Back
Praveen Kumar Mishra
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - हिन्दू संगठनों ने ठूठीबारी में निकाला कैंडल मार्च

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraApr 25, 2025 14:53:39
Maharajganj, Uttar Pradesh:
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हिन्दू संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। होप एंड वेलफेयर सोसाइटी व आरएसएस के नेतृत्व में ठूठीबारी दुर्गा मंदिर से शहीद स्मारक तक मार्च हुआ। पाक मुर्दाबाद के नारे लगे, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।
0
Report
Maharajganj273311blurImage

Maharajganj - लक्ष्मीपुर खुर्द में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, अवैध लाइसेंस के विरूद्व कार्रवाई

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraApr 21, 2025 04:58:11
Pali Urf Hanuman Ganj, Uttar Pradesh:

लक्ष्मीपुर खुर्द में नारकोटिक्स और लाइसेंस जांच के लिए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई. ड्रग्स इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश मौर्य की अगुवाई में टीम ने ओम मेडिकल स्टोर पर अवैध लाइसेंस पाया, दवाओं के नमूने जब्त किए। चौकी प्रभारी नवनीत नागर, एसएसबी के जवान शामिल रहे। अवैध दवा व्यापार रोकने के लिए नियमित अभियान चलेंगे। जब्त नमूनों की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी।

0
Report
Maharajganj273305blurImage

MAHARAJGANJ-ठूठीबारी कस्बे में लाइन शिफ्टिंग का विरोध तेज, लोग बोले- अंडरग्राउंड हो शिफ्टिंग

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraMar 24, 2025 14:46:55
Thuthibari, Uttar Pradesh:
ठूठीबारी कस्बे में हाई टेंशन बिजली तार की शिफ्टिंग का विरोध तेज हो गया है। लोग अंडरग्राउंड शिफ्टिंग की मांग कर रहे हैं, ताकि मुख्य व्यवसायिक मार्ग संकरा न हो। सोमवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को खदेड़ दिया। विभाग ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी है।
0
Report
Maharajganj273304blurImage

Maharajganj - ग्रामीण आवास जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का अनूठा प्रयास

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraMar 21, 2025 09:35:29
Nichlaul, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से ग्रामीण आवास को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित हुआ. भारत - नेपाल सीमा पर बसे ठूठीबारी जैसे क्षेत्र में यह आयोजन मनोरंजन के साथ उपयोगी जानकारी देने में सफल रहा. कलाकार सोनल ठाकुर, रोहित विश्वकर्मा, रिंकू गौतम, रश्मि तिवारी और श्री कुमार ने ग्रामीण जीवन की समस्याओं, जैसे आवास की कमी और कच्चे मकानों की दुर्दशा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। 

0
Report
Maharajganj273311blurImage

Maharajganj - मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता रैली

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraMar 07, 2025 12:35:48
Pali Urf Hanuman Ganj, Uttar Pradesh:

सीमावर्ती कस्बा ठूठीबारी में मानव तस्करी को रोकने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति और एसएसबी के जवानों द्वारा सामूहिक रूप से निकाली गई. रैली के माध्यम से बाल विवाह, मानव तस्करी सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाई गई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था, जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार आदि को रोकना शामिल है।

0
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj- चोरी की मोबाइल व बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraMar 04, 2025 16:14:22
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में बीते 26 फरवरी मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने ईशा मोबाइल केयर से लाखो के मोबाइल चोरी कर फरार हो गया थे। 27 फरावरी को पीड़ित दुकान मालिक मुकेश निगम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था । सीसीटीवी फुटेज के मध्यम से पुलिस लगातार आरोपित की तलाश में थी। मंगलवार को सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल सहानी उर्फ कोइल निवासी भरवलिया को भरवलिया गाव के समीप एसएसबी सड़क से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान एक चोरी के मोबाइल के साथ चोरी का बाइक बरामद किया गया। उक्त आरोपित का पूर्व में एनडीपीसी सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज है ।

0
Report
Maharajganj273311blurImage

Maharajganj: "दृष्टि लाइब्रेरी" बच्चों के भविष्य के लिए एक नया प्रयास

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraMar 01, 2025 11:12:54
Pali Urf Hanuman Ganj, Uttar Pradesh:

बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाल ही में "दृष्टि लाइब्रेरी" की स्थापना की गई है। इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक सभी पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। लाइब्रेरी के संस्थापक अधिवक्ता संतोष चौहान ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई कमी न हो, इसलिए इस लाइब्रेरी में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। यहां बच्चों को एक सहज वातावरण में पढ़ने की सुविधा मिलेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

0
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - टूरिस्ट बस रोककर मारपीट के मामले में पांच नामजद पर मुकदमा दर्ज

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraFeb 28, 2025 12:05:34
Uttar Pradesh:

टूरिस्ट बस रोककर मारपीट मामले में पांच नामजद पर मुकदमा दर्ज. बुधवार की रात श्रद्धालुओं की बस को ओवरटेक को लेकर हुए तोड़फोड़ मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांच उपद्रवियों समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध संपत्ति को नुकसान पहुँचाने , जान से मारने की कोशिश करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सिंदुरिया थाना क्षेत्र से 70 तीर्थ यात्री बस बुक करके नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने गए थे. बुधवार की रात करीब नौ बजे सभी श्रद्धालु वापिस लौट रहे थे, तभी बरगदवा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक चालकों से विवाद हो गया। 

0
Report
Bhadohi221404blurImage

Sant Ravidas Nagar - दो पक्षों के बीच झड़प में एक व्यक्ति सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraFeb 25, 2025 11:22:11
Gadaura, Uttar Pradesh:

पश्चिम नवलपरासी के पाल्हिनंदन गाउँपालिका में दो पक्षों के बीच झड़प में एक व्यक्ति सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की गाड़ी में आग लगी और दो राउंड एयर फायर भी किया गया. वर्तमान में स्थिति तनावग्रस्त है।

0
Report
Maharajganj273304blurImage

MAHARAJGANJ-अनियंत्रित ट्रक पलटा,चालक घायल

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraFeb 19, 2025 15:19:06
Koharwal, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई गांव के पास एनएच 730 एस मार्ग पर एक पीओपी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रक चालक सुंमत के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें निचलौल सामुदायिक केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण सड़क निर्माण के दौरान बनाए गए गड्ढे को बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खुदवाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसी कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
0
Report
Maharajganj273304blurImage

Maharajganj- पारिवारिक कलह से युवक ने परेशान होकर ली अपनी जान

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraJan 15, 2025 09:01:54
Koharwal, Uttar Pradesh:

पारिवारिक कलह से युवक ने परेशान होकर ली अपनी जान। दो भाईयों के बीच में किसी बात को लेकर अनबन था ,शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर लेटा था मृतक। मृतक का नाम संजीत बताया जा रहा है ,नौतनवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंदा। घटनास्थल पर ही संजीत की दर्दनाक मृत्यु हो गई।  पूरा मामला महराजगंज के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी का है। 

0
Report
Maharajganj273311blurImage

महाराजगंजः बिजली पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की नोकझोंक

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraJan 13, 2025 12:39:22
Pali Urf Hanuman Ganj, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले में तार शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों और विद्युत विभाग के बीच विवाद हो गया। एसडीओ आशीष विष्ट के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने जब नई लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि 30-35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जाय जो उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि तार को पहले की तरह रखा जाए। विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। बाद में पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ।

1
Report
Maharajganj273304blurImage

Maharajganj - स्वयं सेवक संघ ने निकाली प्रभात फेरी

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 31, 2024 09:38:46
Bahrauli, Uttar Pradesh:

स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को ठूठीबारी में केशव शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने संघ गणगीत के बाद पूरे कस्बे में प्रभात फेरी निकाली और योगा, दण्ड अभ्यास, न्यूद्ध सिद्ध, सूर्य नमस्कार के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। प्रभात फेरी के दौरान "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्", "जय श्रीराम" के उद्घोष के साथ स्वयंसेवकों ने संघ गीत "भारत माता तेरा आंचल", "हरा भरा धानी धानी" और "जागो तो एक बार हिन्दू जागो" गाए। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ के कई सदस्य उपस्थित थे। 

0
Report
Maharajganj33007blurImage

महाकुंभ मेले में दृष्टिगत पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 26, 2024 14:22:40
Thuthibari, Uttar Pradesh:

प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के मद्देनजर भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में मय फोर्स के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। महाकुंभ के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियो, बस्तुओ की सघन चेकिंग, वाहन चेकिंग किया गया। बॉर्डर से आने जाने वाले पर्यटकों सहित अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी निगरानी, सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने साथ ही खुले बॉर्डर पर संदिग्धों के साथ सख्ती के भी कड़े निर्देश मिले है।

0
Report
Siddharthnagar272206blurImage

Gorakhpur - अवैध नशीले पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 25, 2024 06:27:42
Bargadwa, Uttar Pradesh:

बरगदवा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 23 दिसंबर 2024 को शाम 5:20 बजे हरदी टोला सागौन की बगीचा के खड्ड्जा मार्ग के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रंजीत गुप्ता निवासी अमानीगंज़ वार्ड 2 नेपाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 964 ग्राम नशीले पदार्थ , एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और 880 रुपये नगद बरामद किए गए। इस मामले में मामला दर्ज किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

0
Report
Maharajganj273311blurImage

महराजगंज-नेपाल से लाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली कबाड़ बरामद

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 24, 2024 09:57:07
Pali Urf Hanuman Ganj, Uttar Pradesh:
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के पिलर संख्या 504/9 के समीप नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा प्लास्टिक कबाड़ बरामद किया है। जबकि ड्राइवर कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। बरामद सामान को कस्टम निचलौल को सौंप दिया है।बीओपी इंचार्ज अलोक नाथ ने बताया कि बरामद कबाड़ को कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम भेज दिया गया है।
0
Report
Maharajganj273305blurImage

Unnao- छात्र छात्राओं ने जागरूकता कला प्रदर्शनी का किया आयोजन

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 20, 2024 11:46:03
Kardaha, Uttar Pradesh:

राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय निचलौल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज नौनिया, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज और राधा कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के दृश्य कला के प्रवक्ता भरत प्रसाद और वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में किया गया था। इस प्रदर्शनी में सुनील निगम और मनीष कुमार भी सहयोगी रूप में उपस्थित थे। 

0
Report
Maharajganj273302blurImage

महाराजगंजः लापता युवती गांव के पोखरे में मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 19, 2024 11:23:19
Uttar Pradesh:

पुअरा गांव के पोखरे में एक युवता का शव मिला। युवती 11 दिन से लापता थी।अब युवती का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज जब पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा तो परिजनों ने महाराजगंज में जमकर हंगामा किया। वहां से आने के बाद अब गांव के बाहर निचलौल-ठूठीबारी मार्ग के नौनीया के पास शव को रखकर हंगामा कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि आरोपित को जेल भेजा जाए। निचलौल और ठूठीबारी पुलिस मौके पर तैनात है।

0
Report
Bhadohi221404blurImage

महराजगंजः गायब युवती का पोखरे में मिला शव, परिजनों के लगाया हत्या का आरोप

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 18, 2024 10:57:25
Gadaura, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक महिला का शव पोखरे में मिला। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के पति ने 14 दिसंबर दिन शनिवार को पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी 11 दिसंबर की रात से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब शव मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके पड़ोसी ने की है जिनके साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा था।

0
Report
Maharajganj273302blurImage

Maharajganj -संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव

Praveen Kumar MishraPraveen Kumar MishraDec 18, 2024 07:25:37
Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक सप्ताह पूर्व गुमशुदा महिला का शव गांव के पोखरे से बरामद किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही  का भी आरोप लगाया। परिजनों ने गांव के ही पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

0
Report