
Maharajganj- पारिवारिक कलह से युवक ने परेशान होकर ली अपनी जान
पारिवारिक कलह से युवक ने परेशान होकर ली अपनी जान। दो भाईयों के बीच में किसी बात को लेकर अनबन था ,शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर लेटा था मृतक। मृतक का नाम संजीत बताया जा रहा है ,नौतनवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंदा। घटनास्थल पर ही संजीत की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पूरा मामला महराजगंज के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी का है।
महाराजगंजः बिजली पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की नोकझोंक
ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले में तार शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों और विद्युत विभाग के बीच विवाद हो गया। एसडीओ आशीष विष्ट के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने जब नई लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि 30-35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जाय जो उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि तार को पहले की तरह रखा जाए। विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। बाद में पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ।
Maharajganj - स्वयं सेवक संघ ने निकाली प्रभात फेरी
स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को ठूठीबारी में केशव शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने संघ गणगीत के बाद पूरे कस्बे में प्रभात फेरी निकाली और योगा, दण्ड अभ्यास, न्यूद्ध सिद्ध, सूर्य नमस्कार के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। प्रभात फेरी के दौरान "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्", "जय श्रीराम" के उद्घोष के साथ स्वयंसेवकों ने संघ गीत "भारत माता तेरा आंचल", "हरा भरा धानी धानी" और "जागो तो एक बार हिन्दू जागो" गाए। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।
महाकुंभ मेले में दृष्टिगत पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के मद्देनजर भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में मय फोर्स के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। महाकुंभ के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियो, बस्तुओ की सघन चेकिंग, वाहन चेकिंग किया गया। बॉर्डर से आने जाने वाले पर्यटकों सहित अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी निगरानी, सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने साथ ही खुले बॉर्डर पर संदिग्धों के साथ सख्ती के भी कड़े निर्देश मिले है।
Gorakhpur - अवैध नशीले पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बरगदवा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 23 दिसंबर 2024 को शाम 5:20 बजे हरदी टोला सागौन की बगीचा के खड्ड्जा मार्ग के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रंजीत गुप्ता निवासी अमानीगंज़ वार्ड 2 नेपाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 964 ग्राम नशीले पदार्थ , एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और 880 रुपये नगद बरामद किए गए। इस मामले में मामला दर्ज किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
महराजगंज-नेपाल से लाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली कबाड़ बरामद
Unnao- छात्र छात्राओं ने जागरूकता कला प्रदर्शनी का किया आयोजन
राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय निचलौल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज नौनिया, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज और राधा कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के दृश्य कला के प्रवक्ता भरत प्रसाद और वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में किया गया था। इस प्रदर्शनी में सुनील निगम और मनीष कुमार भी सहयोगी रूप में उपस्थित थे।
महाराजगंजः लापता युवती गांव के पोखरे में मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया हंगामा
पुअरा गांव के पोखरे में एक युवता का शव मिला। युवती 11 दिन से लापता थी।अब युवती का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज जब पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा तो परिजनों ने महाराजगंज में जमकर हंगामा किया। वहां से आने के बाद अब गांव के बाहर निचलौल-ठूठीबारी मार्ग के नौनीया के पास शव को रखकर हंगामा कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि आरोपित को जेल भेजा जाए। निचलौल और ठूठीबारी पुलिस मौके पर तैनात है।
महराजगंजः गायब युवती का पोखरे में मिला शव, परिजनों के लगाया हत्या का आरोप
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक महिला का शव पोखरे में मिला। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के पति ने 14 दिसंबर दिन शनिवार को पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी 11 दिसंबर की रात से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब शव मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके पड़ोसी ने की है जिनके साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा था।
Maharajganj -संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक सप्ताह पूर्व गुमशुदा महिला का शव गांव के पोखरे से बरामद किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। परिजनों ने गांव के ही पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।