
Kannauj - सपा नेताओं का करणी सेना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा लगातार हमले किये जाने के विरोध में कन्नौज जिले के सपा नेता कार्यकर्ताओ नें कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है. सपा के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा मुखिया के निर्देश पर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस तरह से करणी सेना द्वारा सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले किये जा रहे हैं, वह लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सही नहीं हैं, करणी सेना पर सरकार को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
Kannauj - .यूपी बोर्ड परीक्षा में मेरिट हासिल करने वाले 41 बच्चों को किया गया सम्मानित
यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में प्रदेश में नवा व कन्नौज जिले में प्रथम स्थान पाने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का आज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री नें कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत किया. इसलिए मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह नें बताया कि हाईस्कूल इंटर की परीक्षा में कन्नौज जिले का नाम रोशन करने वाले मेघावी छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया. जनपद के 41 बच्चे मेरिट में आये हैं।
कन्नौज में लूट का खुलासा: 3 आरोपी गिरफ्तार, 5200 रुपये बरामद!
Kannauj - भीमराव अंबेडकर के झंडे का अपमान: कन्नौज में भड़का प्रदर्शन
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली इलाके में देर रात अराजक तत्वों द्वारा भीमराव अंबेडकर के झंडे के साथ अभद्रता से नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि कुछ आदत तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के झंडे को पड़ा और उसके साथ गलत व्यवहार किया घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आ गया है. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि अराजक तत्वों की हरकतों का वीडियो सामने आ गया है, मुकदमा दर्ज कर जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।
Tirwaganj - सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन 'शिकायतों का हो तत्काल निस्तारण'
कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है, इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जन शिकायतों को सुना, और शिकायतों के निस्तारण के लिए तुरंत आदेश दिए गए।
कन्नौजः सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री असीम अरुण, 103 जोड़ों का विवाह पूरी रीति से सम्पन्न
कन्नौज जिले के पीएसएम डिग्री कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के 103 जोड़ों का विवाह पूरी रीति से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस समारोह में मंत्री असीम अरुण, जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी और एसपी अमित कुमार आनंद शामिल रहे। सभी ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
कन्नौजः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टैंकर से बस टकराई, मौके पर ही 8 की मौत, 19 घायल
कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस टैंकर से जा टकराई। हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल यात्रियों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. लोगों की माने तो पेड़ों में पानी देने के लिए पानी से भरा टैंकर गलत साइड में चलकर पानी दे रहा था।
कन्नौजः बाइक ने सड़क किनारे खड़ी दो बहनो को मारी टक्कर
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली इलाके में तेज रफ़्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़ी दो बहनो को टक्कर मार दी। हादसे में फरीन की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारो में एक को को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य भागने में कामयाब हो गये. दोनों बहने बस का इंतजार कर रही थी तभी बाइक ने टक्कर मार दी.
कन्नौज- दंगाइयों को सम्मान देती है समाजवादी पार्टी. स्वतंत्र देव मंत्री
कन्नौज। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कन्नौज में मीडिया से बात करते हुये कांग्रेस सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा का शासन आपने 17 के पहले देखा है .14 के पहले देश की स्थिति क्या थी ये भी आपने देखा है. जिस रोड पर शहर के लोग निकल नहीं पाते थे ऐसी सड़के थी जिस पर लोग दिन में भी नहीं जाते थे और उस रोड पर कोई प्रॉपर्टी भी नहीं खरीदता था।
कन्नौजः सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद
कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने छिबरामऊ कोतवाली इलाके पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बल के साथ छिबरामऊ कोतवाली इलाके के बाजारों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। मीडिया से बात करते हुये पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस मित्र पुलिस बनकर लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी देती है।
कन्नौजः 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को सकरावा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में दर्ज है मुकदमा
पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे 25000 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शिवम कठेरिया पाक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहा था. सकरावा थाना पुलिस को सुचना मिली कि आरोपी शिवम कठेरिया मोहद्दीनगर प्रतीक्षालय सकरावा के पास मौजूद है. सकरावा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शिवम कठेरिया पर छिबरामऊ कोतवाली में संगीन धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं.
Kannauj- पति-पत्नी के विवाद को मिटाता है पुलिस का परिवार
कन्नौज पति-पत्नी के बीच में होने वाले विवाद को आपसी समझौता के आधार पर मिटाने के लिए कन्नौज जिले के महिला थाना में चलाया जा रहे परिवार परामर्श केंद्र अब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, निरीक्षक रंजना पांडेय, अनामिका यादव एवं सीमा यादव ने मध्यस्थता के चलते 2 परिवारों को बिखरने से बचाया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी दोनों आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने के लिए तैयार हो गए है।
Kannauj-स्कूल प्रबंधक़ की पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके स्थित माया देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक की पत्नी माया देवी का शव आज स्कूल के पास बने तालाब में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रबंधक की पत्नी माया देवी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी, और काफी देर बाद जब माया देवी नहीं लौटी तो घर वालों ने तलाश की तो माया देवी का शव तालाब से बरामद किया गया।
कन्नौज में पुलिस अधीक्षक की पहल से मजबूत हो रहा पुलिस-जनता का विश्वास
कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की एक पहल चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इसके बाद वे तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच और नियम अनुसार कार्रवाई के निर्देश देते हैं। अमित कुमार आनंद की इस पहल की जनता जमकर तारीफ कर रही है जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत हो रहा है।
Kannauj: इत्र पार्क को लेकर सपा-भाजपा में तीखी बहस
इत्र नगरी कन्नौज में बनाए जा रहे इत्र पार्क के उद्घाटन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने तीखा पलटवार किया है। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव की अधूरी योजनाओं को भाजपा पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि इत्र पार्क में ऐसे एलिमेंट डाले गए थे जो कभी पूरे नहीं होते, और उनकी कमियों का अध्ययन कर इसे पूरा किया जा रहा है। असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव को इत्र और परफ्यूम में अंतर भी नहीं पता है।