Back
हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 60 घर तबाह!
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है। पिछले सात दिनों से हाथियों का एक झुंड लगातार गांव में उत्पात मचा रहा है। वन विभाग के अनुसार, 35 से अधिक हाथी इलाके में सक्रिय हैं। अब तक हाथियों ने 60 से अधिक घरों को तोड़ डाला है, वहीं 225 किसानों की फसल को रौंद दिया है। अनुमानित तौर पर करीब 25 लाख रुपये की क्षति हो चुकी है।
गंगा दोहरा, हरली सहित कई गांवों में हाथियों का कहर देखा जा रहा है। हरली गांव के 35 किसानों के खेत पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के झुंड में दो नवजात हाथी हैं, जो लंबी दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण झुंड गांव के आसपास ही डेरा डाले हुए है।
वन विभाग का कहना है कि हाथियों के बंगाल लौटने के रास्ते में ट्रेंच खोद दिए गए हैं, जिससे वे झारखंड में ही फंसे हुए हैं। साथ ही जंगलों में भोजन और जलस्रोत की कमी के चलते हाथी गांव की ओर बढ़ रहे हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों से छेड़छाड़ न करें और सतर्क रहें। ढोल, मिर्च व धुंआ जलाकर ही इन्हें भगाया जा सकता है। विभाग ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई है।
Byte to byte
ग्रामीण
ak parmar
वन विभाग
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Note :- ये फाइनल स्क्रिप्ट और ऑफिशल बाइट है, बाकी Mbd Helpline के नाम से 1 तारीख मे ऑफिस की जो unit आयी थी उन्होंने feed पूरी लगा दी थी बिना ऑफिशल बाइट के।
एंकर :- मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के उस्मानपुर गांव के रहने वाले चेतराम का परिवार पिछले कई सालो से जो राशन कार्ड के लिए धक्के खा रहा था उसका मददगार बना Zee News का Helpline नंबर, जी हाँ Zee News के Helpline पर कॉल करने के बाद Zee News की टीम ने लगातार बातचीत कर ना सिर्फ उनका राशन कार्ड बनवाया बल्कि उनके चेहरे पर वो मुस्कान लायी जिसके लिए वो 4 सालो से भटक रहे था। राशन कार्ड मिलने के बाद अब पुरे परिवार के चेहरे खिल गए है और खुद शिकायतकर्ता चेतराम और राशन कार्ड धारक उनकी पत्नी रेखा रानी Zee News का धन्यवाद कर रहे है। तो वहीँ सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर ने भी स्वीकारा की Zee News की टीम के बात करने के बाद ही जब इनके पेपर पुरे हुए तब इनका राशन कार्ड बन सका।
Vo :- मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के उस्मानपुर गांव की रहने वाली रेखा रानी का परिवार कई सालो से राशन कार्ड से वंछित था, रेखा रानी के घर मे 4 सदस्य है जिसमे खुद रेखा रानी उनके पति चेतराम और एक बेटा और एक बेटी, जगह जगह ऑफिस के चक्कर काटे लेकिन करीब 4 साल मे उनका राशन कार्ड नहीं बन सका, जिसके बाद एक दिन अचानक टीवी पर Zee News देखते वक्त उनको Zee News का Helpline प्रोग्राम देखा तो परिवार मे आस उठ गई की क्यों ना यहाँ शिकायत करी जाए, जिसके बाद रेखारानी के पति चेतराम ने फ़ोन उठाया और सीधा Zee News के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल मिलाकर अपनी 4 साल से राशन कार्ड ना बनने की शिकायत की और बताया की उनके कागज ऑनलाइन अप्लाय के बाद भी कभी राशन डीलर तो कभी सप्लाई इंस्पेक्टर उसमे कुछ ना कुछ कमी निकाल कर वापस कर देते है,
जिसके बाद Zee News की टीम ने शिकायतकर्ता चेतराम और उनकी पत्नी रेखा रानी की शिकायत पर उनसे संपर्क किया और उनकी आपबीती सुनने के बाद राशन डीलर से संपर्क किया तो राशन डीलर ने कहा की ये काम सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह के यहाँ से रुका हुआ है.... इसके बाद जब Zee News की टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील के क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने शिकायतकर्ता के पेपर मे कमी होने होने का हवाला दिया, लेकिन जब Zee News की टीम ने उनसे पूरी जानकारी मांगी तो सप्लाई इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने शिकायतकर्ता रेखा रानी का राशन कार्ड 1 हफ्ता के अंदर बना कर उनको उपलब्ध करा दिया।
राशन कार्ड मिलने के बाद अब रेखा रानी और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है और यही वजह है की उन्होंने Zee News की टीम का धन्यवाद भी किया.।
P2C Reporter From Village.
बाइट :- चेतराम, शिकायत के समय की बाइट।
बाइट:- रेखा रानी, कार्ड धारक, फाइनल बाइट।
बाइट :- चेतराम, शिकायतकर्ता, फाइनल बाइट।
बाइट :- जयवीर सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर।।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :-- जिले के व्यवसायिक जगत में शनिवार सुबह शोक की लहर दौड़ गई। राजगंज के डोमनपुर के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो प्रमुख व्यवसायियों के इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है। साहिल कृष्णानी धनबाद में प्रतिष्ठित रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता पुत्र था, जबकि अनमोल सिंह, मोटर पार्ट्स व्यवसाय से जुड़े हर्दियाल सिंह का बेटा था। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे। वही समाजसेवी शांतनु चंद्रा ने बताया कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे राजगंज के पास उनकी कार पलट गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. इधर दोनों के डेथ होने की सुचना पाकर आनन फानन में परिजन snmmch पहुंचे. Snmmch में शुभचिंतको का ताँता लगा रहा. धनबाद के कई व्यवसायी भी सुचना पाकर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रों - रों कर बुरा हाल रहा. फिलहाल दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
बाइट --- शांतनु चंद्रा, समाजसेवी
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग: मंत्री का विपक्ष पर हमला न्यूज
लोकेशन: नालंदा
मोबाइल: 9304231471 ,7903260682
डेस्क: बिहार
एंकर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में 9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है।उन्होंने बिहार बंद को विपक्ष की सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि आयोग का उद्देश्य गरीब वंचित मतदाताओं का नाम जोड़ना और फर्जी व मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाना है, जो सराहनीय पहल है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब विपक्ष चुनाव जीतता है तो निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा करता है, लेकिन हारने पर उसी आयोग पर सवाल खड़े किए जाते है।
बाइट: श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Powayan, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद उद्यान समिति के साथ एक खास बैठक की।
बैठक में तीनों सामुदायिक केंद्रों और गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार के बाद उसके कार्य संचालन व्यवस्था, शहीद उद्यान परिसर में समय-समय पर मेलों और उत्सवों के आयोजन और शहीद उद्यान को और अधिक जनोपयोगी और आकर्षक बनाए जाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में तीनों सामुदायिक केंद्रों को व्यक्तिगत स्तर पर संचालित किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त हर शनिवार और रविवार की शाम को शहीद उद्यान में म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित किए जाने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के विरोध में सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह छोटे अखिलेश बीएसए कार्यालय पहुंचे और बीएसए कार्यालय के गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान बीएसए कार्यालय में मौजूद नहीं थे सीतापुर जिले में प्राइमरी के 200 विद्यालयों का मर्जर किया गया है इसके विरोध में सपा छात्र सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह छोटे अखिलेश ने बताया बीएसए के निर्देश पर करीब 200 विद्यालयों में ताला लगा दिया है इसलिए उनके गेट पर ताला जड़कर उन्हें भी एहसास कराया है की नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों के विद्यालय पर ताला जड़ दिया जाता है तो उनके अभिभावक और उन पर क्या असर पड़ता है सपा हमेशा जनता के साथ खड़ी हुई है ज्ञापन देंगे विरोध दर्ज कराएंगे आगे आंदोलन और बड़ा होगा।
बाइट- शिवम सिंह छोटे अखिलेश जिलाध्यक्ष सपा छात्र सभा
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। मोहर्रम और काँवर के विवाद को पुलिस ने आपसी सौहार्द से निपटाया
दोनो पक्षो को बुला कर बनायी आपसी सहमति
18 बैठकों के बाद दोनो समुदाय में हुआ फैसला
सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने निभाई अहम भूमिका
पिछली साल काँवर निकालने को लेकर दोनो समुदाय में हुआ था पथराव
पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज
स्थानीय नेताओं को दूर कर पुलिस और प्रशासन ने दोनो समुदाय में कराया समझौता
बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का मामला ।
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन में डीएम ने चलाया स्वच्छता अभियान, गिरिराज परिक्रमा मार्ग और पर्वत की हुई सफाई
मथुरा--गोवर्धन के गिरिराज तलहटी को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने के उद्देश्य से आज सुबह जिलाधिकारी (डीएम) सीपी सिंह की अगुवाई में एक विशाल सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव के निर्देशन में पंचायती राज विभाग, तहसील गोवर्धन और नगर पंचायत गोवर्धन ने मिलकर इस संयुक्त अभियान को सफल बनाया।
अभियान के दौरान, तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी मंदिर और गिरिराज पर्वत पर विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया। डीएम सीपी सिंह ने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर गंदगी साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिक्रमा मार्ग में फैली गंदगी को साफ किया।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान तलहटी के धार्मिक स्वरूप को निखारने के लिए चलाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल स्वच्छता बढ़ती है, बल्कि आम नागरिकों में भी जागरूकता आती है। तलहटी की स्वच्छता के लिए इस अभियान को निरंतर चलाने पर सहमति बनी।
सफाई अभियान के दौरान, दानघाटी मंदिर के सामने अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर चालान की कार्रवाई भी की गई। यह दर्शाता है कि प्रशासन धार्मिक स्थलों की पवित्रता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बाइट--डीएम सिपी सिंह
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - जरिया गढ़ थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के तीन लोग गिरफ्तार ।
एंकर - खूँटी जिले के जरियागढ़ थाना अन्तर्गत बकसपुर झण्डा टोंगरी जंगल में छापामारी कर तीन (03) प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन के सदस्यों को हथियार, गोली एवं पी०एल०एफ०आई० पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया। बकसपुर झण्डा टोंगरी जंगल में प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन के सदस्यों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। तत्पश्चात् प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा नेतृत्व में एक छापमारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जरियागढ़ थाना अन्तर्गत जिसके संदर्भ में जरियागढ़ थाना कांड को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस, पी०एल०एफ०आई० का 13 पर्चा बरामद किया गया है। इसमें गिरफ्तार गेन्द्र बारला उर्फ लादेन उम्र 28 वर्ष पिता स्व० बेकारी बारला, ग्राम बकसपुर स्टेशन टोली का रहनेवाला है। जबकि असीम तोपनो उम्र 20 वर्ष और अजीत तोपनो उर्फ डुडा उम्र 26 वर्ष पिता सुशील तोपनो, ग्राम-रामतोलया महुआ टोली, थाना-कामडारा, जिला-गुमला का रहनेवाला है।
एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बकसपुर झण्डा टोंगरी जंगल में प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी संगठन के सदस्यों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। तत्पश्चात् प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा नेतृत्व में एक छापमारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जरियागढ़ थाना अन्तर्गत जिसके संदर्भ में जरियागढ़ थाना कांड सं0-19/25, दिनांक-04.07.25, धारा-111/61(2)/3(5) BNS-2023 एवं 25 (1-B)a/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल० ए०एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार गेन्द्र बारला उर्फ लादेन उम्र 28 वर्ष पिता स्व० बेकारी बारला, ग्राम बकसपुर स्टेशन टोली का रहनेवाला है। जबकि असीम तोपनो उम्र 20 वर्ष और अजीत तोपनो उर्फ डुडा उम्र 26 वर्ष पिता सुशील तोपनो, ग्राम-रामतोलया महुआ टोली, थाना-कामडारा, जिला-गुमला का रहनेवाला है। जिनके पास से एक देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस, पी०एल०एफ०आई० का 13 पर्चा बरामद किया गया है।
जिसमें गेन्द्र बारला उर्फ लादेन पर कर्रा थाना में कांड सं0-58/20 पर 22.07.20, पूर्व से ही आपराधिक मामला दर्ज रहा है। पकड़े गये सभी तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापामारी दल मे एएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरिया गढ़ थाना प्रभारी पु०अ०नि० राजू कुमार, पु०अ०नि० विकास कुमार जयसवाल, कर्रा थाना प्रभारी पु०अ०नि० मनीष कुमार, पु०अ०नि० कुलदीप रौशन बारी, पु०अ०नि० मनीष कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।
बाईट - मनीष टोप्पो एसपी खूँटी
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- कलेक्टर ने ली हरियालो राजस्थान एवं धरती आबा अभियान की समीक्षा बैठक
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली | बैठक में कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान एवं धरती आबा अभियान की समीक्षा बैठक लेते हुए प्रगति की जानकारी ली | वही आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
बॉडी- जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने धरती आबा अभियान में विभाग वार तैयार किए गए प्रस्तावों व विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली । बैठक में अधिकारियों ने पीएम आवास, 1256 घरों में विद्युतीकरण आंगनवाड़ी, छात्रावास, पोषण वाटिका, वंदन विकास केंद्र, कृषि यंत्र, फ़ार्म पौण्ड, टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने, एवं जल स्रोतों के विकास संबंध में तैयार प्रस्तावों की जानकारी दी | कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सभी विभागों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप अब तक किए गए वृक्षारोपण तथा पोर्टल पर अपडेशन की जानकारी ली। वही अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Powayan, Uttar Pradesh:
तेज तर्रार एडीएम अरविंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। एडीएम ने BSA के साथ जलालाबाद ब्लाक के तीन स्कूलों में छापेमारी की जो कि बिना मान्यता के चल रहे थे। इसके बाद तीनों स्कूलों को सील कर दिया गया।
साथ के तीनों स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया गया है। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार और बीएसए ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
एडीएम अरविंद कुमार का कहना है कि बिना मान्यता के चले स्कूलों के खिलाफ शख्ति से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एडीएम की इस कार्रवाई से प्राइवेट स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
0
Share
Report