Maharahganj - सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
महराजगंज, केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. हाईस्कूल में कोल्हुई क्षेत्र के टॉपर अभय कुमार ने आगे की तैयारियों को लेकर कहा कि मैं आईएएस बनना चाहता हूं, तो एक छात्र ने इंजिनियर बनने की बात कही. स्कूल प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन ने इस शानदार सफलता के लिए बच्चों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों के लगनशीलता एवं कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कुशल शिक्षकगण को भी सराहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कुशल प्रयास के बिना यह सफलता संभव नहीं हो पाती।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|