Back
गोपालगंज में मुहर्रम पर दो गुटों में भयानक भिड़ंत!
Gopalganj, Bihar
ATTN :- BIHAR DESK/06.07.2025
FROM :- MADESH TIWARI/GOPALGANJ
SLUG :0607_ZBJ_GOP_MARPIT_R
ANCHOR :- गोपालगंज में मुहर्रम अखाड़े के दौरान दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मामूली कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया और मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।
घटना गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ की है, जहां मोहर्रम के अवसर पर आयोजित अखाड़ा कार्यक्रम के दौरान अचानक तनाव बढ़ गया। जानकारी के मुताबिक, दो अलग-अलग अखाड़ों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही पलों में मारपीट में तब्दील हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि किसी की स्थिति नाजुक नहीं बताई जा रही है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि गोपालगंज सदर अनुमंडल क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व प्रातः एवं संध्या दोनों सत्रों में शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया। हालांकि जंगलिया मोड़ पर अखाड़ा जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच एक छिटपुट झड़प की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
BYTE :- प्रांजल, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement