Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur DehatKanpur Dehat

मंगलपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा किन्नर सिंह गांव में मामूली विवाद में ईंट-पत्थर चले, वीडियो वायरल

Jun 22, 2024 06:00:25
Sithmara, Uttar Pradesh

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा किन्नर सिंह गांव में मामूली विवाद के चलते जमकर ईंट-पत्थर चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शुक्रवार को रमेशचंद्र की पुत्री ने पुलिस में तहरीर दी जिसमें गांव के बलवंत, मनीषा, ऋषि, और रामू पर रास्ता रोकने और गाली-गलौज करने पर मारपीट करने और ईंट-पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है। इस घटना में शीलू, राम बेटी, राजा देवी और नीलम घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 18, 2025 07:24:44
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर पूरा शहर इस समय राममय हो चुका है। हर ओर भक्ति, उत्साह और रोशनी का माहौल है। इस बार दीपोत्सव से पहले एक बड़ा निर्णय लिया गया है। राम मंदिर के मुख्य द्वार, जिससे होकर श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने जाते हैं, उसका नामकरण कर दिया गया है। अब इस मार्ग को “जगतगुरु रामानंदाचार्य द्वार” के नाम से जाना जाएगा। यह घोषणा धनतेरस के शुभ अवसर पर की गई, जिससे श्रद्धालुओं में अपार हर्ष है। राम मंदिर का मुख्य गेट फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस दीपोत्सव पर रामलला और राजा राम के मंदिर में एक लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। खास बात यह है कि ये दीप गाय के गोबर से बनाए गए हैं, ताकि मंदिर के पत्थरों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। यह पर्यावरण संरक्षण और परंपरा का सुंदर संगम है। इसके साथ ही इस बार डिजिटल लाइटिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिससे पूरा मंदिर परिसर आकर्षक रोशनी में नहा उठा है। श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही इस भव्य नज़ारे को देखने के लिए उत्साहित हैं। अयोध्या अब एक बार फिर तैयार है — दिव्यता और भक्ति से जगमगाते ऐतिहासिक दीपोत्सव के लिए。
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 18, 2025 07:24:30
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- शराब पार्टी के दौरान युवक की हुई हत्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन यूपी डेट-18-10-2025 जालौन जिले के थाना रेंढर के अंतर्गत ग्राम गडेरना में शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक व्यक्ति, राहुल कुशवाहा द्वारा अपने परिचित धर्मेंद्र उर्फ लला लगभग 30 वर्ष की हत्या कर दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बता दे कि थाना रेंढर को सूचना मिली कि ग्राम गडेरना के निवासी धर्मेंद्र उर्फ लला का शव उनके घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी अंबुज सिंह माधौगढ़ और थानाध्यक्ष रेंढर ने तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा की गई जांच से घटना का पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि ग्राम गडेरना के ही निवासी राहुल कुशवाहा, मृतक धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र को जयपुर जाने के लिए जालौन छोड़ने गया था। जालौन से वापस लौटने के बाद राहुल और धर्मेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया कि राहुल कुशवाहा, धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र को जालौन छोड़ने क्यों गया था। इसी झगड़े के दौरान, राहुल कुशवाहा ने गुस्से में आकर धर्मेंद्र के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले के बाद, घायल धर्मेंद्र वहां से चलकर कुछ दूरी तक जा पहुंचा और वहीं बैठ गया। बाद में उसी स्थान से उसका शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी राहुल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज सिंह ने पुलिस बयान देकर घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपी गिरफ्तार है और पूरा मामला साफ करने के लिए जांच जारी है। शराब पार्टी के दौरान युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। बाइट:- अंबुज सिंह--सीओ माधौगढ़ बाइट:- सुरेंद्र कुमार--मृतक का भाई
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 18, 2025 07:24:07
Dehradun, Uttarakhand:दीपावली से पहले धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार का मिजाज बेहद उत्साह में नजर आ रहा है। खास तौर से ऑटोमोबाइल सेक्टर और ज्वेलरी मार्केट में भीड़ देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां जीएसटी की घटी दरों के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर उछाल देखने को मिला है तो वही तेज रफ्तार से दौड़ते सोने के दाम को भी धनतेरस पर लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर और सराफा मार्केट में किस तरह से उत्साह देखने को मिल रहा है यह जानने के लिए हमने मार्केट का जयजा लिया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में किस तरह का रुझान देखने को मिल रहा है यह जानने के लिए हमने मार्केट की मोस्ट सेलिंग कंपनी मारुति सुजुकी के GM अंकित सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जीएसटी की दरें कम होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 22 सितंबर को जीएसटी की दरें घटने के बाद अक्टूबर माह में आए नवरात्रि के पहले दिन मारुति सुजुकी ने पूरे देश में 35000 गाड़ियां एक दिन में बेची थी और यह राष्ट्रीय स्तर पर एक एतिहासिक रिकॉर्ड बना है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से धनतेरस के लिए भी लोगों का इसे दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी उम्मीद से ज्यादा लोगों की बुकिंग इस बार धनतेरस पर गाड़ियों को लेकर आई है। देहरादून में मारुति सुजुकी के GM अंकित सिंह बताते हैं कि यह धनतेरस का मौका फर्स्ट टाइम कार खरीदने वालों के लिए बेहद सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि अभी लोअर सेगमेंट की कर पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। विशेष तौर पर उन्होंने बताया कि 10 लाख से कम दाम वाली गाड़ियों पर इस समय भारी डिस्काउंट चल रहा है। मारुति सुजुकी में इस समय K10, की डिमांड इतनी ज्यादा हो चुकी है कि जो गाड़ी 6 से 7 लाख में आ रही थी वह आज 4.5 से 4.75 लाख में आराम से ग्राहक खरीद पा रहा है। उन्होंने बताया कि धनतेरस के मौके पर कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफर इत्यादि सब लागू है और जीएसटी की वजह से भी गाड़ियों का दाम 80 से 90 हजार कम हो चुके हैं जिससे गाड़ियों के दाम भारी गिरावट आई है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 18, 2025 07:23:41
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 18, 2025 07:22:46
Washim, Maharashtra:जऊळका पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत डव्हा गावाजवळ रात्री उशिरा एक भीषण अपघात झाला. इनोव्हा कारवरील नियंत्रण चालकाच्या हातातून सुटल्याने कार थेट डिव्हायडरवर जाऊन धडकली. धडकेचा जोर एवढा प्रचंड होता की कारचा पुढील भाग पूर्णतः चकनाचूर झाला. या भीषण अपघातात म्यानमार येथील दोघांचा घटनास्थळी तर एकाचा उपचारादरम्यान मृत्यू झाला असून इतर तीन जखमी झाले आहेत. एक जण किरकोळ जखमी आहे. प्राथमिक माहितीनुसार, ही इनोव्हा कार मुंबईहून नागपूरच्या दिशेने जात होती. मात्र, अचानक चालकाचे नियंत्रण सुटल्याने हा दुर्दैवी अपघात घडला. अपघाताची माहिती मिळताच पोलीस ठाण्याचे कर्मचारी तत्काळ घटनास्थळी पोहोचले. त्यांनी जखमींना वाशीम येथील रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल केले असून, मृतदेहांना पोस्टमॉर्टमसाठी पाठवण्यात आले आहे. पोलिसांकडून अपघाताचा पुढील तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 18, 2025 07:22:19
Patna, Bihar:महागठबंधन vs महागठबंधन बिहार में महागठबंधन वर्सेस महागठबंधन की लड़ाई इसको ले करके बिहार बीजेपी की प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि माहागठबंधन की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है हास्यास्पद हो चुकी है. अभी यह महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन बचा है. बिना सीट बंटवारे के ही उम्मीदवारों के टिकट का वितरण किया जाना एक दूसरे के प्रति विश्वास सत्ता को लोलुपता और कुर्सी की लोलुप्ता को दर्शाता है. दर्जनों विधानसभा क्षेत्र देखा जाए तो महागठबंधन के एक उम्मीदवार के खिलाफ दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन करने का काम किया है यह क्या दर्शाता है आपसी रसाकसी को दर्शाता है. माहागठबंधन की स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है अब यह समझ चुके हैं की जनता हमें नकार चुकी है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि माहागठबंधन में टिकट वितरण का जो आधार है वह है अटैची. तेजस्वी जी अलग अटैची लिए हैं, कांग्रेस नेता अलग लिए हैं, VIP नेता अलग लिए हैं. तो टिकट तो देना ही पड़ेगा. अभी इसका परिणाम यह है कि लालगंज वैशाली राजापाकर तारापुर एक ही सीट पर राजद की उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार राजद के उम्मीदवार VIP के उम्मीदवार यह कैसा गठबंधन है. यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है पहले आपस में ही फरिया लीजिए. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि बिहार में जनता बनाम निकम्मी नीतीश बीजेपी सरकार के बीच लड़ाई ठनकगई है. और इस लड़ाई में एनडीए कहीं नहीं है. पूरे बिहार में तेजस्वी जी का लहर है महागठबंधन एकजुट है. कुछ सीटों पर थोड़ी और सहमति है तो आपसी सहमति वहां भी बन जाएगी. और एक जूटता के साथ महागठबंधन चुनाव मैदान में है और 14 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि कई जगह इंडिया ब्लॉक के दो-दो नामांकन हो गए हैं. 2-2 पार्टियों ने नामांकन कर दिए हैं लेकिन नाम वापसी के तिथि तक यह सारी गतिविधियां बंद हो जाएगी और नाम वापसी के बाद केवल एक ही प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर जनता के बीच उपस्थित रहेंगे. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 18, 2025 07:21:57
Haldwani, Uttar Pradesh:धनतेरस और दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े फूल बाजार, वाराणसी की मलदहिया मंडी में फूलों के दाम आसमान छू रहे हैं। बारिश के कारण हुई फसल की बर्बादी ने कीमतों में 70 प्रतिशत तक का भारी उछाल ला दिया है। सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि 5 राज्यों और नेपाल तक यहाँ के फूलों की भारी डिमांड है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी इस मंडी में धनतेरस और दीपावली के लिए फूलों की खरीददारी अपने चरम पर है। उत्तर प्रदेश के लगभग 60 जिलों से व्यापारी यहाँ पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पड़ोसी देश नेपाल तक के बड़े खरीददार यहाँ से माल ले जा रहे हैं। भारी डिमांड के बीच, दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। व्यापारियों के मुताबिक, पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने फूलों की खेती को भारी नुकसान पहुँचाया है। सप्लाई घटने से कीमतों में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। जो गेंदा 40-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 80 से 100 रुपये तक पहुँच गया है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 18, 2025 07:21:48
Madhubani, Bihar:LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी विधान सभा से एनडीए समर्थित दल RLM पार्टी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से मधुबनी विधानसभा सीट से माधव आनंद आज नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले समर्थकों के साथ भवानीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध उग्रनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है माधव आनंद। माधव आनंद ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मधुबनी जैसे विधानसभा क्षेत्र लगातार अभी भी अति पिछड़ा जिला की श्रेणी में आता है इसलिए हमने मंदिर में पूजा अर्चना की है भगवान से शक्ति मांगी है जो इस बार चुनाव जीतकर जिला को अति पिछड़ा श्रेणी से बाहर निकलने में हम सफल हो सके। बाइट माधव आनंद (राष्ट्रीय महासचिव रालोमो) NDA प्रत्याशी मधुबनी विधानसभा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 07:21:35
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के मिलानपुर गांव की ब्रजधाम कॉलोनी में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई दिया। कॉलोनीवासियों ने घबराकर तुरंत ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। लगभग 9 फीट लंबा यह अजगर रेस्क्यू के दौरान लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा और सर्पमित्र को जकड़ने का भी प्रयास किया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र के इस साहसिक कार्य की सराहना की और राहत की सांस ली。
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 18, 2025 07:21:06
Deoghar, Jharkhand:जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ गांव में बिहार और झारखंड की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों की हमले से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। देर रात बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए बिहार के सीमावर्ती गांव चरकी पहाड़ी गांव में बांका आबकारी विभाग की टीम और जसीडीह पुलिस के सहयोग से गांव में जांच पड़ताल की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर आ रहा था। ग्रामीणों ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर ईट पत्थर गुलेल और लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में जसीडीह थाना के एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गया है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं अन्य पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के कर्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है ।घटना को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने जसीडीह थाना को लिखित आवेदन देकर दर्जनों दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आपको बता दे कि बीते एक साल के दौरान बांका आबकारी विभाग टीम पर चरकी पहाड़ गांव दूसरी बार हमला किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top