पल्हनापुर गांव के पास जंगल में लगी आग, खेतों में पहुंचने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद काबू पाया गया. सिकंदरा तहसील क्षेत्र के पल्हनापुर गांव के पास बुधवार को जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे सुलगती रही. इस आग ने गुरुवार की शाम करीब 4 बजे आग गेहूं के खेतों तक पहुंच गई. जिसके बाद किसान गोविंद की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसान गोविंद ने बताया कि खेत की कुछ हिस्से की फसल जली है ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया।