Back
अपने घर लखनऊ पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का बच्चों और प्रशंसकों ने शानदार स्वागत किया ।
Lucknow, Uttar Pradesh
अपने घर लखनऊ पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का बच्चों और प्रशंसकों ने शानदार स्वागत किया । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 25, 2025 14:01:26Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*स्टेट बैंक की अधिकारी सुनीता सिंह ने यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा*
भारतीय स्टेट बैंक की भोपाल में पदस्थ अधिकारी और पर्वतारोही सुनीता सिंह ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा और स्टेट बैंक का ध्वज लहराया
सुनीता ने कल 24 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे इस शिखर को छूने में सफलता हासिल की
यह उपलब्धि हासिल करने वाली सुनीता सिंह भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अधिकारी हैं
वे इस शिखर पर चढ़ने वाली सबसे अधिक उम्र ( करीब 56 साल ) की महिला भी हैं
स्टेट बैंक के भोपाल मुख्यालय में एजीएम पद पर कार्यरत हैं
माउंट एल्ब्रुस दक्षिण-पश्चिम रूस के काकेशस पर्वत में एक निष्क्रिय, बर्फ से ढका ज्वालामुखी है, जो अपनी 18,510 फीट की ऊंचाई के कारण यूरोप का सबसे ऊंचा शिखर है
यह दुनिया के सात शिखरों में से एक है और ग्लेशियर से ढकी ढलानों पर चुनौतीपूर्ण चढ़ाई के लिए जाना जाता है
इस शिखर पर फतह के लिए तकनीकी चढ़ाई कौशल और ऊंचाई के अनुकूल होने की आवश्यकता होती है
इसके पहले सुनीता सिंह नेपाल के 6 हजार 119 मीटर ऊंचे माउंट लोबुचे (ईस्ट) शिखर पर भी सफलता पूर्वक चढ़ाई कर तिरंगा लहरा चुकी हैं
सुनीता सिंह ने नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी से पर्वतारोहण में प्रशिक्षण प्राप्त किया है
0
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 25, 2025 14:01:08Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले की सोयत कला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का राजफाश करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय कल्लू खां के रूप में हुई थी, जो जन्म से ही मंदबुद्धि थे।
वीओ- पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को सोयत कला थाना क्षेत्र के माधव चौक में नगर पंचायत की दुकानों के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई थी।
वीओ- पुलिस टीम ने 150 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच के दौरान दीपक मेंलड़ा नामक संदिग्ध पुलिस हिरासत में आया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया।
वीओ- आरोपी ने खुलासा किया कि वह मृतक को बहला-फुसलाकर एकांत स्थान पर ले गया था और गलत काम करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने ईंट से वार कर हत्या कर दी। साथ ही आरोपी मृतक से पुरानी रंजिश भी रखता था।
बाइट - विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर
वीओ- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है। एसपी के अनुसार टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 25, 2025 14:01:00Purnia, Bihar:
पूर्णिया जनसुरज के प्रणेता प्रशांत किशोर जिन्होंने बिहार के कई नेताओं पर यह आरोप लगाया है कि इस बार के चुनाव में सभी के पुत्र तो किसी के रिश्तेदार चुनाव में भाग लेंगे वहीं इस बाबत जब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर प्रशांत किशोर पर ही निशाना साधा कहा कि अब तक वह जिनके जिनके चुनाव में गए हैं क्या वहां परिवारवाद नहीं था जब यह अमेठी नौकरी करने गए थे तो वहां इनको परिवारवाद नहीं दिखा कैप्टन अमरिंदर सिंह के यहां गए तो वहां इनको परिवार बाद नहीं दिखा बीजेपी में जब गए तो वहां पर भी इनका परिवार बाद नहीं दिखा जब यह लाल यादव के यहां पैसा कमा रहे थे तब वहां परिवारवाद नहीं दिखा जब इनको कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा मिला तब इनको परिवार वाद नहीं दिखा तब यह दूध के धुले हुए थे पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ब्लैक मनी के पैसा से राजनीतिक कर रहे थे कि हम मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे अब कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सार्थक अभी क्रिकेट खेल रहा है और वह नेशनल खिलेगा जब उसकी इच्छा होगी तो वह आकर बिहार में मेहनत करेंगे उसके बाद फिर चुनाव लड़ेंगे
बाइक -पप्पू यादव,सांसद
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 25, 2025 14:00:52Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर– धापेवाड़ा गांव में अवैध तरीके से कच्ची शराब निकाल कर बेची जा रही है इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे जुआ सट्टा का कारोबार जमकर रहा है जिससे परेशान होकर इस गांव के दर्जनों ग्रामीण आज मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इसे बंद किया जाए,
वाइस ओवर 01– धापेवाड़ा गांव में काफी लंबे समय से अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाकर उसे बेचने का काम अनवरत जारी है और जिस तरह से अवैध तरीके से कच्ची शराब निकाल कर बेची जा रही है उसके चलते गांव के नवजवान युवा नशे की जद में आ रहे है और नशे के आदि होते जा रहे है जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में जाते जा रहा है और इस शराब का सेवन करने वाले असामाजिक तत्व अपशब्दों का प्रयोग करते है जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा हो जाता है इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चियों के साथ गाली गलौज करते है,,, साथ ही साथ क्षेत्र में जमकर जुआ सट्टा का खेल चल रहा है,, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और अपने ज्ञापन में इन सभी बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि इस पर कार्यवाही करते हुए रोक लगाई जाए जिससे कि गांव का माहौल न बिगड़े,, साथ ही गांव में शांति बनी रहे,,,,
बाइट 01– पंकज महुले ( सरपंच धापेवाड़ा)
बाइट 02– ग्रामीण
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 25, 2025 14:00:43Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
रिटायर्ड रेलकर्मी ने हनुमान ताल तालाब में की आत्महत्या
एंकर।जबलपुर के सिविल लाइन इलाका में रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी।बताया जाता की रेलवे कर्मचारी सुशीलकांत वर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में वह हैदराबाद से इलाज करा कर लौटे थे। बीती रात लगभग 9:00 बजे से अपने घर से गायब हो गए थे जिसके बाद परीजनों ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की थी हनुमान ताल तालाब में सुबह एक लाश उतराने की सूचना मिली। इसके बाद सुशील के परिजनों ने आकर शिनाख्त की तो शव सुशीलकांत का ही था बताया जाता है कि मृतक रेलवे का रिटायर्ड कमी था और लंबे समय से बीमार चल रहा था फिलहाल हनुमान ताल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जांच अधिकारी का कहना है कि जैसे भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी
बाइट रविन्द्र कुमार एस आई हनुमानताल थाना जबलपुर
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 25, 2025 14:00:31Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले की रैगांव विधानसभा के गुलुवा गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों के लिए अभिशाप बना हुआ है। कच्ची सड़कें बरसात में कीचड़ और गड्ढों से भरकर दलदल में तब्दील हो जाती हैं, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता है। रविवार को गांव के बुजुर्ग रामगुन कुशवाहा की तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस गांव तक पहुंच नहीं सकती थी । इसलिए मजबूरन ग्रामीणों ने उन्हें खाट पर लादकर एक किलोमीटर दूर देशी डॉक्टर के पास तक ले जाना पड़ा। इस मार्मिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो गांव की बदहाल स्थिति को उजागर करता है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 20 सालों में लगभग 1 किलोमीटर लंबे इस कच्चे रास्ते पर सिर्फ एक बार मिट्टी डाली गई थी, जो बारिश में बह चुकी है। इसके बाद न तो किसी जनप्रतिनिधि ने और न ही किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया। ग्रामीणों की यह व्यथा न केवल उनकी पीड़ा को दर्शाती है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल उठाती है।
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 25, 2025 14:00:22Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर पुलिस ने दो इनामी बदमाश पकड़े जंगल में चरवाहों से हथियार की नोक पर करते थे वसूली, दोनों पर 10 10 हजार का था इनाम, पकड़े गए आरोपियों का नाम शैलेन्द्र प्रजापति और योगेन्द्र सिकरवार बताए गए हैं पकड़े गए आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपियों से कारतूस भी बरामद हुए हैं जंगल में सक्रिय था गैंग उसी के सदस्य थे पकड़े गए आरोपी
बाइट - वीरेंद्र जैन एसपी श्योपुर
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 25, 2025 14:00:11Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले में कौशल प्रशिक्षण की बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश
कलेक्टर ने आईटीआई सुरेगांव और डौण्डी के प्राचार्यों पर नाराजगी जताई और उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कौशल विकास के लिए अब ITI को दी जाएगी जिम्मेदारी
बैठक में अनुपस्थित थे अधिकारी, महत्वपूर्ण योजना को लेकर थी बैठक
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
यात्रियों की सुविधा हेतु झांसी मंडल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 11807 11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–आगरा–वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू ट्रेन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 27 यात्रियों से कुल ₹4315 का जुर्माना वसूला गया। अनधिकृत वेंडरों द्वारा खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सघन जांच अभियान के तहत वाणिज्य विभाग की टीम ने झांसी,ग्वालियर,उरई,एट स्टेशनों पर ट्रेनों में औचक जांच की।06 अवैध वेंडरों को पकड़कर नियमानुसार कार्यवाही की गई
1
Report
Ghatampur, Uttar Pradesh:
घाटमपुर उप जिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने ग्राम यमुना नदी के तटवर्ती ग्रामों गड़ाथा,अमिरतेपुर,कटरी,काटर आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा ग्रामवासियों से संवाद किया गया।अभी कहीं पर भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है।जलस्तर में वृद्धि होने का ट्रेंड है इसलिए सभी सतर्क रहें।बच्चों को नदी या जलभराव वाले स्थानों पर कदापि न जाने दें।उनकी निगरानी रखें ताकि कोई भी आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके
1
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 25, 2025 13:48:23Raipur, Chhattisgarh:
लोकेशन-रायपुर
रायपुर एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग
बैरनबाजार स्थित गवली पारा में मारपीट।
कुत्ते को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट।
चिंटू गवली ने कड़े से वार कर गोलू नामक युवक का फोड़ा सर।
दोनों पक्ष शिकायत लेकर पहुंचे थाना।
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
5
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 25, 2025 13:48:13Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर शहर में कुछ दिन पहले महाराणप्रताप नगर हुई थी लाखों की चोरी पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, लाखों 5 लाख से अधिक के जेवर सहित एक मोटरसाइकल बरामद, पड़ोस में किराए से रहता था शातिर चोर मौका देख किया हाथ साफ, दो अपराधी गिरफ्तार, कोतवाली क्षेत्र का मामला
बाइट - वीरेंद्र जैन एसपी श्योपुर
5
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 25, 2025 13:48:08Noida, Uttar Pradesh:
एसबीआई ने कई बजाज इंश्योरेंस और केयर हेल्थ को नोटिस जारी किया है बीमा कंपनियों की कैशलेस सुविधा 1 सितंबर से बंद करने का ऐलान किया है अस्पतालों के संगठन संगठन आफ हेल्थ केयर प्रोवाइड्स इंडिया ने यह जानकारी दी है उनका कहना है कि संबंधित बीमा कंपनियों ने इलाज खर्च की दरों को बदला नहीं है जबकि इलाज खर्च में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इतना ही नहीं भुगतान में कंपनियां दौरान आवश्यक देरी की जाती है और गैर जरूरी पेपर मांगे जाते हैं इससे पॉलिसी से जुड़े भुगतान में तमाम देखते रहती हैं जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
रेट्स का है कार्टिलेशन है रिवीजन नहीं हो रहा है ऑपरेशनल इश्यूज है यह सारे मुद्दे हैं जिनको लेकर के विवाद बना हुआ है
dr sunil k khetrapal
deputy director general
association of healthcare providers
8
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 25, 2025 13:48:03Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में नकली दवाओं के सिंडिकेट के खुलासे का मामला
अब तक की कार्यवाही में करीब साढ़े तीन करोड़ की दवाओं का मिला जखीरा
सनोफी,सनफार्मा, जाएंडस और ग्लेनमार्क कंपनियों की मिली है दवाएं
एलेग्रा,क्लोप पी क्रीम, काम्प्लेमिना रिटायर 500 एमजी, डेरोनेम ईआर, डेरोबिन टैबलेट, ऐलेग्रा 120, ऐलेग्रा एम, ओसिड कैप्सूल, रोसावास 20, रोसावास 40, माक्स किड, माक्स सीवी 625, माक्स 250, कैंडिड एक्टिव क्रीम।
अब तक कुल 14 दवाओं के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, लैब रिपोर्ट का इंतजार
जांच के दौरान फिलहाल पांडिचेरी,चेन्नई लखनऊ और आगरा का मिला है लिंक
साउथ इंडिया के राजा सिंह का नाम आया सामने
आगरा के हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल और साउथ के राजा सिंह का भी मिला है लिंक
ड्रग विभाग की तहरीर पर अब दवा माफियाओं के खिलाफ 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
यूनिस, वारिस,बिक्की,हिमांशु, सुभाष और फरहान का नाम मुकदमे में शामिल
आज भी ड्रग विभाग की टीम बंसल मेडिकल की दुकान और गोदाम पर जांच में जुटी
BYTE- विकास गौड़/मार्केटिंग मैनेजर ग्लेनमार्क फार्मा
कपिल अग्रवाल
आगरा
2
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 25, 2025 13:47:50Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में नकली दवाओं के सिंडिकेट के खुलासे का मामला
अब तक की कार्यवाही में करीब साढ़े तीन करोड़ की दवाओं का मिला जखीरा
सनोफी,सनफार्मा, जाएंडस और ग्लेनमार्क कंपनियों की मिली है दवाएं
एलेग्रा,क्लोप पी क्रीम, काम्प्लेमिना रिटायर 500 एमजी, डेरोनेम ईआर, डेरोबिन टैबलेट, ऐलेग्रा 120, ऐलेग्रा एम, ओसिड कैप्सूल, रोसावास 20, रोसावास 40, माक्स किड, माक्स सीवी 625, माक्स 250, कैंडिड एक्टिव क्रीम।
अब तक कुल 14 दवाओं के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, लैब रिपोर्ट का इंतजार
जांच के दौरान फिलहाल पांडिचेरी,चेन्नई लखनऊ और आगरा का मिला है लिंक
साउथ इंडिया के राजा सिंह का नाम आया सामने
आगरा के हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल और साउथ के राजा सिंह का भी मिला है लिंक
ड्रग विभाग की तहरीर पर अब दवा माफियाओं के खिलाफ 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
यूनिस, वारिस,बिक्की,हिमांशु, सुभाष और फरहान का नाम मुकदमे में शामिल
आज भी ड्रग विभाग की टीम बंसल मेडिकल की दुकान और गोदाम पर जांच में जुटी
BYTE -नरेश मोहन दीपक/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर बस्ती मंडल
कपिल अग्रवाल
आगरा
5
Report