Back
Jhansi284003blurImage

jhansi - मंडल रेल प्रबंधक द्वारा का मध्यवर्ती ओवर हौलिंग (आईओएच) डिपो का औचक निरीक्षण

Eshan Khan
May 08, 2025 15:09:33
Jhansi, Uttar Pradesh
गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा आज मध्यवर्ती ओवर हौलिंग (आईओएच)डिपो, झाँसी का औचक निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने अनुरक्षण लाइन पर ट्रेनके पावर कार,   इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस,  एयर कंडीशन मेंटेनेंस,  कोचों की गुणवत्ता, गुणवत्तापूर्ण स्पेयरपार्ट्स का उपयोग   एवं अनुरक्षण कार्य सम्बंधित सघन निरीक्षण कियाI मंडल रेल प्रबंधक झांसी से चलकर बांद्रा जाने वाली एक्सप्रेस के मेंटेनेंस केदौरान पावर कार में अनधिकृत प्रवेश न होने देने और साथ ही साथ स्टैंडबाई में रखेकोचों को लॉक रखने सम्बंधित निर्देश दिए I इस दौरान वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता एवं कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव अवस्थी मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्थित रहे l
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|