राजपुर थाना क्षेत्र के भाल गांव में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। पुलिस की मिली भगत से रात में खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस की मदद मिलने से खनन माफिया खेतों में बोई हुई फ़सल को कुचल कर निकल रहें हैं। ऐसे किसान एक तरफ गोवंशो से दिन में फ़सल की रखवाली करता है तो खनन माफिया बेखौफ होकर रात के अंधेरे में फसल को नष्ट करके खनन कर रहे हैं।
Kanpur dehat - पुलिस की मिलीभगत से बेख़ौफ़ है खनन माफिया ,ग्रामीण परेशान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव और अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने अपना आक्रोश जताते हुए भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर जमकर उन्हें लताड़ा। प्रदेश सचिव ने कहा कि अगर वह यूपी आए तो उन्हें नंगा कर चमड़े के जूते से पीटूंगा। ऐसे गंदे आदमी को राजनीति से नहीं बल्कि देश से ही निकाल देना चाहिए।
बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर सरकारी देशी शराब और बियर की दुकानें हैं जहां दुकानदारों द्वारा खुले में शराब पिलाई जा रही है। बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने पर पाबंदी है। बावजूद इसके शराब की दुकानें बार की तरह बनी हुई हैं। बिहार राज्य के लोग यहां शराब पीकर गाली गलौज और महिलाओं से बदतमीजी करते रहते हैं। यहां गोली चलने और मारपीट की आशंका बनी रहती है। पुलिस को पता होने के बावजूद कार्रवाई करने से हिचकती है। आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक किसी भी दुकान पर चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है।
कर्नलगंज नगर में आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे प्रशासन का बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। निर्माण और सौंदरीकरण के कार्य को लेकर रेलवे लगातार अपनी जमीनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर रही है, जिसके क्रम में आज रेलवे प्रशासन ने करनैलगंज नगर के सुक्खा पुरवा से लेकर गाड़ी बाजार के वार्डों में रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराया। कच्चे और पक्के मिलकर 110 अवैध अतिक्रमण को रेलवे प्रशासन के द्वारा आज मुक्त कराया गया।
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को सोनौली सीमा का दौरा किया और नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में दोनों देशों के बीच समन्वय बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए रणनीतियां बनाई गईं। एसएसबी डीजी ने बताया कि नेपाल ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया है।
बेटी- बेटा की पिटाई मामले में महिला ने मारपीट, दलित उत्पीड़न मामले में आरोपित पर केस किया है। मामला परसपुर क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित महिला ने लड़के दिवांश व लड़की संगीता की पिटाई मामले में विपक्षी इंद्रपाल सिंह पर आरोप लगाया है। परसपुर थाना एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला मीरा की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध विधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया। और प्रकरण की जाँच शुरू कर दी गयी है।
ग्राम बहुवन मदार माझा में जमीन के हिस्सा बंटवारा मारपीट में दो पक्ष भिड़ गए। पीड़ित सौरभ सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की सुबह शुभम व शिवम ने उसके घर पहुँचकर मारपीट की। और जानमाल की धमकी देते हुए फावड़ा लेकर मारने को दौड़ा। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित जारा गांव में आज शाम एक अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जारा गांव से सटे कब्रिस्तान के पास परवेज नाम के शख्स ने अपनी कार खड़ी करके किसी से मिलने चला गया था। इसी दौरान उसकी कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में रखे पुआल में भी आग लग गई और थोड़ी देर बाद गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
महाराजगंज।चाइना के बाद भारत के बैंगलुरू में मिले एचएमपी वायरस के केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने जनपद वासियों से अपील की है कि एचएमपी वायरस को लेकर सभी लोग भी एलर्ट रहें। बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें।सीएमओ ने कहा कि एचएमपी ( ह्युमन मेटानिमो) एक वायरस है, जो खाॅसी, जुकाम, और गला खराब होने जैसी समस्याएं पैदा करता है। यह सर्दियों और बसंत में फैलता है। यह वायरस फेफड़ों तक पहुंच कर निमोनिया का कारण बन सकता है। इस वायरस के चपेट में आने पर सामान्य सर्दी जैसा महसूस होता है।
महाराजगंज।मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची में जिनके नाम काटे गए हैं और जो मतदाता नए हैं उनको जोड़ने का कार्य कराया जाए।जिससे आने वाले चुनाव में मजबूती मिल सके।