Back
क्या सच में जिंदा है नूर मोहम्मद? शव की नई कहानी ने सबको चौंका दिया!
Auraiya, Uttar Pradesh
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर -- उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव 27 जून को पुरवा रहट स्थित काशी भट्ट के पास मिला था। जिसकी पहचान सेंगनपुर निवासी नूर मोहम्मद के रूप में की गई थी और उसको दफना भी दिया गया था। लेकिन बाद में पता चला था कि जिस शख्स के रूप में उसकी पहचान कर दफना दिया गया है। वह जिंदा है। उसने अपने जिंदा होने की जानकारी गांव वालों को दी।अब यह मामला नया मोड़ ले चुका है।आज सेंपल लेने के बाद शव को दोबारा दफनाया गया।
औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर गांव में आज तहसीलदार अजीतमल अवनीश कुमार की अगुवाई में टीम कब्रिस्तान में पहुंची। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र को खोदा गया। और डॉक्टरों की टीम ने मृतक के बाल,दांत,नाखून,और फीमर बोन का सैंपल लिया।जिसको डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। सैंपल लेने के बाद शव को दोबारा दफना दिया गया। टीम में डिप्टी सीएम डॉ मनोज कुमार, अयाना सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील शर्मा समेत अयाना थाने का फोर्स मौके पर मौजूद रहा।
ग्राम प्रधान सेंगनपुर इरफान खा ने बताया कि तहसीलदार एवं थाना पुलिस व दोनों ग्राम पंचायत के प्रधानों की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया।शव को बाहर निकालने का कारण सेंगनपुर निवासी नूर मोहम्मद के शव को जानकर दफनाया गया था। परंतु नूर मोहम्मद जीवित है जिनसे दूरभाष से बातचीत हुई कि आप कहा हैं आपको समझकर किसी दूसरे को दफना दिया गया है। परंतु वह शव अज्ञात में है। औरैया कोतवाली के इंडियन ऑयल चौकी के अंतर्गत मिला था। गांव वालों को इसकी जानकारी हुई कि एक शव पड़ा हुआ हैं। नूर मोहम्मद के घर के लोग उन्होंने शिनाख्त की जाके।वहां से शव को अपनी बरामदगी में लिया। और उसको यहां संस्कारी रूप से दफनाया गया।
बाइट --- इरफान खा ग्राम प्रधान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement