Back
Nitya Prakash Mishra
North West Delhi110085blurImage

कन्नौजः बाइक ने सड़क किनारे खड़ी दो बहनो को मारी टक्कर

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 04, 2024 16:26:39
Delhi, Delhi:

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली इलाके में तेज रफ़्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़ी दो बहनो को टक्कर मार दी। हादसे में फरीन की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारो में एक को को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य भागने में कामयाब हो गये. दोनों बहने बस का इंतजार कर रही थी तभी बाइक ने टक्कर मार दी.

0
Report
KannaujKannaujblurImage

कन्नौज- दंगाइयों को सम्मान देती है समाजवादी पार्टी. स्वतंत्र देव मंत्री

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 04, 2024 16:20:13
Kannauj, Uttar Pradesh:

कन्नौज। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कन्नौज में मीडिया से बात करते हुये  कांग्रेस सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा का शासन आपने 17 के पहले देखा है .14 के पहले देश की स्थिति क्या थी ये भी आपने देखा है. जिस रोड पर शहर के लोग निकल नहीं पाते थे ऐसी सड़के थी जिस पर लोग दिन में भी नहीं जाते थे और उस रोड पर कोई प्रॉपर्टी भी नहीं खरीदता था।

2
Report
KannaujKannaujblurImage

कन्नौजः सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 04, 2024 14:56:06
Kannauj, Uttar Pradesh:

कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने छिबरामऊ कोतवाली इलाके पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बल के साथ छिबरामऊ कोतवाली इलाके के बाजारों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। मीडिया से बात करते हुये पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस मित्र पुलिस बनकर लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी देती है।

1
Report
KannaujKannaujblurImage

कन्नौजः 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को सकरावा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में दर्ज है मुकदमा

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 04, 2024 14:45:09
Kannauj, Uttar Pradesh:

 पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे 25000 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शिवम कठेरिया पाक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहा था.  सकरावा थाना पुलिस को सुचना मिली कि आरोपी शिवम कठेरिया मोहद्दीनगर प्रतीक्षालय सकरावा के पास मौजूद है. सकरावा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शिवम कठेरिया पर छिबरामऊ कोतवाली में संगीन धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं.

1
Report
KannaujKannaujblurImage

Kannauj- पति-पत्नी के विवाद को मिटाता है पुलिस का परिवार

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 03, 2024 11:45:42
Kannauj, Uttar Pradesh:

कन्नौज पति-पत्नी के बीच में होने वाले विवाद को आपसी समझौता के आधार पर मिटाने के लिए कन्नौज जिले के महिला थाना में चलाया जा रहे परिवार परामर्श केंद्र अब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, निरीक्षक रंजना पांडेय, अनामिका यादव एवं सीमा यादव ने मध्यस्थता के चलते 2 परिवारों को बिखरने से बचाया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी दोनों आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने के लिए तैयार हो गए है। 

1
Report
KannaujKannaujblurImage

Kannauj-स्कूल प्रबंधक़ की पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 03, 2024 09:34:19
Kannauj, Uttar Pradesh:

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके स्थित माया देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक की पत्नी माया देवी का शव आज स्कूल के पास बने तालाब में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रबंधक की पत्नी माया देवी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी, और काफी देर बाद जब माया देवी नहीं लौटी तो घर वालों ने तलाश की  तो माया देवी का शव तालाब से बरामद किया गया। 

0
Report
Kannauj209726blurImage

कन्नौज में पुलिस अधीक्षक की पहल से मजबूत हो रहा पुलिस-जनता का विश्वास

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 03, 2024 08:56:06
Allauddianpur, Uttar Pradesh:

कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की एक पहल चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इसके बाद वे तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच और नियम अनुसार कार्रवाई के निर्देश देते हैं। अमित कुमार आनंद की इस पहल की जनता जमकर तारीफ कर रही है जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत हो रहा है।

0
Report
Kannauj209727blurImage

Kannauj: इत्र पार्क को लेकर सपा-भाजपा में तीखी बहस

Nitya Prakash MishraNitya Prakash MishraDec 03, 2024 05:20:11
Kannauj, Uttar Pradesh:

इत्र नगरी कन्नौज में बनाए जा रहे इत्र पार्क के उद्घाटन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने तीखा पलटवार किया है। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव की अधूरी योजनाओं को भाजपा पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि इत्र पार्क में ऐसे एलिमेंट डाले गए थे जो कभी पूरे नहीं होते, और उनकी कमियों का अध्ययन कर इसे पूरा किया जा रहा है। असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव को इत्र और परफ्यूम में अंतर भी नहीं पता है।

0
Report