Back
लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पर सुधांशु त्रिवेदी ने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ की
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार के बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि 60 साल के इतिहास के बाद भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 7वां बजट पेश किया है, जबकि मोरारजी देसाई ने 6 बार बजट पेश किया था। बजट में सड़क, एयरपोर्ट, रेलवे और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। त्रिवेदी ने इसे ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि इससे देश की जनता को बहुआयामी लाभ होगा।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDamodar Raigar
FollowJul 08, 2025 09:08:26Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर
लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
ZeeJamwaramgarh
जमवारामगढ़ (जयपुर)
एंकर— जयपुर जिला जमवारामगढ तहसील के ताला गांव में सरकारी जमीन पर समतलीकरण कर अतिक्रमण करने का मामला,,,,,, जमवारामगढ तहसीलदार दिनेश मीणा ने बीते देर शाम मौके से 10 ट्रैक्टर जप्त की कार्रवाई की,,,,,दंताला मीणा सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि नवजीवन ग्रुप द्वारा सैकडों बीघा भूमि पर अतिक्रमण करने के साथ बाण गंगा नदी से जुडे नालों को भी बंद किया गया,,,,,हालांकि इस पूरे मामले में अधिकारी जानकारी देने से बच रहे है,,,,सरपंच मीणा का आरोप है कि सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण करवाया जा रहा है,,,,,, सरपंच ने शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत सीमा में 200 फीट की दूरी में भी अतिक्रमण करने की शिकायत की है,,,,
बाइट— मुकेश मीणा, सरपंच दंताला मीणा
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 08, 2025 09:08:18Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर --हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी का आज बिजनौर दौरा।सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी के घर पहुंचे।शनिवार को हुआ था धर्मपाल सिंह सैनी की माता का निधन।आवास पहुंचकर सीएम ने की अपनी संवेदनाए व्यक्त दीं श्रद्धांजलि।नगीना के गांव हूर नंगला आवास पहुंचकर सीएम ने दीं श्रधांजलि। जिला प्रशासन सीएम नायब सिंह सैनी की सुरक्षा को किये पुख्ता इंतजाम।
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 08, 2025 09:08:10Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड के चरहू गांव निवासी दिव्यांग लीला उरांव मवेशी की मौत के बाद खुद बच्चों के सहारे से अपने खेत में लकड़ी का पट्टा चलाने का काम करना पड़ा था। जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोहरदगा डीसी डॉ ताराचंद एवं डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ चरहू गांव पहुंचने के बाद उस खेत तक गए जहां का यह वीडियो सामने आया था। डीसी ने जांच के बाद कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है। जो किसी के द्वारा मजाक मजाक में बनाकर वायरल कर दिया गया था। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि पशु की मौत बीमारी से हुई थी। जिसके बाद किसान के द्वारा किसी तरह का आवेदन कही नहीं दिया गया था। खेत में बच्चों के द्वारा हल खींचने का वीडियो की जमीनी सच्चाई कुछ और है। खेत की जुताई ट्रैक्टर के माध्यम के करने के बाद उसे समतल करने के लिए मज़ाक मजाक में यह वीडियो तैयार किया गया था। जिसे वायरल कर गलत संदेश दिया गया। मौके पर किसान को पशु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वही किसान ने कहा की मवेशी की समस्या की वजह से यह कदम उसके द्वारा उठाया गया था।
बाइट - लीला उरांव, किसान
बाइट - सौरव उरांव, बेटा
बाइट - डॉ ताराचंद, डीसी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 08, 2025 09:07:53Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG, VISUAL BYTE
0807ZBJ_BAGA_SCHOOL_R
ANCHOR- बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर है, हर रोज़ विभाग नए नए प्रयोग कर शिक्षकों को अलर्ट कर रहा है जबकि बुनियादी सुविधाएं आज भी कई ऐसे विद्यालयों को नसीब नहीं हुईं हैं लिहाजा छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी परेशान हैं। कहीं भवन नहीं हैं तों कहीं भूमि का पेंच फंसा है लिहाजा नौनिहालों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहें हैं औऱ शिक्षा विभाग के दावों की पोल खुल रही है।
ताज़ा मामला पश्चिम चम्पारण ज़िला के मधुबनी प्रखंड स्थित घेवड़ही का है जहाँ विद्यालय भवन औऱ बाउंड्री वाल की बाट जोह रहें छात्र औऱ शिक्षक तक परेशान हैं हालांकि प्रभारी BEO आलोक ने DEO बेतिया को रिपोर्ट जरूर भेजा है लेकिन हालात बद से बदतर हैं।
दरअसल उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित मधुबनी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घेवडही में कक्षा एक से पांच तक पढ़ाई होती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्कूल की स्थिति दयनीय है। इस प्राइमरी स्कूल में चार शिक्षक हैं, जिनमें तीन महिला और एक पुरुष शिक्षक शामिल हैं।
प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर हरिप्रसाद यादव बताते हैं की वर्ष 1971 में स्थापित इस विद्यालय को जमींन व भवन के अभाव में वर्ष 2016 में गाँव के बाहर शिफ्ट किया गया तब दो कमरें थे लेकिन जो खंडहर होने के चलते 2011 में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए विभाग से राशि भी आवंटित हुईं लेकिन जमींन प्रयाप्त नहीं होने के कारण निर्माण अधर में लटक गया। अब भूमि आवंटित कर दीं गईं है लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण दुसवारी झेलनी पड़ रही है।
बताया जा रहा है की 100 नामांकित गरीब परिवारों के बच्चे विद्यालय भवन के अभाव में खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में पढ़ते हैं, सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। स्कूल भवन और बाउंड्री वॉल जैसी आवश्यक सुविधाएं नहीं होनें से कई तरह की परेशानी से छात्र औऱ शिक्षक जूझ रहें हैं।
प्रधान शिक्षक हरिप्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय भवन के लिए कई बार अधिकारियों को लिखित औऱ मौखिक से शिकायत दर्ज़ कराई गईं है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। लिहाजा बाउंड्री वॉल औऱ भवन के अभाव में स्कूल परिसर की सुरक्षा खतरे में है ।
ख़ास बात यह है की विद्यालय भवन नहीं होने से प्रशासनिक कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। स्कूल के कागजात, रजिस्टर औऱ अन्य सामग्री कटरेन नुमा कच्चे मकान में रखी जा रही है।
छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में सुविधाओं की कमी के कारण बच्चों को पढ़ाई में ख़ासा परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में स्कूल परिसर में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों को बैठने और पढ़ने में काफ़ी मुश्किल होती है। जबकि धूप में बैठने के कारण बच्चे अक़्सर बीमार पड़ जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग किया है कि सरकार और शिक्षा विभाग जल्द से जल्द स्कूल की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए । ताकि नौनीहालों का भविष्य सवारा जा सकें।
इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलोक ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान मामला संज्ञान में आया है जिसको लेकर वरीय पदाधिकारीयों व DEO को रिपोर्ट भेजा गया है जल्दी हीं समस्या का समाधान होगा औऱ भवन निर्माण कार्य शुरू करवाए जायेंगें।
स्कूली छात्र प्रीतम का कहना है की धूप औऱ बरसात के इस मौसम में पढ़ाई पूरी करने को भारी दिक्क़तें उठानी पड़ रही है खुले आसमान के निचे यहाँ कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को फर्श पर बैठाया जाता है।
बता दें की मधुबनी प्रखंड प्रभारी BEO के भरोसे चल रहा है जहाँ विद्यालय भवन के अभाव में छात्रों से लेकर शिक्षक बेहाल हैं जो सिस्टम की नाकामी को दर्शा रहा है जिससे शिक्षा विभाग की कारस्तानी भी उजागर हो रही है. ऐसे में सब पढ़ें, सब बढ़ेँ औऱ स्कूल चलें हम का नारा बेमानी साबित हो रहा है...!
देखिए इस रिपोर्ट में,
बाइट- प्रीतम, परेशान स्कूली छात्र
बाइट- गीता देवी, स्थानीय, ब्लू शूट पहनी हुईं
बाइट- हरिप्रसाद यादव, प्रधान शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घेवड़ही मधुबनी, टोपी औऱ गुलाबी रंग की शर्ट पहने
बाइट- सुभाष कुशवाहा, पूर्व मुखिया, बैगनी रंग की कुर्ता पहने दवा दुकान में
बाइट- आलोक, प्रभारी BEO मधुबनी, आसमानी रंग की शर्ट पहने
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 08, 2025 09:07:15Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार आज लगातार चौथे दिन भी जारी है। कार्य बहिष्कार कर रहे वकीलों ने न्यायालय परिसर में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि बीते एक महीना में तीन वकीलों पर हमले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नही की है। जिससे वकीलों पर हमले करने वालो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। कल भी हिरण मंगरी इलाके में एक अधिवक्ता पर हमला हो गया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा है कि जब तक इन मामलों में कार्रवाई नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बाईट- चंद्रभान सिंह शक्तावत, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 08, 2025 09:07:03Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मीडिया से की वार्ता,
कुम्भलगढ़ और देवगढ़ मोहर्रम विवाद पर मीडिया से की वार्ता,
सांसद बोलीं—मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा,
किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन या आंदोलन की नहीं थी कोई जरूरत,
ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से जाता है गलत संदेश,
प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह है हमारी सरकार,
सांसद महिमा कुमारी ने देवगढ़ मामले पर कहा—
मेरे पास किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था,
कुंभलगढ़ विवाद शांतिपूर्ण ढंग से निपटने पर सांसद महिमा कुमारी ने की सराहना,
राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा, राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी और
एडीएम नरेश बुनकर सहित सभी प्रशासनिक—पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना,
राजसमंद।
मोहर्रम के दौरान ताजिये के रूट को लेकर राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ और देवगढ़ में विवाद सामने आया था। इस पूरे विवाद पर राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मीडिया से वार्ता की। उन्होंने कहा कि कुम्भलगढ़ के मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए उन्होंने दोनों ही पक्षों से लगातार संवाद किया था और इसको लेकर मैने स्वयं ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी बात की थी। सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि मेवाड़ की परंपरा 36 कौम को साथ लेकर चलने की रही है। महिमा कुमारी ने कहा कि जब प्रदेश और केंद्र दोनों जगह हमारी सरकार है, ऐसे में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन या आंदोलन की कोई आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन से गलत संदेश जाता है।,,,,तो वहीं राजसमंद के देवगढ़ में इस वर्ष मोहर्रम पर ताजिया जुलूस नए रूट को लेकर हुए विवाद के कारण इमाम बाड़े से ताजियों को बाहर नहीं निकाला गया। इस मामले पर पूछे गए प्रश्न पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि देवगढ़ में ताजिया जुलूस के विवाद को लेकर उनके पास किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर त्यौहार के पहले मेरे पास आ जाते तो शायद विवाद सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठा लेती। और कुंभलगढ़ की तरह ही यहां भी समाधान निकाला जा सकता था।,,,,,सांसद महिमा कुमारी ने कुंभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा, एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर सहित सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की जमकर सराहना की।उन्होंने बताया कि वह स्वयं लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में थीं। उनके अनुसार सभी अधिकारियों ने बेहतरीन समन्वय स्थापित करते हुए और दोनों ही पक्षों से निरंतर संवाद बनाए रखते हुए आपसी विवाद की स्थिति को टाल दिया और मोहर्रम के ताजिये निकालने के विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया।
बाईट—महिमा कुमारी मेवाड़,सांसद,राजसमंद
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 08, 2025 09:06:51Jaisalmer, Rajasthan:
पोकरण, जैसलमेर
स्वतंत्रता सैनानी गोविंद सिह पडिहार राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में इन दिनों कचरे का अंबार लगा हुआ है। मैदान में जगह-जगह फैला कचरा, प्लास्टिक की थैलियां, और गंदगी साफ तौर पर नगर पालिका की लापरवाही को दर्शाता है।
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 08, 2025 09:06:41Jaisalmer, Rajasthan:
नाचना जैसलमेर
पंचायत समिति नाचना की ग्राम पंचायत आकल का तला में बेसहारा पशुओं के आश्रय स्थल पर 11 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। बावजूद इसके आश्रय स्थल का काम अधूरा है। आकल का तला व मोहरे वाला में गोवंश के लिए आश्रय स्थल का निर्माण पंचायत द्वारा कराया गया। लेकिन बेसहारा पशुओं गर्मी व ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम अभी तक नहीं किए गए हैं।
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 08, 2025 09:03:58CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग:साइकिल रैली न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क। बिहार
एंकर:मतदाता सत्यापन के समर्थन में जदयू ने निकाली साइकिल रैली, विपक्ष पर साधा निशाना
रहुई। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के समर्थन में जदयू ने मंगलवार को रहुई में साइकिल जागरूकता रैली निकाली। जिला प्रवक्ता भवानी सिंह के नेतृत्व में निकली यह रैली रहुई बाजार से प्रखंड कार्यालय तक गई। रैली का मकसद लोगों को मतदाता सूची में नाम सत्यापन के लिए जागरूक करना था।इस दौरान भवानी सिंह ने कहा कि इस अभियान के जरिए फर्जी और मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम सिर्फ जनता को भ्रमित करना है। भवानी सिंह ने महागठबंधन के 'बिहार बंद' का विरोध करते हुए कहा कि जदयू जहां लोगों को जागरूक कर रहा है, वहीं विपक्ष रोजी-रोटी छीनने का काम कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
बाइट।भवानी सिंह जेडीयू प्रवक्ता
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 08, 2025 09:03:50Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । शहर के अधिकांश निचले इलाकों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। सबसे ज्यादा बुरा हाल वार्ड नंबर 4 और 6 बैहर रोड का है, जहां अन्य वार्डों से बहकर आने वाला गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया।
वॉयसोवर - इससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। घरों में कीचड़ और गंदगी भर रही है। सांप और जहरीले जीव जंतु अलग परेशान कर रहे हैं । पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण कई अन्य वार्डों के मकानों में भी बारिश का पानी भर गया। नागरिकों ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि हर साल ऐसे ही हालात होते हैं, लेकिन नपा प्रशासन महज कागजों पर तैयारी दिखाता है। वर्षा के कारण सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं, जिससे आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत एवं निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
121 रोहीत गुप्ता
121 सगुफ्ता खान
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 08, 2025 09:03:41Gaya, Bihar:
Story:- थाईलैंड के 40 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं ने बोधि वृक्ष के नीचे किया विशेष प्रार्थना, तीन महीनों तक चलने वाले वर्षा वास को लेकर किया अभिषेक।
Description:- ज्ञान की नगरी और विश्व धरोहर बोधगया के महाबोधि मंदिर में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे थाईलैंड के 40 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं ने अधिकारियों के साथ मिलकर अभिषेक प्राप्त किया। आगामी तीन महीने तक चलने वाले वर्षा वास के अवसर पर वे पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे विशेष प्रार्थना किया और तीन महीने तक बोधगया में अपने निवास स्थान पर रहते हैं।
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 08, 2025 09:03:33Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरकोसा पत्थर खदान में बने तालाब से तीन दिनों से लापता प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के पूर्व नक्सली संजय भगत का शव बरामद किया गया है। पूर्व नक्सली संजय भगत की हत्या कर शव में पत्थर बांध कर तालाब में फेका गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय मृतक संजय भगत भक्सों हरा टोली का रहने वाला था और पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका था। मृतक संजय भगत के परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या होनी की आशंका जताई है। मृतक संजय भगत शुक्रवार से अपने घर से लापता था जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई संजय का सुराग नहीं मिलने पर सदर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। वही गांव के ही बगल में सोमवार सुबह संजय का शव पत्थर खदान के तालाब से मिला मृतक संजय के शरीर में कई गहरे चोट का निशान है और शव को पत्थर से बांध कर तालाब में फेका गया था। शव मिलने की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक संजय भगत पूर्व में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पी एल एफ आई से जुड़ा हुआ था जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा था। परिजनों ने पूरे मामले पर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और करवाई की मांग की है।
बाइट - परिजन
बाइट - परिजन
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 08, 2025 09:03:11Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई।
DM के निर्देश पर खनन निरीक्षक प्रांजुल सिंह ने की कार्रवाई।
बिना परमिट, परमिट से अधिक खनिज ढो रहें वाहनों पर करवाई।
सात डंपरों पर कार्यवाही, 3 सीज।
चार डंपर का किया गया ऑनलाइन चालान।
तीन लाख 70 हजार रुपये का वसूला गया राजस्व।
लखनऊ कानपुर हाईवे समेत अन्य मार्गो पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई।
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 08, 2025 09:03:03Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarshekhar solanki\Raylam
रतलाम जिले के सरसी गांव में बीती रात एक संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां मृतक की पहचान कन्हैयालाल धाकड़ के रूप में हुई। कन्हैयालाल आलोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि बताये जां रहे है ।
मौत की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट के निशान हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि गांव में एक व्यक्ति से उनका पुराना विवाद था और उसकी अवैध गतिविधियों को लेकर कन्हैयालाल ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा था।
फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। एसपी अमित कुमार ने बताया की मामले की जाँच के लिए ऐसआइटी गठित कर दि गयी है, तत्परता से जाँच की जा रही है
घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड भेजा गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और हर पहलू से जांच की जा रही है। मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है।
बाइट = शिवनारायण धाकड़ ( परिजन
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
PTC_SUSPECT_DEATH_RATLAM_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 08, 2025 09:02:46Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarshekhar solanki\Raylam
रतलाम जिले के सरसी गांव में बीती रात एक संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां मृतक की पहचान कन्हैयालाल धाकड़ के रूप में हुई। कन्हैयालाल आलोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि बताये जां रहे है ।
मौत की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट के निशान हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि गांव में एक व्यक्ति से उनका पुराना विवाद था और उसकी अवैध गतिविधियों को लेकर कन्हैयालाल ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा था।
फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड भेजा गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और हर पहलू से जांच की जा रही है। मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है।
बाइट = शिवनारायण धाकड़ ( परिजन
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report