Back
Kannauj - सपा नेताओं का करणी सेना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
Kannauj, Uttar Pradesh
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा लगातार हमले किये जाने के विरोध में कन्नौज जिले के सपा नेता कार्यकर्ताओ नें कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है. सपा के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा मुखिया के निर्देश पर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस तरह से करणी सेना द्वारा सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले किये जा रहे हैं, वह लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सही नहीं हैं, करणी सेना पर सरकार को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0707ZRJ_PRTP_DM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कलक्टर ने धरियावद उपखंड की ग्राम पंचायत झड़ोली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित शिविर का हुआ निरीक्षण
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने सोमवार को धरियावद उपखंड की ग्राम पंचायत झड़ोली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने मौके पर उपस्थित सभी विभागों के स्टॉल पर दी जा रही सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया और शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं को पहुंचाना है, इसलिए कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय रोड शनी मंदिर के सामने स्थित हरीओम बैकरी में उपभोक्ता द्वारा खरीदे गए क्रीमरूम में मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीडित ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को दी है साथ ही उक्त बैकरी मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में पीडित बलाड गांव निवासी नदीम खान ने बताया कि गत 5 जुलाई को उसने हरीओम बैकरी के यहां से एक टोस्ट और एक क्रीम रूल का पैकेट खरीदा था। जब नदीम ने एक क्रीमरूल को तोडकर खाने लगा तो उसमे लगी क्रमी मे उसे मरी हुई छिपकली दिखाई दी जिसके लेकर नदीम वापस हरीओम बैकरी की दुकान पर गया ओर दुकान पर खडी सेल्समेंन ज्योती आवानी को यह बात बताई तो उसने उसकी बात को अनसुना करते हुए उलटा पीडित के साथ ही अभद्रता करते हुए कहा कि तुम चाहे जहां पर शिकायत करान चाहो कर सकते हो। पीडित नदीम ने यह भी आरोप लगाया कि जो टोस्ट का पैकेट और क्रीमरूल बैकरी से खरीदे थे उनकी गुणवत्ता भी सही नही थी उनमें से बदबू आ रही थी। पीडित नदीम खान ने ज्ञापन में बताया कि हरीओम बैकरी राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के समीप स्थित है यहां से रोजाना मरीज व उनके परिजन द्वारा यहां से टोस्ट, बिस्किट क्रीमरूल आदि खरीद कर खाये जाते है जिससे उनकी सेहत के साथ भी खिलवाड हो रहा है चंूकी हरीओम बैकरी में बेची जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सही नही होने पर कोई भी हादसा हो सकता है। पीडित नदीम ने सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत से हरीओम बैकरी में बनने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाकर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान लतीफ खान, अफजल खान, मोहम्मद शरीफ, इरशाद तथा सलमान आदि शामिल रहे।
बाइट _नदीम खान पीडित
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने की प्रेसवार्ता
प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे रामजीलाल सुमन
पिछले 11 साल में बीफ व्यापार लगातार बढ़ा है - सुमन
बीफ व्यापार में भारत पूरे देश में दूसरे नंबर पर - सुमन
देश में 74 बूचड़ कंपनियां है
इनमें से 9 प्रमुख बूचड़ कंपनियों के मालिक हिन्दू हैं - सुमन
वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण बीफ व्यापार को मिल रहा प्रोत्साहन - सुमन
गाय का मीट बेचने के व्यापार के अच्छी खासी भागीदारी उत्तर प्रदेश की - सुमन
भूख से हजारों गाय दम तोड़ रही है - सुमन
योगी और मोदी का गौ प्रेम सिर्फ दिखावा - सुमन
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने बीफ कंपनियों से 250 करोड़ का चंदा लिया - सुमन
2024 में बीफ कंपनियों से बीजेपी ने 550 करोड़ का चंदा लिया - सुमन
गाय के सबसे बड़े कातिल योगी और मोदी हैं- सुमन
बाइट रामजी लाल सुमन/सपा सांसद
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
VO- फरार महिला के पुराने पति का कहना है कि कि हमारे साथ गाड़ी चलाने वाला संजय पासवान मेरी पत्नी को बहलाकर फुसलाकर लेकर चला गया । हम दस दिन से थाने में प्रार्थना पत्र देकर कर दौड़ रहे थे और कोई कार्रवाई नहीं की गई थाना प्रभारी द्वारा फोन के माध्यम से बोला गया कि लोकेशन का पता चला गया है। जाओ ले आओ।उक्त पते पर जाकर दोनों को लेकर थाने आए तो पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की बात कही जब हम अपनी बच्चों अपने साथ लेने की बात कहे तो नाबालिक बच्ची मा के साथ रहने की बात कही। हम पूरा प्रयास किए मानने का लेकिन मेरी पत्नी नहीं मानी
Byte महेंद्र पासवान (पीड़ित पति)
VO- फरार पति की पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति उससे बात करते थे । मेरे पति उसको लेकर भाग गए लेकिन पुलिस के जाने के बाद मुझे न्याय नहीं मिला। जब मुझे मालूम चला तो मेरी तबियत खराब हो गई थी। हमको पहले से मालूम चलता तो हम अपने बच्चों को लेकर कुछ ठोस कदम उठाते।
BYTE - मनीषा (पति की पीड़ित पत्नी )
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य टीम के छापेमारी से अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों में मचा हड़कंप,
एसडीएम अभिनव कनौजिया ने 4 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को किया सीज,
टीम की सूचना पर अधिकतर अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों ने सेंटर बंद कर हुए फरार,
ट्रामा सेंटर जगदीशपुर के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर नहीं मिले रेडियोलॉजिस्ट,
अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर रेडियोलॉजिस्ट के न होने से फर्ज़ी तरीके से संचालित हो रहे थे अल्ट्रासाउंड सेंटर,
ऐसे लोग जांच कर जनता के जान के साथ कर रहे थे खिलवाड़,
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के ट्रामा सेंटर के सामने का है मामला,
बाइट अभिनव कनौजिया sdm मुसाफिरखाना
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : सरिया थाना क्षेत्र के ठाकुर बाड़ी टोला के एक खेत के समीप कुंआ से एक बालक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक बालक की पहचान आर्यन कुमार, पिता संजय रविदास उम्र लगभग 15 साल के रूप मे हुई है. बता दें कल शाम यानि रविवार को घर से लड़का गायब था, उसके परिजन रात भर खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद आज सोमवार को मृतक के परिवार ने सरिया थाना में गुमसुदगी की लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद उसके परिजन फिर से खोजबीन किया. जिसके बाद मृतक के घर के पीछे खेत के तरफ एक कुंआ में शव मिला. घटना के जानकारी के बाद सरिया प्रशासन घटनास्थल पर पहुँच गयी ओर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर हत्या का संदेह भी स्थानीय लोगों के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है.
बाईट : विजय राम, मृतक का चाचा
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी को केरेडारी के बेलतू जाने के क्रम में सीकरी थाना की पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने रोक लिया है और उन्हें अपने थाने में डिटेल कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने कहा की धारा 144 लागू है इसलिए आप बेलतू नहीं जा सकते। यह मामला बेलतू में दो समुदाय के बीच मोहर्रम के दौरान झंडा लगाने के विवाद का है। इसके निपटारे में प्रशासन लगातार जुटी हुई है लेकिन अब तक सफल नहीं हुई है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हम भी इस मामले का निष्पादन चाहते हैं ।स्थल पर विवाद का निष्पादन हो इसलिए हम जाना चाह रहे थे। पिछले दो दिनों से इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव का माहौल है ,बेलतू गांव केरेडारी थाना क्षेत्र में है और यह इलाका हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में है। जिसके सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी हैं। इस हैसियत से दोनों वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में उन्हें पुलिस के द्वारा डिटेन कर लिया जाना और नजर बंद किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बन गया है सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन से अपील करते हुए आग्रह किया कि हजारीबाग जिला प्रशासन यार सुनिश्चित करें कि बदले की भावना से कोई भी कार्यवाही ना हो, किसी की दुकान और मकान को ना तोड़ा जाए, जो झंडा हाल में वहां लगाया गया है उसे तत्काल हटाया जाय और शांतिप्रिया ढंग से इस मामले का निपटारा करें ताकि क्षेत्र में विधि- व्यवस्था कायम रह सके । फिलहाल बेलतू की स्थिति सामान्य है । पुलिस प्रशासन सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की हुई है वहीं पुलिस के कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है किसी भी तरह के मामले से निपटने के लिए हजारीबाग पुलिस तैयार दिखाई दे रही है वहीं दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया जा रहा है । धारा 144 का हवाला देते हुए किसी को भी घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है वहीं जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है ।
बाइट
मनीष जायसवाल
सांसद हजारीबाग
रौशनलाल चौधरी
बड़कागांव विधायक
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी की कृषि मंडी में फड़ की जगह के विवाद को लेकर सब्जी और गल्ला व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई ।मारपीट में 2 व्यापारी गंभीर तौर पर घायल हो गए ,कई अन्य व्यापारियों के भी चोटे आई है । मारपीट में गंभीर घायल हुए दो व्यापारियों को इलाज के लिए चंदोसी CHC मे भर्ती कराया गया है ।
मारपीट के बाद मचे बवाल से मंडी में काफी देर तक अफरा तफरी फैली रही । मंडी सचिव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार पीट कर रहे व्यापारियों को काबू कर माहौल को शांत किया ,पुलिस और कृषि मंडी प्रबंधन घटना की जांच में कर रहे है ,
मामला चंदोसी थाना इलाके की कृषि मंडी का है।
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड में AVNL मे कार्यरत एफआरटी टीम (शहरी व ग्रामीण) के कार्मिकों ने सहायक अभियंता गिरिराज प्रसाद मैहर को वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ये कर्मचारी निजी कंपनी संडा एंड संडा के तहत काम कर रहे हैं और उन्हें केवल 6 से 7 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है। कर्मचारियों ने वेतन 15,000 तक बढ़ाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो आगामी 14 तारीख से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
स्कूल,घर और गलियां हुईं पानी से लबालब
परेशान ग्रामीणों ने सुनवाई नही होने पर अब मीडिया के जरिये सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार
हनुमानगढ़ जिले मे लगातार हुईं दो दिन कि बरसात ने जहाँ एक तरफ गर्मी से कुछ राहत दी तो दूसरी तरफ ये बारिश ग्रामीण इलाकों मे आफत बनकर सामने आई है,डबली वास मौलवी गाँव मे स्थित जोहड़ पायतन कि सफाई और गलियों का लेवल सही नही होने से पानी कि निकासी नही हो रही,जिसके चलते गांव कि गलियां,सरकारी स्कूल बरसाती पानी से लबालब हो गये,लोगों के घरों मे घुसकर पानी ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया,आप वीडिओ मे देख सकते है कि छोटे-छोटे बच्चे किस तरह स्कूल मे आ-जा रहे है,ग्रामीण पानी और गंदगी के बीच से आने जाने को मजबूर है,ग्रामीणों का कहना है कि बरसात मे जल भराव कि समस्या से काफ़ी बार ग्राम पंचायत से लेकर प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है,लेकिन आज तक समस्या का हल नही हुआ है।वही अब उन्होंने मीडिया के जरिये प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय मे उन्हे और समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता,इस लिए जल्द हीं जोहड़ पायतन कि सफाई और निकासी व्यवस्था सही कि जाये।
बाईट: कर्ण कुमार गाबा,सदस्य,डबली वास मौलवी पंचायत
बाइट : ग्रामीण ब्लैक टीशर्ट
0
Share
Report