Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

गाजीपुर में सावन और मोहर्रम के लिए सुरक्षा इंतजाम, जानें क्या हैं विशेष उपाय!

ALOK TRIPATHI
Jul 05, 2025 05:03:04
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर गाजीपुर में मोहर्रम और सावन पर प्रशासन अलर्ट, ताजिया व कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम : एसडीएम एसडीएम के नेतृत्व में ताजिया और कांवड़ रूट का किया गया निरीक्षण गंगा के बढ़ते जलस्तर की वहज से सुरक्षा की दृष्टि से रहेगा पुख्ता इंतजाम ददरी गंगा घाट और चीतनाथ गंगा घाटों पर कांवड़ियों के लिए रहेगा विशेष इंतजाम कावड़ियों की सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ नाव व नाव पर गोताखोर की रहेगी तैनाती ताजिया जुलूस और कावड़िये की सुरक्षा दृष्टि से जर्जर बिजली तारों को दुरुस्त कर रहा है बिजली विभाग- एसडीएम ताजिया के जुलूस रुट पर ताजिया के साथ तैनात रहेगी बिजली विभाग की टीम जरूरत पड़ने पर तार ऊपर कर ताजिया निकालने की होगी व्यवस्था कांवड़ियों के लिए बिजली व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग और गोताखोरों की होगी तैनाती बिजली के पोलों पर प्लास्टिक लगाने का काम जारी: एसडीएम करंट से सुरक्षा के लिए बिजली पोल पर चढ़ाया जा रहा प्लास्टिक गाजीपुर में सावन मास और मुहर्रम के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसडीएम मनोज पाठक के नेतृत्व में बुधवार को कांवड़ यात्रा और ताजिया जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया। प्रशासन का उद्देश्य है कि कांवड़ियों और ताजियेदारों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। एसडीएम ने बताया कि शहर के दो प्रमुख गंगा घाट दादरी घाट और चीतनाथ घाट पर विशेष रूप से सावन की रातों में भारी भीड़ रहती है। इसलिए इन घाटों की सुरक्षा, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस के मार्गों में लटकते बिजली के जर्जर तारों को लेकर बिजली विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। जहां कहीं तार अत्यधिक नीचे हैं, वहां बिजली विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी और जरूरत पड़ने पर तारों को ऊपर कर जुलूस को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था करेगी। एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि जर्जर विद्युत पोलों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें जल्द बदला जा रहा है। ताजियेदारों के साथ समन्वय बनाकर बिजली विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। सावन मास में कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गंगा घाटों पर बाढ़ के मद्देनजर बैरिकेडिंग की जा रही है और नावों पर गोताखोरों की भी तैनाती होगी। बरसात और जलभराव की स्थिति को देखते हुए बिजली के पोलों पर प्लास्टिक की कोटिंग कराई जा रही है, जिससे करंट लगने की संभावना को कम किया जा सके। एसडीएम ने बताया कि बिजली, नगर निकाय, स्वास्थ्य, जल निगम और पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं ताकि सावन और मोहर्रम दोनों पर्व शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो सकें। बाइट- मनोज पाठक- एसडीएम, सदर, गाजीपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement