Back
भोपालगढ़ शिक्षा विभाग में नए सीबीईओ संतोष का भव्य स्वागत!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 05, 2025 04:03:09
Jodhpur, Rajasthan
भोपालगढ़ जोधपुर
खबरा गांव री
भोपालगढ़ शिक्षा विभाग में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष ने कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षक नेताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीबीईओ अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने गुलदस्ता भेंटकर साफा पहनाकर नए सीबीईओ सन्तोष का स्वागत किया। इस दौरान स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी के साथ ही एक पेड़ मां के नाम व पाठ्य पुस्तकों के वितरण को लेकर सीबीईओ सन्तोष ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है जहां कपूरपुर थाना पुलिस की कार सवार शातिर गोकश बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों गोकश बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार गोकशी करने के उपकरण दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। दोनों शातिर गोकश बदमाशों को पर विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। घायल गिरफ्तारों बदमाशों की पहचान हसीब व मेराजुद्दीन के रूप में हुई है।
8
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 10, 2025 03:06:12Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के भाई की बुरी तरह पिटाई की गई है। यह घटना मेहसौल थाना क्षेत्र के साहू चौक वार्ड नंबर 29 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उर्दू मुहल्ले के कुछ बदमाश लड़के नशा पान करके लड़की के साथ छेड़खानी और गाली गलौज कर रहे थे जिसका विरोध करने पर लड़की के पिता और भाई के साथ बदमाशों ने मारपीट की और फरार हो गए इस घटना में लड़की के भाई को धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसका इलाज अस्पताल में चल रह है।
बाइट - घायल
बाइट - घायल की मां
7
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 10, 2025 03:06:06Bhagalpur, Bihar:
INTRO- सिंदूर ऐसी शक्ति जिसे सुहाग के रूप में देखा जाता है। शक्ति का प्रतीक सिंदूर है शाश्वत सत्य सिंदूर है। सिंदूर की महत्ता तब और बढ़ जाती है जब वह प्रकृति से जुड़ा हो।
बिहार में अब बड़े पैमाने पर जैविक सिन्दूर की खेती होगी। इसके लिए बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर ने पहल की है सिंदूर के 200 पौधे बीएयू ने लगाए हैं बिक्सा ओरेलाना लगाए गए हैं जिसे लिपस्टिक ट्री भी कहते हैं इसके साथ ही इस सिन्दूर को खाने के रंग में भी प्रयोग किया जा सकता है।
बाजारों में अमूमन केमिकल युक्त सिंदूर मिलने लगे हैं जिससे महिलाओं को खतरा बताया ज रहा है। ऐसे में बीएयू ने पहले मधुबनी इलाके में इसकी खेती शुरू की थी अब बीएयू परिसर में जैविक विधि से सिंदूर का उत्पादन होगा। हाल ही में 200 पौधे लगाए गए जो अब विकसित ही रहे हैं दो से 3 साल में इन पौधों में फलन होगा जिससे सिंदूर तैयार होगा इसके बाद इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए बीएयू किसानों को प्रेरित करेगा साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बीएयू ने सबसे पहले जिन पौधों को प्राकृतिक तरीके से जैविक विधि से लगाया था उसमें से सिंदूर का जब उत्पादन हुआ तो वह सिंदूर अन्य सिंदूरो से अलग लगा प्राकृतिक सुगंध ने ध्यान आकर्षित किया। उसमें कई औषधीय गुण पाए गए।
इसको बढ़ावा देने के लिए अब बीएयू के कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह अनवरत प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुलपति प्रयास कर रहे हैं कि जितनी जल्द हो कई गांव में जैविक सिंदूर की प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाए जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सिंदूर न केवल पारंपरिक प्रयोग के लिए उपयोगी है बल्कि इसमें त्वचा रोग आंखों के संक्रमण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में लाभकारी साबित होगा।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
byte- शाज़िदा बानो, वैज्ञानिक, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी विभाग, BAU
4
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 10, 2025 03:05:28Saiki, Bihar:
स्लग/दुकान नीलामी।
सैनिकों का अधिकार छीना,
विकलांगों को भूला नगर पालिका ने सारंगढ़ नगर पालिका में दुकान आबंटन को लेकर गंभीर लापरवाही
खेलभाता और शताब्दी कॉम्प्लेक्स दुकानों का होना है नीलामी।
एंकर/सारंगढ़ नगर पालिका परिषद सारंगढ़ द्वारा 53 दुकानों के आबंटन हेतु जारी किए गए विज्ञापन में शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति की खुलकर अवहेलना की गई है। विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आरक्षण को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है। इससे संबंधित आवेदकों ने कलेक्टर, एसडीएम और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन सौंपते हुए नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
विकलांग और सैनिक कोटे की अनदेखी। प्रार्थी कमलकांत निराला ने आवेदन देकर बताया है कि नगर पालिका द्वारा जारी दुकान आबंटन प्रक्रिया में विकलांग कोटे को शामिल नहीं किया गया। इसी प्रकार, भूतपूर्व सैनिक आशीष कुमार पांडेय ने भी आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह पूर्व सैनिक होने के नाते आरक्षण के हकदार हैं, लेकिन नगर पालिका ने इस कोटे को भी दरकिनार कर दिया है।
आरक्षण की अवहेलना, नियमों की अनदेखी आवेदकों का कहना है कि इस प्रक्रिया में न केवल आरक्षण नीति की अनदेखी की गई है, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकारों का भी उल्लंघन हुआ है। नगर पालिका में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजीव पांडेय को आवेदन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे विकलांग और पूर्व सैनिक जैसे संवेदनशील वर्गों में रोष व्याप्त है।
नीलामी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग
आवेदक कमलकांत निराला ने नगर पालिका द्वारा जारी पूरी दुकान आबंटन प्रक्रिया को गलत बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने न केवल विकलांग और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण की मांग की है, बल्कि शिक्षित बेरोजगारों एवं विधवाओं को भी प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया है।
न्याय की उम्मीद
ऐसे में सभी आवेदकों को कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से न्याय की उम्मीद है। कलेक्टर की निष्पक्ष कार्यशैली और जनहितकारी छवि के चलते आवेदकों को भरोसा है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
बाइट/कमलकांत निराला।
बाइट/प्रखर चंद्राकर sdm
1
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 10, 2025 03:05:15Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों मे जल जमाव की स्थिति बन गईं है, बारिश के कारण शहर की दोनों नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई उफान पर है, शहर के बाग़बेडा, सोनारी, मानगो, भुइयाँडीह, बागुन्हातु, बारिडीह बस्ती इलाकों मे जल जमाव की स्थिति बन गईं है, जिससे काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वंही जिला प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर पूरी व्यवस्था की गईं है, वंही जिन जिन इलाकों मे पानी घुसा हुआ है उन जगहों के लोगों को उचे स्थानों पर रखा गया है, जिन जिन इलाकों मे बाढ़ का पानी घुसा है, उन जगहों के लोगों को उचे जगहों पर रखा गया है, साथ ही दोनों नदियों मे पानी उफान पर है जिस कारण जिला प्रशासन लोगों को नदियों से दूर रहने की अपील भी किया गया है, लोगों को नदियों मे नहीं जाने की अपील की गईं है।
1
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 10, 2025 03:05:09Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1007ZDN_KTH_DEATH_R
-कैथल के गांव सारण में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत
-तालाब के पास खेलने गए थे बच्चे
पांव फिसलने से तालाब में गिरे।
-जब तक बचाने पहुंचा परिवार, तीनों की हो चुकी थी डूबने से मौत
-अक्ष(7), वंश (8), नमन(9) तीनों बच्चे चचेरे भाई, जबकि नमन दो बहनों का इकलौता छोटा भाई
एंकर
कैथल के सारण गांव में बुधवार को देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई जो तीनों चचेरे भाई थे. अकस्मात हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। खेल ग्राउंड के पास बने तालाब के किनारे से जब तीनों बच्चे निकल रहे थे बरसात की वजह से हुई फिसलन से तीनों बच्चों का पैर फिसल गया और दलदली तालाब में गिर गए. उनकी बहन के द्वारा चिल्लाने के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान नौ वर्षीय नमन, आठ वर्षीय वंश और सात वर्षीय अक्ष के रूप में हुई है। तीनों आपस में चचेरे भाई थे और रोजाना गांव के खेल मैदान में दौड़ का अभ्यास करते थे। अभ्यास के बाद वे पास के तालाब में फिसलक़र गिर गए और फिर डूबने से तीनों की मौत हो गई.
नमन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी केवल दो बहनें हैं। वहीं वंश और अक्ष भी अपने-अपने परिवारों में छोटे बेटे थे। तीनों बच्चों के पिता किसान हैं और माताएं गृहिणी। सरपंच सुदेश ने बताया कि यह गांव के इतिहास का सबसे दुखद दिन था। “कीतीन परिवारों पर एक साथ दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक ही गलती ने तीन जिंदगियों को निगल लिया।”
बाइट जसमहेंद्र सरपंच प्रतिनिधि गाँव सारण
2
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 10, 2025 03:04:45Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग .
19 वर्षीय बालिका से दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार
शहडोल -पपौध थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है।
53 वर्षीय राजभान सिंह ने घर में अकेली 19 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। घटना उस वक्त की है जब युवती घर में सब्जी काट रही थी और उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे।
आरोपी ने मौका पाकर जबर्दस्ती घर में घुसकर बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राजभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पपौध पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है।
बाइट 01-अभिषेक दीवान ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल)
1
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुरअंतर्गत विकास खंड हलिया के भटवारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने छानबे विधायक रिंकी कोल के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।विधायक रिंकी कोल ने ग्रामीणों से बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने और नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की विधायक ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें शिक्षा के बल पर ही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य संवारने का कार्य करेंगे एसडीएम संजीव कुमार यादव ने ग्रामीणों से बेटों के साथ ही बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा एसडीएम ने कहा कि शिक्षा के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है इसलिए बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में भेजें और उनके भविष्य को संवारने का काम करें।
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 10, 2025 03:04:18Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर जिले के नानपुर में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के नागपुर ग्राम में राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील, दो डॉक्टरों के पास किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं मिले, एक डॉक्टर के पास बीएचएमएस की डिग्री थी, लेकिन वह भी एलोपैथिक से इलाज कर रहा था, प्रशासन की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप, जिले भर में झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर हुए फरार
बाईट - एसडीएम तपिश पांडे
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 10, 2025 03:03:27Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर गुरु पूर्णिमा को लेकर आज बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध सिमरिया, झमटीया एवं अयोध्या गंगा घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है । बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान के बाद अपने-अपने गुरु का स्मरण कर पूजा कर रहे हैं । साथ ही साथ भगवान भोलेनाथ माता पार्वती एवं अन्य देवी देवताओं को जल अर्पित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा घाट पर माता गंगा की भी पूजा अर्चना की जा रही है। स्थानीय पुजारी के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का अपना खास महत्व है। इस दिन गंगा स्नान के बाद गुरु की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हालांकि संभावित भीड़ के मद्देनजर झमटिया गंगा घाट पर प्रशासन की लापरवाही भी देखी जा रही है एवं किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का अनुपालन नहीं किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं में थोड़ा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है ।
बाइट - प्रदुमन कुमार शास्त्री स्थानीय पुजारी
2
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 03:03:03Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर मे रात को तेज बरसात होने से आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली वहीं तेज बारीश होने से शहर के मुख्य रास्तो सहित निचले इलाको मे बरसाती पानी भर गया।
फतेहपुर में तेज बरसात होने से मुख्य बस स्टेण्ड से आशाराम मंदिर मार्ग तक कमर तक बरसाती पानी भर जाने से कई दुकानो मे भी पानी घुस गया तो बावडीगेट बस स्टैंड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा,रामगढ रोड ठलवा आश्रम, उप जिला अस्पताल के सामने सीकर रोड सहित मुख्य रास्तो एव निचले इलाको मे बरसाती पानी भराव ने नगर परिषद प्रशासन के पानी निकासी की व्यवस्थाओ की भी पोल खोल कर रख दी।
हर बार बरसात होने के साथ ही शहर के निचले इलाकों सहित रोडवेज बस स्टैंड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा,रामगढ रोड ठलवा आश्रम सहित कई स्थानों की स्थिति खराब हो जाती है । बरसात होने के साथ ही इन इलाकों के लोगों अपने घरों में दुबकने को मजबूर से हो जाते है किन्तु प्रशासन हर बार झूठे दावे ही करता रह जाता है।
तेज बरसात के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर बरसाती पानी में एक निजी बस फंस गई। कस्बे मे जगह जगह बरसाती पानी भराव के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है शहर मे रात भर बरसात होती रही।
2
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 10, 2025 03:02:31Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-छतिग्रस्त पुलिया से लोगो को हो रही है खासा परेशानी-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 10 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में लटिया नाले पर बनी राजबाग पुलिया टूटने से स्थानीय लोगो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पुलिया टूटने से बारिश के दौरान लटिया नाले में पानी का तेज बहाव आने पर नाले के उस पार रहने वाले लोग रोजमर्रा के काम भी नही कर पाते बारिश रुकने ओर नाले का बहाव कम होने का इंतजार करने को मजबूर रहते है ,बड़ी बात यह है कि राजबाग पुलिया को टूटे हुवे एक साल हो गया है । बावजूद आज तक इस टूटी पुलिया की तरफ किसी का ध्यान नही गया ,जिसका खामियाजा यहाँ रहने वाले लोगो को उठाना पड़ रहा है । पेस है सवाई माधोपुर से एक खास रिपोर्ट
वीओ-1-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में लटिया नाले पर बनी हुई राजबाग पुलिया विगत एक वर्ष से टूटी हुई है । लेकिन एक वर्ष बाद भी ना तो टूटी हुई राजबाग पुलिया की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान गया और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ,जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है , राजबाग पुलिया बड़ा राजबाग क्षेत्र को पुराने शहर से जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है । लेकिन राजबाग पुलिया विगत एक साल से टूटी हुई है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है ,पुलिया के दूसरी तरफ बड़ा राजबाग खेल मैदान सहित बालाजी मंदिर है जहाँ प्रतिदिन पुराने शहर के सैंकड़ो लोग बालाजी दर्शनों और सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है लेकिन पुलिया टूटने के बाद शहर के लोगो की कहा मॉर्निंग वॉक छूट गई वही लोग बालाजी दर्शनों के लिए भी नही जा पाते है ,पुलिया टूटने के बाद सबसे बड़ी मुश्किल तो उन 20 से 25 परिवारों के लिए हो रही है जो पुलिया के उस पार बसे हुवे है ,जिनमे करीब 100 लोग शामिल है , पुलिया के टूटने के बाद पुलिया के उस पार बसे लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , लोगो को सबसे ज्यादा मुश्किल वर्तमान में हो रही है , हल्की सी बारिश होने के साथ ही लटिया नाले में पहाड़ों से तेज बहाव के साथ पानी आ जाता है और नाले के उस पार बसे लोग अपने घरों में कैद होकर रह जाते है । साग सब्जी सहित रोजमर्रा के काम ने आने वाला कोई भी समान लाने के लिए पुलिया के उस पार बसे लोगो को लटिया नाले में पानी का बहाव कम होने का इंतजार करना पड़ता है ,कई बार तो दो-दो ,तीन तीन दिन तक लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है । पुलिया टूटने से लोग बारिश के दौरान लटिया नाले का तेज बहाव पार नही कर पाते और पानी कम होने का इंतजार करने को मजबूर रहते है ।
बाईट-1-स्थानीय निवासी
बाईट-2-स्थानीय निवासी
बाईट-3-स्थानीय निवासी
वीओ-2-स्थानीय लोगो का कहना है कि राजबाग पुलिया को टूटे हुवे एक साल का समय हो गया ,लेकिन टूटी हुई इस पुलिया की आज तक किसी ने सुध नही ली ,ऐसे में पुलिया के उस पार रहने वाले लोगो को शहर में आने के किये बारिश रुकने और लटिया नाले में पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है ,दुपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही तो पुलिया टूटने के बाद से ही विगत एक साल से बंद है ,कुछ लोग जबरन बाईक निकालने का प्रयास करते है लेकिन उन्हें भी परेशान होना पड़ता है ,बारिश तेज होने और नाले में पानी आने और कई कई दिन तक रास्ता बंद हो जाता है ,सबसे बड़ी परेशानी नाले के उस पार रहने वाले स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है ,बारिश के दौरान लटिया नाले में पानी लाने पर बच्चे कई कई दिन तक स्कूल नही जा पाते । वही पुलिया के इधर के लोग ना तो बालाजी दर्शनों को जा पाते है और ना ही शहर के किसान पुलिया के उस पार अपने खेतों पर जा पाते है ,लोगों का कहना है कि उनके द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को कई मर्तबा टूटी पुलिया को बनवाने को लेकर गुहार लगाई गई , लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई । ऐसे में स्थानीय लोगो को विशेषकर बारिश के दौरान खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
बाईट-4-स्थानीय निवासी
बाईट-5-स्थानीय निवासी
बाईट-6-स्थानीय निवासी
बाईट-7-स्थानीय निवासी
वीओ-3-गौरतलब है कि पिछले साल मानसून सत्र में सवाई माधोपुर में हुई तेज मूसलाधार बारिश के दौरान लटिया नाले पर बनी राजबाग पुलिया टूट गई थी ,इस दौरान पुलिया पर खड़ी एक बस भी पानी मे बह गई थी ,वही दो तीन लोग भी बह गए थे ,उसके बाद से ही राजबाग पुलिया टूटी हुई पड़ी है ,लेकिन एक साल बाद भी इस टूटी हुई पुलिया की किसी ने सुध नही ली ,स्थानीय लोगों द्वारा ही लटिया नाले पर कुछ पाइप डालकर अस्थायी रास्ता बनाया गया था ,लेकिन विगत दिनों हुई बारिश के बाद पाइप पर डाली गई मिट्टी भी पानी मे बह गई ,ऐसे में अस्थायी रास्ता भी करीब करीब बंद सा हो गया है ,ऐसे में बारिश के दौरान लटिया नाले में पानी आने पर नाले के उस पार ओर इस पार बसे सैंकड़ो लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,स्थानीय लोगो ने टूटी पड़ी राजबाग पुलिया को फिर से बनाने की मांग की है ,अब देखने वाली बात यह है कि इस टूटी हुई पुलिया की प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई सुध लेते है या नही ।
1
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा जी में विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। आपको बता दे आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व है और इस पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा जी में स्नान कर पूजा अर्चना की है और गुरु पूर्णिमा के पावर पर पर अपने गुरु पूजन भी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 03:01:15Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा:
थाना-39 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, पांच गिरफ्तार
थाना-39 पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस चौकी सदरपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट वाली एक टाटा ऐस और एक ब्रेजा कार में संदिग्ध लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे तेजी से सेक्टर-42 की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाश गाड़ियों को छोड़कर जंगल की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, सुमित उर्फ बिल्ला, गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद हुआ। सुमित बिहार के खगड़िया जिले का निवासी है और फिलहाल दिल्ली के सरिता विहार में रह रहा था।
पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान चार अन्य बदमाश—अनुप पाल उर्फ चिकना, प्रवीण उर्फ शूटर, गोविंद और शहनवाज उर्फ नन्नू—को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से एक ब्रेजा कार, एक बिना नंबर की टाटा ऐस, दो लोहे की आरी, एक रस्सा, चार बंडल केबल और दो बोरे में भरी केबल की रबड़ बरामद हुई। यह केबल थाना सेक्टर-39 में दर्ज चोरी के मुकदमों से जुड़ी हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और सभी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
1
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 10, 2025 03:01:01Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फार्रुखाबाद
अरुण सिंह
स्कूल के बच्चों कीजान से खिलबाड़ कर रहे निजी स्कूल संचालक
अनफिट स्कूली वाहनों से हो सकता कभी भी बड़ा हादसा खुलेआम नियमों की अनदेखी कर दौड़ रहे सड़को पर स्कूली वाहन
स्कूल के वाहनों ने नहीं लगी ओवर स्पीड डिवाइज सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सड़को पर दौड़ रहे स्कूली वाहन
118 स्कूली वाहन बिना फिटनेस चल रहे है जिनकी फिटनेस समाप्त हो गई हैंबच्चों को घर लाने ले जाने का कर रहे काम
जिले के 250 निजी स्कूलों के 468 वाहन एआरटीओ में है पंजीकृत जो बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगे हुए है
अमानक स्कूली वाहनों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा स्कूल संचालक कर छात्र छात्राओं की जान से खिलवाड़
स्कूली वाहनों में छात्रों के चढ़ते उतरे समय खतरे की चेतावनी देने वाली नहीं लगी है लाइट
आपातकाल में प्रयोग की जाने बाली घण्टी और अलार्म भी नहीं है लगा वाहनों को ट्रेक करने के लिए नहीं लगा है जीपीएस सिस्टम
एआरटीओ वीएन चौथरी ने वताया की अभियान चला कर सभी मानकों को चेक किया जाएगा
मानकों का शतप्रतिशत पालन कराया जाएगा जो जिस स्कूल के वाहन मानकों को पूरा नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
अब तक इस महीने में 24 अमानक मिले स्कूली वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया है
बाइट-- वीएन चौधरी एआरटीओ
3
Share
Report