Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209115

Kanpur Dehat: निजी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत, SDM ने रुकवाया कार्य

Feb 01, 2025 04:40:43
Rajpur, Uttar Pradesh

कानपुर देहात के सिकंदरा नगर पंचायत में सुमन लता वर्मा पिछले चार वर्षों से अपनी भूमि पर मकान बनाने को लेकर परेशान हैं। बताया जा रहा है कि उनकी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर सिकंदरा के उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। सुमन लता वर्मा के पुत्र कन्हैया वर्मा का कहना है कि उन्होंने यह भूमि अपनी मां के नाम बैनामा कराया है और वे उसी पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद, काम को अनावश्यक रूप से रोका जा रहा है। इस मामले में SDM शालिनी उत्तम ने बताया कि राजस्व टीम गठित कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 26, 2025 01:16:39
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में पूरी रात रहा श्रीराम विवाह का उत्सवी माहौल, नगर के मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर.. देश भर में श्रद्धा भाव के साथ भक्तों ने पूजा अर्चना की वहीं दमोह में परम्परागत रूप से पूरी रात उत्सवी माहौल रहा। शहर भर में भगवान श्री राम की बारात का आयोजन किया गया, शहर के शक्ति केंद्र हनुमान गढ़ी मंदिर, बूंदाबहु जी मंदिर और मोरगंज गल्ला मंडी से भगवान श्री राम को पालकी पर विराजमान कर बारात का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सेदारी की वहीं इन मंदिरों में रात भर विधिविधान से भगवान के विवाह की रस्में पूरी की है। आपको बता दें कि दमोह का श्रीराम विवाह उत्सव देश में अलग स्थान रखता है और यहां हर साल इस समारोह में शामिल होने अलग अलग शहरों से लोग आते है।
115
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 26, 2025 01:00:28
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम से बड़ी खबर सामने आयी हैँ आधी रात मे सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ हैँ हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ हैँ, जानकारी के मुताबिक, मीरा कुटी क्षेत्र में दो दिन पहले सेवानिवृत शिक्षिका सरला धनेतवाल की गला रेतकर हत्या की गई थी। लूट के इरादे से किए गए इस वारदात में मुख्य आरोपी सागर मीणा का सुराग पुलिस को झाबुआ बॉर्डर के पास मिला। वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर रतलाम लाया जा रहा था। लेकिन रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र के पास अचानक हालात बदल गए। आरोपी सागर मीणा अचानक हमलावार हो गया और पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा हैँ कि आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान हाथापाई बढ़ी और स्थिति काबू से बाहर हो गयी सेल्फ डिफेंस में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें गोली आरोपी सागर मीणा के बाएं पैर में लगी। इस वारदात में पुलिस जवान अनुराग यादव भी घायल हो गए, जिन्हें पैर में चोट आई है। दोनों को तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर है और वारदात के बाद लगातार भाग रहा था। उसकी गिरफ्तारी के साथ हत्या का भी खुलासा हो जायेगा फिलहाल पुलिस आज इस हत्याकांड का पूरा खुलासा करेगी कि आखिर सागर मीणा ने इस वारदात को कैसे अंजाम दिया, क्या था उसका मकसद, और कहीं इसमें कोई और शामिल तो नहीं? बाइट – अमित कुमार, एसपी रतलाम
126
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 26, 2025 00:45:23
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर,पीलीभीत के थाना दियोरिया कला क्षेत्र में एक युवती को छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करना महंगा पड़ गया आरोपियों ने रंजिश मानते हुए घर में घुसकर युवती के भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। एसपी ने पुलिस की लापरवाही पर थानाध्यक्ष हलका इंचार्ज,बीट आरक्षी सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। दरअसल कोतवाली क्षेत्र के गांव पंसड़ी की एमएससी की छात्रा स्कूटी से बीसलपुर कालेज पढ़ने जाती थी। आरोप है रास्ते में आशीष बाइक लगाकर छात्रा को रोकर छेड़छाड़ करता था जब छात्र ने विरोध किया तभी आशीष ने अपने भाइयों की मदद से छात्रा के घर में घुसकर मारपीट की और असलह लहराए। सात महीने पहले 15 अप्रैल 2025 को छात्रा ने आशीष सहित मुरारी कुमार और सूरज पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने आज तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। इसी के चलते देर रात आधा दर्जन से अधिक दबंग राइफल और अवैध तमंचों से लैस होकर घर में घुसे और सुरेश कुमार के 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आठों नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक यादव ने तत्काल एक्शन लिया। थाना प्रभारी दिगंबर सिंह, हल्का इंचार्ज और बीट आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही गौतम सिंह को कोतवाली का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें की जा रही हैं।
319
comment0
Report
AAAkshay Anand
Nov 25, 2025 23:30:14
Noida, Uttar Pradesh:Pakistan calls international attention to rising Islamophobia and heritage desecration in India श्रीराम जन्मभूमि शिखर पर ध्वज लहराया..... पाकिस्तान घबराया Pakistan calls international attention to rising Islamophobia and heritage desecration in India पाकिस्तान ने राम मंदिर ध्वजारोहण पर विरोध जताया पाकिस्तान ने अयोध्या में ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद की जगह पर बने तथाकथित "राम मंदिर" पर झंडा फहराने पर गहरी चिंता जताई है। बाबरी मस्जिद, जो सदियों पुरानी पूजा की जगह थी, उसे 6 दिसंबर 1992 को फासीवादी विचारधारा से प्रेरित कट्टरपंथी भीड़ ने गिरा दिया था। भारत में बाद की न्यायिक प्रक्रियाएँ, जिसमें गिराई गई मस्जिद की जगह पर मंदिर बनाने को बरी कर दिया गया, अल्पसंख्यकों के प्रति भारतीय सरकार के भेदभाव वाले रवैये के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। यह भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव के एक बड़े पैटर्न और बहुसंख्यक हिंदुत्व विचारधारा के प्रभाव में मुस्लिम सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को जानबूझकर खत्म करने की कोशिशों को दिखाता है। कई दूसरी ऐतिहासिक मस्जिदों को अब भी इसी तरह के अपमान या गिराए जाने के खतरों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि भारतीय मुसलमानों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से अलग-थलग किया जा रहा है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कम्युनिटी से भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, हेट स्पीच और नफरत से प्रेरित हमलों पर ध्यान देने की अपील की है। यूनाइटेड नेशंस और संबंधित इंटरनेशनल संस्थाओं को इस्लामिक विरासत की सुरक्षा और सभी माइनॉरिटीज़ के धार्मिक और कल्चरल अधिकारों की सुरक्षा पक्का करने में एक कंस्ट्रक्टिव रोल निभाना चाहिए। पाकिस्तान भारत सरकार से अपील करता है कि वह मुसलमानों समेत सभी धार्मिक समुदायों की सुरक्षा पक्का करके और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स की ज़िम्मेदारियों के मुताबिक उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा पक्का करके अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाए। जिम्मेदार और इजाज़त पाने वाले लोग
259
comment0
Report
Advertisement
Back to top