
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के जवाबी पत्र पर प्रतिक्रिया
लखनऊ: भाजपा नेताओं द्वारा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों के खिलाफ कार्रवाई न करने और भाजपा अध्यक्ष द्वारा उनका बचाव करने को लेकर आरोप लगाया गया है कि यह बीजेपी के संविधान और लोकतंत्र के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है। विरोधी दलों ने कहा कि बीजेपी हिंसा को बढ़ावा दे रही है और देश उनके अहंकार और संविधान विरोधी नीतियों को देख रहा है, जिसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा।
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर डिप्टी सीएम ने कहा, पीएम ने निभाया वादा
लखनऊ में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव प्रस्ताव को मंजूरी देने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से किया अपना वादा निभाया है। पाठक ने इस कदम के कई फायदे गिनाए, जिनमें संसाधनों की बचत, विकास को बढ़ावा, लोकतांत्रिक ढांचे का मजबूत होना और देश पर आर्थिक बोझ का कम होना शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे देश की प्रगति में तेजी आएगी और अतिरिक्त चुनावी खर्चों पर रोक लगेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान
लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को संविधान विरोधी बताते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल राज्यों के अधिकारों को समाप्त करने और केंद्र एवं राज्य के बीच संतुलन को हानि पहुंचाने वाला है। अवस्थी ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी ने अपने सहयोगियों नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू से इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
लखनऊ में 80 करोड़ की अत्याधुनिक मशीनों का उद्घाटन, डिप्टी सीएम ने की सराहना
लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में रेडियोलॉजी और इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में करीब 80 करोड़ रुपए की अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं। बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थी आमजन को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को हमें देश का नंबर वन चिकित्सा संस्थान बनाना है। यह सब टीम वर्क के आधार पर ही संभव है।
लखनऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी
लखनऊ में कल होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रेस वार्ता हुई, जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा और नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने जानकारी दी। लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा, सीसीटीवी और निष्पक्ष परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।