Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hazaribagh825301

हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 60 घर तबाह!

Yadvendra Munnu
Jul 05, 2025 04:01:59
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है। पिछले सात दिनों से हाथियों का एक झुंड लगातार गांव में उत्पात मचा रहा है। वन विभाग के अनुसार, 35 से अधिक हाथी इलाके में सक्रिय हैं। अब तक हाथियों ने 60 से अधिक घरों को तोड़ डाला है, वहीं 225 किसानों की फसल को रौंद दिया है। अनुमानित तौर पर करीब 25 लाख रुपये की क्षति हो चुकी है। गंगा दोहरा, हरली सहित कई गांवों में हाथियों का कहर देखा जा रहा है। हरली गांव के 35 किसानों के खेत पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के झुंड में दो नवजात हाथी हैं, जो लंबी दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण झुंड गांव के आसपास ही डेरा डाले हुए है। वन विभाग का कहना है कि हाथियों के बंगाल लौटने के रास्ते में ट्रेंच खोद दिए गए हैं, जिससे वे झारखंड में ही फंसे हुए हैं। साथ ही जंगलों में भोजन और जलस्रोत की कमी के चलते हाथी गांव की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों से छेड़छाड़ न करें और सतर्क रहें। ढोल, मिर्च व धुंआ जलाकर ही इन्हें भगाया जा सकता है। विभाग ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई है। Byte to byte ग्रामीण ak parmar वन विभाग
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement