Back
Sarvesh Kumar
Kanpur Dehat209125blurImage

Kanpur Dehat: तेज रफ्तार लोडर की ट्रैक्टर से टक्कर, चालक व साथी गंभीर रूप से घायल

Sarvesh KumarSarvesh KumarMar 20, 2025 17:02:23
Sikandra, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना क्षेत्र में झींझक-सिकंदरा मार्ग पर जौरवा भट्ठा के पास तेज रफ्तार लोडर अज्ञात ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे लोडर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सर्वोदय नगर, कानपुर निवासी चालक सूरज यादव और कमालपुर निवासी रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी हवासपुर भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat - पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से युवक पर बोला हमला

Sarvesh KumarSarvesh KumarMar 19, 2025 10:51:21
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना क्षेत्र के साहनीपुर गांव निवासी बेटा लाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 15 मार्च को सुबह करीब 6 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था तभी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस के ही रहने वाले नंदकिशोर,राजकुमार अंशु देवी ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज की. विरोध करने पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसका सर फट गया. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: संदलपुर में फाग की धुन पर मना होली उत्सव, गूंजे पारंपरिक गीत

Sarvesh KumarSarvesh KumarMar 15, 2025 14:52:18
Sithmara, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के संदलपुर कस्बे में होली पर पारंपरिक फाग उत्सव की धूम है। शनिवार शाम 4 बजे से बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने मिलकर ढोलक, मंजीरा और झींका की धुन पर फाग गीत गाए। लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह उत्सव तीन-चार दिन तक चलेगा। फाग मंडली में मुन्नू शर्मा, संजय शर्मा, रविंद्र तिवारी, दीपू प्रेम शरण कटियार और रामफल पाल प्रमुख रूप से शामिल हैं।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समर्थन में जन संदेश यात्रा निकाली गई

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 23, 2025 15:15:56
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

संदलपुर ब्लॉक से राजपुर होते हुए महटोली तक विशाल जन संदेश यात्रा निकाली गई, जिसमें पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थन में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सपा के युवा नेता रवि यादव और बलियापुर ग्राम प्रधान राजपाल उपस्थित रहे।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: मंगलपुर थाना समाधान दिवस संपन्न, दो फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 22, 2025 18:07:50
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे से संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। कार्यवाहक थाना प्रभारी रजनीश यादव की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे तक केवल दो फरियादी पहुंचे। दोनों शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके पिता सड़क हादसे में घायल

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 11, 2025 05:49:35
Sithmara, Uttar Pradesh:

रविवार दोपहर कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव निवासी रामाधार अपनी बेटी नैंसी को BSC की परीक्षा दिलाने बाइक से मंगलपुर पी.टी.एन. इंटर कॉलेज ले जा रहे थे। रास्ते में मनकापुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रामाधार और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी हवासपुर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat - जगन्नाथपुर गांव के पास कार ने विद्युत पोल में मारी टक्कर

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 09, 2025 09:57:09
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास सिकंदरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।जिससे विद्युत पोल टूट गया और कार चालक को मामूली चोट आई. गनीमत रही कि उस समय विद्युत सप्लाई बंद थी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है,सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने रविवार को करीब 10 बजे बताया कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई विद्युत विभाग ने सप्लाई शुरू करने के लिए नया पोल लगाकर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी।

0
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - मकान मालिक के बेटे ने की किरायेदार से मारपीट

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 06, 2025 15:38:51
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा कस्बा निवासी अनीश ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कस्बे के शास्त्री नगर में एक दुकान किराए पर ली थी. जिसका किराया वह समय पर दे रहा है. बुधवार को सुबह करीब 9 बजे दुकान मालिक के पुत्र मुजीब, मुन्ना, फहीम, आमिल, जीशान, नासिरा सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने दुकान पर हमला बोल दिया और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी, बचाने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान पीड़ित के कुछ पैसे भी गायब हो गए। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है,मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 05, 2025 08:27:38
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना क्षेत्र के तेरा गांव में सोमवार को करीब 9 बजे बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने मंगलवार को करीब 2 बजे मंगलपुर थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए,एक दूसरे पर कार्यवाही किए जाने की मांग की. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया और मामले में छानबीन शुरू की है. मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. मामले में जांच की जा रही है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी । 

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः दिव्यांग ने गांव के ही युवक पर दुकान से पैसे और फोन चोरी करने का लगाया आरोप

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 04, 2025 15:20:01
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बा निवासी दिव्यांग राजकुमार ने चौकी पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को करीब 12 बजे वह अपनी चौराहे पर स्थित दुकान से शौच के लिए चला गया तभी कस्बा निवासी राहुल ने दुकान में घुसकर उसमें रखा मोबाइल फोन और गुल्लक में रखें 1770 रुपए चुरा लिए। जब दुकानदार राजकुमार वापस आया तो लोगों ने उसे जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की जाने की मांग की है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat -रसधान ओवर ब्रिज पर दो वाहनों में हुई भिड़ंत, 5 घायल

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 02, 2025 10:59:47
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा थाना क्षेत्र के कानपुर औरैया नेशनल हाईवे के रसधान ओवर ब्रिज के ऊपर इटावा की ओर से आ रही दो गाड़ियां भिड़ गई. जिसमें एक गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार सभी सुरक्षित बताए जा रहे है . पांचो घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दो की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती देते हुए ग्राम विकास अधिकारी पर लगाए आरोप

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 02, 2025 10:49:03
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के खोजाफूल गांव निवासी रोशनी देवी ने शनिवार को करीब 1 बजे संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है और वह आवास के पात्र है. लेकिन ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार रुपए की मांग कर रहे है. वह पैसे देने में असमर्थ है पीड़िता ने बताया कि पैसे ना देने से ग्राम विकास अधिकारी आवास में अपात्र घोषित करने की धमकी दे रहे है। 

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः सिकंदरा नगर पंचायत में मकान के निर्माण कार्य को उपजिलाधिकारी ने रुकवाया

Sarvesh KumarSarvesh KumarFeb 01, 2025 15:21:19
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा नगर पंचायत में बीते चार वर्षों से प्लॉट की भूमि में मकान बनाने को लेकर सुमन लता वर्मा परेशान हैं। बताया जा रहा है कि इस भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसे शिकायत के बाद सिकंदरा उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। सुमन लता वर्मा के पुत्र कन्हैया वर्मा का कहना है कि उसने यह भूमि अपने नाम पर बैनामा कराई थी। जिस पर वह निर्माण कर करना चाहते हैं। मामले में सिकंदरा उप जिलाधिकारी शालनी उत्तम ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः अज्ञात वाहन ने हमीरपुर जिले के निवासी को मारी टक्कर, मौत

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 31, 2025 17:43:57
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात में गुरुवार को करीब 2 बजे हमीरपुर जनपद के जरिया निवासी गोविंद की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी सिकंदरा ले गई जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह किसी वाहन से पीतमपुर फ्लाई ओवर पर उतरा और इटावा जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

0
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, गल्ला व्यापारी से लूटपाट का आरोप

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 31, 2025 13:09:49
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

बीते कई माह पूर्व सिकंदरा कस्बा के गल्ला व्यापारी रामचंद्र दीक्षित से हुई लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी रजनीश कटिहार पुत्र राज नारायण निवासी गोपालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर 25000 रुपये का इनामी था। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर महेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरिहरपुर गुलाब के खेत के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः ट्रक की टक्कर से किसान की मौत

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 26, 2025 18:03:14
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास औरैया से कानपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर रविवार की शाम ट्रक की टक्कर से सिकंदरा निवासी किसान शिवम पाल की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना से मां राममूर्ति और पत्नी रेनुका का रो रोकर बुरा हाल है। सिकंदरा थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

1
Report
Kanpur Dehat209310

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

कानपुर देहातः भतीजे ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर चाचा को पीटा, मौत

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 22, 2025 17:00:15
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

रंजिश के चलते फिरोजापुर गांव में भतीजे ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग चाचा को पीटकर मरणासन्न कर दिया। परिजन गंभीर हालत में हैलट कानपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पुत्रवधू ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः मदनपुर गांव के पास नेशनल हाईवे डिवाडर से टकराई बाइक, चालक घायल

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 21, 2025 14:15:53
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

सिकंदरा थाना क्षेत्र मदनपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी सिकंदरा पहुंचाया गया। घायल की पहचान नीतू निवासी तिर्वा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि घायल सिकंदरा की ओर से आ रहा था।

2
Report
Kanpur Dehat209125blurImage

kanpur dehat- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 15, 2025 04:34:08
Sandalpur, Uttar Pradesh:

संदलपुर में मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर जगह जगह खिचड़ी भोज आयोजन किया गया वही संदलपुर कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता का जीता जागता सबूत देखने को मिला। कस्बे में समाजसेवी व गरीबों के मसीहा क़बूरुल हसन के नेतृत्व में हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर खिचड़ी भोज का आयोजन किया और राहगीरों को रोककर बहुत प्रेम पूर्वक खिचड़ी खिलाई ।इस मौके पर शिवम् चौरसिया,उल्ला भाई, तारिक मंत्री,बाबू कश्यप,लालाराम शंखवार,मनीष राठौर,विशाल गुप्ता विनोद दिवाकर ,जीतू आदि लोगो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

3
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

खालागांव में जरूरतमंदों को कंबल वितरित, दीक्षा यादव की सराहना

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 13, 2025 12:46:00
Mankapur Sikandra, Uttar Pradesh:

संदलपुर जन कल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव और ग्राम प्रधान गौरव कटियार के मार्गदर्शन में सोमवार को खालागांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद, बुजुर्ग और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उपस्थित लोगों ने दीक्षा यादव के इस नेक कार्य की सराहना की और भविष्य में उनका साथ देने का वादा किया।

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

kanpur dehat-संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के बहाबलपुर गांव में बिजली का टूटा पोल दे रहा हादसे को दावत

Sarvesh KumarSarvesh KumarJan 07, 2025 10:41:08
Bahbalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात की संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के  बहाबलपुर गांव में बिजली का टूटा पोल दे रहा हादसे को दावत, जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत के बाद नहीं बदला गया बिजली का टूटा खंबा, बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हो सकता है बड़ा हादसा

1
Report