लखनऊ में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव प्रस्ताव को मंजूरी देने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से किया अपना वादा निभाया है। पाठक ने इस कदम के कई फायदे गिनाए, जिनमें संसाधनों की बचत, विकास को बढ़ावा, लोकतांत्रिक ढांचे का मजबूत होना और देश पर आर्थिक बोझ का कम होना शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे देश की प्रगति में तेजी आएगी और अतिरिक्त चुनावी खर्चों पर रोक लगेगी।