Back
तेज रफ्तार बाइक से टकराने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में शोक!
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गजड़ी लैबुड़वा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाते हुए स्टंट कर रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गजड़ी लैबुड़वा गांव निवासी छोटकऊ (58) के रूप में हुई है। रविवार तड़के वह शौच के लिए गांव के बाहर मुख्य रास्ते से जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में छोटकऊ का बायां पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आधा दर्जन बाइक सवार युवक महाराजगंज तराई की ओर से आ रहे थे और मुख्य रास्ते पर मोटरसाइकिल को आगे-पीछे करते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ देर तक हंगामा किया। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर ललिया थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटकऊ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद बाइक सवार अधिकतर युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement