Back
आगरा में नकली दवाओं का खुलासा: 3.5 करोड़ का जखीरा बरामद!
KAKapil Agarwal
Aug 25, 2025 13:48:03
Agra, Uttar Pradesh
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में नकली दवाओं के सिंडिकेट के खुलासे का मामला
अब तक की कार्यवाही में करीब साढ़े तीन करोड़ की दवाओं का मिला जखीरा
सनोफी,सनफार्मा, जाएंडस और ग्लेनमार्क कंपनियों की मिली है दवाएं
एलेग्रा,क्लोप पी क्रीम, काम्प्लेमिना रिटायर 500 एमजी, डेरोनेम ईआर, डेरोबिन टैबलेट, ऐलेग्रा 120, ऐलेग्रा एम, ओसिड कैप्सूल, रोसावास 20, रोसावास 40, माक्स किड, माक्स सीवी 625, माक्स 250, कैंडिड एक्टिव क्रीम।
अब तक कुल 14 दवाओं के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, लैब रिपोर्ट का इंतजार
जांच के दौरान फिलहाल पांडिचेरी,चेन्नई लखनऊ और आगरा का मिला है लिंक
साउथ इंडिया के राजा सिंह का नाम आया सामने
आगरा के हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल और साउथ के राजा सिंह का भी मिला है लिंक
ड्रग विभाग की तहरीर पर अब दवा माफियाओं के खिलाफ 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
यूनिस, वारिस,बिक्की,हिमांशु, सुभाष और फरहान का नाम मुकदमे में शामिल
आज भी ड्रग विभाग की टीम बंसल मेडिकल की दुकान और गोदाम पर जांच में जुटी
BYTE- विकास गौड़/मार्केटिंग मैनेजर ग्लेनमार्क फार्मा
कपिल अग्रवाल
आगरा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sarai Purkhoo, Uttar Pradesh:
मसौली/बाराबंकी:- गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फूड जक्शन ढाबे पर युवा अधिवक्ता मोहम्मद रिज़वान द्वारा बनाए गए अधिवक्ता चैंबर का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता केवल पेशेवर जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज के प्रति उनके अनेक कर्तव्य भी हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना, जनता को उनके अधिकारों और कानूनी प्रक्रियाओं के
10
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 25, 2025 18:45:30Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- चंद्रप्रभा नदी के बाढ़ में टापू बन आधा दर्जन गांव
- जल प्रलय के कारण गांवो का संपर्क पूरी तरह टुटा
- सरकारी मदद की आस में टकटकी की लगाए बैठे हैं ग्रामीण
- बाढ़ प्रभावित गांवों के बीच सड़क से गुजर रहे हैं डीएम
- बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच नहीं जा रहे हैं डीएम लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश
- बाड़ में डूबे गांव के आधे लोग गांव में तो आधे सड़क पर रहने को मजबूर
- ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है प्रशासनिक मदद, भोजन और मवेशियों के चारे की भी नहीं हो पा रही व्यवस्था
- 48 घंटे से अधिक समय से बाढ़ में फंसे हैं लोग, नाम की व्यवस्था न होने कारण नहीं निकल पा रहे लोग
- ग्रामीणों में आक्रोश नहीं मिल पा रही है पर्याप्त मदद
- जगदीशपुर और भटपुरवा गांव के लोगों का फूटा गुस्सा
- सड़क पर गाड़ी में बैठे रहे डीएम साहब, ग्रामीणों से बिना मिले लौट गए डीएम
- कुछ नहीं कर सकते थे तो डीएम साहब कम से कम हम लोगों से बात तो कर लेते
- सदर तहसील के आधा दर्जन गांव का हाल बेहाल
- जरखोर, भटपुरवा, जगदीशपुर, कुरई, पैटुआ और चनहटा गांव में चंद्रप्रभा नदी ने मचाई तबाही.
Byte : संजय सिंह ग्राम प्रधान जगदीशपुर, चंदौली.
Byte : चिंटू सिंह, ग्रामीण, जरखोर
Byte : लवकुश गुप्ता, ग्रामीण जगदीशपुर,
Byte : संतोष कुमार, भटपुरवा, चंदौली.
चंदौली। बाढ़ की विभीषिका के 48 घंटे बाद भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। जिले के सदर तहसील के दर्जनों गांव चंद्रप्रभा नदी और गड़ई नदी के बाढ़ से काफी प्रभावित हुए हैं। कई गांव की स्थिति तो ऐसी हो गई है कि वहां चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि लोगों को सरकारी मदद तक नहीं पहुंच पाई। वहीं, इस बाढ़ की विभीषिका के दौरान तेज बहाव के बीच बच्चे और युवक मस्ती करते भी नजर आए। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जिलाधिकारी सिर्फ गाड़ी पर बैठकर जा रहे हैं और ग्रामीणों से मिल भी नहीं रहे हैं। सदर तहसील के जरखोर, भटपुरवा, जगदीशपुर, कुरई, पैतुआ और चनहटा गांव में चंद्रप्रभा नदी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। सदर एसडीएम दिव्या ओझा की बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार जा रही हैं और लोगों से मिल रही हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम की तारीफ भी की।
जिले के सदर तहसील क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम योजना में 2014 से 2019 तक चयनित रहे जरखोर गांव में चन्द्रप्रभा नदी का पानी घुस गया है। जबकि भटपुरवा और जगदीशपुर ग्राम सभा चन्द्रप्रभा नदी के बाढ़ में टापू में तब्दील हो गये हैं। जगदीशपुर गांव पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है और भटपुरवा गांव भी चारों तरफ चन्द्रप्रभा नदी के बाढ़ से घिर गया है। दोनों गांवों में दर्जनों कच्चे मकान गिर गए हैं। जबकि बाढ़ के कारण पक्के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ की चपेट में आकर ग्रामीणों के घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है।
मवेशियों को खाने के लिए चारा तक नहीं बचा है। लोगों को बाढ़ के 48 घंटे बाद भी कोई मदद नहीं मिल पाई है। स्थिति बहुत ही खराब है और लोग भोजन के इंतजार में और प्रशासनिक मदद की राह देख रहे हैं। जगदीशपुर गांव में बबुरी विशुनपुरा मार्ग पर चंद्र प्रभा नदी के पानी से आई बाढ़ के तेज बहाव के बीच बच्चे और युवक जमकर मस्ती करते नजर आए। पानी के तेज बहाव के बीच बड़ी संख्या में युवक और बच्चे जान जोखिम में डालकर तैराकी कर रहे थे, जबकि पुलिस वाले लगातार उन्हें मना भी कर रहे थे।
जगदीशपुर गांव के ग्राम प्रधान संजय सिंह ने बताया कि जगदीशपुर गांव में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। लोगों को सरकारी स्कूल पर और अपने घर पर शरण दिया गया है। ग्राम प्रधान और वहां मौजूद ग्रामीणों ने दुखी मन से कहा कि बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग पुलिस अधीक्षक के साथ सोमवार की दोपहर जगदीशपुर गांव पहुंचे। लेकिन डीएम साहब अपने सरकारी गाड़ी से नीचे उतरकर ग्रामीणों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझे। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश भी दिखा।
वही बात करें भटपुरवा गांव की, तो वहां भी बाढ़ आने के 30 घंटे बाद खाने-पीने की व्यवस्था हो पाई। SDRF की टीम को भी मौके पर लगा दिया गया है। वही SDRF के स्टीमर के जरिए एसीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम भटपुरवा गांव में फंसे लोगों के लिए दवा लेकर पहुंची। चूंकि भटपुरवा गांव सड़क से आधा किलोमीटर दूर है और चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिरा है, इस कारण लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके साथ उनके मवेशियों के भोजन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि एसडीएम साहिबा लगातार हम लोगों से मिलने आ रही हैं।
14
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 25, 2025 18:45:10Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग,
सोमवार देर शाम रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के ग्राम छपोरा स्थित NTPC लारा लेबर कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया।
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से कमरे में आग लग गई,
जिसमें आधे दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए,
हादसे में घायल मजदूरों में खीरराम पटेल (36, सरवानी), शैलेन्द्र कुमार यादव (44, सक्ती), मंजय कुमार (22, बिहार), उपेन्द्र डनसेना (38, सरवानी) समेत कुल 7 लोग शामिल हैं।
पुसौर पुलिस के द्वारा घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में किया गया भर्ती किया गया व पूरे मामले की जांच,
सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
14
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 25, 2025 18:31:00Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- मासूम छात्रों संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा रसोइया, स्कूल से छुट्टी के बाद मासूमों को बुलाता शौचालय, पिटाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा, परिजनों की तहरीर पर कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
-बाराबंकी के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोईया लंबे समय से दो मासूम छात्राें के साथ छुट्टी के बाद अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा। एक माह पूर्व दूसरे बच्चों ने रसोईये की हरकत देखी तो बात फैल गई। इस करतूत की खबर लगते ही अवाक रह गए परिजनों ने रसोईये की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर रसोईये को गिरफ्तार कर लिया है।
-जानकारी के अनुसार यह घटना निन्दूरा विकास खंड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की है। कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम राजापुर का रहने वाला 60 वर्षीय नागेसर यादव पुत्र रतन क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बतौर रसोईया तैनात है। इसी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा पांच के दो छात्रों ने रसोईये पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों को पूरी बात बताई। शिकायत के अनुसार रसोईया उनके साथ आए दिन अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहा था पीड़ित मासूमों की पिता की ओर से थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि आरोपी रसोईया एक छात्र के साथ करीब डेढ़ वर्ष से एवं दूसरे के साथ एक माह से दुष्कर्म करता रहा।
-छुट्टी के बाद रसाईया मासूमों को डरा धमकाकर स्कूल के शौचालय में बुलाता रहा, और कहीं बताने पर मारने की धमकी दी। तहरीर में कहा गया कि मासूमों के साथ दुष्कर्म करते आरोपी को 23 जुलाई को स्कूल के अन्य बच्चों ने देख लिया। जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी हुई। बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने रसोईये की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रसाईया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता तहरीर पर एससी, एसटी ,पास्को एक्ट सहित अन्य अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है।
बाइट- ग्रामीण।
14
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 25, 2025 18:30:47Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले की ललिया पुलिस ने साइबर फ्रॉड का एक और खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लिनिंग एप और गेमिंग एप के माध्यम से लोगों से अवैध तरीके से धन एकत्रित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इससे पहले नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि ताजा कार्रवाई में तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से 85 बैंक खाते सामने आए हैं, जिनका उपयोग ट्रांजैक्शन के लिए किया जा रहा था। खास बात यह है कि पहले की गिरफ्तारी में आरोपी सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि अब गिरफ्तार हुए आरोपी करंट अकाउंट का दुरुपयोग कर रहे थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी अमेठी (फिलहाल लखनऊ), निर्मल कुमार पुत्र पेशकार निवासी फर्रुखाबाद (फिलहाल आशियाना, लखनऊ) और धर्मेंद्र सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी औरैया (फिलहाल सरोजनी नगर, लखनऊ) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह नेटवर्क लखनऊ समेत कई जिलों में सक्रिय है और कई और आरोपी अब भी फरार हैं।
ऐसे करते थे फ्रॉड
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और सट्टा एप के जरिए धन एकत्र करते थे। इसके लिए वे फर्जी फर्मों के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाते थे, ताकि लाखों रुपये का लेनदेन आसानी से हो सके। आरोपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये साइबर एजेंटों से संपर्क करते और शार्प पे, सुपर पे, ब्रो पे जैसे एप से प्राप्त धनराशि को सुरक्षित खातों में ट्रांसफर करते थे।आरोपियों ने बताया कि उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर दो से तीन प्रतिशत कमीशन मिलता था। यदि किसी खाते पर शिकायत दर्ज हो जाती या बैंक उसे फ्रीज कर देता, तो वे तुरंत नए खाते का इस्तेमाल शुरू कर देते।
क्रिप्टो के जरिए विदेशों तक पहुंचता था पैसा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल बैंक खातों तक सीमित नहीं थे, बल्कि बाइनेन्स और अन्य क्रिप्टो वॉलेट का भी इस्तेमाल करते थे। इनके जरिए बड़ी रकम काटकर शेष धनराशि देश-विदेश में बैठे साइबर अपराधियों तक पहुंचाई जाती थी।एसपी बलरामपुर ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध कॉल, एप और लिंक से सावधान रहें और किसी भी स्थिति में अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा न करें।
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 25, 2025 18:30:42Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....25.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...सहारनपुर पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे जावेद, वाजिद, अफजाल और अलीशान को जिला कारागार से जमानत पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले अदालत से रिहाई का परवाना जिला कारागार पहुंचा। परवाना पहुंचने के बाद जिला कारागार प्रशासन ने रिहाई की कार्रवाई शुरू की। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे कई मामलों में काफी समय से जेल में बंद थे। इनके अधिवक्ता की तरफ से नवंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई 22 अगस्त 2025 को हुई। याचिका में उनके अधिवक्ता ने दलील दी थी कि उन्हें जमानत मिलने के बाद किसी अन्य मामले में गिरफ्तार दिखा दिया जाता है। इसके तहत 13 अगस्त को उनके खिलाफ मिर्जापुर थाने में एससी एससी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर फिर से गिरफ्तार दर्शा दिया था।अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था। इस पर 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इनकी रिहाई के आदेश दिए थे। अधिवक्ता संजय वर्मा ने बताया कि दो दिन छुट्टी होने के चलते रिहाई की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामला फिर रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए चारों को जमानत पर रिहा किया जाए। बताया कि हाजी इकबाल के भाई महमूद पर एक मामले में दोषी सिद्ध है। उसकी जमानत की अर्जी लंबित है। देर शाम चारों भाइयों को रिहा किया गया। रिहाई पर समर्थक भी जिला कारागार पहुंचे।
बाइट...संजय वर्मा अधिवक्ता
14
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 25, 2025 18:30:26Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- हाल ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बढ़ चापड़ा गांव में तवा नदी के बेक वॉटर में मिले
बाघ के शव और बाघ के हुए शिकार की घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है।एसटीआर,एसटीएसएफ और वन विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुटी हुई हैं और जंगल,नदी तथा वन ग्रामों में सर्चिंग अभियान चला रही हैं। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शिकारियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वन विभाग की टीमें तवा नदी के बैक वाटर में मिले मृत
बाघ के अवशेषों की जांच कर रही हैं और पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बाघ शिकार कहां हुआ था। शिकारियों की तलाश में कई ग्रामों में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जांच टीमों ने जंगल में उस स्थान की खोज शुरू की है। जहां शिकारी ने फंदा लगाकर बाघ का शिकार किया था। यह स्थान मिलते ही शिकारियों की पहचान करने के लिए टीमों को एक दिशा मिल जाएगी।
वीओ01- हालांकि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मृत पाए गए बाघ की पहचान हो गई है। यह 12 साल से अधिक उम्र का बुजुर्ग टाइगर था, जिसका नंबर T-35 है और इसे रावण-2 के नाम से जाना जाता था। शिकारियों ने उसके गले में क्लच वायर का फंदा डालकर उसकी हत्या की और एक पैर का पंजा काटकर ले गए। शिकारियों को पकड़ने मौके पर एक्टिव मोबाइल नंबर की जांच विभाग कर रहा।
बाइट- राखी नंदा ( फील्ड डायरेक्टर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व )
14
Report
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
नगर पुलिस ने मंदिरों से दान पेटी चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई दान पेटियां, नकदी, मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय की अगुवाई में नगर पुलिस की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए चोरों में रमेश निषाद, वीरेंद्र, कन्हैया निषाद, शिव कुमार, अजय और विजय कुमार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, दो दान पेटियां, 4105 रुपये नकद और दो चाकू बरामद किए।
15
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 25, 2025 18:15:15Delhi, Delhi:
दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा कहा कि बगैर सदन में चर्चा के अचानक किराया बढ़ाए जाने से जनता की जेब पर असर पड़ेगा
वही दिल्ली में वकीलों की हड़ताल को लेकर कांग्रेस ने वकीलों की मांग को जायज मांग कर उनका समर्थन की
बाइट
अजय भारद्वाज दिल्ली कांग्रेस कम्युनिकेशन हेड
13
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 25, 2025 18:15:11Udaipur, Rajasthan:
संजय
खेरवाड़ा
कोड-411775
मोबाइल-9636701527
Xid-@ SanjayS38955204
उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी ख़बर,
खेरवाड़ा के निकट बायडी नदी में गिरी कार,
कार में सवार कुल पांच लोग बताये जा रहें हैं,
जिसमें से दो सुरक्षित बहार निकले व तीन लोग अभी भी कार में,
मौके पर हुएं ग्रामीण जमा वहीं आपदा राजस्थान नागरिक सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची,
खेरवाड़ा उपखंड के बायडी गांव का मामला।
14
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 25, 2025 18:02:28Damoh, Madhya Pradesh:
चर्चित हिन्दूवादी नेता उपदेश राणा दमोह पहुंचे, लव जेहाद पीड़िता के मामले में बड़ा बयान दिया...
एंकर/ एमपी के दमोह जिले के हटा में बीते दिनों सामने आए लव जेहाद के सनसनी खेज मामले में सौरभ बनकर सरबर खान द्वारा हिन्दू कालेज स्टूडेंट को प्रेम जाल में फ़साने उसे भगाने और फिर जबरन वीडियो जारी कराने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया है। इस मामले को लेकर चर्चित हिंदूवादी नेता उपदेश राणा की इस मामले में एंट्री हुई है। उपदेश लम्बे चौड़े काफिले के साथ दमोह पहुँचे और उसके बाद हटा में हिन्दू संगठनों के स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान राणा ने खुलासा करते हुए कहा कि जिस हिन्दू लड़की को सरबर ले गया था उसके पीछे बड़ा षड्यंत्र था, लड़की अपने साथ लाखो रुपये लेकर गई थी और जब दस्तयाब हुई तो दस लाख रुपये उसके पास से बरामद हुए है जबकि कई लाख खर्च हुए है, सरबर लड़की को लेकर फाइव स्टार होटल में रुका था और ये साधारण मामला नही बल्कि बड़ा षड्यंत्र था। उपदेश राणा ने साफ किया कि इसके पीछे बड़े बड़े लोगों का हाँथ है जिसका खुलासा आगामी 24 घण्टो के भीतर होगा। इसके पहले दमोह में राणा सूबे की सरकार और प्रशासन पर भी जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि तथाकथित हिंदुओ की सरकार में लव जिहाद और गोकशी की घटनाएं लगातार हो रही है लेकिन सरकार का ध्यान इस तरफ नही है।
बाईट-1@2 उपदेश राणा ( हिन्दू नेता)
14
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 25, 2025 18:01:13DMC, Chandigarh:
FOR TOMMORROW MORNING
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन
सुबह 11:00 से शुरू होगी सत्र की कार्रवाई
प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन की कार्रवाई
इसके बाद शुरू होगा शून्य काल
इसके बाद इनेलो विधायक आदित्य चौटाला की ओर से लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला और यमुनानगर आदि जिलों में धान की फसल पर बीमारियों के के प्रकोप के मुद्दे पर होगी चर्चा।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक 2025 को पेश किया जाएगा
दो विधेयकों पर होगी चर्चा, चर्चा के बाद पारित भी किया जा सकते हैं विधेयक
1. हरियाणा माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025
2. हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुख-सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2025
इसके बाद झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर लगाए गए स्थगन प्रस्ताव पर होगी चर्चा
14
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 25, 2025 18:01:09Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम इटवा पाली स्थित भांवर गणेश मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति को चोरी कर लिया है। करीब 3 फीट ऊंची काले ग्रेनाइट से बनी यह दुर्लभ मूर्ति पहले से ही चोरों के निशाने पर रही है। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले मूर्ति का आधा हिस्सा चोरी हो गया था, जबकि अब शेष बचा हुआ आधा भाग भी चोर पार कर ले गए। इससे पहले भी मंदिर में पांच बार चोरी की वारदात हो चुकी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.....
13
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 25, 2025 18:01:04Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....25.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...सहारनपुर पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे जावेद, वाजिद, अफजाल और अलीशान को जिला कारागार से जमानत पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले अदालत से रिहाई का परवाना जिला कारागार पहुंचा। परवाना पहुंचने के बाद जिला कारागार प्रशासन ने रिहाई की कार्रवाई शुरू की। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे कई मामलों में काफी समय से जेल में बंद थे। इनके अधिवक्ता की तरफ से नवंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई 22 अगस्त 2025 को हुई। याचिका में उनके अधिवक्ता ने दलील दी थी कि उन्हें जमानत मिलने के बाद किसी अन्य मामले में गिरफ्तार दिखा दिया जाता है। इसके तहत 13 अगस्त को उनके खिलाफ मिर्जापुर थाने में एससी एससी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर फिर से गिरफ्तार दर्शा दिया था।अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था। इस पर 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इनकी रिहाई के आदेश दिए थे। अधिवक्ता संजय वर्मा ने बताया कि दो दिन छुट्टी होने के चलते रिहाई की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामला फिर रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए चारों को जमानत पर रिहा किया जाए। बताया कि हाजी इकबाल के भाई महमूद पर एक मामले में दोषी सिद्ध है। उसकी जमानत की अर्जी लंबित है। देर शाम चारों भाइयों को रिहा किया गया। रिहाई पर समर्थक भी जिला कारागार पहुंचे।
बाइट...संजय वर्मा अधिवक्ता
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 25, 2025 18:00:56Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....25.8.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor...नो हेलमेट नो फ्यूल रणनीति लागू एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने पेट्रोल पंप पर चलाया चेकिंग अभियान,
सहारनपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" अभियान को लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में आज एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के ईंधन भरवाने पहुंचे लोगों को रोका और उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। एसपी ट्रैफिक ने लोगों को समझाया कि हेलमेट न केवल एक कानूनी आवश्यकता है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कई लोग लापरवाही के चलते हेलमेट नहीं पहनते, जिससे जान को खतरा होता है। इस अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने आता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है। लोग अब अधिक सतर्क दिखाई दे रहे हैं और अधिकांश बाइक सवार हेलमेट पहनकर पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं। एसपी ट्रैफिक ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे बिना हेलमेट वाले ग्राहकों को पेट्रोल न दें। उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाले समय में और भी प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज और बाजार क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने युवाओं से खास अपील की कि वे सड़क पर स्टंटबाजी या लापरवाही न करें। इस दौरान कई लोगों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल वास्तव में जीवन रक्षा की दिशा में एक अच्छा कदम है। शहर भर में इस अभियान को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है। पुलिस विभाग ने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
बाइट - सिद्धार्थ वर्मा, एसपी ट्रैफिक सहारनपुर
14
Report