रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 'नवरत्न' कंपनी का दर्जा मिला है। 26 सितंबर 2000 को स्थापित रेलटेल ने 24 वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की है। अब नवरत्न का दर्जा मिलने से रेलटेल को अधिक स्वायत्तता प्राप्त होगी।
रेलटेल को मिला 'नवरत्न' का दर्जा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरदोई जनपद में पिछले कई दिनों से कोहरा का प्रकोप बना हुआ है। कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हरदोई पहुंच रही है, जिससे यात्री परेशान है तो वही कुंभ मेला की वजह से ट्रेनों में भीड़ भी बहुत अधिक हो रही है।
हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। घने कोहरे में लगभग 10 वाहन आपस में टकरा गए, हादसे में एक लग्जरी कार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कंपनी ने सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं किए थे, न तो कोई चेतावनी संकेत लगाया गया था और न ही बैरिकेड्स लगाए गए थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के बावजूद टूटी हुई सड़क को बंद नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
ग्राम पंचायत ठुठीबारी में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है . ग्रामीणों का आरोप है, कि संबंधित फार्म द्वारा मैत्री हाट बाजार का निर्माण कार्य में अनियमितता बढ़ाई जा रही है . इस मामले में जेई आत्माराम दुबे ने बताया है कि उन्हें शिकायत मिली है.और वे इस मामले की जांच करेंगे . उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद बेहतर काम कराया जाएगा. यह मामला ग्रामीणों की शिकायत पर आधारित है और इसकी जांच की जाएगी। यदि अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
सुल्तानपुर में मंगलवार रात 11 बजे से मौसम ने एकाएक करवट बदल लिया, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। रात में शुरू हुए कोहरे ने भयावह रूप लिया। स्थित यह रही की हाइवे पर विजबिल्टी शून्य हो गई, इससे गाड़ियों की रफ्तार के पहिए थम से गए। कोहरे का ये सिलसिला सुबह तक जारी रहा,वहीं भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद स्कूल खुले रहे,जिससे बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा।
प्रयागराज के करछना क्षेत्र में जमीनी मामले में हो रहा विवाद प्रशासन का नहीं है डर . जबरन कर रहे कब्जा, पीड़ित ने दी जानकारी।
पिपराइच के मोटेश्वर नाथ मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर चढ़ाया खिचड़ी, मनोकामना पूर्ण होने के लिए की पूजा अर्चना।
अमेठी मे तेज रफ्तार का दिखा कहर . तेज रफ्तार दो बाइक आमने - सामने से टकराई . बाइक सवार तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल , राहगीरों की मदद से तीनों को CHC भेटुआ लाया गया . अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी चौराहे के गन्ना तौल के पास का है पूरा मामला ।
झांसी वासियों के अलावा पार्क में घूमने आए विदेशी पर्यटक द्वारा भी पतंग उड़ाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी द्वारा पतंगबाजी का आनंद उठाया जिसमें बडी-बडी पतंगे उड़ाई गई। बाबूलाल तिवारी जी ने बताया कि पहले हम सभी लोग मिलकर हमेशा मकर संक्रांति पर पतंग का एक बहुत बड़ा पर्व मनाया करते थे लेकिन आज यह प्रथा समाप्त होती जा रही है । उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी प्रथा को जीवित रखते है।
हरदोई, ठंड और शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार ब्लॉक टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा डांडा में समाजसेवी रामनरेश अवस्थी की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने कार्यक्रम में शामिल हुए . जरूरतमंद लोगों को सैकड़ों कंबल वितरित किए।इस बीच खिचड़ी भोज भी करवाया गया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्हें ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश को ढेरों दुआएं दी।