डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव में देर रात घर से अचानक लापता हुई महिला का शव गांव बाहर खेतों पर पड़ा मिला। मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के बड़े पुत्र सर्वेश की 18 मई को शादी होनी है ।फरीदपुर निटर्रा गांव निवासी दशरथ ने बताया कि शनिवार देर रात उसकी पत्नी ममता उम्र करीब 48 वर्ष खाना बनाने के बाद खाकर रात करीब 12 बजे अचानक लापता हो गई। रविवार सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर रामकुमार के खेत पर उसका पड़ा मिला है।