Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209301

कानपुर देहात - खनन विभाग ने अवैद्य तरीके से चल रही पोक लैंड मशीन को किया सीज

Jan 22, 2025 10:35:53
Derapur, Uttar Pradesh

रूरा मार्ग पर सेंगुर नदी के पुल के पास हो रहे खनन की जानकारी पर खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की , टीम के पहुंचने पर खनन कर रहे लोग पोकलैंड मशीन व डंपर छोड़ कर भाग निकले, वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है , पुल के पास कई दिनों से खनन होने की जानकारी पर सोमवार रात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि उनके टीम के साथ पहुंचते ही वहां से कुछ लोग इधर उधर भाग निकले।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 14, 2025 11:51:48
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 14, 2025 11:50:46
Jaipur, Rajasthan:भाया के आगे चारों खाने चित्त भाजपा अंता उपचुनाव में चारों खाने चित्त हो गई पार्टी उम्म्मीदवार मोरपाल सुमन पन्द्रह हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गये, प्रमोद जैन भाया ने इस मुकाबले में इकतरफा जीत दर्ज की. भाजपा के विक्ट्री सिंबल धरे के धरे रह गये, पार्टी के नेताओं के अंता उपचुनाव ने होश उड़ा दिये, बीस हजार से जीत के दावे खोखले साबित हो गये, और प्रमोद जैन भाया ने अंता इकतरफा जीत दर्ज की कांग्रेस मुख्यालय में जीत का शंखनाद हुआ, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर जीत की शुभकामनायें दीं, डोटासरा ने अंता की जनता का आभार जताया, और इस जीत को अगले विधानसभा चुनाव का प्री टैस्ट करार दिया, तो जूली ने इसे भाजपा सरकार की उल्टी गिनती बताया. पूरे मुकाबले में प्रमोद जैन भाया ने पकड़ बरकरार रखी, मांगरोल शीशवाली के दलित मीणा बहुल इलाके से भाया ने शुरूआत में जो बढत बनाई वो आखिर तक बरकरार रही, एक राउंड में नरेश मीणा ने बढत बनाकर सबको चौँकाया, आखिर तक नरेश मीणा नंबर दो पर आने से महज एक सौ अठाईस वोट से दूर रह गये, मोरपाल सुमन को दूसरे स्थान पर आने के लिए पन्द्रह राउंड इंतजार करना पड़ा. न तो बीजेपी का जनबल बनाम धनबल का नारा चला, और न ही अमीर बनाम गरीब की लड़ाई काम आई बाहरी नेताओं के भरोसे जीत की उम्मीद कर रही भाजपा का दांव उल्टा पड़ गया, और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत के दम पर भाया ने पन्द्रह हजार पांच सौ चौरानवे वोटों से धमाकेदार जीत दर्ज की, बीजेपी का न पन्ना प्रमुख फॉर्मूला चला, और न ही बूथ मैनेजमेंट काम आया, पार्टी में जमकर भीतरघात हुआ, जिसकी भनक भी प्रदेश नेतृत्व नहीं लगा पाया, स्थानीय दिग्गज चेहरा दिखाने तक सीमित रहे, और चुनाव के दिन वोट डलवाने के बजाय घर बैठे रहे, अंता के प्रधान से लेकर पूर्व जिला प्रमुख, जिलाध्यक् और पार्टी पदाधिकारियों के बूथों पर भाजपा की करारी हार हुई, नेताओं की आपसी,गुटबाज़ी का तोड़ पार्टी आखिर तक नहीं निकाल पाई, जबकि कांग्रेस भाया को जिताने के लिए आखिर तक एकजुट नजर आई, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अशोक गहलोत सचिन पायलट प्रहलाद गुंजल अशोक चांदना ने आखिर तक भाया की जीत के लिए पूरी ताकत झौंके रखी भाया पर जितने भी आरोप लगे, उसे पार्टी ने सहानुभूति में तब्दील कर लिया, जीत के बाद कांग्रेस नेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे, प्रहलाद गुंजल वरिष्ठ नेता कांग्रेस, गोविंद डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष. बहरहाल, कांग्रेस को मिली ये जीत बिहार में मिली करारी हार से प्रदेश में उबरने में मदद करेगी, साथ ही अगले साल होने वाले नगरीय निकाय और पंचायतीराज के चुनाव में पार्टी को भाजपा का मुकाबला करने के लिए प्रेरित करेगी, गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में मिली चमत्कारिक जीत ने कांग्रेसी खेमे को उत्साह से लबरेज कर दिया है, जाहिर है गुटों में बंटी पार्टी के लिए बिहार और अंता एक ही संदेश दिया है एकजुट रहोगे तो जीतोगे, नहीं तो बिखर जाओगे, शायद आने वाले दिनों में कांग्रेस इससे सीख लेती नजर आये.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 14, 2025 11:49:58
0
comment0
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Nov 14, 2025 11:49:21
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 14, 2025 11:49:05
Noida, Uttar Pradesh:केंद्रीयमंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की भव्य और अभूतपूर्व विजय ने बिहार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के चुनावी इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिख दिया है। यह विकास की राजनीति की एक ऐतिहासिक जीत है। इस बार के चुनावों में एनडीए को मिलने वाला तीन चौथाई बहुमत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता तथा सुशासन और विकास की राजनीति में जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है। प्रधानमंत्रीजी को इस महाविजय की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। बिहार की जनता ने जो ऐतिहासिक जनादेश एनडीए को दिया है, उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूँ। यह जनादेश हमें और अधिक निष्ठा, सेवा-भाव और दृढ़ संकल्प के साथ बिहार की सेवा करने की प्रेरणा देता है। एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी के अनुभवी नेतृत्व और उनकी प्रशासनिक दक्षता का भी पूरा योगदान है। इस जीत पर मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ, जिन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से इस बड़ी जीत को हासिल किया है। इस जीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री JPNadda, उपमुख्यमंत्री श्री samrat4bjp, श्री VijayKrSinhaBih और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री DilipJaiswalBJP को भी बधाई!
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top