झांसी के इंस्पेक्टर पर सब्जी विक्रेता का उत्पीड़न का गंभीर आरोप
झांसी जिले के चिरगांव थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय पर गंभीर आरोप लगे हैं, एक स्थानीय सब्जी विक्रेता शाहरुख ने पुलिस अधीक्षक SSP से शिकायत कर इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शाहरुख के अनुसार, इंस्पेक्टर ने उससे मुफ्त में सब्जियां लाने को कहा था और जब उसने इनकार किया, तो उससे और उसके परिवार से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया गया। शिकायतकर्ता शाहरुख ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय ने उसे और उसके परिवार को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया। आरोप है कि कभी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है, तो कभी फर्जी कट्टे का केस बनाकर जेल भेजने की बात कही जाती है। शाहरुख का कहना है कि तीन महीने में छह-सात बार उसे थाने बुलाया गया है। इतना ही नहीं,एक बार उसके पिता को थाने में बैठाकर पैसे मांगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|