Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar209202

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर रखा LPG सिलेंडर

Sept 09, 2024 09:47:42
Bilhaur, Uttar Pradesh

प्रयागराज से भिवानी को जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस क्षेत्र के मुडेरी गांव के पास क्रॉसिंग संख्या 43c पर 20 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन खड़ी करके क्रॉसिंग के गुमटी में तैनात रेलवे कर्मचारी को बताया कि लाइन के ऊपर LPG का बड़ा सिलेंडर रखा हुआ था जो ट्रेन से टकराया है, जैसे ही सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन के मास्टर को मिली, तत्काल रेलवे के अधिकारी व RPF के जवान मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गये। जांच करने पर मौके से एक LPG का बड़ा वाला भरा सिलेंडर बरामद हुआ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Dec 27, 2025 11:31:50
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावात महाराष्ट्र प्रदेश बाराबलुतेदार महासंघाच्या पदाधिकाऱ्यांची भाजप आमदार सुरेश भोळे यांच्या घरासमोर घोषणाबाजी. जळगाव महापालिका निवडणुकीत बलुतेदार समाजाला देखील प्रतिनिधित्व करण्याची संधी मिळावी अशी मागणी करत आमदार सुरेश भोळे यांची घेतली भेट घेतली जळगाव शहरातील आठ प्रभागात उमेदवारीसाठी उमेदवारांची नावे असलेले निवेदन देखील आमदार सुरेश भोळे यांना देण्यात आलं. उमेदवारी मिळाली नाही तर आम्ही देखील आमची ताकद दाखवू, अपक्ष निवडणूक लढू, मतदानावर बहिष्कार टाकू असा इशारा देण्यात आला आहे बाईट _भारती कुमावत, जिल्हाध्यक्ष, बारा बलुतेदार महासंघ बाईट _मुकुंद मेटकर, विभागीय अध्यक्ष, बारा बलुतेदार महासंघ
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 27, 2025 11:31:35
Jaipur, Rajasthan:पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सियासत गरमा गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा के हवाले से जारी एक आदेश में पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान से जुड़े एक आदेश पर बहस चली है। मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहा है, वहीं भाजपा सरकार इसे सख्ती से लागू करने का एलान कर रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियों के बीच यह फरमान वायरल हो रहा है। तीन पेज के दिशानिर्देशों की आखिरी लाइन पर बवाल मचा है, जिसमें साफ लिखा है कि पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान के लिए पीठासीन अधिकारी स्थानीय महिला कर्मी का सहयोग ले सकते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार इसे सख्ती से लागू करेगी, जबकि विधायक ने निर्वाचन आयोग के फैसले का समर्थन किया है। मुस्लिम समुदाय दो फाड़ है; कांग्रेस से जुड़ी मुस्लिम महिला नेता इसका विरोध कर रही हैं, जबकि इस्लामी विद्वान इसे जायज़ बताते हैं जब मतदान केंद्र पर महिला कर्मी मौजूद हों। चुनाव विभाग के इस आदेश पर समाज के अलग-अलग वर्गों में प्रतिक्रिया है। भ्रष्टाचार-रहित मतदान के लिए महिला कर्मियों की भूमिका पर बहस तेज है, और एआईसीसी माइनोरिटी डिपार्टमेंट सहित विभिन्न संगठन इस पर अपनी राय रख रहे हैं।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:28:20
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:26:42
Kullu, Himachal Pradesh:क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात डॉक्टर किरण ने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉक्टर की हड़ताल का आज दूसरा दिन है उन्होंने कहा कि ओपीडी बंद है और उसके सिवाय सभी सेवाएं बहाल है और इमरजेंसी में मरीजों का इलाज हो रहा है सभी स्वास्थ्य संस्थानों मे सभी वार्डो मरीज के रुटीन चेकअप हुए हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा दो दिनों की हड़ताल का निर्णय लिया गया है जिस पर डॉक्टर हड़ताल पर है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की प्रदेश सरकार से मांग है कि डॉक्टर राघव नरूला के टर्मिनेशन ऑर्डर रद्द किया जाए और आईजीएमसी में मामले पर सरकार निष्पक्ष जांच करें।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:23:25
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली। सिक्खों के दसवें गुरु, साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व शनिवार को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कड़कती ठंड के बावजूद सुबह से ही संगत का आना-जाना शुरू हो गया और देर शाम तक पूरा मैदान गुरु भक्ति के रंग में रंगा रहा। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे और गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त कीं। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए विश्व प्रसिद्ध रागी जत्थों एवं प्रचारकों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। कीर्तन के दौरान पूरा पंडाल “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से गूंज उठा। रागी जत्थों ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन, त्याग और खालसा पंथ की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगत को गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर कई राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।समापन पर आयोजकों ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हमें साहस, बलिदान और मानवता की सेवा का संदेश देता है, जिसे जीवन में आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धा है।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:23:24
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 27, 2025 11:22:35
Noida, Uttar Pradesh:पलवल में बीजेपी के विधायक ने बीजेपी के ही महामंत्री को लताड़ा विधायक बोले-कुआं में गिरो तुम और तुम्हारा जिला अध्यक्ष, 4 दिन रूक जाओ सबक सिखाऊंगा。 पलवल जिला की होडल विधानसभा से बीजेपी विधायक ने जिला महामंत्री को जमकर लताड़ लगाई है। इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। विधायक के गृह क्षेत्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा गया था। लेकिन इसके बारे में विधायक को कोई जानकारी नही दी गई और ना ही उनसे कोई बातचीत की गई थी。 प्रोग्राम में बुलाने के लिए जब महामंत्री ने उनको कॉल किया तो विधायक आग-बबूला हो गए और उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने यहां तक कहा कि तुम्हारा जिला अध्यक्ष इतना बड़ा नेता नही है जो विधायक के पास भी कॉल ना कर सके। अब कुआं में गिरो तुम और तुम्हारा जिला अध्यक्ष , में अपनी पार्टी में आप चला लूंगा। जिला अध्यक्ष कल बना है में 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं। 4 दिन रूक जाओं तुम सबको सबक सिखाऊंगा।उसको बोल देना मैं दूसरे तरीका का एमएलए हूं。 आपको बता दे कि 25 दिसंबर को होडल में भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा था। जिसके बारे में विधायक को नही बताया गया था। प्रोग्राम से पहले महामंत्री ने विधायक को सूचना देने के लिए जब कॉल किया था。 अब जानिए विस्तार से विधायक और महामंत्री के बीच में क्या बातचीत हुई महामंत्री : नमस्ते विधायक जी विधायक : नमस्ते जी महामंत्री : ठीक हो सर विधायक : हां जी बढ़िया जी महामंत्री : मैं ये कह रहा था कल विधानसभा में सम्मेलन होना है, हर विधानसभा में सम्मेलन हो रहे है जी विधायक : हूं महामंत्री : अटल बिहारी वाजपेयी की जंयति को लेकर पूरे हरियाणा में प्रोग्राम चल रहे है ,तो इसमें कल आपके विधानसभा में प्रोग्राम रखा है विधायक : जयराम जी मुझे लग रहा है इनका दिमाग हिल गया है महामंत्री : जी कैसे विधायक जी विधायक : महामंत्री होकर आपका दिमाग हिल गया है जय राम जी, मुझे लगता है। महामंत्री : जी कैसे विधायक : तुम्हारा नेता जो जिला अध्यक्ष इतना बड़ा नेता नही है कि जो आपको जिम्मेदारी दे रखी है। जो विधायकों को भी फोन नहीं करेगा। फिर मेरा तो नाम ही नही है तो मैं क्यों आये इस प्रोग्राम में महामंत्री : आपका नाम कैसे नहीं है जी विधायक : अपने पोस्ट तो पढ़ लो पहले क्या पोस्ट डाला है आपने महामंत्री : सर उसमें अध्यक्षता को जिला अध्यक्ष की है विधायक : हां महामंत्री : मुख्यअतिथि बाहर से हैं, बाकी तो बीजेपी ही कर रही है इसको विधायक : मेरा नाम है कहीं, कि होडल विधायक भी रहेंगे उसमें महामंत्री : वो तो आप अफकोस रहोगे, जो पोस्टर लगेंगे उसमें सभी में आप रहोगे विधायक जी विधायक : अरे ये बताओं जो पोस्ट डाली है तुमने उस पोस्ट में मेरा नाम है क्या महामंत्री : मैं तो समझ गया ,ये पोस्ट तो मुझे बनाकर अध्यक्ष जी ने डाली है। विधायक : कुआं में जाए तेरा अध्यक्ष और ऊपर से जाओ आप लोग, मुझे क्या लेना देना जयराम भाई। आप सुबह-सुबह मेरा दिमाग खराब मत किया करों। महामंत्री : नहीं नहीं जी, मैं नही कर रहा भैया विधायक : आपके साथ मेरे दूसरे तरीके के पारिवारिक रिश्ते है। महामंत्री : मैं तो आपको विधायक : और भाई इसलिए मैं तो आपका फोन उठा लेता हूं। महामंत्री :मैं तो आपको इसलिए फोन कर रहा हूं । विधायक : एक मिनट सुनो आप पहले मेरी बात सुनों। महामंत्री : जी विधायक : भारतीय जनता पार्टी का जो आपका जिला अध्यक्ष जो प्रोग्राम कर रहा है ना, लिख लो, और इसको कहीं सेव भी कर लेना बेशक से। अगर मेरा नाम कहीं लिखोगे और मुझे आदर के साथ बुलाओगे को मैं आऊंगा नही तो मुझे फोन मत करना। मैं अपनी पार्टी अपने आप चला लूंगा। मैं अपने लोगों को अपने आप देख लूंगा -बना लूंगा। कैसे प्रोग्राम करने है कैसे नही करने है कोई मैं जिला अध्यक्ष के ऊपर डिपेंड नही हूं。 विधायक : जिला अध्यक्ष तो कल बना है 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं मैं। महामंत्री : अअअअ इसके बाद विधायक गुस्से में आ गए ​​​​​​​विधायक : कोई मैं पागल हूं ,ऐसे पोस्ट डाल दी। पोस्ट में मेरा नाम तक नही है जो है कि मेरे होडल में प्रोग्राम हो रहा है और मुझे पता तक नही है। कर लो राजनीति जितनी करनी है। रूक जाओ अभी 4 दिन में बताउंगा। महामंत्री : विधायक जी ​​​​​​​विधायक : 4 दिन रूक जाओ 4 दिन, जिला अध्यक्ष को भी बता देंगे और जो है ना उसके पदाधिकारियों को भी बता दूंगा। 4 दिन रूको तुम, अभी तो देखा ही इतना बड़ा खेल और बताउंगा। महामंत्री : विधायक जी मेरी बात ​​​​​​​विधायक : जब धरने पे बैठूंगा ना तो जब बताऊंगा तुम लोगों को। महामंत्री : विधायक जी मेरी बात तो सुनो, आप निराश मत होइए। मैं ये कह रहा हूं सुनो आप आप ​​​​​​​विधायक :मेरे बिना पूछे मेरे हल्के में कैसे रख दिया प्रोग्राम महामंत्री : आपके हल्के का कार्यक्रम है। विधायक : मेरे बिना पूछे कैसे रख दिया। किसने रखा है प्रोग्राम ,पहले मुझे ये बताए किसने रखा है प्रोग्राम मेरे हल्के में महामंत्री : जिला अध्यक्ष ने रखा है जी विधायक : जिला अध्यक्ष को ये बता दे ,जो है ना ज्यादा राजनीति मत करें। महामंत्री :हां विधायक : हां ,कभी ज्यादा राजनीति के चक्कर में पड़ रहा हो。 महामंत्री : जिला अध्यक्ष जी ने ही रखा है जी विधायक : ना उसको ये पूछ ले किससे पूछ कर रखा है प्रोग्राम मेरी विधानसभा में । अब तुम लोग ज्यादा राजनीति मत करों ,मेरे हल्के में मैं फिर भी कह रहा हूं जयराम । महामंत्री : भैया भैया मुझे तो आप ​​​​​​​विधायक : आप मेरे हल्के में मुझसे पूछे बगैर मीटिंग कर रहे हो, नेतागिरी कर रहे हो। मेरे हल्के में प्रोग्राम रख रहे हो और मेरे को पूछ नही रहे हो। मैं इसलिए कह रहा हूं ये राजनीति ज्यादा दिन की नही चलती आप लोग पुराने लोग हो। पुराने उठने-बैठने वाले हो तो मेरे हल्के में ज्यादा राजनीति मत करों। ये अच्छा रहेगा आप लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया रहेगा। विधायक : मैं दूसरे तरीका का एमएलए हूं। मैं बुरे तरीके का एमएमए हूं और भाइयों के साथ भाइयों की तरह रहने वाला एमएलए हूं। महामंत्री : भैया मेरा काम है सूचना देना। ​​​​​​​विधायक : नहीं मेरे को क्या सूचना दे रहे हों, आप उसको बोल दो मैं फोन नही करूंगा विधायक को महामंत्री : मैं बोल दूंगा आगे से और बताइये विधायक : आगे से आप मेरे को पार्टी के प्रोग्राम के लिए फोन नही करोंगे। महामंत्री : जी ठीक है। विधायक : पर्सनल आपके हमारे साथ पारिवारिक रिश्ते है उसके लिए आप 10 बार फोन करों। मेरी तरफ से बोल देना उसको, मेरे को फोन ना करें। महामंत्री : जी मैं मैं बोल दूंगा उनको ठीक है जी। विधायक : बोल देना मेरे को विधायक ने बोल दिया कि, मेरे पास फोन मत करना अगर फोन करेगा तो जिला अध्यक्ष फोन करेगा। महामंत्री : जी ठीक है ठीक है विधायक :कोई लाड साहब है क्या वो बहुत बड़ा। मेरे हल्के में प्रोग्राम कर रहा है और मेरे को बता भी नही रहा है। महामंत्री : हूं विधायक : फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए फोन कर रहे हो क्या? विधायक : फॉर्मेलिटी को नही जी, देखो अब ये है। विधायक : अरे फॉर्मेलिटी, मैं नारेबाजी और कराऊंगा तुम्हारे खिलाफ, प्रभारी जी आ रहे है ना वहां । महामंत्री : हॉ प्रभारी जी आ रहे है सतीश पूनिया जी। विधायक : हां प्रभारी जी के सामने ही कराऊंगा नारेबाजी , प्रभारी जी के सामने ही कराऊंगा ये सब चीजें। महामंत्री : कोई बात नही आप रखना उसके समक्ष जो चींजे है。 विधायक : मैं क्यों रंखू , मैं तो बाहर रोड़ पर करवाऊंगा। मैं अन्दर तो जाऊंगा ही नही। तुम प्रोग्राम करवा रहे हो नायर ( जगदीश नायर होडल से बीजेपी के पूर्व विधायक ) को नेता बना रहे है。 महामंत्री : आप हमारे विधायक हो क्यों नही जाओगे, ऐसे क्यों कह रहे हो। विधायक : मेरा क्या लेना देना जो मैं जाऊं। मेरा प्रोग्राम है क्या, मुझसे पूछ कर रखा है तुमने प्रोग्राम。 महामंत्री : ये तो है विधायक : मेरे से पूछ कर रखा है क्या प्रोग्राम , राजनीति कर रहे हो मेरे हल्के में जा-जा के। कभी तुम चले जाते हो कभी दूसरा महा मंत्री चला जाता है। अब जिला अध्यक्ष ने प्रोग्राम रख दिया। महामंत्री : मैं अध्यक्ष जी को बोलता हूं आपको फोन करेंगे। विधायक : हां फिर, मजे ले रहे हो ज्यादा महामंत्री : मैं अभी बोलता हूं जी , अभी बोल रहा हूं बड़े भैया महामंत्री को नोटिस देंगे विधायक जब इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक हरेन्द्र रामरतन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे हल्के में बिना मुझे पूछे प्रोग्राम रखा गया था। महामंत्री जयराम प्रजापति ने गलत तरीके से ऑडियो रिकार्ड करके इसको वायरल किया है। जिसको लेकर विधायन ने महामंत्री जयराम प्रजापति को नोटिस देकर कार्यवाही करने की बात कही है। विधायक का कहना है कि एक विधायक की प्राइवेसी को इस तरह से वायरल करना पूरी तरह से गलत है। वह इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करांएगे। जिला अध्यक्ष और महामंत्री ने नही दिया रिप्लाई जब इस मामले को लेकर जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला और जिला महामंत्री जयराम से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कॉल नही उठाया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष को मैसेज डालकर रिप्लाई लेना चाहा तो उन्होंने कोई रिप्लाई नही दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top