बीते कई माह पूर्व सिकंदरा कस्बा के गल्ला व्यापारी रामचंद्र दीक्षित से हुई लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी रजनीश कटिहार पुत्र राज नारायण निवासी गोपालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर 25000 रुपये का इनामी था। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर महेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरिहरपुर गुलाब के खेत के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कानपुर देहातः पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, गल्ला व्यापारी से लूटपाट का आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
धौलाना तहसील से जुड़ी सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली रोकने के लिए शुक्रवार को बाट-माप विभाग की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच की. इस दौरान टीम ने सभी कांटों को सील कर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जा सके. हापुड़ बाट-माप विभाग की टीम ने सरकारी राशन दुकानों पर लगे 67 इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच कर तौल की सच्चाई परखी. इसके बाद सभी कांटों को सील कर दिया. धौलाना आपूर्ति प्रीति सिरोही ने कहा कि सभी दुकानदारों को सील किए गए कांटों का ही उपयोग करना होगा. दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा अगर सील से छेड़छाड़ की तो कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव, जिले में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को SDM और ARTO की संयुक्त टीम ने कुमार मोटर्स नाम की कंपनी पर छापा मारा, जो बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के संचालन कर रही थी।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मण्डी में स्थित गेहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. वृहस्पतिवार को दिन में निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि केन्द्र पर किसानों का गेहूँ तौल किया जा रहा है. उन्होने देखा कि केन्द्र पर लक्ष्य के सापेक्ष 05 प्रतिशत गेहूं क्रय किया गया है, जो सबसे न्यूनतम है. मण्डी व पूरे जनपद का गेहूँ क्रय का प्रतिशत ठीक नहीं पाया गया. इस स्थिति पर उन्होने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि गेहूँ का क्रय युद्धस्तर पर करवायें। यदि चार दिन के अन्दर गेहूं क्रय का प्रतिशत ठीक नहीं हुआ, तो कार्यवाही की जाएगी।
SP ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी सुखराम बिश्नोई, बाबूलाल और दिनेश बिश्नोई को किया गिरफ्तार, आरोपी बाबूलाल से 95 हजार नकद व तौल सामग्री की बरामद, सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला किया दर्ज।
महाराजगंज जिले के नौतनवा नगर निवासी युवा समाजसेवी आनंद प्रकाश और विकास दुबे ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अपने प्रतिक्रिया दी।
भाद्राजुन थाना पुलिस ने आहोर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें की बरामद।
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित वसंत लाल इंटर कॉलेज के संचालक पर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे है. बताया जाता है कि इस इंटर कॉलेज का संचालन इसके मुख्य ट्रस्ट से ना करके बल्कि एक सोसाइटी के माध्यम से मैनेजमेंट कमेटी का गठन करके किया जा रहा है. विवेक गोयल ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर पंचायत उझारी में कश्मीर हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में केंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। मार्च में भाजपा नेता बिलाल अब्बासी, सौरभ पाल, हिमांशु, अनस सलमानी, आज़म सलमानी, ठाकुर सैनी, फाजिल, अकिव अब्बासी, सोयब अब्बासी, समीर फ़रमान अब्बासी समेत कई लोग शामिल रहे।
पुलिस ने 8 माह से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, SP ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी दिनेश कुमार उर्फ दिनेश जाणी निवासी पुनासा को किया गिरफ्तार।
यूपीएससी में चयनित होकर पहली बार मऊ पहुंचे प्रियांशु मिश्रा. मऊ के मर्यादपुर गांव के रहने वाले किसान के बेटे प्रियांशु मिश्रा ने 121 वे रैंक लाकर पुरे गावं का नाम रोशन किया ।