Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209301

कानपुर देहात - खनन विभाग ने अवैद्य तरीके से चल रही पोक लैंड मशीन को किया सीज

Jan 22, 2025 10:35:53
Derapur, Uttar Pradesh

रूरा मार्ग पर सेंगुर नदी के पुल के पास हो रहे खनन की जानकारी पर खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की , टीम के पहुंचने पर खनन कर रहे लोग पोकलैंड मशीन व डंपर छोड़ कर भाग निकले, वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है , पुल के पास कई दिनों से खनन होने की जानकारी पर सोमवार रात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि उनके टीम के साथ पहुंचते ही वहां से कुछ लोग इधर उधर भाग निकले।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 19, 2025 05:30:28
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, शहर में जगह-जगह पटाखों की दुकाने सज गईं हैं. वहीं साकची के आम बगान मैदान में भी पटाखों की दुकाने सज गईं हैं. लोग अपने अपने परिवार के साथ यहां पहुंच कर पटाखे की खरीदारी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिवाली का पूरा एक वर्ष इंतजार रहता है, कब दीपावली आए और वे अपने परिवार के साथ दीपोत्सव मनाएं. लोगों ने कहा कि 14 वर्ष के बाद भगवान राम वनवास से वापस अपने घर अयोध्या पहुंचे, जिसकी खुशी में यह दीपोत्सव का पर्व मनाया जाता है. सनातन धर्म में दीपोत्सव का काफी महत्व है, जिसको देखते हुए दीपावली मनाई जाती है. वहीं दुकानदारों द्वारा बच्चों का ख्याल रखते हुए इको फ्रेंडली पटाखों की बिक्री ज्यादा है, दुकानदारों ने सुरक्षा का भी इंतजाम किया है ताकि किसी भी परिस्थिति में लोगों को हानि नहीं हो. इसके बारे में फायर इंस्ट्रूमेंट लगाया गया है。
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 19, 2025 05:30:16
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगन्नाथडीह - मिर्जागंज सब्जी मंडी में सब्जी खरीद - बिक्री के दौरान लगे जाम को लेकर दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी. मामला इस कदर बढ़ गया की दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और गाली - गलौज से मामला शुरू हुआ ओर फिर दोनों तरफ से लाठी - डांटे ओर ईंट - पत्थर चलने लगे. इस दौरान दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. कुछ देर के लिए सब्जी मंडी रणभूमि में तब्दील हो गया. खूनी संघर्ष देखकर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में जमुआ थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया और दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है और इस दौरान जमुआ - देवघर मुख्यमार्ग घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस की टीम ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा - बुझा कर मामला शांत कराया ओर जाम हटाया. फिलहाल घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 19, 2025 05:18:33
Banswara Rural, Rajasthan:जिला बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा शव मिला: शनिवार रात, उंडावेरा के पास सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति पाया गया। राहगीरों ने सूचना दी, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर उसका फोटो खींचकर पुलिस कंट्रोल रूम में भेजा गया ताकि पहचान हो सके। देर रात शव को MG अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया। पुलिस मौतकेयानीक in (Note: The line above should be considered as a single cleaned narrative. If your system requires a single newline-separated paragraph, please replace with a continuous paragraph: "जिला बांसवाड़ा, विधानसभा- बांसवाड़ा, लोकेशन - बांसवाड़ा. शनिवार रात उंडावेरा के पास सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति पाया गया. राहगीरों ने सूचना दी, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव कब्जे में लेकर फोटो खींचकर पुलिस कंट्रोल रूम भेजा गया ताकि पहचान हो सके. देर रात शव MG अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है.")
3
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 19, 2025 05:18:03
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा में तिलकायत श्री की आज्ञा और श्री विशाल बावा के निर्देशन में अन्नकूट महोत्सव की भट्टी पूजा के साथ ही अन्नकूट सामग्री सिद्ध करने की सेवा का शुभारंभ..... राजसमंद。 प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में प्रभु के दीपावली के प्रतिनिधि श्रृंगार धराने के अवसर पर श्रीजी प्रभु के मुखिया इंद्रवदन गिरनारा एवं लाडले लाल प्रभु के मुखिया रजनीकांत सanchiheer, घनश्याम सanchiheer, अन्नकूट रसोई के मुखिया प्रवीण सanchiheer, और अन्नकूट के सेवकों द्वारा अन्नकूट रसोई में भट्टी पूजन कर प्रभु के अन्नकूट महोत्सव की सामग्री सिद्ध करने की सेवा का शुभारंभ किया गया。 जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 19, 2025 05:17:52
Sidhi, Madhya Pradesh:रीवा-सीधी राष्ट्रीय मार्ग पर आज की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब सोनवर्षा टोल प्लाजा के समीप एक आयल टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सीधी भेजा गया। यातायात प्रभावित हादसे के चलते रीवा-सीधी राष्ट्रीय मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कुछ वाहन वैकल्पिक मार्गों से निकले, लेकिन यातायात अभी भी प्रभावित है। प्रशासन की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और सड़क से टैंकर हटाने और यातायात बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है, पूरा मामला जमोड़ी थाना अंतर्गत सोनवर्षा गांव NH 39 का मामला बताए जा रहा है
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 19, 2025 05:17:43
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 19, 2025 05:17:21
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदयालगंज गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां देर रात 12 बजे शराब के नशे में धुत होकर छोटे भाई जगन चौहान ने बड़े भाई 29 वर्षीय अलगू चौहान के सिर पर लकड़ी के मोटे डंडे से वार करके हत्या कर दी है। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले छोटे भाई जगन चौहान और मृतक बड़े भाई अलगू चौहान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई है। लेकिन घर पर परिवार के कोई अन्य सदस्य मौजूद न होने के कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। फिर छोटे भाई जगन चौहान ने अपने बड़े भाई के सिर पर लकड़ी के मोटे डंडे से वार करके हत्या कर दी। रास्ता जा रहे ग्राम प्रधान को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उनके द्वारा कटरा कुटी पर कथा सुनने गई माँ अंदेशा कुमारी को सूचना दी गई। मां जब मौके पर पहुंची तो मृत अवस्था में 29 वर्षीय अलगू चौहान पड़े हुए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा नवाबगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गई है। सुबह पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा मृतक अलगू चौहान के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मां अंदेशा कुमारी के तहरीर पर छोटे भाई जगन चौहान के खिलाफ नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले को लेकर के जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही साथ जगन चौहान की गिरफ्तारी को लेकर के कई पुलिस टीम लगाई गई है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी जगन चौहान फरार चल रहा है। मृतक अलगू चौहान की 3 साल पहले शादी हुई थी और शादी होने की 1 साल बाद ही पत्नी छोड़कर की शराब अधिक पीने के कारण चली गई थी।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 19, 2025 05:17:07
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में अघोरी बाबा की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। बाबा गांव के बाहर अपनी पत्नी के साथ कमरा बनाकर रहते थे। अघोरी बाबा मोहननाथ के नाम से प्रसिद्ध बाबा तंत्र मंत्र का काम करते थे। पुलिस ने नामज़द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सलोन थाना इलाके के मूर्तज़ानगर गांव का है। यहाँ गांव के बाहर अघोरी बाबा मोहन नाथ अपनी पत्नी द्रौपदी बंगाली के साथ रहते थे। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बाबा की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने द्रौपदी बंगाली पर भी हमला किया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि बाबा और उसकी पत्नी के जानने वाले सुखदेव और संजय बंगाली के बीच तंत्र मंत्र के मामले में विवाद हुआ था। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहाँ मिठाई का कारोबार करते हैं। पुलिस ने मृतक बाबा की पत्नी द्रौपदी बंगाली से मिली तहरीर के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top