Maharajganj - टूरिस्ट बस रोककर मारपीट के मामले में पांच नामजद पर मुकदमा दर्ज
टूरिस्ट बस रोककर मारपीट मामले में पांच नामजद पर मुकदमा दर्ज. बुधवार की रात श्रद्धालुओं की बस को ओवरटेक को लेकर हुए तोड़फोड़ मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांच उपद्रवियों समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध संपत्ति को नुकसान पहुँचाने , जान से मारने की कोशिश करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सिंदुरिया थाना क्षेत्र से 70 तीर्थ यात्री बस बुक करके नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने गए थे. बुधवार की रात करीब नौ बजे सभी श्रद्धालु वापिस लौट रहे थे, तभी बरगदवा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक चालकों से विवाद हो गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|