
डेरापुर तहसील में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे से संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी भूमिका यादव की अध्यक्षता में शुरू हुआ।
UP News: तहसील दिवस: फरियादियों की समस्याएं सुनीं गईं
Kanpur Dehat - देर रात लापता महिला का शव खेत में मिला, गांव में मचा हड़कंप
डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव में देर रात घर से अचानक लापता हुई महिला का शव गांव बाहर खेतों पर पड़ा मिला। मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के बड़े पुत्र सर्वेश की 18 मई को शादी होनी है ।फरीदपुर निटर्रा गांव निवासी दशरथ ने बताया कि शनिवार देर रात उसकी पत्नी ममता उम्र करीब 48 वर्ष खाना बनाने के बाद खाकर रात करीब 12 बजे अचानक लापता हो गई। रविवार सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर रामकुमार के खेत पर उसका पड़ा मिला है।
Kanpur Dehat - डेरापुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायतें
डेरापुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने सुनी जन शिकायतें। वहीं आकारू गांव निवाशी राजेंद्र सिंह ने प्राथना पत्र देते हुए बताया कि मेरी उम्र 90वर्ष हो गई। किसी कारणवश मेरी पेंशिल रुक गई है। मैं बहुत परेशान हुं ।वहीं तत्काल जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण विभाग को बोला और तुरंत करवाई के आदेश दिए।
Kanpur Dehat - डेरापुर पुलिस ने 90 वर्षीय वारंटी को किया गिरफ्तार
थाना डेरापुर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1 कृष्ण कुमार उर्फ छुट्टन पुत्र रघुवर दयाल उम्र करीब 90 वर्ष निवासी ग्राम चिलौली थाना रूरा जनपद कानपुर देहात संबंधित एसटी नं0 भादवि थाना डेरापुर बनाम रामप्रताप आदि माननीय न्यायालय एडीजे चतुर्थ कानपुर देहात 2.रवीन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रोशनलाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम भटौली थाना रूरा जनपद कानपुर देहात संबंधित मू0नं0 भादवि थाना डेरापुर बनाम रवीन्द्र आदि ता0पेशी 2/5/25 माननीय न्यायालय एसीजेएम तृतीय कानपुर देहात को समय करीब 09.50 बजे उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।