Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209301

कानपुर देहात - खनन विभाग ने अवैद्य तरीके से चल रही पोक लैंड मशीन को किया सीज

Jan 22, 2025 10:35:53
Derapur, Uttar Pradesh

रूरा मार्ग पर सेंगुर नदी के पुल के पास हो रहे खनन की जानकारी पर खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की , टीम के पहुंचने पर खनन कर रहे लोग पोकलैंड मशीन व डंपर छोड़ कर भाग निकले, वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है , पुल के पास कई दिनों से खनन होने की जानकारी पर सोमवार रात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि उनके टीम के साथ पहुंचते ही वहां से कुछ लोग इधर उधर भाग निकले।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 13:20:27
Noida, Uttar Pradesh:अलवर रूस में पढ़ाई कर रहे अलवर के अजीत चौधरी की दर्दनाक मौत, 22 दिन बाद मिला शव , भारत लाया जाएगा शव अलवर जिले के कफनवाड़ा गांव निवासी रूपसिंह चौधरी का बेटा अजीत चौधरी रूस के ऊफा शहर स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। वर्ष 2023 में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला अजीत तीसरे वर्ष का छात्र था। 19 अक्टूबर को वह अचानक लापता हो गया। अगले दिन कॉलेज कैंपस से कुछ दूरी पर नदी किनारे उसके कपड़े मिले, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया。 अजीत के लापता होने के बाद से ही घर में मातम का माहौल है। मां और भाभी रातभर बेटे की याद में रोती रहती हैं। 22 दिनों से घर में खाना नहीं बना, पड़ोसी ही भोजन भेजते हैं, लेकिन दुख से भरा परिवार एक निवाला भी नहीं खा पा रहा। अजीत के चाचा राधेश्याम चौधरी ने कहा कि “हर दिन उम्मीद थी कि बेटा जिंदा मिलेगा, लेकिन अब सब खत्म हो गया।” पोस्टमॉर्टम में देरी से बढ़ा दुख लगातार तलाशी अभियान के बाद 6 नवंबर को नदी के बांध में अजीत का शव बरामद हुआ। पहचान विश्वविद्यालय के अन्य भारतीय छात्रों ने की। अब शव रूस से भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम और दस्तावेजी कार्यवाही में देरी से परिवार का दर्द और गहरा गया है। मां और बहन लगातार बेटे को अंतिम बार देखने की गुहार लगा रही हैं。 भारतीय दूतावास पर सवाल, परिजनों ने जताई नाराज़गी परिजनों का कहना है कि रूस में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी शव लाने की प्रक्रिया पर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे। परिवार ने नॉर्थ अमेरिका राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भंडारी को कानूनी रूप से अधिकृत किया है कि वे अजीत का शव भारत लाने में मदद करें。 प्रेम भंडारी ने बताया कि इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड से लगभग 6 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश की जा रही है, ताकि शव को भारत लाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी वजह से फंड मंजूर नहीं होता, तो एसोसिएशन खुद खर्च उठाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्ड करवाई जाएगी, ताकि किसी तरह का संदेह न रहे।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 10, 2025 13:20:12
Raipur, Chhattisgarh:कल अहमदाबाद में होगा ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम. टेक्सटाइल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश के अवसरों की होगी प्रस्तुति. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसमें शामिल होने गुजरात पहुंच चुके हैं. आज उन्होंने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है. छत्तीसगढ़ उद्योग और वाणिज्य विभाग इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजित कर रही है. राज्य सरकार इस दौरान प्रमुख निवेशकों को “इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर” भी देगी, जिससे परियोजना स्वीकृति और औद्योगिक सहयोग की प्रक्रियाओं को जल्द और सुगम बनाया जा सके. इससे पहले छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के आयोजन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में हो चुके हैं. सरकार के मुताबिक इन कार्यक्रमों के जरिए दस महीनों में 7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 10, 2025 13:20:01
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 10, 2025 13:19:29
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 10, 2025 13:19:00
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 10, 2025 13:18:49
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 10, 2025 13:18:37
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 10, 2025 13:17:50
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 7 वर्षीय बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी, पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग से बच्चे को चलने लायक बनाया गया, एड़ी में गंभीर घाव, हड्डी खराब होने की स्थिति में बच्चा अम्प्यूटेशन के खतरे से बचा, डॉ. अजयपाल चौधरी की टीम ने बिना किसी शुल्क के किया जीवन बदलने वाला ऑपरेशन, अब बीकानेर में ही उपलब्ध है उन्नत प्लास्टिक सर्जरी सुविधाएं, बाहरी शहर जाने की जरूरत नहीं, प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने टीम को सफल सर्जरी पर दी बधाई. बीकानेर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है जहाँ मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ने एक परिवार की चिंता और एक बच्चे का भविष्य दोनों बचा लिया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में 7 साल के बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी पूरी तरह निःशुल्क की गई… और ये सर्जरी इतनी महत्वपूर्ण थी कि अगर समय पर इलाज नहीं होता تو बच्चे का पैर काटना तक पड़ सकता था बताया जा रहा है कि बच्चा करीब एक माह पहले एड़ी में गंभीर चोट के साथ पीबीएम पहुंचा था। जांच में डॉक्टरों ने पाया कि एड़ी की हड्डी के ऊपर का पूरा मांस नष्ट हो चुका है और हड्डी खराब होने के करीब थी। हालात इतने गंभीर थे कि पैरों के कट जाने का खतरा वास्तविक था। ऐसे में प्लास्टिक सर्जन डॉ. अजयपाल चौधरी की टीम ने तुरंत निर्णय लेते हुए रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग का बड़ा ऑपरेशन किया… और खास बात यह कि पूरा उपचार मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत बिना किसी खर्च के किया गया सर्जरी सफल रही और बच्चा अब धीरे-धीरे कदमों पर खड़ा होना शुरू कर चुका है। यह केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए उम्मीद है जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े मेडिकल खर्चों से डरते हैं राज्य सरकार द्वारा बीकानेर में प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति का असर अब पूरे संभाग में दिखने लगा है। पहले जिन मरीजों को जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था अब वही इलाज बीकानेर में उपलब्ध है सर्जरी में एनेस्थीसिया और ओटी स्टाफ की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार और अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी ने टीम को इस जटिल ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी है.
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 10, 2025 13:17:20
Shamli, Uttar Pradesh:शामली। शामली सिटी के बीवी इंटर कॉलेज पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने फीस को लेकर जमकर हंगाम किया है। छात्र धरना देने लगे हैं। छात्र नेताओं का आरोप है कि किसी भी छात्र को फीस की रसीद नहीं दी जाती और फीस को बढ़ाया जा रहा है, उनके अनुसार मानक के अनुसार फीस बढ़ाई जा रही है। प्रिंसिपल ने शासनादेश अनुसार फीस लेने और संविदा पर रखने वाले कर्मचारियों और टीचर्स की तन्खा का हवाला दिया है। आपको बता दे कि कॉलेज के गेट पर हंगामा कर रहे हैं यह शामली सिटी के बीवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं जिन्होंने फीस बढ़ाने और फीस की रसीद ना देने की शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों को की, उन्होंने आज धरना देते हुए स्कूल प्रशासन पर छात्रों के साथ अभिभावकों के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों का कहना है कि जब हम लोग छात्रों की बढ़ती हुई फीस के मामले में प्रिंसिपल सर से मिले तो उन्होंने हमारे साथ चपरासी और दो अन्य टीचरों की मदद से बाहर निकलवा दिया, जबकि आज तक किसी भी छात्र को कोई रसीद नहीं दी गई है और उनके अनुसार फीस बढ़ा दी जाती है। सरकार की संस्थान होने के बावजूद भी प्राइवेट स्कूलों के जैसे फीस ली जा रही है। उनका कहना है कि जब तक छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक धरना नहीं उठेगा।हालांकि गेट पर चल रहे धरने के दौरान छात्रों के जाने में काफी दिक्कतें हो रही थीं। बाइट … छात्र नेता बाइट … छात्र नेता इस मामले में स्कूल-कॉलेज प्रधानाचार्य का कहना है कि यहां छात्र-छात्राओं को फीस की रसीद दी जाती है, अगर छात्र रसीद लेना चाहता है तो वह ले सकता है। क्लास टीचर को फीस के लिए बुलाया गया है, वहीं फीस बढ़ोतरी के मामले में प्रधानाचार्य का कहना है कि डीएम का एक सरकुलर आ जाता है और तब फीस बढ़ाकर ली जाती है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 13:17:03
Mathura, Uttar Pradesh:क्रिकेटर इशांत शर्मा ने बरसाना की श्री माताजी गौशाला में किए गौ दर्शन, ब्रजशरण बाबा जी से लिया आशीर्वाद (मथुरा)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी धार्मिक आस्था और विनम्रता का परिचय देते हुए ब्रजधाम की यात्रा की। इस दौरान, वह बरसाना स्थित श्री माताजी गौशाला पहुँचे, जहाँ उन्होंने हजारों गौमाताओं का दर्शन और पूजन कर उनकी सेवा की। विश्व की सबसे बड़ी गौशालाओं में से एक, श्री माताजी गौशाला, परम पूज्य पद्म श्री संत रमेश बाबाजी महाराज (जिन्हें ब्रजशरण बाबा जी के नाम से भी जाना जाता है) के संरक्षण में संचालित होती है। इशांत शर्मा ने गौशाला पहुँचकर सबसे पहले पूज्य ब्रजशरण बाबा जी के चरणों में नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा जी ने इशांत शर्मा को गौ सेवा के महत्व और भारतीय संस्कृति में गौमाता के स्थान के बारे में बताया। इशांत शर्मा ने गौमाताओं को चारा खिलाया और गौशाला की विशाल व्यवस्थाओं को देखकर उनकी सराहना की। गौशाला में 60,000 से अधिक गोवंश का संरक्षण किया जाता है, जिनमें अधिकांश वो गौमाएँ हैं जिन्हें कसाईखानों से बचाया गया है या किसानों द्वारा छोड़ दिया गया था। क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए पहचाने जाने वाले इशांत शर्मा का यह शांत और भक्तिपूर्ण रूप देखकर गौशाला में उपस्थित सभी भक्तगण और सेवादार अभिभूत हो गए। उनकी यह यात्रा न केवल उनकी निजी आस्था को दर्शाती है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि किस प्रकार व्यस्त जीवन के बावजूद धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समय निकाला जा सकता है। गौशाला प्रबंधन ने बताया कि इशांत शर्मा ने गौ सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग भी दिया और ब्रजशरण बाबा जी के आशीर्वाद के साथ यहाँ से प्रस्थान किया। उनकी यह विनम्रता और गौमाता के प्रति श्रद्धा भक्तों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top