Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MaharajganjMaharajganj

सोनौली पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ दो गिरफ्तार

Oct 20, 2024 12:27:23
Sonauli, Uttar Pradesh

दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए महाराजगंज की पुलिस अवैध पटाखों पर सख्त नजर रख रही है। आज सोनौली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास फरेंदी तिवारी गांव से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 13 बोरियों और चार बड़े कपड़ों के झूलों में भरे हुए अलग-अलग ब्रांड के पटाखे जब्त किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ नियम के तहत कार्रवाई की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANJAY RANJAN
Nov 22, 2025 07:47:18
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:NH-139 पर हादसा, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम ANC अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मरेला गांव के पास NH-139 पर सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। तवाकला गांव के रहने वाले शिवपूजन गिरि की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पटना–औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। उधर जाम के कारण NH-139 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मुआवजे और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 22, 2025 07:46:19
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 22, 2025 07:45:43
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 22, 2025 07:39:08
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आम आदमी का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। भालू व तेंदुए का खौफ ग्रामीण क्षेत्रों में इस कदर बढ़ गया है कि ग्रामीण गाँव के आसपास दिन में अकेले जाने पर भी डर रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा दहशत भालू के आतंक की बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में भालू दिन-दहाड़े दिखने लगा है। भालू के हमलों की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा घटनाक्रम चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक के पाब गाँव का है, जहाँ पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घटना के दूसरे दिन बुरी तरह घायल महिला मिली, जिनका उपचार ऋषिकेश एम्स में किया जा रहा है। इस घटना के बाद जहाँ ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं, वहीं उन्होंने भालू को मारने की त्वरित परमिशन की मांग की है। इसी संबंध में आज पाब के ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी नागनाथ रेंज के नवल किशोर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वनक्षेत्राधिकारी नवल किशोर का कहना है कि बीते कई दिनों से भालू के ग्रामीण المجالات में दिखने की सूचना पर विकासखंड के अनेक गाँवों में दिन व रात को गश्त की जा रही है। पाब गाँव की घटना के बाद यहाँ वन विभाग की टीम के द्वारा रात्रि व दिन की गश्त तेज की गई है। वहीं पाब गाँव में महिला पर भालू के हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ रोष भी व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर भालू को मारने की परमिशन माँगी है। भालू के हमले में पीड़ित 42 वर्षीय रामेश्वरी देवी के परिजनो का कहना है कि भालू के आतंक से डर और भय का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालू के आतंक से हम घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वन विभाग की टीम गाँव में गश्त कर रही है, लेकिन इसका स्थायी समाधान निकालना जरूरी है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 22, 2025 07:38:53
Haldwani, Uttarakhand:स्थाई प्रमाणपत्रों के सत्यापन अभियान के दौरान एक और फर्जी मामला सामने आया है, जाँच के दौरान आवेदन में अंजुमन मोमिन अंसार सोसाइटी आज़ाद नगर, नैनीताल द्वारा द्वारा जारी कथित “ प्रमाणपत्र” प्रस्तुत किया जाना पाया गया है, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, एस.डी.एम. हल्द्वानी तथा तहसीलदार हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा सोसाइटी के पते का सत्यापन किया गया लेकिन सोसाइटी अपने पंजीकृत पते पर मौजूद नहीं पाई गयी, स्थानीय जांच में यह तथ्य सामने आया कि रईस अहमद अंसारी जो साहूकर लाइन में दुकान चलाते है वाही सोसाइटी के नाम पर अवैध रूप से प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। मौके पर पूछताछ में रईस अहमद अंसारी द्वारा स्वीकार किया गया कि वह वर्ष 2007 से ऐसे प्रमाणपत्र जारी कर रहा है। रिकॉर्ड सत्यापन में पाया गया कि यह सोसाइटी वर्ष 2007 से रिंन्यू नहीं हुई है। सोसाइटी के अध्यक्ष एवं महासचिव का निधन हो चुका है तथा सोसाइटी पूर्णतः निष्क्रिय/अवैध स्थिति में है। इसके बावजूद एक अनधिकृत व्यक्ति द्वारा सोसाइटी का संचालन कर अवैध प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे थे। ऐसे प्रमाणपत्रों का उपयोग कई व्यक्तियों द्वारा जाति, जन्म एवं निवास प्रमाण के रूप में किया जा रहा था, जबकि सोसाइटी को ऐसे किसी प्रमाणपत्र जारी करने का कानूनी अधिकार नहीं है। एस.डी.एम. हल्द्वानी द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि ऐसे प्रमाणपत्रों के आधार पर जारी सभी जाति प्रमाणपत्रों की जांच तत्काल की जाए। टीम द्वारा संबंधित सभी दस्तावेज सीज़ कर लिए गए हैं। एस.डी.एम. हल्द्वानी ने अवैध प्रमाणपत्र जारी करने में संल्लित व्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं। सोसाइटी से संबंधित सभी विवरणों एवं गतिविधियों की जांच प्रचलित है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 22, 2025 07:38:34
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 22, 2025 07:38:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एनकर धान का कटोरा कहे जाने वाला नरसिंहपुर इस बार सोने सा लहलहा उठा है। खेतों में बम्फर पैदावार है, हर तरफ सुनहरी धान की बालियां लहरा रही हैं। लेकिन किसे पता था कि ये खुशहाली किसानों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगी। खेत खलिहानों में फसल तो तैयार है, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों के ताले अब तक नहीं खुले। अन्नदाता की मेहनत अब औने-पौने दामों में बिकने को मजबूर है अन्नदाता के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं देखिए हमारी खास रिपोर्ट वीओ-01: देखिए, हर खेत उम्मीद से भरा है, लेकिन इन चमकती बालियों के पीछे छुपा है किसानों का दर्द। खलिहानों में धान की फसल सूखकर तैयार है, फिर भी खरीदार नहीं। व्यापारी मौके का फायदा उठाकर माटी मोल धान खरीद रहे हैं। किसान दिनभर मंडी के चक्र लगाकर लौट रहे हैं मायूस। सरकार ने समर्थन मूल्य तय करने का भरोसा तो दिया, मगर रेट अब तक तय नहीं हुए। खरीदी केंद्रों के ताले बंद हैं और देरी इतनी बढ़ गई है कि अब गेहूं की बोनी पर भी असर पड़ रहा है। बाइट - हरिओम लोधी किसान बाइट - मनीराम किसान सिर पर रुमाल बाइट - शिवराज किसान वीओ-02: नरसिंहपुर की कलेक्टर रजनी सिंह का कहना है कि शासन स्तर पर दर तय करने की प्रक्रिया जारी है। व्यवस्थाएं पूरी हैं, और जैसे ही सरकार रेट तय करेगी, खरीदी केंद्र खोल दिए जाएंगे। लेकिन किसानों को अब इंतजार भारी पड़ रहा है। बाइट - रजनी सिंह कलेक्टर नरसिंहपुर वीओ-03: हर साल नवंबर की शुरुआत में समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाती थी, पर इस बार देरी ने किसानों की उम्मीदों को ठंडा कर दिया है। एक तरफ मौसम की मार, दूसरी तरफ रेट तय न होने की बेचैनी। किसान चाहते हैं कि सरकार जल्द कदम उठाए, ताकि उनकी मेहनत मिट्टी में न मिल जाए। अन्नदाता की यही पुकार है— मेहनत का सही मूल्य मिले, तभी खेतों का यह सुनहरा रंग मायने रखेगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 22, 2025 07:37:47
Jaipur, Rajasthan:PHED-दो अफसरों के नाम पर फर्म को फर्जी प्रमाण का दोषी माना,फिर भी फर्म पर ना ब्लैक लिस्टेड का एक्शन हुआ,ना FIR दर्ज करवाई,फाइल दबी आशीष चौहान, जयपुर- PHED में चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल,रिटायर्ड एक्सईएन मोहनलाल कंवल के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में फाइल दब गई है. चूरू की डबल ए क्लास फर्म राठौड कंस्ट्रक्शन ने दोनों अफसरों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर 55 लाख के प्रमाण पत्र बनाए .चीफ इंजीनियर तकनीकी नीरज माथुर ने डेढ़ महीने पहले 8 अक्टूबर को जयपुर नॉर्थ अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र सिंह राठौड़ को पत्र लिखकर निर्देश दिए.लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र मामले में अधीक्षण अभियंता दफ्तर ने कोई कार्रवाई नहीं की.अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर के केस में जलदाय विभाग ने ना ही मुकदमा दर्ज करवाया और ना ही कोई एक्शन लिया.जिम्मेदार अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि फाइल नीचे के स्टाफ में चल रही है.जल्द ही इस पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी.वहीं अतिरिक्त मुख्य अभियंता 2 शुभांशु दीक्षित का कहना है कि मामले में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.अधीक्षण अभियंता दफ्तर में टैंडर लगाने पर पूरा मामला खुला,तब पूरा प्रकरण जानकारी में आया.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब पीएचईडी ने फर्जी प्रमाण पत्र के लिए राठौड कंस्ट्रक्शन को दोषी मान लिया तो फाइल क्यों दबी? कैसे खुली पूरे खेल की पोल- चूरू के हरदेसर की डबल ए क्लास फर्म मैसर्स राठौड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जयपुर नार्थ की निविदा में भाग लिया.इस निविदा में राठौड कंस्ट्रक्शन ने शहरी जल योजना राजलदेसर के तहत पुराने उच्च जलाशय को ध्वस्त करने,निर्माण का 55 लाख का अनुभव प्रमाण पत्र लगाया.जिसमें अनुभव प्रमाण पत्र की तारीख 13 अप्रैल 2020 लिखी गई और एक्सईएन मोहनलाल कंवल के हस्ताक्षर किए हुए.लेकिन जब इस अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के लिए रतनगढ चिट्ठी भेजी तो पोल खुल गई.मोहनलाल कंवल तो 2018 में रिटायर्ड हो गए थे. तत्कालीन अधीक्षण अभियंता मनीष बेनीवाल के नाम से 10 मार्च 2019 की तारीख का वर्क आर्डर जारी किया,जबकि मनीष बेनीवाल तो 23 मार्च 2018 से 7 सितंबर 2019 तक जयपुर वृत में पोस्टेड थे.अब मनीष बेनीवाल चीफ इंजीनियर है.मोहनलाल कंवल का कहना है कि मैं तो रिटायर्ड हो चुका था,मेरे नाम से कैसे हस्ताक्षर कर दिए.विभाग को इसमें कार्रवाई करनी चाहिए. ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई होगी- डबल ए क्लास फर्म राठौड कंस्ट्रक्शन के इस कारनामे के बाद चीफ इंजीनियर तकनीकी नीरज माथुर ने कार्रवाई के लिए प्रपोजल अधीक्षक अभियंता दफ्तर भेजा हुआ है.उनका कहना है कि पहले अधीक्षक अभियंता नॉर्थ दफ्तर पूरे मामले में इस पर कार्रवाई करेगा,वो देखेगा कि कहां कहां ये फर्जी प्रमाण पत्र लगाया है.इसके बाद चीफ इंजीनियर दफ्तर नियमों के तहत ब्लैक लिस्टेड और डिबार की कार्रवाई करेगा. दोषी माना,फिर देरी क्यों? PHED में पदमचंद और महेश मित्तल ने इरकॉन के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर 900 करोड के टैंडर हासिल किए थे,जिसमें ईडी ने एक्शन लेते हुए 5 गिरफ्तारियां की.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि राठौड कंस्ट्रक्शन को दोषी माना फिर भी अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र राठौड के दफ्तर कार्रवाई नहीं कर रहा,क्यों फाइल दबी हुई है? क्यों डबल ए क्लास फर्म के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा रहा? क्या फर्म को बचाने की कोशिश की जा रही है?
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 22, 2025 07:37:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 75 फ्लाइट संचालित हो रही हैं, लेकिन सर्दियों के सुहावने मौसम में शहरवासी जिन शहरों के लिए यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए हवाई यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने का विकल्प दिया जा रहा है। आपको बता दें कि एयरलाइंस हवाई किराए में तो आम यात्रियों को ठग ही रही हैं। वे जनहित के लिहाज से ऐसे शहरों के लिए फ्लाइट संचालित नहीं करना चाहतीं, जहां के लिए आमजन की मांग ज्यादा रहती है। जी मीडिया ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को टिकट बुकिंग के 24 घंटे में फ्लाइट टिकट में संशोधन या कैंसिलेशन का अधिकार नहीं दिया जा रहा है. वहीं एयरलाइंस की मनमर्जियों का एक और उदाहरण यह भी है कि वे केवल कमर्शियली वायबल शहरों के लिए ही फ्लाइट चलाती हैं। जयपुर से ज्यादातर केवल बड़े शहरों के लिए ही फ्लाइट चल रही हैं। जयपुर से जैसलमेर और जोधपुर के लिए जो फ्लाइट संचालित की जा रही हैं, वे सर्दियों में चलती हैं और फरवरी माह के बाद इन्हें बंद कर दिया जाता है। बड़ी बात यह है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के तुरंत बाद 1 फरवरी से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी। लेकिन मात्र 1 महीने बाद ही यह फ्लाइट बंद कर दी गई। जयपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू जाने वाले यात्रियों की फ्लाइट की Heavy मांग रहती है, लेकिन इस रूट पर कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। जयपुर से देश के 20 शहरों के लिए हवाई सेवा - जयपुर से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे के लिए फ्लाइट - अहमदाबाद, गोवा, सूरत, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, उदयपुर, जोधपुर के लिए फ्लाइट - इंदौर, चंडीगढ़, लखनऊ, देहरादून, बेलगाम, जैसलमेर के लिए सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध धार्मिक महत्व के किन शहरों के लिए फ्लाइट की दरकार - वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए हो सीधी फ्लाइट - सुबह 8:25 बजे वाराणसी की फ्लाइट SG-2958 पिछले 8 माह से बंद - अयोध्या के लिए सुबह 7:15 बजे की फ्लाइट SG-3421 मार्च 2024 से बंद - जम्मू के लिए मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की लंबे समय से फ्लाइट की मांग - जम्मू के लिए वर्ष 2016 में चली थी फ्लाइट, पिछले 9 साल से बंद - स्वर्ण मंदिर दर्शनार्थियों के लिए अमृतसर की फ्लाइट 8 माह से बंद - दोपहर 1:40 बजे अमृतसर जाती थी फ्लाइट SG-2960 - सुबह 7:30 बजे प्रयागराज की फ्लाइट SG-2963 पिछले 9 माह से बंद - शिरडी साईं बाबा के लिए मार्च 2019 तक थी फ्लाइट, 6 साल से नहीं कहीं कम न पड़ें यात्री, इसलिए नहीं चलाते फ्लाइट! दरअसल पर्यटन या धार्मिक महत्व के शहरों के लिए कई बार कुछ दिनों के लिए हवाई यात्रियों की कमी हो जाती है। ऐसे में कहीं आर्थिक नुकसान न हो, इसके लिए एयरलाइंस इन शहरों के लिए फ्लाइट चलाने से बचना चाहती हैं। अगले माह क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियों में जयपुर शहरवासी परिवारजनों के साथ धार्मिक या पर्यटन महत्व के शहरों के लिए हवाई यात्रा पर निकलेंगे, लेकिन उन्हें सीधी फ्लाइट्स नहीं मिल सकेंगी। हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वालों के लिए देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध है। पर्यटन महत्व के शहरों की बात की जाए तो इनके लिए भी सीधी फ्लाइट्स की कमी है. पर्यटन महत्व के इन शहरों के लिए नहीं सीधी फ्लाइट - सुबह 8:40 बजे धर्मशाला की फ्लाइट SG-3441 थी, पिछले 4 साल से बंद - बागडोगरा के लिए मार्च 2022 तक थी सीधी फ्लाइट, अब बंद - सुबह 7:50 बजे कुल्लू के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट 9I-805 - लेकिन कुल्लू जाने वाली यह फ्लाइट ज्यादातर रहती है रद्द - हिमाचल प्रदेश जाने वालों के लिए केवल चंडीगढ़ की फ्लाइट्स का विकल्प - श्रीनगर, लेह के लिए पर्यटकों की रहती है डिमांड, लेकिन फ्लाइट नहीं - दक्षिण भारत के कोचीन, मदुरई, त्रिवेन्द्रम के लिए सीधी फ्लाइट्स नहीं - आगरा के लिए भी पिछले 19 माह से संचालित नहीं हो रही फ्लाइट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top