Back
केराकत में मुठभेड़: शातिर लुटेरा गिरफ्तार, लूट का सोना बरामद!
Jaunpur, Uttar Pradesh
केराकत में मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, एक बदमाश घायल, लूट का गला हुआ सोना बरामद
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत केराकत थाना, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मामले में लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ।
घटना का विवरण
आप को बता दे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुसरना क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपी की घेराबंदी की। पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश चन्द्रदीप पटेल, निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी) के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर सीएचसी केराकत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।
उसका एक साथी लवकुश पाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
लूट के सोने की बरामदगी
पुलिस पूछताछ में चन्द्रदीप पटेल ने बताया कि लूटी गई चैन को किशन ज्वैलर्स, काशीराम आवास, शिवपुर में बेचा गया था। मोबाइल लोकेशन व जानकारी के आधार पर थानागद्दी निवासी संजय सेठ . को गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटी गई चैन को ₹20,000 में खरीदने और उसे गला देने की बात स्वीकार की। संजय के कब्जे से गला हुआ सोना (बटन के आकार का, वजन 4.400 ग्राम) बरामद किया गया।
घटना की जानकारी देते सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि केराकत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दरमियान एक बाइक सवार होकर दो संदिग्ध दिखाई पड़े जिसे रोकने का प्रयास किया गया और व लोग नहीं रुक और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और व घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक अभियुक्त अंधेरी का फायदा उठाते हुए भी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है
बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement