहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटा पुलिस अधिकारियों व परिजनों से अलग अलग मीटिंग की। दो दिन में हत्यारों की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया। आई समरदीप सिंह ने कहा कि भिवानी एसपी, डीएसपी क्राइम व थाना प्रभारी को जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतक के दादा धर्मपाल व चाचा कप्तान ने कहा कि रोहित नेशनल खिलाड़ी था। वो किसी भी नशे या झगड़े का आदी नहीं था। रोहित के पिता की सात साल पहले मौत हो चुकी है। उसे इसकी माँ ने कपड़े सिलाई कर पाला था। अब उसका घर बिखर गया है। पर चार पाँच दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि रोहित के गांव व आसपास के गाँवों में रोश है। उन्होंने कहा कि आईजी ने दो दिन का समय मांगा है। दो दिन में हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वो अपने गाँव में रोड जाम करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम पर रोहित के साथ रहा उसका साथी जतीन कह रहा है कि रोहित ने बारातियों को गाली-गलौज करने से मना किया तो मनमुटाव हुआ। फिर बारातियों ने पीछा कर फाटक पर हमें घेर लिया और रोहित को लाठी डंडे व रोड से बुरी तरह मारा। बाराती रोहित को मरा समझ कर भागे तो मैं और मेरा जीता रोहित को अस्पताल लेकर गए। आज दिनभर से रात तक परेशान परिजन थाने में डटे रहे। अब देखना होगा कि आईजी के निर्देश पर पुलिस कितनी सख्ती दिखाती है और कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।
200
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 02, 2025 18:01:39
132
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 02, 2025 18:01:14
Ujjain, Madhya Pradesh:नागदा रेलवे स्टेशन पर आज एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ जीआरपी के आरक्षक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गंभीर हो गया। इस पूरे प्रकरण की जानकारी सबसे पहले नागदा के पार्षद प्रकाश जैन को मिली। उन्होंने वीडियो देखने के बाद तुरंत रेल एसपी रतलाम पद्मविलुचन शुक्ला को इसकी सूचना दी और पूरे मामले से अवगत कराया।\n\nपार्षद जैन की शिकायत पर एसपी रेल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और जीआरपी चौकी नागदा में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 318 मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद आरक्षक को रेल पुलिस लाइन इंदौर भेज दिया गया है।\n\nपार्षद प्रकाश जैन ने बताया कि स्टेशन पर एक दिव्यांग व्यक्ति लेटा हुआ था, तभी एक आरक्षक ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही उन्होंने इसे बेहद गंभीर मानते हुए एसपी रेल से चर्चा की और दिव्यांग व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की।\n\nरेलवे पुलिस ने नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई कर आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
135
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Dec 02, 2025 18:00:38
Jaipur, Rajasthan:हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2025 की 7 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में अपडेटेड सिलेबस जारी नहीं करने से जुडे मामले में बुधवार 3 दिसंबर को आरपीएससी के सचिव को तलब किया है। अदालत ने आयोग सचिव से यह बताने को कहा है कि भर्ती का अपडेटेड सिलेबस कब जारी किया गया। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश यदुराज व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए。 बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि आरपीएससी ने दिसंबर, 2024 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसका गत मार्च माह में सिलेबस जारी किया गया। वहीं बाद में सरकार ने नियमों में संशोधन कर न्यूनतम चालीस फीसदी अंक का प्रावधान कर दिया और दिसंबर माह वाली भर्ती को रद्द कर दी। याचिका में कहा गया कि आयोग ने गत 18 सितंबर को नई भर्ती निकाल कर यथा-समय सिलेबस जारी करने की बात कही। इसके बावजूद आयोग ने अभी तक अपडेटेड सिलेबस जारी नहीं किया, जबकि 7 दिसंबर से भर्ती परीक्षा आरंभ हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थी इतना कम दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे कर पाएगे। याचिका में कहा गया कि आयोग ने पूर्व की कई भर्तियों में भी परीक्षा की तैयारी के लिए समय बढाया है। ऐसे में इस भर्ती की परीक्षा को स्थगित किया जाए और सिलेबस भी जारी किया जाए। इसका जवाब देते हुए आरपीएससी की ओर से अधिवक्ता एमएफ बेग ने कहा कि दिसंबर, 2024 की भर्ती के बाद सिलेबस जारी किया गया था। नई भर्ती में उसी सिलेबस को रखा गया है। ऐसे में नई भर्ती निकालने के बाद पुराने सिलेबस को अपलोड किया गया है। अभ्यर्थियों को किसी तरह का भ्रम ना हो, इसलिए उसे जारी करने की तारीख पुरानी वाली ही है, लेकिन उसे अपलोड नए भर्ती विज्ञापन जारी करने के बाद किया गया है। इस पर अदालत ने आयोग सचिव को पेश होकर इस संबंध में जानकारी देने को कहा है。 BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर。
160
comment0
Report
Advertisement
Back to top