Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akshay Kumar
Kanpur Dehat209301

डेरापुर तहसील में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे से संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी भूमिका यादव की अध्यक्षता में शुरू हुआ।

Akshay KumarAkshay KumarJun 21, 2025 12:01:22
Derapur, Uttar Pradesh:
डेरापुरतहसील में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे से संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी भूमिका यादव की अध्यक्षता में शुरू हुआ। जिसमें 2 बजे तक कुल 122 शिकायतें प्राप्त हुई।सभी शिकायतों को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
1
comment0
Report
Kanpur Dehat209301

UP News: तहसील दिवस: फरियादियों की समस्याएं सुनीं गईं

Akshay KumarAkshay KumarJun 09, 2025 09:22:59
Derapur, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात। डेरापुर तहसील में आज तहसील दिवस का हुआ आयोजन उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं। और दिए निर्देश वही बताते चले कि आज बकरीद की छुट्टी की वजह से सोमवार को तहसील दिवस का हुआ आयोजन। जिसके आए हुए हर फरियादियों की फरियाद को उपजिलाधिकारी डेरापुर भूमिका यादव ने शिकायतों को सुना। जिसको लेकर कहा गया कि अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाकर राजस्व की समस्याएं मौके पर जाकर तुरंत निस्तारित करे।और रिपोर्ट प्रेषित करे जिससे लोगों का निस्तारण हो सके।
1
comment0
Report
Kanpur Dehat209301

Kanpur Dehat - देर रात लापता महिला का शव खेत में मिला, गांव में मचा हड़कंप

Akshay KumarAkshay KumarMay 04, 2025 14:19:54
Derapur, Uttar Pradesh:

डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव में देर रात घर से अचानक लापता हुई महिला का शव गांव बाहर खेतों पर पड़ा मिला। मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के बड़े पुत्र सर्वेश की 18 मई को शादी होनी है ।फरीदपुर निटर्रा गांव निवासी दशरथ ने बताया कि शनिवार देर रात उसकी पत्नी ममता उम्र करीब 48 वर्ष खाना बनाने के बाद खाकर रात करीब 12 बजे अचानक लापता हो गई। रविवार सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर रामकुमार के खेत पर उसका पड़ा मिला है।

0
comment0
Report
Kanpur Dehat209301

Kanpur Dehat - डेरापुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायतें

Akshay KumarAkshay KumarMay 03, 2025 08:50:20
Derapur, Uttar Pradesh:

डेरापुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने सुनी जन शिकायतें। वहीं आकारू गांव निवाशी राजेंद्र सिंह ने प्राथना पत्र देते हुए बताया कि मेरी उम्र 90वर्ष हो गई। किसी कारणवश मेरी पेंशिल रुक गई है। मैं बहुत परेशान हुं ।वहीं तत्काल जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण विभाग को बोला और तुरंत करवाई के आदेश दिए। 

1
comment0
Report
Advertisement
Kanpur Dehat209301

Kanpur Dehat - डेरापुर पुलिस ने 90 वर्षीय वारंटी को किया गिरफ्तार

Akshay KumarAkshay KumarMay 01, 2025 09:58:58
Derapur, Uttar Pradesh:

थाना डेरापुर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1 कृष्ण कुमार उर्फ छुट्टन पुत्र रघुवर दयाल उम्र करीब 90 वर्ष निवासी ग्राम चिलौली थाना रूरा जनपद कानपुर देहात संबंधित एसटी नं0 भादवि थाना डेरापुर बनाम रामप्रताप आदि माननीय न्यायालय एडीजे चतुर्थ कानपुर देहात 2.रवीन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रोशनलाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम भटौली थाना रूरा जनपद कानपुर देहात संबंधित मू0नं0 भादवि थाना डेरापुर बनाम रवीन्द्र आदि ता0पेशी 2/5/25 माननीय न्यायालय एसीजेएम तृतीय कानपुर देहात को समय करीब 09.50 बजे उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top