Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812002

नवगछिया बैंक में महिलाओं का हंगामा, 1.4 करोड़ का गबन!

Ashwani Kumar
Jul 05, 2025 13:35:58
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया बाजार में केनरा बैंक में जमकर हंगामा हुआ। तीन दर्जन से अधिक महिलाएं अचानक बैंक प्रबंधक के चेंबर में घुसी और बवाल मचा दिया। लोन वापस नहीं मिलने पर बैंक द्वारा समूह की महिलाओं को नोटिस भेजा गया था। बैंक में पता चला कि पैसा ही जमा नहीं किया गया है। जिससे महिलाएं उग्र हो गई जब उन्हे पता चला वसूली एजेंट 1 करोड़ 40 लाख लेकर फरार हो गया है। दरअसल एनजीओ समाज उन्नति केंद्र में महिलाओं को केनरा बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जाता था। एक समूह में 5 से 6 महिला होती थी। प्रत्येक महिलाओं को एक लाख से 2 लाख तक बैंक से एनजीओ द्वारा ऋण दिलाया जाता था। एनजीओ के एजेंट समूह की महिलाओं से ऋण वसूली कर बैंक में जमा करते थे। फिर एजेंट ऋण वसूली का रुपया लेकर फरार हो गया। ऋण वापस नहीं मिलने पर बैंक द्वारा समूह की महिलाओं को जब नोटिस जारी किया गया तो महिलाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। नोटिस मिलने के बाद महिलाएं बैंक पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। महिलाओं का कहना था कि हम लोग प्रत्येक महीने लोन की राशि एजेंट के माध्यम से जमा करते थे। एजेंट वसूली करने के लिए आता था हम लोगों ने पैसे जमा कर दिए थे बावजूद अभी भी बैंक में ऋण का रुपया बकाया दिखाया जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि बैंक मैनेजर की मिली भगत से एजेंट रुपए का गबन किया है। वहीं बैंक के मैनेजर इमरान सिद्दीकी ने बताया कि हमारे यहां पर 95 लोन हुए थे। उस समय मैं ब्रांच में था समाज उन्नति केंद्र के दो एजेंट अमरेश और संजीत यह दोनों किस्त इकट्ठा करते थे और लाकर बैंक में जमा करते थे। एक साल के बाद उन्होंने किसी का चार किस्त किसी का पांच किस्त लेकर यहां पर जमा नहीं किया। उसके वजह से अब सब अकाउंट एलपी हो रहा है। जो मेन मेंबर होते हैं अध्यक्ष उपाध्यक्ष उनका सिविल स्कोर पर भी असर पर रहा है। Byte- श्री देवी, पीड़िता ( 2 min 12 sec वाली बाइट ) Byte- कुसुम देवी, पीड़िता ( 1: 48 sec वाली बाइट ) Byte - इमरान सिद्दीकी, बैंक मैनेजर, केनरा बैंक नवगछिया
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement