Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

जहानाबाद में सड़कों का चौड़ीकरण: क्या यह विकास का नया युग है?

MKMukesh Kumar
Aug 26, 2025 23:16:09
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 27-08-2025 SLUG - FOUR_LANE A.INTRO - जहानाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जहां अरवल से बिहार शरीफ तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। दरअसल यह जानकारी स्थानीय सांसद डॉ सुरेंद्र यादव ने सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। सांसद ने बताया कि यह हाईवे अरवल,जहानाबाद होते हुए बिहार शरीफ तक जाएगा। इससे पटना, गया, नालंदा जैसे प्रमुख जिलों तक की दूरी और यात्रा समय में काफी कमी आएगी। लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि इस मार्ग का चौड़ीकरण हो और सड़क की स्थिति सुधरे। अब केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी देकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से केवल आवाजाही ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापार को गति मिलेगी, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे,औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच तेज और आसान हो जाएगी। सांसद ने बताया कि यह सड़क आधुनिक तकनीक से बनेगी और इसमें सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही निर्माण कार्य की सख्त निगरानी की जाएगी ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। हम इस बात को लेकर गंभीर हैं कि जनता को एक मजबूत,सुरक्षित और टिकाऊ सड़क मिले। निर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ होगा। सांसद सुरेन्द्र यादव ने इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम दर्शाता है कि सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एनएच-33 को मंजूरी मिलने के बाद इलाके में उत्साह और संतोष का माहौल है। लोगों का कहना है कि इससे अरवल से बिहार शरीफ तक की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुगम,तेज़ और सुरक्षित हो जाएगी। वहरहाल यह परियोजना न केवल एक आधारभूत ढांचे के रूप में अहम है,बल्कि यह पूरे इलाके की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर को बदलने की क्षमता रखती है। सांसद की सक्रियता और केंद्र की सहमति से उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होकर समय पर पूरा होगा। Byte - डॉ सुरेंद्र यादव, सांसद, जहानाबाद
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Aug 27, 2025 02:01:21
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा में बीच चौराहे पर दरोगा और होमगार्ड्स की दबंगई कैमरे में कैद हुई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा और दो होमगार्ड युवकों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं।थाना एत्माददौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे का ये मामला है। चौराहे पर खड़े युवकों से कहासुनी के बाद दरोगा और होमगार्ड इतने बेकाबू हो गए कि सार्वजनिक जगह पर ही उनकी जमकर पिटाई करने लगे। राहगीरों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस खुद कानून हाथ में ले रही है। फिलहाल, सवाल उठ रहा है कि इस दबंगई पर कार्रवाई कब होगी।
0
comment0
Report
HSHarmeet Singh Maan
Aug 27, 2025 02:01:16
Nabha, Punjab:
ਨਾਭਾ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਜਾਤਾ ਚਾਵਲਾ ਦੇ ਖਿਲਾਫ 17ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬੇਭਰੋਸਗੀ ਦਾ ਮਤਾ ਪਾਇਆ ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਨੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਹੜੀ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਨਾਭਾ ਦੀ ਬਦਨਾਮੀ ਹੋਈ ਹੈ ਟਰਾਲੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਉਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਇਹ ਕਦਮ ਚੁੱਕਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡਾ ਕੋਈ ਵੀ ਕੰਮ ਸਮੇਂ ਤੇ ਨਹੀਂ ਸੀ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ, ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਕੌਂਸਲਰ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨਾਲ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਸਾਰੇ ਇੱਕਜੁੱਟ ਨਜ਼ਰ ਆਏ ਭਾਵੇਂ ਕਿ ਨਾਭਾ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਦੇ 23 ਕੌਂਸਲਰ ਹਨ ਇੱਕ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਅਤੇ 22 ਕੌਂਸਲਰ ਇਸ ਟਾਈਮ ਹਨ 22 ਵਿੱਚੋਂ 18 ਵੱਲੋਂ ਮਤੇ ਤੇ ਸਾਇਨ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ. ਇਹ ਮਾਮਲਾ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਕਾਰਨ ਚੁੱਕਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀ ਟਰਾਲੀ ਚੋਰ ਦੇ ਇਸ ਪੰਕਜ ਪੱਪੂ ਪਰ ਦੋਸ਼ ਲੱਗੇ ਸਨ। ਜਿਸ ਦੇ ਪਲਾਂਟ ਵਿੱਚੋਂ ਟਰਾਲੀਆਂ ਦਾ ਸਮਾਨ ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬਰਾਮਦ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 27, 2025 02:00:37
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह जिले के हटा में लव जेहाद के मामले को लेकर रात भर पसरा रहा तनाव, दो वर्ग आमने सामने, डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा.. एंकर/ एमपी के दमोह से इस वक़्त की बडी खबर है यहां के हटा इलाके में बीती रात दो वर्ग आमने सामने आ गए दंगे के हालात बने सड़क पर जमकर बबाल हुआ और पत्थर बाजी हुई और ये सब तब हुआ जब सूबे के डिप्टी सीएम इसी शहर में थे। दरअसल पिछले दिनों हटा की रहने वाली एक हिन्दू कॉलेज स्टूडेंट को सरबर नाम का शख्स अपने साथ ले गया था , सरबर पर आरोप है कि उसने खुद को सौरभ बताकर लड़की को प्रेम जाल में फसाया और फिर उसे भगा ले गया। मामला सामने आने के बाद शहर में खलबली मची, पीड़ित परिवार और हिन्दू वादी संगठनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और उसी शाम लापता लड़की ने एक वीडियो जारी कर सबको चौका दिया जिसमे लड़की ने साफ कहा कि वो सरबर को सात सालों से जानती है उसने अपनी मर्जी से शादी की है। इसी बीच दो दिन बाद पुलिस ने लापता लड़की को दस्तयाब किया और जब लड़की हटा पहुंची तो उसने अपने बयान दर्ज कराए की सरबर उसे जबरन लेकर गया था और दबाव डालकर उससे वीडियो वायरल कराया गया था। लड़की की रिपोर्ट के बाद सरबर को जेल भेज दिया गया। मामला यहीं खत्म नही हुआ बल्कि इसे लेकर हिंदूवादी संगठन आंदोलित रहे और सरबर के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग करते रहे। दो दिन पहले हिंदूवादी नेता उपदेश राणा हटा पहुंचे बड़ी सभा की और पीड़ित लड़की और परिवार से वो मिले। उपदेश राणा का ये दौरा एक बार फिर बबाल कारण बन गया। राणा के दौरे को लेकर पप्पू महाजन नाम के एक हिन्दू नेता ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की लव जिहाद को लेकर लिखा और उनकी इस पोस्ट पर हटा के ही रहने वाले शब्बीर खान नाम के युवक ने आपत्तिजनक कमेंट्स किये जिसमे उसने सवाल किए की लव जिहाद का मतलब समझाओ, शब्बीर के इस कमेंट्स ने हिन्दू नेताओ को आक्रोशित कर दिया और बीती रात बड़ी संख्या में हिन्दू वर्ग के लोग सड़कों पर आ गये , सिर्फ हिन्दू नही बल्कि मुस्लिम पक्ष के भी सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और बीच सड़क आमने सामने हो गए, बहसबाजी हुई और कुछ देर तक पत्थर बाजी भी हुई। दोनो ही पक्ष हटा पुलिस थाने में पहुंच गए और यहां भी उन्होंने जमकर बबाल काटा। जिस समय इस विवाद की शुरुवात हुई उस वक़्त प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल हटा में ही एक निजी कार्यक्रम में शमिल हो रहे थे और प्रोटोकाल में जिले के तमाम आला अधिकारी हटा में ही थे। फसाद की खबर के बाद डिप्टी सीएम शुक्ल तो हटा से निकल गए लेकिन कलेक्टर एसपी ने मोर्चा संभाला और करीब दो घण्टे तक दोनों पक्षो को समझाइश देने के बाद मामला शांत कराया गया है। हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद को लेकर हुए इस मसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और कमेंट्स करने वाले शब्बीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, पूरे मामले में जिले के एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का कहना है कि फिलहाल हटा में शांति है, दो पक्ष आमने सामने आए थे जिन्हें पुलिस ने सुना है और जिस व्यक्ति ने ये कमेंट्स किये है उस पर मामला दर्ज किया जा रहा है, विवाद के दूसरे पहलुओं की भी जांच की जा रही है और इलाके में अब और कुछ न हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। बाईट- भरत राय ( हिन्दू नेता हटा दमोह) बाईट- प्रकाश सिंह ( हिन्दू नेता दमोह) बाईट- के पी पटेल ( हिन्दू नेता हटा दमोह) बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 27, 2025 02:00:24
Chatra, Jharkhand:
चतरा में बढ़ी सर्प दंश से एक कि मौत, 5 माह में 150 से अधिक को काटा, एक दर्जन की मौत चतरा : चतरा में इन दिनों सर्प दंश की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की देर रात हंटरगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में शौच करने गए एक व्यक्ति की सर्प दंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के धर्मेंद्र भुइयां के रूप में हुई है। शव को बरामद करते हुए हंटरगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।बताते चलें कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक (पांच माह) में सांपों ने 150 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं इलाज के अभाव अथवा समय पर इलाज नहीं कराए जाने से अब तक करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सर्प दंश से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए सदर अस्पताल ही नहीं बल्कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में स्नैक बाइट एंटीभेनम का भेक्सिन उपलब्ध है। फिर भी सर्प दंश के शिकार अधिकतर लोग, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज, झाड़-फूंक और ओझा-गुणी के चक्कर में समय गवां देते हैं और उनकी जान चली जाती है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में 19, मई में 25, जून में 29, जुलाई में 34 तथा अगस्त में 43 लोग सर्प दंश के शिकार हुए हैं। इनमें एक दर्जन की मौत समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण हो गई। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि अगर समय रहते सर्प दंश के मरीज को अस्पताल लाया जाए तो 99 प्रतिशत संभावना होती है कि उसकी जान बचाई जा सके। परंतु 21वीं सदी में भी लोग झाड़-फूंक के चक्कर में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं। बाइट : दिलेश्वर पासवान, जीप सदस्य प्रतिनिधि हंटरगंज। 
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Aug 27, 2025 02:00:09
Delhi, Delhi:
थाना केशव पुरम टीम के साथ कुख्यात बदमाश की मुठभेड़ 48 घंटे पहले हथियार के बल पर दिया था वारदात को अंजाम कुख्यात बदमाश अजय उर्फ कंगारू और रवि गोटिया को किया गया गिरफ्तार जवाबी फायरिंग में अजय उर्फ कंगारू हुआ है घायल
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Aug 27, 2025 01:46:45
Lasalgaon, Maharashtra:
अँकर गेल्या पंधरा दिवसांपूर्वी बांगलादेश सरकारने कांद्यावरील निर्बंध हटविले नंतर पुन्हा निर्बंध घातले त्यातच आता श्रीलंका सरकारने तेथील कांदा निघत असल्याने कांदा उत्पादकांना दिलासा देण्यासाठी आयात होणाऱ्या कांद्यावर दहा रुपये किलोला आयात शुल्क असलेले चाळीस रुपयांची वाढ करत आता पन्नास रुपये केल्याने भारतातून कांदा निर्यातीवर परिणाम होणार आहे लासलगाव बाजार समितीत कांद्याच्या सरासरी दरात दोनशे ते तीनशे रुपयांची घसरण झाली असून 740 वाहनातून सकाळच्या सत्रात विक्रीसाठी आलेल्या कांद्याला जास्तीत जास्त 1700 रुपये तर सरासरी 12 ते 1300 रुपये कमीत कमी पाचशे रुपये इतका बाजार भाव मिळाल्याने कांदा उत्पादक शेतकरी आपला कांदा तोट्यात विक्री करत आहे यामुळे केंद्र सरकारने जास्तीत जास्त कसा कांदा निर्यात होईल यासाठी प्रयत्न करावे अशी मागणी कांदा उत्पादक शेतकऱ्यांकडून जोर धरू लागली आहे बाईट :- प्रवीण कदम ( कांदा निर्यातदार व्यापारी)
5
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 27, 2025 01:46:09
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। खड़े ट्रक में लगी में स्टार्ट करते समय आग ट्रक में आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई अपनी जान सूचना पर पहुँची फायर बिरग्रेड ने आग पर पाया काबू आग लगने के बाद एक घंटे तक बंद रही एक साइड की लेन मीरगंज थाना क्षेत्र के अनूबिस पुलिस चौकी के सामने की घटना ।
2
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 27, 2025 01:45:58
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कल सुबह बार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकलौआ ग्राम के जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस टीम ने 12 घँटे के ही अंदर खुलासा करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से मंदिर से चोरी की गई 7 मूर्तियां , चांदी के कलश अन्य सामानों सहित नगदी भी बरामद की है । पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि चिकलौआ ग्राम के जैन मंदिर में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । जिस सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुये गांव के ही छोटे राजा और रावसाहब नाम के दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई । दोनों आरोपियों के पास से चोरी की गई भगवान की मूर्तियां आदि बरामद कर लिया गया है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । Byte - आर पी सिंह (CO तालबेहट)
2
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Aug 27, 2025 01:45:51
Virar, Maharashtra:
Date-27aug2025 Rep-prathamesh tawade Loc-virar Slug-VIRAR BABY GIRL Feed send by 2c Type-AVb Slug- विरार इमारत दुर्घटनेत एक वर्षाच्या चिमुकलीचा करुन अंत चिमुकलीसोबत आई-वडिलांचा देखील दुर्दैवी मृत्यू पहिला वाढदिवस ठरला शेवटचा वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशन नंतर दुर्घटना अँकर - विरार पूर्व नारंगी येथील रमाबाई अपार्टमेंट या इमारतीचा भाग कोसळून दुर्घटना झाली.. या इमारतीच्या चौथ्या मजल्यावर राहणाऱ्या पती, पत्नी व एक वर्षाच्या चिमुकलीचा ढिगाऱ्याखाली सापडून मृत्यू झाला आहे.. ओमकार जोईल (25), आरोही ओमकार जोईल (23) उत्कर्षा ओमकार जोईल (1) अशी या तिघांची नावे आहेत.. काल उत्कर्षा जोईल या चिमुकलीचा पहिला वाढदिवस होता , मात्र तिचा पहिला वाढदिवस तिच्यासाठी शेवटचा ठरला आहे, तिच्या वाढदिवसानिमित्त घरी आलेले सात ते आठ नातेवाईक देखील या ढिगाऱ्याखाली अडकल्याची माहिती समोर येत आहे... या घटनेने सर्वत्र हळहळ व्यक्त केली जात आहे... बाईट- दिनेश अहिरे , स्थानिक नागरिक. ( बाईट च्या शेवटला बर्थडे च सांगितलं आहे ) ते तपासावे आई वडील मुलीचा फोटो जोडला आहे..
1
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Aug 27, 2025 01:31:25
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी स्लग - गणेश चतुर्थी। एंकर - आज गणेश चतुर्थी व्रत है और खूँटी में पूरे उत्साह के साथ महिला पुरुष गणेशोत्सव मनाने के लिए उत्साहित हैं। वहीं सुबह से चारों ओर गणपति बप्पा मोरेया और घर में पधारो गजानन जी के गीत गुंजायमान है। मुरहू प्रखंड में बप्पा के विशालकाय प्रतिमा स्थापित किया गया है और यहाँ दस दिनों तो गजानन की पूजा अर्चना और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आज महिलाएँ पुरुष कलश यात्रा की तैयारी कर रही है। विजुअल।
3
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 27, 2025 01:02:02
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - तीज पर्व पर पोखर नहाने गए तीन बच्चों में से दो की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है… वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव जहां तीज पर्व पर परिवार के साथ पोखर में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चियों में से दो की तालाब में डूबने से मौत हो गई है… जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई हैं इस दर्दनाक हादसे से पूरे रहारी गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तीज पर परिवार के साथ गांव के पोखरा (तालाब) में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। ग्रामीणों ने शोर सुनकर तुरंत बचाव कार्य किया और तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने गजेंद्र यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और प्रियांशु कुमार (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरी बहन खुशबू कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है और गांव में तीज की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट - डॉ कुमार रविशंर,रेफरल अस्पताल रामगढ़
8
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 27, 2025 01:00:43
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2708JALG_PACHORA_CHORI_CCTV Assigned by - Date- 27 -08-25 File _VDO 2 Photo Byte -1 जळगाव पाचोरा शहरात फिल्मी स्टाईलने दोन लाखांची रोकड लांबवली, संपूर्ण घटना सीसीटीव्हत कैद Anchor _जळगावच्या पाचोरा शहरात नूराणी नगर भागात फिल्मी स्टाईलने दोन लाखांची रोकड लंपास करण्याची घटना घडली आहे. जेडीसीसी बँकेतून मुख्याध्यापकांनी शाळेत संगणक घेण्यासाठी तसेच बांधकाम मिस्त्रीला देण्यासाठी काढलेली ही रक्कम सेवानिवृत्त शिक्षक शेख खलिल शेख नुरा यांच्या ताब्यात दिली. शेख खलील यांनी रोकड आपल्या दुचाकीच्या डिक्कीत ठेवली आणि घराकडे निघाले. शेख खलील यांनी घराच्या कंपाऊंडमध्ये दुचाकी लावताच, मागे रस्त्यावर पडून एका लहान मुलाने अचानक फिट आल्याचा बनाव केला. शेख खलिल हे तात्काळ त्या मुलाच्या दिशेने धावले. त्यामुळे दुचाकी लावलेली चावी तशीच राहिली. इतक्यात दोन इसम दुचाकीवर येऊन त्यांनी शेख खलिल यांना फिट येण्याचा बहाना करून पडलेल्या मुलासाठी पाणी आणण्यास सांगितले. शेख खलिल हे घरात जाताच चोरट्यांनी डिक्कीतील दोन लाख रुपये हातोहात उचलले आणि तिघांनी मिळून सिनेस्टाईल पळ काढला. या संपूर्ण घटनेचे सीसीटीव्ही फुटेज समोर आले असून, पोलिसांनी अल्पवयीन मुलासह तिघांचा शोध सुरू केला आहे. बाईट _डॉक्टर महेश्वर रेड्डी पोलीस अधीक्षक.
8
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 01:00:15
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर सीएम संवाद में जिलाध्यक्ष का सुझाव पत्र ने खड़े लिए प्रश्नचिह्न ! 11 सूत्रीय सुझाव में सिस्टम पर भी प्रश्नचिह्न, कई विभाग से जुड़े है मुद्दे, वही सीएम लगातार कह रहे डेढ़ साल में हुए पिछले कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल से ज़्यादा काम, ऐसे में सुझावों में शहर की मुख्य सड़कों, सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, 32 केवी जीएसएस और सादुल स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्य अब तक शुरू न होने, बीडीए बन जाने के बावजूद विकास कार्य धरातल पर न की बात बनी चर्चा, जिला अध्यक्ष ने सुझावों में कहा- जिला प्रशासन और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष के सुझावों पर गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करें, बीकानेर डेवलपमेंट आथोरिटी बन गया है परंतु उस स्तर के विकास कार्य धरातल पर नहीं हो पा रहे हैं साथ ही नगर निगम द्वारा होने वाले विकास कार्यों की गति अत्यंत मंद, अब इस सुझाव को लेकर भी राजनीतिक चर्चाए तेज बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने रखे सुझाव
12
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 27, 2025 01:00:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -इन दिनों बाबा बागेश्वर महाराष्ट की यात्रा पर है मुंबई के भिवंडी में स्थित बागेश्वर सनातन मठ में गुरु दीक्षा के दौरान देश में चल रही चर्चा पर पंण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा। रामभद्राचार्य द्वार प्रेमानंद महाराज के बारे में चल रहे बवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा, "कुछ लोगों का काम है आग में घी डालना। दो साधुओं की चर्चा में कुछ लोग आनंद ले रहे हैं। मैंने आज वह वीडियो देखा, मुझे बहुत बुरा लगा कि लोग कितना गलत फैला रहे हैं। हमारे गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी कुछ रखते नहीं हैं, बोल देते हैं, लेकिन गुरु रामभद्राचार्य महाराज के मन में कुछ गलत नहीं है, वह हम सभी लोगों से बहुत प्रेम करते हैं। परन्तु प्रेमानंद महाराज ने पूरे विश्व में भजन के प्रभाव से बहुत युवाओं को जोड़ने का कार्य किया। दोनों ही वंदनीय हैं। एक महापुरुष ने भागती, दौड़ती, बिछड़ती पीढ़ी को भजन से जोड़ा, प्रेमानंद महाराज ने तो वहीं जगतगुरु श्री तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य गुरुदेव भगवान ने सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर राम लला के पक्ष में अपने बयान देकर राम मंदिर में विजय दिलाई। हमारे गुरु तो कई बार हमसे भी कह देते हैं कि हम इस चमत्कार-वमतकार के चक्कर में नहीं पड़ते, हम तो बजरंगबली और राम जी के चक्कर में पड़ते हैं।" उनके मन में भी किसी के लिए ईर्ष्या नहीं रही है। हां, बेबाक हैं, कह ज़रूर देते हैं और जो लोग मीडिया पर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बयानबाज़ी करा कर के दो संतों को लड़ना चाह रहे हैं, हम एक बात कहें, दोनों अपनी-अपनी जगह वंदनीय हैं। भईया, हमें दो महापुरुषों की बात को सोशल मीडिया, मीडिया का विषय नहीं है, भईया, ये आदर का विषय है। दोनों की लड़ाई दिखाने से सनातन का ही नुकसान है। हमने उस वीडियो में देखा, जगद्गुरु श्री तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य गुरुदेव भगवान ने कहा, "बाबा प्रेमानंद के प्रति हमारे मन में किंचित मात्र भी ईर्ष्या नहीं, वो हमारे बालक बाध्य हैं, वो जब भी आएंगे, हम उन्हें गले लगाएंगे।" अब कुछ बीच वाले लोग हैं जो दो संतों को लड़वाकर सनातन की ही धज्जियां उड़वा रहे हैं। बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
6
comment0
Report
Aug 27, 2025 00:57:24
Baran, Rajasthan:
बारां में जैन मंदिर पर भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया भक्ति भाव से किया आयोजन बारां में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बंसल व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल के नेतृत्व में बारां जिला में पदम् प्रभु अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर पर महिलाओं द्वारा भक्ति भाव से भक्तामर स्तोत्र का पाठ किया गया राजेंद्र जैन सुनीता जैन के सुपुत्र प्रिंस जैन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया गया जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने धर्म लाभ लिया राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल द्वारा कार्यक्रम में सर्टिफिकेट और पटका पहना कर प्रिंस जैन को सम्मानित किया सुनीता गोयल,रुचि जैन, सुशीला बंसल आदि महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही भक्तामर स्तोत्र के पाठ से आध्यात्मिक सुरक्षा, मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त
11
comment0
Report
Advertisement
Back to top