Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महराजगंजः पोखरी में उतराते मिला महिला का शव, बीते 11 दिसंबर से महिला थी लापता

Dec 18, 2024 08:26:56
Nichlaul, Uttar Pradesh

महराजगंज के ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदना में पोखरी में उतराते एक महिला का शव मिला। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखरी से शव को बाहर निकालाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। महिला बीते 11 दिसंबर से लापता थी। महिला के पति ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया था। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 12, 2025 11:46:27
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के द्वार पहुंची सरकार, सीएम योगी ने बाराबंकी से शुरू की रबी सीजन किसान पाठशाला, प्रगतिशील किसानों का किया सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के दौलतपुर गांव में पद्मश्री कृषक रामसरन वर्मा के खेत पर पहुंचकर रबी मौसम की किसान पाठशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कृषि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया, विभिन्न कृषि स्टालों का निरीक्षण किया तथा प्रगतिशील किसानों से बातचीत की। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों की लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। समारोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री बलदेव सिंह और सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसान की बात किसान के द्वार की संकल्पना पर तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला के माध्यम से अब तक 190 लाख किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने किसानों को 25,423 करोड़ रुपये का ऋण मोचन और 90,669 करोड़ रुपये का पीएम किसान सम्मान निधि सीधे उपलब्ध कराई है। मृदा सुधार, परीक्षण, कृषि यंत्र, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन तथा प्रसंस्करण–विपणन जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में सरकार सतत प्रयासरत है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन 12 से 29 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने किसानों से इसमें शामिल होकर पद्मश्री कृषक रामसरन वर्मा के नवोन्मेषी कृषि कार्यों तिलहनी फसलों के साथ मधुमक्खी पालन, केला उत्पादन, अगेती आलू, रबी मक्का, टमाटर और फूलों की खेती के बारे में सीखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान 60% अनुदान पर सोलर पंप और 40–50% अनुदान पर कृषि यंत्र सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। कृषक सम्मेलन में रामसरन वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि छोटे और सीमांत किसान प्रदेश की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों ने किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समर्थन मूल्य, गन्ना भुगतान और कृषि अनुदान ने किसानों को मजबूती दी है। रोचक क्षण तब आया जब सूची में अपना नाम सुनकर वे हंसते हुए बोले..अरे यह तो हमारा नाम है,” जिस पर मुख्यमंत्री समेत पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा。 बाइट- लाभार्थी किसान, बाइट- पद्मश्री रामसरन वर्मा, प्रगतिशील किसान (इन्हीं के फार्म हाउस पर आये थे मुख्यमंत्री), बाइट- रामबाबू द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा。
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 12, 2025 11:46:09
Barh, Bihar:मोकामा नगर परिषद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी को सीधे टाल में छोड़ने से परेशान किसानों ने आज NH 31, 31A, नई सिक्स लाइन सेतु और राजेंद्र सेतु पर आवागमन ठप कर दिया। किसानों की मांग है कि किसी भी सूरत में इस समस्या का समाधान हो और डूब रही फसलों को बचाया जा सके। लाखों लीटर वेस्टेज पानी रोज मोकामा नगर परिषद द्वारा छोड़ा जाता है, जिससे किसानों की सैकड़ो बीघे की फैसले डूब चुकी है। अब तो आलम यह है कि मोकामा टाल क्षेत्र में जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं बचा है। लिहाजा किसानों ने आंदोलन का रुख इख्तियार किया और राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर पदाधिकारी से इसके स्थाई निदान की मांग पर अड़ गए। वहीं मोकामा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार तथा हाथीदह थानाध्यक्ष रंजन कुमार दोनों मौके पर मौजूद रहे और किसानों को समझाते बुझाते नजर आये। इन्स्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि वुडको के अधिकारियों से बात करके इस समस्या के समाधान का वैकल्पिक रास्ता निकाला जा रहा है। तात्कालिक रूप से कई हैवी पंप के सहारे पाइपलाइन जोड़कर इस पानी को अब गंगा में गिराया जाने की व्यवस्था की जाएगी।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 12, 2025 11:45:39
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह ( चंदनटांड ) से आज दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है. यंहा एक चार वर्षीय मासूम बच्चा ( ऋषि वर्मा ) पिता राजन कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. घटना आज सुबह की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के नानी घर के सदस्य मौके पहुंचे ओर मामले की जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दी. घटना के बाद जंहा परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया है. वंही पचम्बा थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पिता, दादा समेत अन्य लोगों पर लगाया हत्या का आरोप ऋषि की मौत की सूचना के बाद ऋषि के नाना सूरेश प्रसाद महतो, माँ ममता देवी ने ऋषि की हत्या किये जाने का आरोप उसके पिता राजन कुमार, दादा अर्जुन महतो, दादी जितनी देवी समेत अन्य लोगों पर लगाते हुए कहा की ऋषि के पिता राजन ओर माँ ममता देवी के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से विवाद चलते आ रहा है. ऋषि के पिता राजन अक्सर नशे की हालत में घर आकर ममता ओर बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. जिसके बाद गांव के लोगों ओर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसकी माँ ममता अपने मायके चली आई ओर उसका बेटा ऋषि जिसे उसके पिता (आरोपी ) राजन अपने साथ घर पर रख लिया था. आज सुबह ऋषि के पिता ने फोन कर ऋषि के मौत की सूचना दी. जिसके बाद हमलोग मौक़े पर पहुंचे तो देखा की ऋषि के शरीर पर कई प्रकार के ज़ख्म थे. बताया की घटना की सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दे दी गयी है.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 12, 2025 11:38:18
:School of Languages, Central University of Kashmir in collaboration with the Bharatiya Bhasha Samvardhan Samiti (Kashmiri), celebrated the Bharatiya Bhasha Divas (Indian Languages Day) at varsity’s Arts campus in Ganderbal. The celebration marked a collective tribute to India’s linguistic diversity and cultural unity, highlighting the vital role of languages in shaping the nation’s identity and connecting communities across regions. The day is observed in the memory of Mahakavi Subramanya Bharati, whose contributions to Indian literature and national awakening continue to inspire generations. As a mark of respect, a multi-voluminous book comprising 23 volumes entitled "Bharathi Works: In Chronological Order" was released during the function. Prof. Sandhya Tiwari, Dean, School of Languages, Prof. Farooq Ahmad Mir, Dean, School of Legal Studies, Prof. Shad Ramzan, Head Deptt of Kashmir, Mr. Nazir Ahmad Bhat, University Librarian, faculty members from the Departments of English, Urdu and Kashmiri along with scholars and students, also attended the programme. Delivering the keynote address, Prof. Sandhya Tiwari emphasized the indispensable role of languages in strengthening national unity and preserving India’s pluralistic heritage. She reflected on how languages are not merely modes of communication but repositories of collective memory and cultural identity. In her remarks, she urged students to take pride in India’s multilingual heritage and to actively engage in preserving and promoting indigenous languages in academia and daily life. Dean, SoL expressed gratitude to the Vice Chancellor, Prof. A. Ravinder Nath, for consistently inspiring to foreground India’s linguistic richness in academic and cultural engagements.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 12, 2025 11:38:07
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर BDA ऑडिटोरियम के बाहर एक छात्र ने महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति को रोक लिया। छात्र लगातार कुलपति से अपने एडमिशन को लेकर सवाल कर रहा था। छात्र कुलपति की कार के सामने भी खड़ा हो गया। पुलिस ने विवाद देखा तो, तुरंत एएसपी पंकज यादव और कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने कुलपति को उनकी कार में बैठाया और रवाना किया। विष्णु सिंह निवासी खेमरा गांव ने बताया कि पिछले तीन सालों से यूनिवर्सिटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। पिछले कुलपति रमेश चंद्रा ने मेरी BA की डिग्री कैंसिल कर दी थी। यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच चल रही है। इसमें कई अधिकारियों को दोषी पाया गया है। उसके बाद भी कुलपति ने उन्हें निलंबित नहीं किया है। साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। 15 दिन पहले मैंने MA एडमिशन के लिए ब्रज यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरा था लेकिन, मुझे एडमिशन नहीं दिया गया। मैंने कुलपति से कहा कि अगर मैं एडमिशन के लायक नहीं हूं तो, आप लिखित में दीजिये। यूनिवर्सिटी में RSRDC के द्वारा काम किया जा रहा है। जिसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। दरअसल BDA ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सम्मेलन था। जिसमें प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, सभी अधिकारी और यूनिवर्सिटी के कुलपति पहुंचे थे। जैसे ही कुलपति कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद BDA ऑडिटोरियम से बाहर निकले तो, विष्णु ने उन्हें रोक लिया और अपने एडमिशन के लिए कुलपति से सवाल करने लगा। कुलपति सवालों से बचकर भागेव विष्णु ने कुलपति से अपने एडमिशन का सवाल पूछा साथ ही ठेकेदारों से पैसे लेने का आरोप लगाया। सवालों से बचते हुए कुलपति वहां से चल दिए। उसके बाद भी विष्णु लगातार कुलपति से सवाल करता रहा। इतना ही नहीं छात्र विष्णु ने कुलपति की गाड़ी को रोक लिया। विष्णु ने कुलपति को गाड़ी में बैठने नहीं दिया। तभी वहां पुलिसकर्मी आये और उन्होंने कुलपति को गाड़ी में बैठाया। बाइट-- विष्णु खेमरा छात्र।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 12, 2025 11:36:41
Jaipur, Rajasthan:3 भाई बहन में सबसे बड़ा कृष्णकांत उर्फ गोलू गलत दोस्तों की संगत से बना हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से मौत सीकर जिले के रानोली थाने के हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू पलसाना कस्बा निवासी कि आज हिस्ट्रीसीटर रविंद्र कटेवा के साथ हुई आपसी लड़ाई में मौत हो गई जानकारी के अनुसार कृष्णकांत छोटी उम्र में ही बदमाश दोस्तों की संगत में लिप्त होकर दसवीं कक्षा से पहले ही पढ़ाई छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था कृष्णकांत की उम्र जब 18 वर्ष से भी कम थी तब से ही वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था और लगभग 30 वर्ष की आयु में मौत हो गई कृष्णकांत के पिता प्रहलाद स्वामी टैक्सी ड्राइवर है जिनके दो लड़के जिसमें कृष्णकांत बड़ा लड़का है और एक उसके छोटा भाई है और एक छोटी बहन है परिवार मध्यम वर्गीय स्थिति में अपना जीवन यापन करता है जब से कृष्णकांत ने अपराध की दुनिया में कदम रखा तब से उसके पिता उसको समझने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसने उनकी कोई भी बात नहीं सुनी इसलिए उनके पिता का कहना है कि उसका अब इस घर से कोई संबंध नहीं है कृष्णकांत की विभिन्न धाराओं में हत्या डकैती अपहरण जैसी लगभग एक दर्जन गंभीर अपराध अलग-अलग स्थान में दर्ज है कृष्णकांत पहले टुकड़ा टुकड़ा गैंग का सदस्य भी रह चुका है और अभी किसी मामले में फरार चल रहा था
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 11:36:18
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 12, 2025 11:35:25
Umaria, Madhya Pradesh:विओ -01 उमरिया जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा बांधवगढ़ स्थित रिसोर्ट में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जाँच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जांच के दौरान ओलिव होटल एवं रिसोर्ट में किचन की जाँच के दौरान चाइनीज खाद्य पदार्थों को बनाने में अखाद्य कॉर्न फ्लोर का उपयोग होना पाया गया, जिसका उपयोग कपड़ों को कलफ़ करने में किया जाता है। ऐसी अखाद्य कॉर्न फ्लोर के इस्तेमाल से मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर ख़तरा होने की संभावना है। मौक़े से समस्त कॉर्न फ्लोर के नमूने ज़ब्त किए गए। जाँच के दौरान किचन के फ्रिज में कॉकरोच चलते हुए पाए गए, जिस पर संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है, टीम द्वारा एक अन्य रिसोर्ट धरोहर कोठी की जाँच की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों को वितरित किए जाने वाला नि:शुल्क नमक अमृत रेस्टोरेंट में उपयोग करते पाया जिसने 32 पैकेट मौक़े से ज़ब्त किए गए। संचालक के पास एफएसएसएआई का लाइसेंस भी नहीं पाया गया। संचालक द्वारा एफएसएसएआई और रजिस्ट्रेशन बनववाया गया था जो कि छोटे खाद्य कारोबार कर्ता के लिए होता है। कार्रवाई के दौरान मैनेजरों अमित शुक्ला द्वारा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर उन्हें काट दिया गया और कार्यवाही में असहयोग किया गया। संचालक जयवर्धन कुरोथे एवं मैनेजर अमित शुक्ला के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top