Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205304

Mainpuri: किशनी में प्राथमिक विद्यालय डबरा में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

Jan 26, 2025 06:09:08
Murausee, Uttar Pradesh

किशनी के प्राथमिक विद्यालय डबरा में गणतंत्र दिवस पर छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्रामीण इलाके के बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSamruddhi M Kolhe
Sept 13, 2025 02:30:09
Karjat, Maharashtra:* * * * * * * * *रायगड ब्रेकिंग* शासकीय कार्यक्रमात राजकीय नेतेमंडळींची हजेरी.. मुख्यमंत्री समृध्द पंचायत राज अभियानातआमदारांचे पुतणे करू लागले शासनाला मार्गदर्शन राष्ट्रवादीकडून शासकीय नियमांच उल्लंघन झाल्याचा आरोप Anchor - मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान कार्यक्रम सध्या सर्वत्र सुरू आहे.या अभियानाची तालुका स्तरीय कार्यक्षाला काल कर्जत मध्ये पार पडली. मात्र या कार्यशाळेत स्थानिक आमदार महेंद्र थोरवे यांना निमंत्रण असताना या कार्यक्रमात मात्र आमदारांचे पुतणे प्रसाद थोरवे यांनी हजेरी लावत शासनाला मार्गदर्शन केले. यावरून अजित दादांच्या राष्ट्रवादी ने आक्षेप घेतला असून राष्ट्रवादी काँग्रेसचे नेते सुधाकर परशुराम घारे यांनी ही शासनाच्या नियमांची पायमल्ली असल्याचं आरोप केला आहे.त्यामुळे कर्जत मध्ये पुन्हा शिंदेंची शिवसेना विरुद्ध अजित दादांची राष्ट्रवादी वाद उफाळून येण्याची शक्यता आहे.
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 13, 2025 02:17:07
Noida, Uttar Pradesh:झांसी, उत्तर प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत एक दर्जन लोगों को 2013 के विरोध प्रदर्शन मामले में झांसी की अदालत ने दोषी ठहराया। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया, "2013 में हमने प्रशासन से अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन किया था जिसमें बहुत सारे लोग गए थे। हम अनुमति से वहां बैठे थे। हम लोगों पर मुकदमा लगा दिया गया। कोई गवाह नहीं था जिससे लगा कि हमें सजा होगी। लेकिन आज झांसी में न्यायालय से एक धारा में 2 साल की और दूसरी धारा में 6 महीने की सजा हुई है। हमारा प्रदर्शन बिजली के लिए था, अनुमति से बैठने के बाद हमें सजा कर दी गई। 13 लोगों को 2.5 साल की सजा सुनाई गई है। हमें अपील का मौका मिला है। हम प्रयास करेंगे कि न्याय मिले।" byte- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य
2
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 13, 2025 02:16:30
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जयंत कुमार सिंह को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया।आरोपी को सारनाथ थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद हुआ।आरोपी गाजीपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने औड़िहार के पास रोडवेज बस रोककर दबोच लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एमबीबीएस पास छात्र है और मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था। शिलांग (मेघालय) में भी उसका मकान है। सूत्रों का कहना है कि वह किसी गैंग से जुड़कर बड़ी वारदात की तैयारी में था। जब आरोपी को बोकारो लाया गया तो उसके पिता भी मौजूद थे। पिता ने मंत्री जी को फोन कर रोते हुए कहा— *"माननीय मंत्री जी, मेरे बेटे से बहुत बड़ी गलती हो गई… वह गलत संगत में पड़ गया था। अगर जेल चला जाएगा तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा।"* इन भावुक शब्दों को सुनकर डॉ. इरफान अंसारी का दिल पसीज गया। मंत्री जी ने कहा— *"भाई, पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दो। अपने माता-पिता के दर्द को समझो और जीवन में आगे बढ़ो। मैं तुम्हें माफ करता हूँ।"* जिस युवक ने एक दिन पहले उन्हें मौत की धमकी दी थी, उसी को डॉ. अंसारी ने माफ कर दिया। यह कदम केवल एक मंत्री का नहीं बल्कि एक पिता की तरह मार्गदर्शन करने वाले इंसान का उदाहरण है।उनके इस फैसले से आरोपी की रिहाई का रास्ता साफ हो गया और उसका भविष्य बच गया।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 13, 2025 02:16:19
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में रोडवेज बस चालक ने 40 यात्रियों की जान खतरे में डाली,धुत नशे में सड़क पर दौड़ाई बस,बड़ा हादसा टला,नाराज यात्रियों ने हाइवे किया जाम,दो घंटे बाद कानपुर रवाना हो सकी बस हरदोई में एक नशेबाज रोडवेज बस चालक ने बस में सवार 40 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी।बस को तेज गति से चला रहे चालक के नियंत्रण खोने से बस कई बार हादसे का शिकार होने से बची।नशेबाज बस चालक की हरकत से सड़क पर अफरा तफरी मच गई।जिसके बाद यात्रियों ने बस रुकवाई और चालक से बस की चाबी लेकर परिचालक को थमा दी।इस दौरान नशे में धुत चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।देर रात कानपुर जाने के लिए निकले यात्री आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया।मौके पर पुलिस और एआरएम भी पहुंचे।इस दौरान एआरएम को यात्रियों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।करीब 2 घंटे बाद दूसरे ड्राइवर को बुलाकर बस को कानपुर रवाना किया गया। रोडवेज बस में सफर कर रहे लोगों की जान खतरे में डालने का यह मामला कोतवाली शहर क्षेत्र का है।हरदोई डिपो की बस संख्या UP78 LN7576 शुक्रवार रात्रि 9 बजे कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड से निकली थी।बस को लेकर चालक वीरेश और परिचालक धर्मपाल रवाना हुए।बस में कई महिलाओं समेत करीब 40 से अधिक सवारियां मौजूद थी।यात्रियों के मुताबिक बस चालक वीरेश अत्यधिक शराब के नशे में था,बस स्टैंड से निकलते ही चालक ने तेज गति से सड़क पर बस को दौड़ाया।इस दौरान कई बार बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची।शहर के सिनेमा चौराहे पर एक स्कूटी से बच्चों को लेकर जा रहे शख्स को टक्कर मारने से जब बस बाल बाल बची तो यात्रियों को संदेह हुआ उन्होंने बस रुकवा कर देखा तो ड्राइवर वीरेश अत्यधिक शराब के नशे की हालत में था।यात्रियों ने बस की चाबी लेकर परिचालक धर्मपाल को सौंप दी,इस दौरान मौका पाकर चालक वीरेश मौके से बस छोड़कर भाग निकला। बाइट -- यात्री बाइट -- धर्मपाल बस परिचालक देर रात अपने गंतव्य को निकली महिलाएं और यात्री सड़क पर काफी देर तक भटकते रहे जब बस नहीं रवाना हुई तो आक्रोशित यात्रियों ने हरदोई लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया।सूचना के बाद पुलिस और एआरएम परिवहन निगम भुवनेश कुमार मौके पर पहुंचे।इस दौरान एआरएम को भी आक्रोशित यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा।एआरएम ने यात्रियों को नशे में धुत चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद यात्री शांत हुए।एआरएम भुवनेश कुमार ने बताया कि चालक नशे की हालत में था जिससे बस हादसे का शिकार होने से बची दूसरे ड्राइवर को बुलाकर बस को रवाना किया जा रहा है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक यात्रियों की जान जोखिम में डालकर इस तरह मौत का सफर होता रहेगा,ऐसे में परिवहन निगम ऐसी घटनाओं से कब सबक लेगा ताकि लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाकर दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके ये जरूर देखने वाली बात होगी। बाइट -- भुवनेश कुमार एआरएम परिवहन निगम हरदोई
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 13, 2025 02:15:20
Noida, Uttar Pradesh:ढिकवानी में शोपीस बनी पानी की टंकी, ग्रामीण को नहीं मिल रहा हर घर नल योजना का लाभ, पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण बारां जिलें करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी केंद्र सरकार की हर घर नल योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढिकवानी मुख्यालय पर करोड़ों की लागत से बनी जलदाय विभाग की पानी टंकी की मोटर खराब पड़ी है। जिससे ग्राम पंचायत में पेयजल सप्लाई ठप है। ग्रामीणों ने राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन वहां से भी उचित समाधान नहीं मिला। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी पेजयल सप्लाई बहाल करने की मांग की, लेकिन समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया है। पेयजल सप्लाई को लेकर अब तक पंप संचालक नियुक्ति नहीं की गई है। टंकी के चारों और बाउंड्रीवॉल का निर्माण नहीं किया गया है। इस कारण उपकरण खुले में रखे हुए हैं। देखरेख के अभाव में मोटर एवं अन्य उपकरण जल्द खराब हो जाते हैं। इनको समय पर सही नहीं किया जाता है। पिछले कई वर्षों से संचालित इस योजना में करोड़ों रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ ही दिन नलों से पानी आया। वह भी ग्रामीणों ने अपने स्तर से पंप संचालन कर पानी सप्लाई की व्यवस्था की। ग्रामीणों का आरोप है कि मोटर का संचालन सही तरीके से नहीं किया गया। इस कारण पंप हाउस का स्टार्ट और मोटर दोनों जल गए। दूसरी ओर ठेकेदार ने गांव में इधर-उधर पाइप लाइन बिछाकर इतिश्री कर दी। ग्रामीण आशीष मेहता ने बताया कि जब टंकी का निर्माण शुरू हुआ तो ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि अब हर घर नलों से पानी की सप्लाई होगी और पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी। टंकी से पानी की सप्लाई कुछ ही दिनों तक हुई। इसके बाद से बंद है। कमलेश बाई ने बताया कि कुछ दिन तो पानी आया, लेकिन अब सालों से यह टंकी सूखी पड़ी है। बाइट-ग्रामीणा
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Sept 13, 2025 02:01:50
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 13, 2025 02:01:08
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया स्थित एक आलू गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग आलू-प्याज का गोदाम में लगी जो स्थानीय व्यवसायी लालजीत साव का है। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आग की लपटें और धुआं उठते ही आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। वही सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया है। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया स्थानीय लोग और व्यापारी यह आशंका जता रहे हैं कि आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो सकता है।
2
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 13, 2025 02:00:21
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top