Back
Praveen Kumar Mishra
Maharajganj273305blurImage

महराजगंज-नेपाल से लाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली कबाड़ बरामद

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 23, 2024 19:13:09
Kardaha, Uttar Pradesh:
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के पिलर संख्या 504/9 के समीप नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा प्लास्टिक कबाड़ बरामद किया है। जबकि ड्राइवर कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। बरामद सामान को कस्टम निचलौल को सौंप दिया है।बीओपी इंचार्ज अलोक नाथ ने बताया कि बरामद कबाड़ को कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम भेज दिया गया है।
0
Report
Maharajganj273305blurImage

Unnao- छात्र छात्राओं ने जागरूकता कला प्रदर्शनी का किया आयोजन

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 20, 2024 11:46:03
Kardaha, Uttar Pradesh:

राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय निचलौल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज नौनिया, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज और राधा कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के दृश्य कला के प्रवक्ता भरत प्रसाद और वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में किया गया था। इस प्रदर्शनी में सुनील निगम और मनीष कुमार भी सहयोगी रूप में उपस्थित थे। 

0
Report
Maharajganj273302blurImage

महाराजगंजः लापता युवती गांव के पोखरे में मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 19, 2024 11:23:19
Uttar Pradesh:

पुअरा गांव के पोखरे में एक युवता का शव मिला। युवती 11 दिन से लापता थी।अब युवती का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज जब पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा तो परिजनों ने महाराजगंज में जमकर हंगामा किया। वहां से आने के बाद अब गांव के बाहर निचलौल-ठूठीबारी मार्ग के नौनीया के पास शव को रखकर हंगामा कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि आरोपित को जेल भेजा जाए। निचलौल और ठूठीबारी पुलिस मौके पर तैनात है।

0
Report
Bhadohi221404blurImage

महराजगंजः गायब युवती का पोखरे में मिला शव, परिजनों के लगाया हत्या का आरोप

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 18, 2024 10:57:25
Gadaura, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक महिला का शव पोखरे में मिला। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के पति ने 14 दिसंबर दिन शनिवार को पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी 11 दिसंबर की रात से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब शव मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके पड़ोसी ने की है जिनके साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा था।

0
Report
Maharajganj273302blurImage

Maharajganj -संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 18, 2024 07:25:37
Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक सप्ताह पूर्व गुमशुदा महिला का शव गांव के पोखरे से बरामद किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही  का भी आरोप लगाया। परिजनों ने गांव के ही पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

0
Report