समथर कस्बे के मोहल्ला हरिपुरी में चोरों ने एक खाली घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित सावित्री पाल ने बताया कि वह शादी में रिश्तेदारों के यहां गई थीं।लौटने के बाद वह सो गईं, लेकिन अगली सुबह देखा तो कमरे का ताला टूटा था और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी गायब थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस जांच में जुट गई है।

Jhansi: शादी में गई महिला के घर चोरी, लाखों के जेवरात और नगदी ले उड़े चोर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर सैदी खेल मोहल्ले में एक मूक-बधिर युवक लगातार अपनी हरकतों से लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है। आए दिन वह अपने परिजनों या आसपास के लोगों से झगड़ा कर हंगामा करता है और फिर हाईवे पर जाकर लेट जाता है। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब युवक का घर में किसी से विवाद हो गया। विवाद के बाद वह हंगामा करता हुआ सीधे हाईवे पर पहुंचा और सड़क के बीचों-बीच लेट गया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे हाईवे पर लेटा है और आने-जाने वाले वाहन रुक गए हैं। इस तरह की घटनाएं दुर्घटना की आशंका को भी बढ़ा रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर 21 मई से 31 मई तक बैतूल जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 21 मई को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि अहिल्याबाई ने मंदिरों के जीर्णोद्धार से देश की संस्कृति और धर्म को बचाए रखा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे अहिल्याबाई ने महेश्वरी साड़ियों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया, वैसे ही आज प्रधानमंत्री मोदी जी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं।
गड़वार क़स्बा स्थिति द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में तफरीह समर कैम्प का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। यह कैंप 21 मई से 23 मई 2025 तक चलेगा। इस कैंप की विशेषताएं कराटे, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, इंडोर गेम्स, कुकिंग, डांस, मेहंदी, आर्ट एवं क्राफ्ट,करम, टेबल टेनिस, चेस, आदि पर्सनालिटी डेवलपमेंट करना विद्यालय का उद्देश्य है इस कैंप का उद्देश्य है छात्रों में छिपे स्किल और कलाओं को उभारना है। प्रधानाचार्य एस सिंह ने कहा कि किताबों से दूर होकर तीन दिनों तक मस्ती करना और अन्य खेलों मे एक्टिविटी रुचि लाना ही इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह जी ने सभी बालक- बालिकाओं कों हार्दिक शुभकामनायें दी।
नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ शहर की कई अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सांसद रमेश अवस्थी ने सीपी अखिल कुमार के साथ चंद्रशेखर आजाद (CSA) ग्राउंड में चल रही तैयारियों को देखा।सांसद ने बताया कि ये दौरा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा व्यवस्था,ट्रैफिक प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।
निरसा के गांधी बाजार में हल्की बारिश के बाद जलजमाव हो गया। नालियां साफ न होने की वजह से पानी बाजार में फैल गया और कई दुकानों में घुस गया। इससे दुकानदारों को काफी परेशानी हुई और उनका सामान भी गीला हो गया।
बुधवार को श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सभागार में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और अहिल्याबाई की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर की गई। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी, शिक्षक विधायक हरिसिंह ढिल्लों, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी और नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आगर मालवा जिले में बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया और लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों से लोग तेज धूप और लू का सामना कर रहे थे, लेकिन झमाझम बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया। शहर की सड़कों पर पानी भर गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है — सुबह तेज धूप और गर्मी, तो शाम होते-होते अचानक तेज हवाएं और बारिश। इस बदलाव ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया है, वहीं लोगों को भी असहनीय गर्मी से राहत मिली है।
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलींदा निवासी मोहन आदिवासी के पास गांव में ही पट्टे की एक जमीन थी, जो उसने अपनी पुत्रियों के विवाह के लिए रोजगार सृजन के रूप में संचित कर रखी थी लेकिन गांव के ही रहने वाले शंकर सिंह राजपूत ने धोखाधड़ी कर उसकी जमीन प्रीतम नामक एक व्यक्ति के नाम कर दी। जन असहयोग के कारण एवं जानकारी के अभाव में मोहन आदिवासी दर दर न्याय के लिए भटक रहा था। कुछ लोगों द्वारा मोहन को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय को संपर्क करने की सलाह दी गई। जानकारी प्राप्त कर मोहन आदिवासी अपने परिवार के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे, जहां प्रकरण की पूरी जानकारी ली गई। आज डॉ० संदीप सरावगी संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां मोहन के साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी जानकारी बताई गई l
जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसी क्रम में थाना जैतपुर पुलिस की टीम ने उ0नि0 कृष्णचन्द्र शुक्ला व उनकी हमराही टीम द्वारा मु0अ0सं0 103/25 धारा 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त राहुल मिश्रा पुत्र गोरखनाथ मिश्रा (उम्र 47 वर्ष) निवासी ग्राम भुजगी, थाना जैतपुर को दिनांक 21.05.2025 को सुबह 9 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय अम्बेडकरनगर में पेश किया गया।