Back
अखिलेश यादव का नया ठिकाना, आजमगढ़ में कल होगा उद्घाटन!
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
अखिलेश यादव का होगा नया ठिकाना, आजमगढ़ में आशियाने का कल करेंगे उद्घाटन, पूर्वांचल से साधने की होगी कोशिश।
Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख अखिलेश यादव का अब नया ठिकाना आजमगढ़ होगा, जहां जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर अनवरगंज में 72 बिस्वा में घर व ऑफिस बना है। जहां कल इसका सपा प्रमुख फीता काटकर उद्घाटन करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं इस आशियाने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्वांचल की राजनीति भी साधने की कोशिश करेंगे।
V.O. :- जनपद आजमगढ़ सपा का गढ़ कहा जाने वाला जहां 10 विधानसभा व दो लोकसभा तथा जिला पंचायत और नगर पालिका पर सपा का कब्जा है। बता दें की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 2014 में मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे, इसके बाद 2019 में अखिलेश यादव चुनाव जीते। हालांकि 2022 में लोकसभा से इस्तीफा के बाद उप लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सपा की सीट छीन ली थी। लेकिन 2024 में सपा सुप्रीमो के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से चुनाव जीते और वर्तमान में सांसद हैं, ऐसे में सपा आजमगढ़ को अपनी परंपरागत सीट मानती है। वहीं आजमगढ़ में अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का नया ठिकाना होगा। जिले में अखिलेश यादव के बने आशियाने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यालय 2024 के पहले बन गया था, जिसका उद्घाटन होना था, लेकिन किन्ही कारणों से नहीं हो पाया। अब जहां 3 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष इसका फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश करने का भी काम करेंगे। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ PDA के लोगों से मुलाकात करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष आजमगढ़ आएंगे तो नये रेजिडेंस कम ऑफिस में रूकेंगे। यह नया ऑफिस पूरे पार्टी के लिए उपयोगी होगा।
Bite :- हवलदार यादव, सपा जिलाध्यक्ष, आजमगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement