Back
UP News: तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत एक महिला की हुई हत्या में 3 शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार
Shukrauli, Uttar Pradesh
थाना तुर्कपट्टी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा खरदर पुल के पास से 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण किया गया। दरअसल एक महिला की हत्या मामले में कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा घटना को तत्काल संज्ञान लेकर शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश पर घटना मे सम्मिलित 3 शातिर अभियुक्तों गुड्डु चौहान निवासी श्रीपतखाड़ टोला, विश्वजीत चौहान निवासी रुदवलिया थाना और संदीप चौहान निवासी रुदवलिया थाना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2 c पर अपलोड की गई है
एंकर मानसून के सीजन में उत्तराखंड में धान की रोपाई के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में धान की रोपाई के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के की थाप पर महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर आनंद के साथ धान की रोपाईकरती हैं ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी आज सुबह खटीमा क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुड़के की थाप पर रोपाई लगाते हुए नजर आए। इस दौरान कम पुष्कर धामी ने खेत में हल भी चलाया। अपने बीच में मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण महिलाएं भी काफी खुश नजर आई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महिलाओं से बातचीत की और विकास योजनाओं को लेकर भी उनके अनुभव जाने।
0
Share
Report
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गाजीपुर में मोहर्रम और सावन पर प्रशासन अलर्ट, ताजिया व कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम : एसडीएम
एसडीएम के नेतृत्व में ताजिया और कांवड़ रूट का किया गया निरीक्षण
गंगा के बढ़ते जलस्तर की वहज से सुरक्षा की दृष्टि से रहेगा पुख्ता इंतजाम
ददरी गंगा घाट और चीतनाथ गंगा घाटों पर कांवड़ियों के लिए रहेगा विशेष इंतजाम
कावड़ियों की सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ नाव व नाव पर गोताखोर की रहेगी तैनाती
ताजिया जुलूस और कावड़िये की सुरक्षा दृष्टि से जर्जर बिजली तारों को दुरुस्त कर रहा है बिजली विभाग- एसडीएम
ताजिया के जुलूस रुट पर ताजिया के साथ तैनात रहेगी बिजली विभाग की टीम
जरूरत पड़ने पर तार ऊपर कर ताजिया निकालने की होगी व्यवस्था
कांवड़ियों के लिए बिजली व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग और गोताखोरों की होगी तैनाती
बिजली के पोलों पर प्लास्टिक लगाने का काम जारी: एसडीएम
करंट से सुरक्षा के लिए बिजली पोल पर चढ़ाया जा रहा प्लास्टिक
गाजीपुर में सावन मास और मुहर्रम के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसडीएम मनोज पाठक के नेतृत्व में बुधवार को कांवड़ यात्रा और ताजिया जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया। प्रशासन का उद्देश्य है कि कांवड़ियों और ताजियेदारों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।
एसडीएम ने बताया कि शहर के दो प्रमुख गंगा घाट दादरी घाट और चीतनाथ घाट पर विशेष रूप से सावन की रातों में भारी भीड़ रहती है। इसलिए इन घाटों की सुरक्षा, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस के मार्गों में लटकते बिजली के जर्जर तारों को लेकर बिजली विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। जहां कहीं तार अत्यधिक नीचे हैं, वहां बिजली विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी और जरूरत पड़ने पर तारों को ऊपर कर जुलूस को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था करेगी।
एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि जर्जर विद्युत पोलों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें जल्द बदला जा रहा है। ताजियेदारों के साथ समन्वय बनाकर बिजली विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
सावन मास में कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गंगा घाटों पर बाढ़ के मद्देनजर बैरिकेडिंग की जा रही है और नावों पर गोताखोरों की भी तैनाती होगी। बरसात और जलभराव की स्थिति को देखते हुए बिजली के पोलों पर प्लास्टिक की कोटिंग कराई जा रही है, जिससे करंट लगने की संभावना को कम किया जा सके।
एसडीएम ने बताया कि बिजली, नगर निकाय, स्वास्थ्य, जल निगम और पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं ताकि सावन और मोहर्रम दोनों पर्व शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो सकें।
बाइट- मनोज पाठक- एसडीएम, सदर, गाजीपुर
0
Share
Report
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - बीच सड़क एक युवक की कुछ लोग करने लगे पिटाई, वीडियो वायरल।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में सोनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणनगर में कुछ लोगों ने बीच सड़क एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक की लात, घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। युवक बचाव को लेकर रहम की बीख मांगता रहा लेकिन पिटाई कर रहे लोगों को जरा भी तरस न आया। और कई लोग मिलकर उस युवक को
कुछ देरतक पीटते रहे। वहां मौजूद भीड़ भी तमाशबीन बनी रही लेकिन किसी ने बीच बराव करने की जहमत नही उठाई। भीड़ में से ही किसी शख्स ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कल शाम का बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत की है।
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो ज्यांद्रेज की टीम ने लातेहार में एक बचत महाघोटाला का मामला पकड़ा है। जिले के मनिका प्रखंड के मटलोंग, विसुनबान्ध आदि गांव में कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों से राशि जमा कर कुछ वर्षों में दुगनी से लेकर तीन गुनी तक करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का घोटाला किए जाने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले में पीड़ित गग्रामीणों ने लातेहार एसपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की ।एसपी कुमार गौरव के द्वारा मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी कर इसकी पूरी जांच करने का निर्देश मनिका थाना प्रभारी को दिया गया।जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग,बिसुनबांध आदि गांव में यह घोटाला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा था।मटलोंग गांव निवासी नरेश प्रजापति प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से जुड़कर कंपनी में ग्रामीणों से पैसे इन्वेस्ट कराया जाता था।ग्रामीणों को यह कहा जाता था कि उनके पैसे तीन से पांच वर्षों में दुगने से तीन गुने तक हो जाएंगे।ग्रामीण भी इनके झांसे में आकर अपने मेहनत की कमाई के पैसे फाइनेंस कंपनी में इन्वेस्ट करने लगे। ग्रामीण दीपक प्रसाद ,वाहिद अंसारी,भूटन भुइयां,कबीला बीबी,रजीना बीबी आदि लोगों ने बताया कि पैसे जमा करने के बाद जब उनका टर्म पूरा हुआ तो वे लोग अपने पैसे वापस मांगने लगे। परंतु नरेश प्रजापति और उसके सहयोगी अभय प्रजापति ने ग्रामीणों को फिर से झांसा देते हुए कहा कि जो पैसे दुगने हुए हैं उन्हें फिक्स डिपाजिट कर दिया गया है।कुछ वर्षों में उक्त राशि दोगुनी हो जाएगी।इसी प्रकार का खेल पिछले कई वर्षों से गांव में चल रहा था। परंतु एक भी ग्रामीण को उनके जमा हुए पैसे वापस नहीं मिले। इसके बाद ग्रामीणों को नरेश प्रजापति पर शक हुआ तो उससे पैसे मांगने लगे।इसके बाद नरेश प्रजापति ने ग्रामीणों को कहा कि कंपनी डूब गया ,इसलिए पैसे नहीं मिलेंगे। घटना के बाद नरेश प्रजापति गांव छोड़कर भी फरार हो गया। इधर कुछ दिन पूर्व जब नरेगा सहायता केंद्र के सदस्यों को इस घोटाले की जानकारी मिली तो उनके द्वारा इसकी पूरी जांच आरंभ की गई।प्रो ज्यांद्रेज के निर्देश पर जब नरेगा सहायता केंद्र के सदस्य ब्योम ने मामले को लेकर पीड़ितों के घर जाकर सर्वे किया तो पता चला कि इस प्रकार का घोटाला सिर्फ एक दो गांव में ही नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर की गई है।ब्योम ने बताया कि नरेश प्रजापति पैसे जमा करने के लिए उन लोगों को टारगेट करता था जो मजदूर वर्ग के होते थे और भट्ठा में पैसे कमा कर वापस लौटते थे।मजदूरों को वह तरह-तरह के सपने दिखाकर और इमोशनली ब्लैकमेलिंग करके पैसे जमा करवा लेता था। उन्होंने बताया कि पैसे जमा करने के बाद ग्रामीणों को फर्जी प्रमाण पत्र और फर्जी चेक भी दिया जाता था। उन्होंने कहा कि जांच के पहले चरण में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यदि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आएगा।इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रोफेसर ज्यांद्रेज ने कहा कि यह बचत महा घोटाला है।जिस प्रकार गरीबों के मेहनत के पैसे को दुगना और तीन गुणा करने के नाम पर जमा कराया गया और उसका घोटाला कर लिया गया यह काफी गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आएगा। उन्होंने अभी कहा कि इसकी सीबीआई से भी जांच होने की जरूरत है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।प्रोफेसर ने बताया कि लगभग 22 की संख्या में पीड़ित ग्रामीण लातेहार एसपी कुमार गौरव से मिलकर इस मामले की शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए दोषी पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बाइट :- प्रो ज्या ड्रेज प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
बाइट :- लाभुक
बाइट :- लाभुक
बाइट :- लाभुक
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
झारखंड के स्वास्थ्य सुविधा की लाइफलाइन कही जाने वाली 108 एंबुलेंस जो कि लोगों की जान बचाने में काफी कारगर साबित होती है, लेकिन इन 108 एंबुलेंस को सरपट दौड़ाने वाले EMT - PILOT के जीवन की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. दरअसल, एंबुलेंस कर्मियों को पिछले तीन-चार महीनों से वेतन नही मिला है. जिससे उन्हें जीवन-यापन करने में काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर एंबुलेंस कर्मी लगातार कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनके विषय में सुध लेने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में आज राजधानी रांची में 108 कर्मियों ने बैठक कर रणनीति बनाई की आने वाले दिनों में यदि कंपनी उनकी मांगों को नहीं मानती है तो क्या कदम उठाए जाएंगे. वहीं 108 एंबुलेंस संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि आज श्रम विभाग में सम्मान फाउंडेशन और एंबुलेंस कर्मियों की बैठक होनी थी, लेकिन सम्मान फाऊंडेशन के अधिकारियों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बैठक में उपस्थित नहीं हुए. इसके साथ ही हमारे ऊपर F.I.R भी दर्ज कराया गया है. इसलिए पिछली बैठक के अनुसार जिन बातों पर सहमति बनी थी यदि उसे नहीं माना जाता है तो आने वाले दिनों में रांची में व्यापक रूप से प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार को नींद से जगाया जाएगा. इस दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से भी गुहार लगाई कि वह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें ना करें, बल्कि उन बातों पर खरा उतरने की कोशिश करें. इसलिए हम नहीं चाहते हैं कि हम लोग स्ट्राइक पर जाएं जिससे लोगों की जान को खतरा हो.
बाइट//नीरज तिवारी, अध्यक्ष, झारखंड एंबुलेंस कर्मचारी संघ
बाइट// एंबुलेंस कर्मी
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। कोटा-बेलगहना मार्ग में हनी बी के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े, एक युवक कि मौत दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक बिलासपुर मंगला से कोटा कोरी डेम घूमने आए हुए थे, जब यह लोग कोटा से बेलगहना जाने वाले मार्ग के हनी बी के पास पहुचे थे तभी दो मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे कल्लू कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी मंगला बिलासपुर की मौत हो गई, वही पीछे बैठे अभिषेक एक्का उम्र 35 वर्ष निवासी मंगला बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही कोटा पुलिस ने ईलाज के लिए पेट्रोलिंग गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया, डियूटी डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक एक्का का प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया, कोटा पुलिस मृतक के शव को मरचुरी में रखवा दिया है, मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप जाएगा।
0
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
Slug murder
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
नाइट क्रिकेट मैच के दौरान विवाद। ताबड़तोड़ फायरिंग। एक शक्श को लगी गोली। इलाज के दौरान मौत।
।। मसौढ़ी।। मसौढी थाना के कोरियावा गढ़ पर नाइट क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। गांव के ही एक शक्श को गोली लगी। यह सब देख सभी आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बीते देर रात की है। गांव में नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन था। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए। नोंकझोंक के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाइट 1 नव वैभव डीएसपी मसौढ़ी
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
devendra_jpr
राजसमंद
कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर तनाव मामला,
पिछले तीन दिन से कुम्भलगढ़ के बाजार अनिश्चितकालीन के लिए हैं बंद,
दोनों पक्षों के लोगों की राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा और राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी से कल हुई थी वार्ता,
दोनों पक्षों की प्रशासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता में मिला उन्हें सकारात्मक आश्वासन,
राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ZEE मीडिया को पूरे मामले को लेकर दी जानकारी,
पुरातत्व विभाग की सहमति के बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए इस बार रूट में कुछ संशोधन किया है,
मुस्लिम समुदाय ने प्रशासनिक दिशा निर्देश के अनुसार धार्मिक आयोजन मनाने का दिया है आश्वासन,
आज कुंभलगढ़ में मीटिंग होने के बाद संभवतः बाजार खुलने की जताई जा रही है संभावना,
राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ZEE मीडिया के माध्यम से की अपील,
समाज के सभी लोग आपसी भाईचारे से मिलकर मनाएं धार्मिक त्यौहारों को,
कुंभलगढ़ दुर्ग देश का है एक प्रमुख पर्यटन स्थल,
बाइट,,,अरुण कुमार हसीजा, कलेक्टर, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सरकारें बदलीं, लेकिन नानणा-कंथार रोड की हालत जस की तस, कीचड़ और गड्ढों से जूझ रहे ग्रामीण, जिम्मेदार अधिकारी मौन
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा क्षेत्र में आने वाला नानणा-कंथार सड़क मार्ग आज भी बदहाली का शिकार है। वर्षों से यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जगह-जगह कीचड़ भरे हालात हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क की स्थिति को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रशासन और संबंधित विभागों को अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। न तो कोई निरीक्षण हुआ और न ही किसी प्रकार की मरम्मत कार्य शुरू किया गया। बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। कीचड़ से सने इस मार्ग पर दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं। वहीं, स्कूली बच्चे और बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारें तो बदल गईं, लेकिन इस सड़क का हाल नहीं बदला। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में एक ही गांव के तीन बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है।जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के ईट भट्ठे के परिसर में गढ़ा में पानी भरा था जहां नहाने के दौरान डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।तीनों बच्चे कल शाम को खेलने के दौरान से ही गायब हो गए थे।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव की है।एक ही गांव के तीन बच्चे अमन, ब्रजेश और अजित की मौत हुई है।बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे कल शाम को खेलने के दौरान ईट भट्ठे की तरफ चले गए।जहां ईट भट्ठे के परिसर में गढ़ा में पानी भरा था,उसी में नहाने के दौरान डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।जब बच्चे देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की,लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।आज अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने ईट भट्ठे के परिसर में बने गढ़े के पास बच्चों के कपड़े को देखा,जिससे आशंका जताई गई कि बच्चे इसी गढ़े में डूबे हो सकते हैं।जिसके बाद ग्रामीणों ने गढ़े से तीनों बच्चे के शव को बाहर निकाला।बच्चों के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया,वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइट टू बाइट
मृत बच्चे की मां।
मृत बच्चे के परिजन।
ग्रामीण।
0
Share
Report