
Kanpur dehat - तेज रफ्तार कार खड्डे में गिरी, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
कानपुर देहात के संदलपुर के मंगलपुर थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव के पास सिकंदरा की और जा रही एक तेज रफ्तार कार रविवार की सुबह करीब 10 बजे अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी. जिसमें कार सवार दो लोगों ने कूदकर जान बचाई. जानकारी के मुताबिक मंगलपुर थाना क्षेत्र के पल्हनापुर गांव निवासी दो लोग कार पर सवार होकर सिकंदरा जा रहे थे. जैसे ही वह हवासपुर गांव के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित हो गई और खड्डे में जा गिरी।
Kanpur Dehat - ई-रिक्शा पलटने से सवारियों में मची हड़कंप
डेरापुर थाना क्षेत्र के अन्तापुर गांव के पास शुक्रवार को करीब 2 बजे डेरापुर से संदलपुर की ओर जा रहा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला फिलहाल इस दुर्घटना में सवारियों को मामूली चोटें आई है।
Kanpur Dehat - पल्हनापुर में जंगल की आग ने गेहूं के खेतों को किया प्रभावित
पल्हनापुर गांव के पास जंगल में लगी आग, खेतों में पहुंचने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद काबू पाया गया. सिकंदरा तहसील क्षेत्र के पल्हनापुर गांव के पास बुधवार को जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे सुलगती रही. इस आग ने गुरुवार की शाम करीब 4 बजे आग गेहूं के खेतों तक पहुंच गई. जिसके बाद किसान गोविंद की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसान गोविंद ने बताया कि खेत की कुछ हिस्से की फसल जली है ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया।
कानपुर देहात में खेतों में लगी भीषण आग, किसानों में मचा हड़कंप
कानपुर देहात के संदलपुर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास खेतों में पड़े गेहूं के अवशेष में गुरुवार को करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। जिससे आसपास के खेतों के किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। फिलहाल इस आगजनी की घटना में सिर्फ खेतों में पड़े गेहूं के अवशेष जले हैं।
Kanpur dehat - दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर हुई मारपीट
कानपुर देहात के संदलपुर क्षेत्र सुरासी गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर हुई मारपीट,सूचना पहुंची पुलिस ने घायल महिला को भेजा अस्पताल. बुधवार को करीब 11बजे मंगलपुर थाना क्षेत्र के सुरासी गांव में मामूली बात लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से केला देवी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के एम्बुलेंस की मदद से उपचार के अस्पताल भिजवाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उपचार शुरू किया है।