
कानपुर देहातः डेरापुर क्षेत्र के प्रौंख के पास तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, घायल
डेरापुर क्षेत्र के प्रौंख के पास तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको नजदीक सीएससी डेरापुर लाया गया। जहां डॉक्टर तरुण गोयल ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल असलम निवासी सिकंदरा गांधी नगर जो भैंस का व्यापार करते थे। आज श्वेत में खरीदारी करने गए थे। तभी रास्ते में मंगलपुर की तरफ से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kanpur Dehat - गांव के ही व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ की मारपीट
डेरापुर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति पर आरोप है कि उसने गांव की महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने के साथ मारपीट भी की और खुद फरार हो गया है. वहीं घायल महिला का उपचार चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक डेरापुर थाना क्षेत्र के एक महिला ने बताया कि उसकी ननद अपने घर के पास बंधी गाय को देखने गई थी. तभी गांव का शैलेश वहां शराब के नशे में पहुंचा और महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने जब बचने का प्रयास किया तो महिला की आंख में बार करने के साथ पीट कर घायल कर दिया. जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपी परिजनों की चुंगल से फरार हो गया. घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई।
Kanpur Dehat: बिजली चोरों का बड़ा कारनामा, 110 गांवों की बिजली गुल
अज्ञात चोरों ने फिरोजापुर गांव के पास 33 हजार वोल्ट की लाइन के तार चोरी कर लिए। 12 खंभे तोड़कर गिरा दिए और 16 खंभों के तार काट लिए। घटना रात 11:45 बजे की है, जब लाइट तीन बार ट्रिप हुई और फिर आना बंद हो गई। राहगीरों ने जेई तापस रंजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जेई ने पाया कि 16 खंभों के तार गायब और 4 खंभे टूटे पड़े थे। इस मामले में बारा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की गई है।
Kanpur dehat - खाद्य सुरक्षा विभाग ने परचून और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र की परचून और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. टीम ने छेना, पेड़ा, बेसन, लड्डू, चटनी और जीरे के नमूने एकत्र किए, अभियान के दौरान अधिकारी ने दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने का निर्देश दिया. साथ ही फूड सेफ्टी की मोबाइल वैन के माध्यम से स्थानीय लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान करने का तरीका भी समझाया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur Dehat: अंबेडकर प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों और भीम आर्मी ने जताया विरोध
कानपुर देहात के डेरापुर कोतवाली क्षेत्र के ललपुरवा गांव स्थित अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा संदिग्ध परिस्थितियों में खंडित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना से नाराज भीम आर्मी पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए नई प्रतिमा लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थिति को संभालने के लिए थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह और नायब तहसीलदार जितेंद्र द्विवेदी प्रदर्शनकारियों से लगातार वार्ता कर रहे हैं।
Kanpur Dehat -गणतंत्र दिवस के मौके कर देश भक्ति की जगह बुंदेली गाने पर छात्रा का डांस करते हुए वीडियो वायरल
क्षेत्र के उलरापुर प्राथमिक विद्यालय गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति की जगह बुंदेली गाने पर छात्रा का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक डेरापुर के उलरापुर प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम था. इसमें देशभक्ति गीत बजने चाहिए और उस पर ही कार्यक्रम होने चाहिए लेकिन यहां पर एक बुंदेली गाना बजाया गया. जिस पर एक छात्रा नृत्य करती है और बाकी बच्चे व प्रधानाचार्य महेश बाबू सहित अन्य शिक्षक वहां मौजूद रहे. जिसका वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया जो मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों ने गाने पर प्रतिक्रिया दी है. मामले में शुक्रवार को बीईओ चंद्रजीत सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया।
Kanpur Dehat - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस
तहसील में आज जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस. कुल 123 शिकायतें आई. जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया.वहीं जिलाधिकारी ने आए हुए हर फरियादी की शिकायतें सुनी और कहा कि आने वाले हर फरियादी की शिकायत गंभीरतापूर्वक से सुनी जाए. उन्होंने कहा कि जानवरों की बीमारी अधिक फैल रही है. जिसमें डॉक्टर मौके पर जाकर उनका इलाज करे. मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Kanpur dehat- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन
Kanpur dehat- ग्रामीणों ने गांव के राशन कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप
डेरापुरतहसील क्षेत्र के परौंख गांव के ही ग्रामीणों ने गांव के राशन कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी,घटतौली सहित अन्य आरोपों के तहस शिकायत की थी।जिसपर जांच की पुष्टि होने पर राशन वितरण की दुकान पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार बीते सोमवार को परौंख गांव में ग्राम प्रधान संग्राम सिंह सहित मोहम्मद यूनुस, इकबाल, अजय सिंह,रईस, मेहरुन्निसा, बसंती, मीना देवी, आरती सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गांव के राशन कोटेदार प्रमोद पर राशन वितरण के करीब 10 दिन पहले अंगूठा लगवा लेना, साथ ही पत्थर के बाँटो का प्रयोग कर घाटतौली करने व प्रत्येक सदस्य को एक से डेढ़ किलो कम गल्ला देने का आरोप लगाया।
Kanpur Dehat- पूर्व सैनिक पिता व सौतेले भाई की डंडे से पीटकर हत्या
डेरापुर थाना पुलिस ने पूर्व सैनिक पिता व सौतेले भाई की डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले के आरोपी को मुंगीसापुर हाईवे के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी। बताते चलें कि बीते 19 जनवरी को डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव निवासी पूर्व सैनिक सिद्धनाथ की उनके पहली पत्नी रानी देवी के पुत्र बॉबी उर्फ पुष्पराज ने पिता व दूसरी पत्नी नन्हीं के पुत्र अमित उर्फ बीरू की संपत्ति के विवाद के चलते बेडामऊ गांव में छटी कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद की रंजिश मानकर पिटाई कर दी जिससे घायल पिता को जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा सौतेले भाई अमित ने उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया .
Kanpur-कस्बे में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर छात्र-छात्राओं ने विशाल रैली निकाली
डेरापुर नगर पंचायत स्थित सुभाष क्रांति पथ संस्कृत इंटर कॉलेज के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गाजे बाजे के साथ हाथ मे नेता जी का पोस्टर लेकर धूमधाम से विशाल रैली निकाली।जिसमें पुलिस प्रशासन की मौजूदगी व इंटर कॉलेज के शिक्षकों को के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत पथ संचलन किया।
कानपुर देहात - खनन विभाग ने अवैद्य तरीके से चल रही पोक लैंड मशीन को किया सीज
रूरा मार्ग पर सेंगुर नदी के पुल के पास हो रहे खनन की जानकारी पर खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की , टीम के पहुंचने पर खनन कर रहे लोग पोकलैंड मशीन व डंपर छोड़ कर भाग निकले, वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है , पुल के पास कई दिनों से खनन होने की जानकारी पर सोमवार रात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि उनके टीम के साथ पहुंचते ही वहां से कुछ लोग इधर उधर भाग निकले।
Kanpur dehat - डेरापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास घने कोहरे की आड़ में हो रहा अवैध खनन
थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रात के घने कोहरे की आड़ में हो रहा अवैद्य खनन. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब रात 10 बजे के बाद ट्रैक्टरों की लाइन लग जाती है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
Kanpur dehat - पुरानी रंजिश में चले लाठी -डंडे, दो युवक हुए घायल
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुर्रा गांव निवाशी नौशाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अपनी पत्नी के साथ घर पर था। तभी रज्जन, शहीद अरमान अली व एहसान अली ने एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते हुए मेरे साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करने लगे, मुझे बचाने आए छोटे भाई दिलशाद को भी बेरहमी से पीटा, वहीं डेरापुर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की।