
Kanpur dehat - शॉर्ट सर्किट से लोडर में लगी आग
कानपुर देहात, थाना क्षेत्र डुबकी गांव के सामने औरैया से अकबरपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़े लोडर में लगी आग. पूरा मामला डुबकी गांव के सामने का है, जहां औरैया से चकरपुर मंडी फल लेने जा रहा था. वहीं शॉर्ट सर्किट से लोडर में आग लग गई. राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई. जिससे मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं लोडर चालक और परिचालक मौके पर बचाई जान, वहीं डेरापुर इंस्पेक्टर ने बताया कि कोई जन हानि नहीं हुई है।
Kanpur Dehat - तहसील दिवस के अवसर पर की गई जनसुनवाई
डेरापुर तहसील में आज एडीएम दुष्यंत मौर्या की उप जिलाधिकारी भूमिका यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ.इस मौके पर जनसुनवाई की गई जिसमें ज्यादा शिकायतें आवास को लेकर आई. जिनमें कई अनियमिताएं मिली। वहीं गांव कुढ़ावल निवाशी रेखा शर्मा ने प्राथना पत्र दिया और बताया कि मेरा आवाश पात्रता श्रेणी में आया था लेकिन किसी कारण वश मेरा नाम काट दिया गया. एडीएम ने इस शिकायत को लेकर कहा है कि इसकी नियमानुसार जांच कर जांच प्रस्तुत करें।
Kanpur Dehat - एडीओ पंचायत ने सफाईकर्मियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए
डेरापुर ब्लॉक में एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाह ने सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संचारी रोग अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी सफाईकर्मियों को समय पर और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य की निगरानी के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें सभी सफाई कर्मचारी गांव गांव जाकर नाली की सफाई करवाए जिससे बीमारी नहीं होगी। जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया गया और कहा गया कि सफाई करते हुए फोटो सभी लोग ग्रुप में डाले।
Kanpur Dehat - सलेमपुर में मालती किन्नर की याद में विशाल भंडारा
डेरापुर तहसील क्षेत्र के सलेमपुर गांव में स्मृतिशेष गुरु मालती किन्नर जिनकी मृत्यु हो गई थी. वहीं मालती किन्नर की याद में स्मृति द्वार पर विशाल भंडारा का सलेमपुर गांव में आयोजन किया गया है और वहीं काफी संख्या में आसपास के क्षेत्र के पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. व्यवस्थापक मोनिका किन्नर ने बताया कि 8 अप्रैल को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा. रघुबीर फौजी, अजित कुमार, रागिनी किन्नर, रेखा किन्नर, चंचल किन्नर, हिना किन्नर आदि लोग रहे।
Kanpur Dehat - भाजपा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया
भाजपा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया। जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कानपुर देहात में कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क चलाया जा रहा है। वहीं घर-घर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिसमें कई एक पदों पर काम कर चुके जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अखिलेश कुमार सिंह ने विधानसभा सिकंदरा के सरकौडा, बिसोहा (सरदारपुर) और नोनारी में मंडल महामंत्री अरुण भदौरिया, आदि।
Kanpur dehat - रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा की नवाज हुई संपन्न
डेरापुर में आज रसधान तिराहे के पास रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा की नमाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हुई. इस दौरान तपती धूप के बीच नवाज़ियों ने मुल्क और कौम की तरक्की को दुआ की. शुक्रवार सुबह से ही डेरापुर की मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज के लिए रोजोदारों का आना शुरू हो गया था, जैसे-जैसे दोपहर होती गई वैसे-वैसे मस्जिद में नामजियों की भीड़ बढ़ती गई और नवाज सकुसल संपन्न हुआ. इस दौरान डेरापुर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ व्यवस्था को देखते रहे।
Kanpur dehat - नवरात्रि व रमजान ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
देवेंद्र कुमार इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में डेरापुर थाना क्षेत्र में नवरात्रि व रमजान ईद को लेकर बैठक हुई संपन्न. वहीं इंस्पेक्टर ने कहा कि त्यौहार हर खुशी के साथ मनाए, त्योहारों पर कोई समस्या आने नहीं दी जाएगी. वहीं त्यौहार शांति के साथ मनाए अगर अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो तुरंत सूचना करे, उसमें पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. अगर इस त्यौहार में किसी ने व्यवस्था खराब की तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur Dehat: संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, सफाई और जागरूकता पर जोर
डेरापुर ब्लॉक के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को शपथ समारोह के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। विभागीय अधिकारियों और विभिन्न दफ्तरों में शपथ दिलाई गई। प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू कराया जिसमें ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को गांवों में सफाई कराने का निर्देश दिया गया। ADO पंचायत अखिलेश कुशवाह के निर्देशन में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की भी व्यवस्था की गई। चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया और कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया।
Kanpur Dehat - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना कार्यक्रम हुआ संपन्न
डेरापुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को करीब 2 बजे राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान आर डी एस ए के योजनांतर्गत पीडीआई एवं एल एस डी जी हेतु शुशासित ग्राम पंचायत एवं आत्म निर्भर बुनियादी ढांचा विषय पर सहायक विकास अधिकारी (पं) ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव का विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी मास्टर ट्रेनर एडीओ जेपी द्वेवेदी के द्वारा कराया गया। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे कराये जायेंगे। उन्नति खेती करके आमदनी बढ़ाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की और जल संरक्षण के बारे में बताया गया की किस तरीके से जल को बचाए और संचालन करे।
Kanpur Dehat- थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक।
डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को होली और रमजान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार प्रियंक सिंह और थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा सभी चौकी प्रभारी और क्षेत्र के प्रमुख नागरिक भी उपस्थित थे। इसके बाद तहसीलदार ने सभी से त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रशासन सोशल मीडिया पर पूरी तरह नजर रख रहा है।माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। स्थानीय पुलिस को होली दहन स्थलों का निरीक्षण करे और किसी भी प्रकार की कही परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराए। संभ्रांत लोग रहे।
कानपुर देहातः डेरापुर क्षेत्र के प्रौंख के पास तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, घायल
डेरापुर क्षेत्र के प्रौंख के पास तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको नजदीक सीएससी डेरापुर लाया गया। जहां डॉक्टर तरुण गोयल ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल असलम निवासी सिकंदरा गांधी नगर जो भैंस का व्यापार करते थे। आज श्वेत में खरीदारी करने गए थे। तभी रास्ते में मंगलपुर की तरफ से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kanpur Dehat - गांव के ही व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ की मारपीट
डेरापुर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति पर आरोप है कि उसने गांव की महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने के साथ मारपीट भी की और खुद फरार हो गया है. वहीं घायल महिला का उपचार चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक डेरापुर थाना क्षेत्र के एक महिला ने बताया कि उसकी ननद अपने घर के पास बंधी गाय को देखने गई थी. तभी गांव का शैलेश वहां शराब के नशे में पहुंचा और महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने जब बचने का प्रयास किया तो महिला की आंख में बार करने के साथ पीट कर घायल कर दिया. जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपी परिजनों की चुंगल से फरार हो गया. घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई।
Kanpur Dehat: बिजली चोरों का बड़ा कारनामा, 110 गांवों की बिजली गुल
अज्ञात चोरों ने फिरोजापुर गांव के पास 33 हजार वोल्ट की लाइन के तार चोरी कर लिए। 12 खंभे तोड़कर गिरा दिए और 16 खंभों के तार काट लिए। घटना रात 11:45 बजे की है, जब लाइट तीन बार ट्रिप हुई और फिर आना बंद हो गई। राहगीरों ने जेई तापस रंजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जेई ने पाया कि 16 खंभों के तार गायब और 4 खंभे टूटे पड़े थे। इस मामले में बारा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की गई है।
Kanpur dehat - खाद्य सुरक्षा विभाग ने परचून और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र की परचून और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. टीम ने छेना, पेड़ा, बेसन, लड्डू, चटनी और जीरे के नमूने एकत्र किए, अभियान के दौरान अधिकारी ने दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने का निर्देश दिया. साथ ही फूड सेफ्टी की मोबाइल वैन के माध्यम से स्थानीय लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान करने का तरीका भी समझाया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur Dehat: अंबेडकर प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों और भीम आर्मी ने जताया विरोध
कानपुर देहात के डेरापुर कोतवाली क्षेत्र के ललपुरवा गांव स्थित अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा संदिग्ध परिस्थितियों में खंडित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना से नाराज भीम आर्मी पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए नई प्रतिमा लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थिति को संभालने के लिए थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह और नायब तहसीलदार जितेंद्र द्विवेदी प्रदर्शनकारियों से लगातार वार्ता कर रहे हैं।
Kanpur Dehat -गणतंत्र दिवस के मौके कर देश भक्ति की जगह बुंदेली गाने पर छात्रा का डांस करते हुए वीडियो वायरल
क्षेत्र के उलरापुर प्राथमिक विद्यालय गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति की जगह बुंदेली गाने पर छात्रा का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक डेरापुर के उलरापुर प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम था. इसमें देशभक्ति गीत बजने चाहिए और उस पर ही कार्यक्रम होने चाहिए लेकिन यहां पर एक बुंदेली गाना बजाया गया. जिस पर एक छात्रा नृत्य करती है और बाकी बच्चे व प्रधानाचार्य महेश बाबू सहित अन्य शिक्षक वहां मौजूद रहे. जिसका वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया जो मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों ने गाने पर प्रतिक्रिया दी है. मामले में शुक्रवार को बीईओ चंद्रजीत सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया।
Kanpur Dehat - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस
तहसील में आज जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस. कुल 123 शिकायतें आई. जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया.वहीं जिलाधिकारी ने आए हुए हर फरियादी की शिकायतें सुनी और कहा कि आने वाले हर फरियादी की शिकायत गंभीरतापूर्वक से सुनी जाए. उन्होंने कहा कि जानवरों की बीमारी अधिक फैल रही है. जिसमें डॉक्टर मौके पर जाकर उनका इलाज करे. मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Kanpur dehat- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन
Kanpur dehat- ग्रामीणों ने गांव के राशन कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप
डेरापुरतहसील क्षेत्र के परौंख गांव के ही ग्रामीणों ने गांव के राशन कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी,घटतौली सहित अन्य आरोपों के तहस शिकायत की थी।जिसपर जांच की पुष्टि होने पर राशन वितरण की दुकान पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार बीते सोमवार को परौंख गांव में ग्राम प्रधान संग्राम सिंह सहित मोहम्मद यूनुस, इकबाल, अजय सिंह,रईस, मेहरुन्निसा, बसंती, मीना देवी, आरती सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गांव के राशन कोटेदार प्रमोद पर राशन वितरण के करीब 10 दिन पहले अंगूठा लगवा लेना, साथ ही पत्थर के बाँटो का प्रयोग कर घाटतौली करने व प्रत्येक सदस्य को एक से डेढ़ किलो कम गल्ला देने का आरोप लगाया।
Kanpur Dehat- पूर्व सैनिक पिता व सौतेले भाई की डंडे से पीटकर हत्या
डेरापुर थाना पुलिस ने पूर्व सैनिक पिता व सौतेले भाई की डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले के आरोपी को मुंगीसापुर हाईवे के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी। बताते चलें कि बीते 19 जनवरी को डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव निवासी पूर्व सैनिक सिद्धनाथ की उनके पहली पत्नी रानी देवी के पुत्र बॉबी उर्फ पुष्पराज ने पिता व दूसरी पत्नी नन्हीं के पुत्र अमित उर्फ बीरू की संपत्ति के विवाद के चलते बेडामऊ गांव में छटी कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद की रंजिश मानकर पिटाई कर दी जिससे घायल पिता को जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा सौतेले भाई अमित ने उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया .
Kanpur-कस्बे में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर छात्र-छात्राओं ने विशाल रैली निकाली
डेरापुर नगर पंचायत स्थित सुभाष क्रांति पथ संस्कृत इंटर कॉलेज के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गाजे बाजे के साथ हाथ मे नेता जी का पोस्टर लेकर धूमधाम से विशाल रैली निकाली।जिसमें पुलिस प्रशासन की मौजूदगी व इंटर कॉलेज के शिक्षकों को के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत पथ संचलन किया।
कानपुर देहात - खनन विभाग ने अवैद्य तरीके से चल रही पोक लैंड मशीन को किया सीज
रूरा मार्ग पर सेंगुर नदी के पुल के पास हो रहे खनन की जानकारी पर खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की , टीम के पहुंचने पर खनन कर रहे लोग पोकलैंड मशीन व डंपर छोड़ कर भाग निकले, वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है , पुल के पास कई दिनों से खनन होने की जानकारी पर सोमवार रात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि उनके टीम के साथ पहुंचते ही वहां से कुछ लोग इधर उधर भाग निकले।
Kanpur dehat - डेरापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास घने कोहरे की आड़ में हो रहा अवैध खनन
थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रात के घने कोहरे की आड़ में हो रहा अवैद्य खनन. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब रात 10 बजे के बाद ट्रैक्टरों की लाइन लग जाती है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
Kanpur dehat - पुरानी रंजिश में चले लाठी -डंडे, दो युवक हुए घायल
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुर्रा गांव निवाशी नौशाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अपनी पत्नी के साथ घर पर था। तभी रज्जन, शहीद अरमान अली व एहसान अली ने एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते हुए मेरे साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करने लगे, मुझे बचाने आए छोटे भाई दिलशाद को भी बेरहमी से पीटा, वहीं डेरापुर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की।