झांसी के DIG कलानिधि नैथानी ने ललितपुर एसएसपी के साथ सिटी सर्किल में अपराध समीक्षा की और सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनीं। DIG ने निर्देश दिया कि सभी शिकायतों पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर कार्यवाही करे। साथ ही, धनतेरस और दीपावली के मौके पर विशेष सतर्कता और यातायात प्रबंधन के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में आए सभी फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं और पुलिस के सभी अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
झांसी DIG कलानिधि नैथानी ने सुनी जनसमस्याएं, धनतेरस-दीपावली पर सुरक्षा के खास निर्देश
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
औरैया जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी की कार्यवाही से भू - माफियाओं में मचा हड़कंप। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने लगभग 100 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया कब्जा मुक्त। नॉन जेडे लैंड की बेशकीमती भूमि पर फर्जी अभिलेख के चलते कई वर्षों से भूमाफियों का था कब्जा,नॉन जेडे लैंड की बेशकीमती भूमि पर नगर पालिका औरैया के पाए गए सही अभिलेख . औरैया जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा सभी को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर भूमि को खाली करने का दिया गया आदेश।
किसानों की विभिन्न मागों को लेकर तहसील सवायजपुर क्षेत्र में भाकियू नेता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की। भाकियू नेता प्रमोद सिंह ने कहा की तहसील प्रशासन किसानों को आन्दोलन के लिए विवश करता है। उन्होंने कहा किसानों की मागों को लेकर पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न होने पर भाकियू दशहरी द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। अब जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव में एक नवविवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं परिजन सुबह जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बजबजाती नालियां मच्छरों के प्रजनन में सहायक साबित हो रही हैं, जिससे नागरिक नगर पालिका प्रशासन को कोस रहे हैं। स्वच्छता अभियान केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है लेकिन सफाई व्यवस्था बेपटरी होती नजर आ रही है। पट्टीकला वार्ड नं. 9 और अन्य वार्ड की सड़कों पर गंदगी का अंबार है, नालियां चोक हैं जिसके चलते नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाईकर्मी आकर सिर्फ कोरम पूरा कर चले जाते हैं, जबकि सड़कों पर नाले की गंदगी और पड़े कचरे से दुर्गंध उठ रही है जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामनगरी अयोध्या में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के तत्वाधान में रामलला का तीन दिवसीय प्राकट्य महोत्सव देर शाम सम्पन्न हुआ। यह श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला भगवान का 76वां प्राकट्योत्सव था। प्राकट्य महोत्सव पौष शुक्ल पक्ष तृतीया को बजरंगबली के निशान, श्रीराम स्वरूप की झांकी, बैंड-बाजा और सांस्कृतिक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूजा-अर्चना और आरती के बाद यह शोभायात्रा क्षीरेश्वरनाथ मंदिर से निकाली गई जो रामकोट की परिक्रमा करते हुए पुनः क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
भीषण सर्दी और कोहरे के बीच क्षेत्राधिकारी औरैया ने भारी पुलिस बल के साथ मार्च निकाला। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ड्रोन के जरिए पुलिस मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में निगरानी कर रही है। क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह और सदर कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। सदर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले सड़कों पर ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है।
फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मुजहना टोला घुसिया निवासी के घर बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में घर में रखा 18,000 रुपये नगद, महत्वपूर्ण दस्तावेज और गृहस्थी का सामान सब जलकर खाक हो गया। प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई सहायता मौके पर नहीं पहुंची।
भारतीय किसान यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने सवायजपुर तहसील के किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी है। किसान यूनियन दशहरी गुट आज, 3 जनवरी से हरपालपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया है।