Back
कुशीनगर लोकसभा सीट से नामांकन के चौथे दिन 4 प्रत्याशीयों ने किया नामांकन
Padrauna, Uttar Pradesh
लोकसभा चुनाव के लिए कुशीनगर लोकसभा सीट से नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। आपको बता दे कि सपा से अजय प्रताप ने 02 सेट में, भारतीय लोकनायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल ने 01 सेट में, आजाद अधिकार सेना से हरिकेश ने 2 सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jodhpur, Rajasthan:
भोपालगढ़ जोधपुर
खबरा गांव री
भोपालगढ़ शिक्षा विभाग में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष ने कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षक नेताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीबीईओ अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने गुलदस्ता भेंटकर साफा पहनाकर नए सीबीईओ सन्तोष का स्वागत किया। इस दौरान स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी के साथ ही एक पेड़ मां के नाम व पाठ्य पुस्तकों के वितरण को लेकर सीबीईओ सन्तोष ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए।
0
Share
Report
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां मौसम में ठंडक घुल गई है उमस और गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं खेतों में लगी मक्के और धान की फसल को समय पर पानी मिलाने से हरी भरी नजर आ रही है अगर हम पिछले 18 घंटे की बात करें तो सुबह से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है लोग अपने घरों में दुबक कर रह गये हैं जिले में अब तक 2487 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जबकि विगत वर्ष में इस समय तक 1811.4 मिलीमीटर दर्ज की गई थी जो विगत वर्ष की तुलना में 676 मिली मीटर अधिक है
0
Share
Report
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर में जोरदार बारिश, देर रात से ही बारिश का दौर जारी, शहर से लेकर गांवों तक पानी ही पानी, शहर की निचली बस्तियों में घरों में घुसा पानी, लोग घरों को छोड़ सुरक्षित जगह पर जाने को हुए मजबूर, श्योपुर शहर के वार्ड नंबर 15 के कमालखेड़ली इलाके में घरों में घुसा पानी, शहर के बाजार में दुकानों में भी भरा पानी सड़के बनी नदियां
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
भोपालगढ़ जोधपुर
खबरा गांव री
भोपालगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ उषा सोलंकी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान बैठक में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को फेस स्कैन से पोषाहार देने,समय पर दूध, नाश्ता ,गरम खाना देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि फेस स्कैन नहीं हो रहा। जिसकी समस्या भी सीडीपीओ को बताई।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
भोपालगढ़ जोधपुर
खबरा गांव री
भोपालगढ़ पंचायत समिति के सभागार भवन में विधानसभा क्षेत्र के 290 मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों को अलग-अलग छह बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी भोपालगढ़ मनोज सोलंकी के नेतृत्व में महेश चौधरी व कनिष्ठ सहायक रामभरोस द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत उन्हें आगामी चुनाव में मतदान के तहत लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही आपके क्षेत्र का रहवासी मतदाता,18 वर्ष की आयु सहित अलग-अलग जानकारियां दी जा रही है।
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है। पिछले सात दिनों से हाथियों का एक झुंड लगातार गांव में उत्पात मचा रहा है। वन विभाग के अनुसार, 35 से अधिक हाथी इलाके में सक्रिय हैं। अब तक हाथियों ने 60 से अधिक घरों को तोड़ डाला है, वहीं 225 किसानों की फसल को रौंद दिया है। अनुमानित तौर पर करीब 25 लाख रुपये की क्षति हो चुकी है।
गंगा दोहरा, हरली सहित कई गांवों में हाथियों का कहर देखा जा रहा है। हरली गांव के 35 किसानों के खेत पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के झुंड में दो नवजात हाथी हैं, जो लंबी दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण झुंड गांव के आसपास ही डेरा डाले हुए है।
वन विभाग का कहना है कि हाथियों के बंगाल लौटने के रास्ते में ट्रेंच खोद दिए गए हैं, जिससे वे झारखंड में ही फंसे हुए हैं। साथ ही जंगलों में भोजन और जलस्रोत की कमी के चलते हाथी गांव की ओर बढ़ रहे हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों से छेड़छाड़ न करें और सतर्क रहें। ढोल, मिर्च व धुंआ जलाकर ही इन्हें भगाया जा सकता है। विभाग ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई है।
Byte to byte
ग्रामीण
ak parmar
वन विभाग
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
केराकत में मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, एक बदमाश घायल, लूट का गला हुआ सोना बरामद
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत केराकत थाना, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मामले में लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ।
घटना का विवरण
आप को बता दे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुसरना क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपी की घेराबंदी की। पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश चन्द्रदीप पटेल, निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी) के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर सीएचसी केराकत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।
उसका एक साथी लवकुश पाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
लूट के सोने की बरामदगी
पुलिस पूछताछ में चन्द्रदीप पटेल ने बताया कि लूटी गई चैन को किशन ज्वैलर्स, काशीराम आवास, शिवपुर में बेचा गया था। मोबाइल लोकेशन व जानकारी के आधार पर थानागद्दी निवासी संजय सेठ . को गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटी गई चैन को ₹20,000 में खरीदने और उसे गला देने की बात स्वीकार की। संजय के कब्जे से गला हुआ सोना (बटन के आकार का, वजन 4.400 ग्राम) बरामद किया गया।
घटना की जानकारी देते सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि केराकत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दरमियान एक बाइक सवार होकर दो संदिग्ध दिखाई पड़े जिसे रोकने का प्रयास किया गया और व लोग नहीं रुक और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और व घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक अभियुक्त अंधेरी का फायदा उठाते हुए भी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है
बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: जिला कारागार में बंद बदमाश का रील बनाते वीडियो वायरल, बदमाश सोनू का जेल में एक्सरसाइ करते रील का वीडियो आया बाहर , बागपत जिला जेल में कैदियों को मिल रही मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा ने उठाए सवाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, आरोपी सोनू पर हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज
0
Share
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर -- उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव 27 जून को पुरवा रहट स्थित काशी भट्ट के पास मिला था। जिसकी पहचान सेंगनपुर निवासी नूर मोहम्मद के रूप में की गई थी और उसको दफना भी दिया गया था। लेकिन बाद में पता चला था कि जिस शख्स के रूप में उसकी पहचान कर दफना दिया गया है। वह जिंदा है। उसने अपने जिंदा होने की जानकारी गांव वालों को दी।अब यह मामला नया मोड़ ले चुका है।आज सेंपल लेने के बाद शव को दोबारा दफनाया गया।
औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर गांव में आज तहसीलदार अजीतमल अवनीश कुमार की अगुवाई में टीम कब्रिस्तान में पहुंची। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र को खोदा गया। और डॉक्टरों की टीम ने मृतक के बाल,दांत,नाखून,और फीमर बोन का सैंपल लिया।जिसको डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। सैंपल लेने के बाद शव को दोबारा दफना दिया गया। टीम में डिप्टी सीएम डॉ मनोज कुमार, अयाना सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील शर्मा समेत अयाना थाने का फोर्स मौके पर मौजूद रहा।
ग्राम प्रधान सेंगनपुर इरफान खा ने बताया कि तहसीलदार एवं थाना पुलिस व दोनों ग्राम पंचायत के प्रधानों की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया।शव को बाहर निकालने का कारण सेंगनपुर निवासी नूर मोहम्मद के शव को जानकर दफनाया गया था। परंतु नूर मोहम्मद जीवित है जिनसे दूरभाष से बातचीत हुई कि आप कहा हैं आपको समझकर किसी दूसरे को दफना दिया गया है। परंतु वह शव अज्ञात में है। औरैया कोतवाली के इंडियन ऑयल चौकी के अंतर्गत मिला था। गांव वालों को इसकी जानकारी हुई कि एक शव पड़ा हुआ हैं। नूर मोहम्मद के घर के लोग उन्होंने शिनाख्त की जाके।वहां से शव को अपनी बरामदगी में लिया। और उसको यहां संस्कारी रूप से दफनाया गया।
बाइट --- इरफान खा ग्राम प्रधान
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉट
उत्तर पूर्वी दिल्ली की ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम ने हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार क्या है गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्तौल एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईस्ट गोकलपुरी निवासी 23 वर्षीय मन्नू के तौर पर हुई है डीसीपी ने बताया कि ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को लोनी गोल चक्कर चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
*One armed person arrested by team PS Jyoti Nagar.*
*One country-made pistol with a live cartridge and a stolen motorcycle recovered from his possession.*
On 03/07/2025 at about 08:30 PM, during area patrolling, a team of PS Jyoti Nagar received a tip-off regarding an armed individual. Acting on the information, a team led by Inspr. Ved Prakash, SHO/PS Jyoti Nagar, comprising SI Ravi Tomar, HC Anand, Ct. Kuldeep, Ct. Anil, and Ct. Nitin, laid a trap on the service road, near Loni Road Gole Chakkar.
On the instance of the informer, a suspect on a motorcycle, coming from the Kardampuri side toward Loni Gole Chakkar via the service road, was signaled to stop for checking. However, upon noticing the police team, he made a sharp U-turn and attempted to flee. The alert police team acted swiftly and successfully nabbeded him.
Upon his search, one country-made pistol along with a live cartridge was recovered from his possession. The motorcycle bearing registration No. DL-14SB-9543, which he was riding, was found to be stolen from the area of PS Karawal Nagar.
The accused was identified as Mannu Agnihotri, S/o Ramakant Agnihotri, R/o Gali No. 19, East Gokulpur, Delhi, age 23 years. During verification, it was found that he had been previously involved in a case under the Arms Act.
Further investigation is underway.
0
Share
Report