Back
मैनपुरी में दबंगों के हौसले बुलंद दलित परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट
Bhogaon, Uttar Pradesh
मैनपुरी ब्रेकिंग
मैनपुरी में दबंगों के हौसले बुलंद दलित परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट
दलित परिवार के ऊपर ईट, पत्थरों से हमला वीडियो वायरल
रास्ता बंद करने का विरोध करना पीड़ित परिवार को पड़ा भारी
दबंगों ने इकट्ठा होकर दलित परिवार के ऊपर ईट पत्थरो से बोला हमला
मारपीट में दलित परिवार के कई लोग हुए घायल
घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच पड़ताल मैं जुटी
थाना करहल क्षेत्र के उरथान गांव से जुड़ा है पूरा
बाइट- पीड़िता
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAvaj PANCHAL
FollowAug 13, 2025 13:21:00Jaipur, Rajasthan:
Feed -ofc
Tvu 78, server 142
1308ZRJ_JPR_TIRANGA_DIYA_R
एवज पांचाल
जयपुर
भाजपा की "हर घर तिरंगा" अभियान.....
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा....
उप मुख्यमंत्री और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक दिया कुमारी हुई तिरंगा यात्रा में शामिल...
बढ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा में हुए शामिल...
एंकर
स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी में देशभक्ति का रंग चढ़ गया है। भाजपा की “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक दिया कुमारी विशेष रूप से शामिल हुईं। सुबह विद्याधर नगर स्टेडियम से दोपहिया वाहनों के काफिले के साथ यह यात्रा रवाना हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। यात्रा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए जेकेजे ज्वैलर्स, अंबाबाड़ी तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। रास्ते भर तिरंगा लहराते हुए लोग देशभक्ति के नारे लगाते रहे, वहीं ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति गीतों से माहौल गूंजता रहा।
दिया कुमारी ने कहा, “तिरंगा देश की शान है और हर घर की पहचान है। स्वतंत्रता दिवस पर यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए कि तिरंगे का सम्मान हम सभी का कर्तव्य है।” यात्रा में महिला कार्यकर्ताओं, युवाओं और बुजुर्गों ने समान जोश के साथ भाग लिया। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अभियान लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने और तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
बाइट - दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री, भाजपा
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 13, 2025 13:20:47Karauli, Rajasthan:
मंडरायल पंचायत समिति में वार्ड सदस्य के उपचुनाव का मामला,
निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - मंडरायल पंचायत समिति वार्ड नंबर 6 की निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पूर्व मंत्री रमेश मीणा के नेतृत्व में करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मंडरायल पुलिस, सपोटरा विधायक और भाजपा के दबाव में काम कर रही है। महिला प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौज की और घर जाकर फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जीताने का प्रयास कर रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को इस तरह घर जाकर पूछताछ और दबाव बनाने का कोई अधिकार नहीं है।
जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव, उनके परिवारजन और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित है। गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग के उपचुनाव का आयोजन फिलहाल चल रहा है।
बाइट - रमेश मीणा , पूर्व मंत्री
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 13, 2025 13:20:38Kota, Rajasthan:
सांगोद कोटा
यूथ कांग्रेस की और से स्टेडियम में तोड़फोड़ व वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन,
दोपहर बाद करीब 3 बजे आजादपुरा से शुरु हुई तिरंगा रैली,
कई दुपहिया व चौपहिया वाहन शामिल हुए तिरंगा रैली में
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया भी प्रदर्शन में हुए शामिल
एंकर- स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पूर्व बुधवार को यूथ कांग्रेस कोटा देहात की और से सांगोद में तिरंगा रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दोपहर बाद 3 बजे करीब आजादपुरा चौराहे से यूथ कांग्रेस कोटा देहात जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा के नेतृत्व में तिरंगा रैली शुरू हुई। सेकड़ो दुपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ रैली का काफिला सांगोद पहुंचा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया सहित कई अन्य नेता भी रैली में शामिल हुए। सांगोद-सोरसन मार्ग पर स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी पर बनाए गए पंडाल में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में हुए स्कूल हादसे के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर पीड़ितों का हाल-चाल तक नहीं पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि वोट अगर चोरी होने लग जाए तो फिर लोकतंत्र में बचा ही क्या है।प्रदेश की पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनके खिलाफ जबरदस्ती मुकदमे दर्ज कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों का सारा ध्यान अपने निजी स्वार्थ के काम सिद्धि में लगा है। किसान की दुर्दशा को कोई पूछने वाला नहीं है। अंत में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाले की मांग की गई
बाइट यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 13, 2025 13:20:28Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजस्थान बॉर्डर पर हरियाणा में मंगलवार की शाम को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद अब शांति बनी हुई है. मंगलवार को मस्जिद से ऐलान किया गया कि हिंदू मुस्लिम झगड़ा हो गया. इसके बाद हालात खराब हो गए. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है. राजस्थान पुलिस और प्रशासन भी निगरानी रखे हुए है. वही मुंडाका गांव में सरपंच रामकिशन सैनी के नेतृत्व में एक पंचायत हुई. जिसमें इस घटना की आलोचना करते हुए कहा. कि यह यह लोग सांप्रदायिक रूप देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि घटना इन्होंने की. साथ ही मकान मे इन्होंने आगजनी की. लेकिन नाम हमारे समाज का लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माहौल तनावपूर्ण है .और अब समाज के सभी लोग रात्रि में पहरा देंगे. जिससे कोई भी हमला नहीं कर सके. क्योंकि हमारी संख्या कम है. और चारों तरफ मेंवों के गांव मौजूद हैं. इसलिए हमें भी खतरा बना रहता है. प्रधान याद राम ने बताया कि उनकी सोची समझी चाल है. यह यहां का माहौल खराब बिगाड़ना चाहते हैं. उनकी सोची समझी चाल है. इन्होंने मस्जिदों से ऐलान किया और उसके बाद हमारे हिंदू परिवारों पर हमला किया गया.
6 लोग रोहतक पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट है .और कुछ घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया जा रहा है. कुछ को दिल्ली के लिए किया जा रहा है. हमारे करीब 20 गांव हिंदू विहीन हो चुके हैं. इसके अलावा मंदिर मंदिरों में पूजा पाठ करने के लिए भी हमें कई बार सोचना पड़ता है. ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नुहूं में हुए झगड़े से रंजिश रखते हैं.
इन लोगों के करीब 25 जनों के नाम आए थे. तब से इनको हमसे रंजिश रखते हैं .
__घायल लालचंद ने बताया कि जब यह झगड़ा हुआ. तो मैं टेंट की दुकान के सामने बैठा हुआ था. इन्होंने हमारे बच्चे के साथ मारपीट की. जब देख नहीं पाए, जब बाद में पता चला जब हम उन्हें बचाने गए थे. इन्होंने हम पर भी हमला किया .जिसमें मेरे भी काफी चोट आई है .और यह लोग यहां का माहौल खराब करना चाहते हैं.
नौगांव के पास राजस्थान बॉर्डर पर हरियाणा में मंगलवार की शाम को वाहन हटाने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए झगड़े के बाद यहां के लोग अभी यह बात कह रहे हैं. कि जिन्होंने झगड़ा किया .वह तो भाग गए और लेकिन इस झगड़े की शिकार हम हुए हैं. क्योंकि हमारे घरों में आग लगा दी. दुकानें जला दी और सामान जला दिया. बाइक को आग लगा दी .
___गांव की महिला अनीशा ने बताया कि कि हमारे घरों को आग लगा दी गई. काफी कुछ नुकसान हुआ है. जो झगड़ा करने वाले थे. वह भाग गए और इसका शिकार हम हुए हैं. यह झगड़ा करीब दो घंटे तक चला. यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. महिला अफसरी ने बताया कि झगड़ा करने वाले तो भाग गए और हम यहां फंस गए. हमारे घरों को आग लगा दी. जैसी झगड़ा बड़ा तो हम तो हमारे घरों में चले गए और छिप गए.
पीछे से दुकानों में और दूसरे मकानों में आग लगा दी. हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया.पशुओं का चारा भी राख हो गया .अब हम खुले आसमान के नीचे हैं.
रामगढ़ उपखंड अधिकारी अनिल मीणा ने बताया कि मंगलवार को 5:00 बजे जैसे ही सूचना मिली. उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया. नौगावा थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया. करीब 2 घंटे इसमें जाम लगा रहा. देर शाम को हालात जैसे ही सामान्य हुए .तहसीलदार और थाना प्रभारी को वहां बने रहने की निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि क्योंकि यह बॉर्डर एरिया है .इसलिए नाइट पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है .और उन्हें निर्देशित किया गया है कि जो भी बॉर्डर एरिया पर असामाजिक तत्व दिखाई दे. उन्हें पाबंद किया जाए. एक गांव हरियाणा का और एक गांव राजस्थान का है.इस संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को इनफॉर्म किया गया है. और हरियाणा पुलिस से भी बात की जा रही है. हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के गांव हाजीपुर के कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.
बाइट__अनिल मीणा, SDM रामगढ़
(सफेद शर्ट ,ऑफिस में कम बालों में)
बाइट__रामकिशन ,सरपंच मुंडाका गांव
(सफेद कुर्ता में ,छोटी हाइट में)
बाइट__लालचंद , चश्मदीद ओर पीड़ित
(लाल टीशर्ट युवक के आगे बोलते हुए)
बाइट__अनीशा, मुस्लिम महिला
0
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 13, 2025 13:20:03Palghar, Maharashtra:
एंकर - पालघर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हमले में बाबूलाल फूलचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर को स्थानीय लोगों ने एक पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। घटना पालघर के कमला पार्क की है। आरोपी को मुख्य बाजार में एक पेड़ से बांधकर स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा। घायल बाबूलाल फूलचंद यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालाँकि, हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 13, 2025 13:19:38Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में एक देवर ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने भाभी की लाठी- डण्डे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव का है। बताया जाता है कि देवर ने घटना को देर रात अंजाम दिया। घर मे सो रही भाभी के सिर पर डण्डे से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
zee media
sant kabir nagar . up
3
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 13, 2025 13:19:25Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- पंचायत चुनाव और 2027 के चुनावो की तैयारी में जुटी भाजपा, ग्रेटर नोएडा में भाजपा ने की क्षेत्रीय बैठक, बैठक में 19 जिले के प्रभारी रहे मौजूद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने की शिरकत, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया भी रहे मौजूद, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की सभी से करी अपील,चुनावो को लेकर टटोली गई कार्यकर्ताओं की नस, ग्रेटर नोएडा के रेड कारपेट बैंक्विट में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
बाईट-- सत्येंद्र सिसोदिया अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश
1
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 13, 2025 13:19:17Delhi, Delhi:
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द, गांधीनगर को मिली बड़ी सौगातें मंत्री
पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधीनगर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि अगले तीन महीनों के भीतर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा। यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा समय को भी काफी कम करेगी।
गांधीनगर की लंबे समय से चली आ रही पार्किंग समस्या के समाधान के लिए भी मंत्री ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि NHAI में संशोधन कर यहां एक आधुनिक पार्किंग सुविधा विकसित की जा रही है, जिसमें 1000 कारें और लगभग 300-400 स्कूटी पार्क की जा सकेंगी। इस पार्किंग का संचालन NHAI के अधीन नियुक्त एक एजेंसी द्वारा किया जाएगा, जिससे मार्केट क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक कम करने की उम्मीद है।
कार्यक्रम गांधीनगर मार्केट के सुभाष रोड पर 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस दौरान हर्ष मल्होत्रा ने मंच और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में नए सार्वजनिक शौचालय—महिला और पुरुष दोनों के लिए—निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से “हर घर तिरंगा” अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
विधायक एवं यमुना पार विकास बोर्ड के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गांधीनगर और यमुना पार क्षेत्रों को आने वाले समय में कई नई सौगातें मिलेंगी। खासकर, एशिया की सबसे बड़ी मार्केट माने जाने वाले गांधीनगर में सड़कों की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुभाष रोड और गांधीनगर की मेन रोड को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा।
लवली ने यह भी कहा कि यमुना पार को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की जिम्मेदारी वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे, और जल्द ही कई नई विकास योजनाएं लागू की जाएंगी।
3
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 13, 2025 13:18:51Kurukshetra, Haryana:
सोनीपत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के घोषणा पत्र को लागू करवाने को लेकर निकाली रथ यात्रा,शाहाबाद पहुंचने पर विधायक रामकरण काला ने किया स्वागत,कहा- भाजपा ने नहीं की कोई भी घोषणा पूरी, प्रदेश का किया बुरा हाल
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा की भाजपा सरकार की 24 सूत्रीय घोषणा पत्र लागू करवाने के लिए सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए सोनीपत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा शुरू की है। आज यह रथ यात्रा शाहबाद पहुंची है। जहां पर कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने इस रथ यात्रा का स्वागत किया है। इस रथ यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 24 सूत्रीय घोषणा पत्र चुनाव के समय में जारी किया था। लेकिन अब तक इन 24 सूत्रीय घोषणा पत्र में से कोई भी घोषणा पूरी नहीं की है। और यह घोषणा पत्र पूरा करवाने और इस घोषणा पत्र की याद दिलवाने के लिए ही उन्होंने सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए यह रथ यात्रा शुरू की है।
शाहबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने कहा कि आज मौजूदा प्रदेश सरकार ने हरियाणा का बुरा हाल कर दिया है। और जो वादे व घोषणा चुनाव के समय में भाजपा सरकार ने की थी अब तक वह पूरी नहीं की है। और आज इन्हीं घोषणाओं को याद करवाने के लिए यह रथ यात्रा निकल गई है। और आज शाहाबाद में इस यात्रा का स्वागत किया गया है।
बाईट:- रथ यात्रा में शामिल कॉंग्रेस नेता
बाईट:-शाहबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला
3
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 13, 2025 13:18:44Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
जौनपुर के भुवालापट्टी मोहल्ले में सड़क की जर्जर हालत से तंग आकर लोगों ने अनोखा विरोध किया है। वे सड़क पर धान की फसल रोप कर प्रशासन को संदेश दे रहे हैं
CLOSENG PTC
अब देखना होगा कि इस प्रदर्शन के बाद कब तक सड़क की मरम्मत होती है और लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलता है।
3
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 13, 2025 13:18:36Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1308ZUP_fzb_input_r)
Date-13/08/2025
बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के वाहन
Anc--यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले में भी बड़ी संख्या में वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। । खासतौर पर पुराने दोपहिया वाहन मालिक तो धड़ल्ले से बिना एचएसआरपी के ही वाहन चला रहे हैं। इस मामले की ग्राउंड रिपोर्ट जब ज़ी मीडिया की टीम ने ली तो कमोवेश वही स्थिति फिरोजाबाद में भी नजर आई लोग बिना किसी डर के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ही वाहन चला रहे हैं जब इस संबंध में लोगों से बात की तो उनका कहना है कि अब हम नंबर प्लेट चेंज कर लेंगे अभी तक हमें इस बात की जानकारी नहीं थी
WT
Byte - - आम नागरिक
Byte - - आम नागरिक
फिरोजाबाद जिले की बात करें तो लगभग 30 से 40% वहां अभी भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के अपने दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहनों को धड़ले से चला रहे हैं ऐसे में ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है
(नोट --सर आज ऑफिशियल बाइट नहीं मिल सकी है )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
2
Report
PPPoonam Purohit
FollowAug 13, 2025 13:18:30Shivpuri, Madhya Pradesh:
गरीब परिवार हुआ बेघर कोर्ट के आदेश पर तोड़ा पीएम आवास का मकान
शिवपुरी शहर के संजय कॉलोनी निवासी राजा विश्वकर्मा अपनी मां और चार बहनों के साथ पीएम आवास की राशि से निर्मित मकान में रहता और मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था रास्ते के विवाद के चलते राजा का घर कोर्ट के आदेश पर तोड़ दिया गया जिस पर आज राजा और कॉलोनी वासी कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए और आवास की मांग करने लगे ,मौके पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों को फिलहाल रैन बसेरा में ठहरने की व्यवस्था कराई इसके साथ उन्हें आश्वासन दिया की उनकी हर संभव मदद की जाएगी और जल्द ही आवास की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी
बाइट कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी
1
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 13, 2025 13:18:22Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला में मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे मुख्य रूप से शिरकत
कुरुक्षेत्र: गुर्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र में गुर्जर समाज की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। गुजर धर्मशाला के प्रधान ऋषि पाल कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की तरफ से गुर्जर धर्मशाला में हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।इसी कड़ी में अबकी बार मे 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी गुर्जर धर्मशाला में मनाई जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।और इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा , पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व विधायक लीलाराम, राव सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता अशोक गुर्जर, शिरकत करेंगे।
गुर्जर धर्मशाला प्रधान ऋषि कसाना ने जानकारी बताया कि जब से गुर्जर धर्मशाला बनी हैं तभी से गुर्जर धर्मशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समाज के लोग मना रहे हैं और इस साल भी जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी
बाईट :- गुर्जर धर्मशाला प्रधान ऋषिपाल कसाना
1
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 13, 2025 13:18:11Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र CIA1पुलिस की 3 बदमाशों के साथ नैशनल हाईवे पर हुई मुठभेड़,दो बदमाशों को पांव में लगी गोली, तीसरे आरोपी को सुरक्षित किया काबू,आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध असला बरामद
कुरुक्षेत्र:- CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-44 पर झीरबड़ी के पास करनाल की तरफ सर्विस लेंन पर पहुंची। जहां पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लडके दिखाई दिए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार तीनों लडको की तलाशी लेने के रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर चार राउंड फायर किये। पुलिसकर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जो एक आरोपी के बायं पैर में तथा दूसरे आरोपी के दायं पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 2 पिस्टल 32 बोर, 2 देशी कट्टे 315 बोर, 4 मैगजीन, 14 जिन्दा रौंद 32 बोर तथा 4 जिन्दा रौंद 315 बरामद हुए। घायल आरोपियों को ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया। घायल आरोपियों की पहचान पंजाब के गांव चककाकी जिला कपूरथला वासी आमोश व सुनील उर्फ़ शिला रूप में तथा तीसरे आरोपी शिवम वासी फरीदपुर पुण्डरी जिला करनाल के रूप में हुई। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई।आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। मामले में जाँच की जा रही है।
बाईट:-कुरुक्षेत्र CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
3
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 13, 2025 13:17:56Srinagar, :
भारत भारती’ ने पटेल की 150वीं जयंती पर शुरू किया ‘अनेकता में एकता’ अभियान l
राष्ट्रीय एकता और ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को आगे बढ़ाते हुए ‘भारत भारती’ ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। जिसका उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय सद्भाव, सांस्कृतिक एकजुटता और एकता के संदेश को बढ़ावा देना है। 5 दिवसीय अभियान की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हुई, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगन्नाथ कुंजबिहारी स्वाइन और उत्तर भारत के प्रभारी इरफान अहमद ने किया।
यह विशेष प्रवास यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की सेवाओं को याद करने और 562 रियासतों के एकीकरण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित करने और उनकी 150वीं जयंती के कार्यक्रमों के लिए आयोजित की गई थी। इस संबंध में इरफान अहमद ने बताया कि इस विशेष अभियान की अवधारणा इसी वर्ष जून में सूरत में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की बैठक में प्रस्तुत की गई थी, जहाँ 150 विश्वविद्यालयों और प्रमुख शिक्षण संस्थानों, आईआईटी, आईआईएम और भारत के 150 प्रमुख शहरों
प्रमुख शहरों में आरएसएस भारत भारती राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया l
2
Report